बाड़मेर ज़िद के आगे मोदी कुर्बान करेगी वसुंधरा राजे
*मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बाड़मेर दौरे को अपनी इज्जत के साथ जोड़ अपने खास नेताओ को जिम्मा सौंपा था कि किसी भी तरह मीटिंगों में भीड़ कम नही हो।इसके लिए भाजपा संगठन की टीम नही अपनी व्यक्तिगत टीम को लगया।चाहे वो राजेन्द्र सिंह राठौड़ हो या पुष्वेन्द्र सिंह या सुमन शर्मा या अशोक परनामी ।।बाकी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जयपुर की हवा खा रहे ।महिला मोर्चे की प्रदेश अध्यक्ष भी इग्नोर।।वसुंधरा राजे जानती है कि उनका सर्वाधिक विरोध बाड़मेर में होना है।।सभाओं में भीड़ को लेकर भी वो आश्वसत नही थी। इसलिए किसी भी स्थानोय नेता पर भरोसा करने की बजाय अपनी टीम को जिम्मा सौंपा। वसुंधरा राजे के नजदीकी लोगो की माने तो मेडम बहुत डरी हुई है।।हर मीटिंग में यह बयान डित की में किसी से डरती नही।।जो यह साबित करता है कि वास्तव में स्वाभिमान रैली को लेकर काफी डरी हुई है। वसुंधरा राजे ने अपने दौरे के बाद अपने खास लोग धरातल रिपोर्ट लेने के लिए बाड़मेर की सभी विधानसभाओं में छोड़ रखा था।ये खास लोग 6 सितम्बर को वसुंधरा राजे को रिपोर्ट करेंगे।।बाड़मेर में मतदाताओं का वास्तविक रुख की रिपोर्ट होगी।।सूत्रों ने बताया कि सबसे खराब हालत में पचपदरा के अमराराम की है।।ये फौरी रिपोर्ट है।।सूत्रों ने बताया कि मेडम ज़िद्दी है।ज़िद के आगे नरेंद्र मोदी को भी कुर्बान कर देगी।।मेडम जानती है जो भीड़ जुटी वो मैनेज थी।।मर्जी से आई भीड़ नही थी। उनके ख़ौफ़ का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि राजस्थान गौरव यात्रा की मीटिंग करने बिना रथ के आई।।सिवाय छह मिटिंगोंके बड़े कस्बो या गांवो में कोई स्वागत के कार्यक्रम नही रखे।।मेडम को उनकी टीम ने सलाह दी थी कि मानवेन्द्र सिंह को कमजोर करना है तो स्वरूप सिंह राठौड़ और गिरधर सिंह का निष्काशन रद्द करें।वसुंधरा राजे ने तुरंत निरस्त के आदेश मंगवा दिए।ये दांव भी उल्टा पड़ गया।।जिस टीम को वसुंधरा राजे छोड़ गई उनमे कुछ अभी भी बाड़मेर है।तो कुछ आज चले गए। यह स्थानीय संगठन भी नही जानता। वसुंधरा राजे के बारे में उनके ही खास लोगो ने बताया कि कानो की कच्ची है।कुछ मंत्री अपने स्वार्थ के लिए उनसे झूठ बोल नुकसान करवा रहे।।छह को ये विशेष टीम की सदस्य वसुंधरा राजे को गोपनीय रिपोर्ट देगे।।मानवेन्द्र सिंह और उनकी स्वाभिमान रैली को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की है जो वसुंधरा राजे को चिंता में डाल देगी। इस टीम में कुछ वो लोग भी थे जो मानवेन्द्र सिंह के कभी खास थे।।वसुंधरा राजे ने राजपूत ,राणा राजपूत, राजपुरोहित,ब्राह्मणों के रुख पर खास तौर से रिपोर्ट लाने को बोला है।।
*बाड़मेर स्वाभिमान रैली से डरी हुई है वसुंधरा राजे,बाड़मेर दौरे के बाद छोड़े अपने विश्वशनीय धरातल रिपोर्ट के लिए*
*मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बाड़मेर दौरे को अपनी इज्जत के साथ जोड़ अपने खास नेताओ को जिम्मा सौंपा था कि किसी भी तरह मीटिंगों में भीड़ कम नही हो।इसके लिए भाजपा संगठन की टीम नही अपनी व्यक्तिगत टीम को लगया।चाहे वो राजेन्द्र सिंह राठौड़ हो या पुष्वेन्द्र सिंह या सुमन शर्मा या अशोक परनामी ।।बाकी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जयपुर की हवा खा रहे ।महिला मोर्चे की प्रदेश अध्यक्ष भी इग्नोर।।वसुंधरा राजे जानती है कि उनका सर्वाधिक विरोध बाड़मेर में होना है।।सभाओं में भीड़ को लेकर भी वो आश्वसत नही थी। इसलिए किसी भी स्थानोय नेता पर भरोसा करने की बजाय अपनी टीम को जिम्मा सौंपा। वसुंधरा राजे के नजदीकी लोगो की माने तो मेडम बहुत डरी हुई है।।हर मीटिंग में यह बयान डित की में किसी से डरती नही।।जो यह साबित करता है कि वास्तव में स्वाभिमान रैली को लेकर काफी डरी हुई है। वसुंधरा राजे ने अपने दौरे के बाद अपने खास लोग धरातल रिपोर्ट लेने के लिए बाड़मेर की सभी विधानसभाओं में छोड़ रखा था।ये खास लोग 6 सितम्बर को वसुंधरा राजे को रिपोर्ट करेंगे।।बाड़मेर में मतदाताओं का वास्तविक रुख की रिपोर्ट होगी।।सूत्रों ने बताया कि सबसे खराब हालत में पचपदरा के अमराराम की है।।ये फौरी रिपोर्ट है।।सूत्रों ने बताया कि मेडम ज़िद्दी है।ज़िद के आगे नरेंद्र मोदी को भी कुर्बान कर देगी।।मेडम जानती है जो भीड़ जुटी वो मैनेज थी।।मर्जी से आई भीड़ नही थी। उनके ख़ौफ़ का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि राजस्थान गौरव यात्रा की मीटिंग करने बिना रथ के आई।।सिवाय छह मिटिंगोंके बड़े कस्बो या गांवो में कोई स्वागत के कार्यक्रम नही रखे।।मेडम को उनकी टीम ने सलाह दी थी कि मानवेन्द्र सिंह को कमजोर करना है तो स्वरूप सिंह राठौड़ और गिरधर सिंह का निष्काशन रद्द करें।वसुंधरा राजे ने तुरंत निरस्त के आदेश मंगवा दिए।ये दांव भी उल्टा पड़ गया।।जिस टीम को वसुंधरा राजे छोड़ गई उनमे कुछ अभी भी बाड़मेर है।तो कुछ आज चले गए। यह स्थानीय संगठन भी नही जानता। वसुंधरा राजे के बारे में उनके ही खास लोगो ने बताया कि कानो की कच्ची है।कुछ मंत्री अपने स्वार्थ के लिए उनसे झूठ बोल नुकसान करवा रहे।।छह को ये विशेष टीम की सदस्य वसुंधरा राजे को गोपनीय रिपोर्ट देगे।।मानवेन्द्र सिंह और उनकी स्वाभिमान रैली को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की है जो वसुंधरा राजे को चिंता में डाल देगी। इस टीम में कुछ वो लोग भी थे जो मानवेन्द्र सिंह के कभी खास थे।।वसुंधरा राजे ने राजपूत ,राणा राजपूत, राजपुरोहित,ब्राह्मणों के रुख पर खास तौर से रिपोर्ट लाने को बोला है।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें