रविवार, 9 सितंबर 2018

*बाड़मेर ट्रक मे छिपाकर ले जा रही भारी मात्रा मे 1200 कार्टुन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने मे महत्वपुर्ण सफलता हासिल, दो आरोपी गिरफतार

*बाड़मेर ट्रक मे छिपाकर ले जा रही भारी मात्रा मे 1200 कार्टुन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने मे महत्वपुर्ण सफलता हासिल, दो आरोपी गिरफतार*


            बाड़मेर मनीष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक, जिला बाड़मेर के निर्देषानुसार विधान सभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए अवैध शराब रोकथाम व शराब तस्करो की धड़पकड़ अभियान के दौरान श्री कैलाषदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री प्यारेलाल वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी के निकट सुपरिवजन मे श्री गोपाल विष्नोई थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी के निर्देषन मे श्री रावताराम सउनि मय पुनमचन्द कानि 863, वीरमखां कानि 473 कानि डालूराम 1407, महिराम कानि 1081, देवाराम कानि 1322, द्वारा उल्लेखनीय कार्यवाही  करते हुए सरहद सिणधरी मे मेगाहाईवे पर एक ट्रक टै्रलर नम्बर त्श्र 19 ळठ 2339 आता दिखाई दिया। जिसमे चालक व एक अन्य व्यक्ति सवार थे। जिनको बावर्दी रूकवाने का ईषारा किया तो मगर ट्रक ट्रेलर के चालक ने ट्रक को नही रोककर भगाने लगा। जिस पर पिछा कर करीब एक किलोमीटर की दुरी पर जाकर ट्रक को रूकवाकर ड्राईवर का नाम पता पुछा तो ड्राईवर ने अपना नाम सुरेष विष्नोई पुत्र किषनाराम जाति विष्नोई उम्र 25 साल निवासी वायद पुलिस थाना रोहट जिला पाली बताया। व ड्राईवर के पास बेठा व्यक्ति ने अपना नाम दिनेष पुत्र हरचन्द जाति विष्नोई उम्र 24 साल निवासी नेहड़ा पुलिस थाना रोहिट जिला पाली होना बताया। ड्राईवर सुरेष ने को उक्त ट्रक मे भरा माल के बारे मे पुछने पर ट्रक मे गेहू भरा हुआ होना बताया उक्त ट्रक को चारो तरफ चैक करने पर ट्रक के अन्दर से शराब की सुंगध आ रही थी। जिस पर ट्रक के अन्दर शराब भरा होने की पुर्ण सम्भावना होने से रोड़ पर ट्रक को चैक करना सम्भव नही होने से ट्रक मय चालक सुरेष व अन्य व्यक्ति दिनेष को लेकर पुलिस चौकी पायला कला पहूचे। ट्रक का तिरपाल हटाकर चैक किया तो ट्रक मे 1200 कार्टुन अवैध अग्रेजी शराब फोर सेल इन अरूणाचल प्रदेष के बरामद कर मुलजिमानो को गिरफतार किया गया। उक्त शराब नारनाले हरीयाणा से भरकर लाना व सांचोर के पास सप्लाई देना बताया गया है। पुलिस थाना सिणधरी मे आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर श्री गोपाल विष्नोई थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है। बरामद शराब की अनुमानित किमत करीब 50 लाख रूपये आंकी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें