बाड़मेर राजस्थान दिवस पर 25 से 30 मार्च तक होंगे विभिन्न आयोजन
- बेहतरीन कार्यक्रमांे के आयोजन के साथ आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बाड़मेर, 16 मार्च। राजस्थान दिवस पर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 25 से 30 तक विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इसकी तैयारियांे को लेकर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राजस्थान दिवस समारोह के तहत 25 से 30 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमांे एवं गतिविधियांे का आयोजन कराया जाना है। उन्हांेने कहा कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे बेहतरीन कार्यक्रमांे के आयोजन के साथ अधिकाधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने स्थानीय एवं बाहरी कलाकारांे के साथ गरिमापूर्ण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को कार्यक्रम की विस्तार से कार्य योजना तैयार करने एवं कलाकारांे के साथ प्रस्तावित कार्यक्रमांे को चिन्हित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने 25 से 30 मार्च तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की जानकारी देते हुए इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे 25 मार्च को बाइक रैली, 26 से 30 मार्च तक सूचना केन्द्र मंे विकास प्रदर्शनी, 27 मार्च को गडरारोड़ सर्किल से मुनाबाव रोड़ पर मैराथन, 28 को सफेद आक मंदिर मंे भक्ति संध्या, 29 को कव्वाली, 30 मार्च को प्रातः आदर्श स्टेडियम मंे जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ मीडियाकर्मियांे का मैत्री क्रिकेट मैच एवं सांस्कृतिक संध्या आयोजित करवाने पर विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान जिला कलक्टर नकाते ने राजस्थान दिवस समारोह के दौरान सरकारी कार्यालयांे पर विशेष रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्हांेने नगर परिषद के अधिकारियांे को शहर मंे सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के लिए कहा। उन्हांेने सीमा सुरक्षा बल, सेना, पर्यटन विभाग, होटल व्यवसायियांे, उद्यमियांे एवं केयर्न आयल एंड गैस एवं राजवेस्ट के प्रतिनिधियांे से इस आयोजन मंे अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। बैठक के दौरान सीमा सुरक्षा बल के कमाडेंट पी.के.शर्मा, उप महानिरीक्षक मुद्रांक जीतेन्द्रसिंह नरूका, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, डीएसपी सुभाषचन्द्र, पर्यटन विभाग के उप निदेशक भानुप्रतापसिंह,नगर परिषद आयुक्त पंकज मंगल, बंशीधर तातेड़, रामकुमार जोशी, पुरूषोतम खत्री, मुकेश पचौरी, दीपसिंह, राजवेस्ट के दिलीप नारवानी, किशनचंद समेत विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।