शुक्रवार, 16 मार्च 2018

बाड़मेर राजस्थान दिवस पर 25 से 30 मार्च तक होंगे विभिन्न आयोजन



बाड़मेर राजस्थान दिवस पर 25 से 30 मार्च तक होंगे विभिन्न आयोजन
- बेहतरीन कार्यक्रमांे के आयोजन के साथ आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बाड़मेर, 16 मार्च। राजस्थान दिवस पर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 25 से 30 तक विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इसकी तैयारियांे को लेकर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक आयोजित हुई।

इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राजस्थान दिवस समारोह के तहत 25 से 30 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमांे एवं गतिविधियांे का आयोजन कराया जाना है। उन्हांेने कहा कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे बेहतरीन कार्यक्रमांे के आयोजन के साथ अधिकाधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने स्थानीय एवं बाहरी कलाकारांे के साथ गरिमापूर्ण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को कार्यक्रम की विस्तार से कार्य योजना तैयार करने एवं कलाकारांे के साथ प्रस्तावित कार्यक्रमांे को चिन्हित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने 25 से 30 मार्च तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की जानकारी देते हुए इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे 25 मार्च को बाइक रैली, 26 से 30 मार्च तक सूचना केन्द्र मंे विकास प्रदर्शनी, 27 मार्च को गडरारोड़ सर्किल से मुनाबाव रोड़ पर मैराथन, 28 को सफेद आक मंदिर मंे भक्ति संध्या, 29 को कव्वाली, 30 मार्च को प्रातः आदर्श स्टेडियम मंे जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ मीडियाकर्मियांे का मैत्री क्रिकेट मैच एवं सांस्कृतिक संध्या आयोजित करवाने पर विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान जिला कलक्टर नकाते ने राजस्थान दिवस समारोह के दौरान सरकारी कार्यालयांे पर विशेष रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्हांेने नगर परिषद के अधिकारियांे को शहर मंे सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के लिए कहा। उन्हांेने सीमा सुरक्षा बल, सेना, पर्यटन विभाग, होटल व्यवसायियांे, उद्यमियांे एवं केयर्न आयल एंड गैस एवं राजवेस्ट के प्रतिनिधियांे से इस आयोजन मंे अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। बैठक के दौरान सीमा सुरक्षा बल के कमाडेंट पी.के.शर्मा, उप महानिरीक्षक मुद्रांक जीतेन्द्रसिंह नरूका, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, डीएसपी सुभाषचन्द्र, पर्यटन विभाग के उप निदेशक भानुप्रतापसिंह,नगर परिषद आयुक्त पंकज मंगल, बंशीधर तातेड़, रामकुमार जोशी, पुरूषोतम खत्री, मुकेश पचौरी, दीपसिंह, राजवेस्ट के दिलीप नारवानी, किशनचंद समेत विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर शक्ति ऍप के माध्यम से सीधे संवाद राहुल गाँधी से कर सकेंगे कार्यकर्त्ता। धनराज जोशी

शक्ति ऐप को लेकर युवाओ की कार्यशाला आयोजित
बाड़मेर शक्ति ऍप के माध्यम से सीधे संवाद राहुल गाँधी से कर सकेंगे कार्यकर्त्ता। धनराज जोशी

बाड़मेर कांग्रेस युवा नेता आज़ाद सिंह राठोड ने शुक्रवार को युवाओ को शक्ति अप्प से जोड़ने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ के सानिध्य में किया गया ,बड़ी तादाद में उपस्थित युवाओ को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता धनराज जोशी ने कहा की कांग्रेस द्वारा केंद्रीय नेतृत्व के साथ अपने कर्मचारियों और समर्थको के बीच सीधा संवाद स्थापित करने के लिए मोबाइल फोन आधारित पायलट प्रोजेक्ट शक्ति ऐप लांच किया ,जिसके माध्यम से युवाओ को अधिक से अधिक जोड़ पार्टी की विचारधारा के साथ जोड़ पार्टी को मजबूत कर सके , उन्होंने कहा की ऐप के माध्यम से कार्यकर्त्ता अपनी बात और विचार केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचा सकते हैं ,कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता डालूराम चौधरी ने कहा की कांग्रेस के कार्यकर्त्ता हर गांव इलाके और सड़क हैं,यदि उन्हें पूरी जानकारी मंच पर एक साथ हे तो बड़ा शक्ति राष्ट्र निर्माण पार्टी को मजबूत करने में किया जा सकता हैं ,इस अवसर पर पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल ने कहा की यह परियोजना राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गाँधी के दिमाग की उपज थी जो सीधे पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ बातचीत कर रहे थे जो शक्ति में नामांकित हो गए थे ,आप भी शक्ति ऐप कर राष्ट्रिय अध्यक्ष के साथ सीधे जुड़ सकते हैं ,इस अवसर पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती मूली चौधरी ने युवाओ और महिला शक्ति को ऐप के माध्यम से कांग्रेस विचार धारा के साथ अधिक से अधिक जोड़ा जाये ताकि पार्टी मजबूत हो,पार्टी ने शक्ति ऐप के माध्यम से कार्यकर्त्ता को और मजबूत बनाने किया ,इस अवसर पर युवा नेता आज़ाद सिंह राठोड ने कहा की पार्टी ने एक मोबाइल नंबर जारी किया हे जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थको को व्यक्तिगत मोबाइल फोन से एक टेक्स्ट सन्देश भेजने की जरूरत होगी ,उनके मतदाता कार्ड की पहचान संख्या देनी होगी ,उन्होंने बताया की परियोजना के साथ नामांकित होने से पहले सन्देश को दो स्तर पर परखा जायेगा ,पहले स्तर पर भेजने वाले के मतदान पहचान संख्या ,नाम ,पता और अन्य विवरण सत्यापित किये जायेंगे ,दूसरे स्तर पर भेजने वाले के पूर्व पक्षों पार्टी की राज्य टीम द्वारा यह निश्चित किया जायेगा की वः व्यक्ति एक वास्तविक कोंग्रेसी या कांग्रेस विचारधारा में विश्वास रखता हैं ,कार्यशाला को वरिष्ठ कांग्रेस नेता यञदत्त जोशी ने सम्बोधित करते हुए कहा की शक्ति ऐप के माध्यम से अधिक से अधिक कांग्रेस विचारधारा के लोगो को जोड़ा जाए जो सीधे केंद्रीय नेतृत्व से संपर्क में रहे ,छगन लाल जाटोल , मोहम्मद ,दलपत सिंह सिसोदिया ,पार्षद किशोर शर्मा ,सोहन लाल मंसुरिया ,ने भी सम्बोधित किया तथा शक्ति ऐप जानकारी प्रदान की ,इस अवसर पर फकीरा खान ,जाकिर हुसैन ,इमरान खान ,इख़्तियार खान ,इक़बाल खान ,छेलेंडर सिंह ,महेंद्र महाबार ,फोटो खान ,मोहन सिंह झाला ,झुंझार सिंह ,राम सिंह ,मनोज ,सेन , सिंह मीठड़ा देवेंद्र जांगिड़ ,शकूर खान ,हेमंत आचार्य ,मानाराम मेघवाल ,राजेंद्र लहुआ ,कैलाश आचार्य ,मूलाराम पूनड़ ,सिंह ,विजय परमार ,कमल सिंह ,स्वरुप सिंह ,राहुल सिंह ,देवी सिंह ,लक्ष्मण सिंह ,सोहन लाल मेघवाल ,राजू तेली। लेखराज सेजु शौकत शेख सहित बड़ी तादाद में उपस्थित थे ,कार्यक्रम का संचालन ललित साउ ने किया

बाड़मेर। अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत, गुस्साए परिजनों का हंगामा , पुलिस पहुंची मौके पर

बाड़मेर। अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत, गुस्साए परिजनों का हंगामा , पुलिस पहुंची मौके पर


बाड़मेर। जिले के सेड़वा कस्बे में स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक पांच वर्षीय बालक की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। जानकारी के अनुसार बाड़मेर के सेड़वा कस्बे में स्थित एक निजी अस्पताल में एक 5 वर्षीय बालक सुहीब की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। कुछ ही देर में अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर सेड़वा पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश का प्रयास किया। लेकिन मामला शांत नही होने पर उपखंड अधिकारी भूपेन्द्र यादव व पुलिस उप अधिक्षक सुरेन्द्र कुमावत मौके पर पहुंचे 

इंजेक्शन बच्चे के लिए इमेज परिणाम

गुरुवार, 15 मार्च 2018

दोनों हाथ में बंदूक लेकर चांदनाथ की राजस्थान के गृहमंत्री कटारिया को खुली चुनौती

दोनों हाथ में बंदूक लेकर चांदनाथ की राजस्थान के गृहमंत्री कटारिया को खुली चुनौती


अलवर। प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जिले के बहरोड़ में ऐसा ही मामला सोशल मीडिया के जरिये सामने आया है। जहां वायरल वीडियो में एक बदमाश कृष्ण उर्फ चांदनाथ हथियार लहराते हुए फैक्ट्रियों में अवैध वसूली को लेकर दूसरे गैंग के लोगों जैनपुर बास निवासी और हिस्ट्रीशीटर जसराम उर्फ जसिया को धमकी और गालियां देता हुआ दिखाई दे रहा है।




हालांकि, गाली की वजह से वीडियो को हमने म्यूट कर दिया है, जिसमें वह कह रहा है कि उसके इलाके की फैक्ट्रियों में वसूली के लिए आया तो अब उसकी खैर नहीं। बताया जाता है कि हाल में ही दो साल की सजा काट कर जेल से बाहर आते ही कृष्ण उर्फ चांदनाथ ने एक वीडियो बनाया, जिसमें वह पिस्तौल, माउजर और आधुनिक बंदूक दिखा रहा है और दूसरी गैंग को ललकारते हुए मर्डर और गैंगवार की धमकी देते हुए गालियां दे रहा है। इतना ही नहीं, पुलिस से बेखौफ वह इस वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल किया है। वीडियो के वायरल होने के बाद से क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई है। वहीं, इस वीडियो ने अलवर जिले की फैक्ट्रियों से अवैध वसूली और रंगदारी की पोल कर रख दी है। क्षेत्र में बदमाशों के द्वारा व्यपारियों, बिल्डरों और फैक्ट्रियों के संचालकों से अवैध वसूली का खेल चल रहा है और रंगदारी नहीं देन पर फायरिंग कर दहशत फैलाई जा रही है।




ये बात किसी से छिपी नहीं है कि आजकल राजस्थान का अलवर अपराधियों के चंगुल में लगातार फंसता जा रहा है। वहीं, रंगदारी नहीं देने के बाद हत्या तक को अंजाम दिया जाता है। क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक वारदात पूर्व में हो चुके हैं, लेकिन बदमाशों के डर से व्यापारी वर्ग चुपचाप जान बचाने के लिए रंगदारी देने को मजबूर हो रहा है।

भारत-पाक सीमा पर गिरफ्त में आया संदिग्ध, पूछताछ जारी

भारत-पाक सीमा पर गिरफ्त में आया संदिग्ध, पूछताछ जारी


जैसलमेर। भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर की परमाणु नगरी पोकरण में सीआईडी की स्पेशल शाखा ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। उसके बाद संदिग्ध युवक को पोकरण पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।




पुलिस लगातार संदिग्ध युवक से लगातार कर रही है। उसे जल्द ही सुरक्षा एजेंसियों को संयुक्त पूछताछ के लिए सौंपा जाएगा। जानकारी के अनुसार देर रात्रि में सीआईडी ने कार्यवाही करते हुए पोकरण कस्बे से एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। पिछले दो सालों से संदिग्ध शाहिद जिलानी पोकरण कस्बे में रह रहा था। वहीं कुछ समय से सीआईडी भी लगातार संदिग्ध पर नजर जमाए हुई थी। सूत्रों के अनुसार सीआईडी की पूछताछ के दौरान उसके दस्तावेजों में काफी अंतर देखने को मिले। संदिग्ध जहां स्वयं को जोधपुर का बता रहा है वहीं उसका आधार कार्ड जयपुर से बना हुआ है। वहीं पोकरण में दो वर्षों से रह रहा था लेकिन एक महीने में महज चार दिन ही पोकरण ठहरता था।

इस बड़े जेल में होती थी अय्याशी, महिला कैदी समेत 27 को हुआ AIDS

इस बड़े जेल में होती थी अय्याशी, महिला कैदी समेत 27 को हुआ AIDS


उत्तर प्रदेश के बड़े जेलों में से एक डासना जेल में एड्स की महामारी फैलती ही जा रही है।जेलों में कैदियों के HIV पॉजिटिव होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। गाजियाबाद के डासना जिला कारागार में 27 एचआईवी पॉजिटिव कैदी पाए गए हैं। इतने लोगों को एड्स की चपेट में आने के बाद से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है और सभी कैदियों की जांच की जा रही है।डासना जेल में फिलहाल 5 हजार कैदी बंद हैं। जांच के दौरान पाए गए एचआईवी पॉजिटिव कैदियों में 1 महिला और 26 पुरुष कैदी पाए गए हैं। पिछले साल की गई जांच में 49 कैदियों की एचआईवी पुष्टि हुई थी। दो कैदी एक माह पूर्व ही एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने यूपी सरकार को नोटिस भेजकर इस मामले पर रिपोर्ट मांगा था।


सूत्रों की मानें तो एड्स महिला कैदी से शारीरिक संबंध के कारण बाकि कैदियों में फैला है। आशंका है कि जांच में और ऐसे मामले सामने आ सकते हैं जिससे एड्स पीड़ितों की संख्या बढ़ सकती है। यूपी के कई और जिला कारागारों कानपुर और जौनपुर के अलावा अन्य कई में भी एड्स के मामले सामने आए।

10 साल बाद प्रेमी ने किया विवाहिता की हत्या

10 साल बाद प्रेमी ने किया विवाहिता की हत्या


करौली। शहर के खूबनगर में प्रेम प्रसंग के चलते एक महिला की हत्या हो गई। लोगों के अनुसार महिला को हत्या महिला का प्रेमी, जिसके साथ वह शादी होने के बाद भी पति का घर छोड़ कर भाग गई थी। सूत्रों के मुताबिक महिला की 10 साल पहले शादी हुई थी। शादी से पहले ही महिला प्रेम प्रसंग चल रहा था।




विवाहित महिला शादी के कुछ समय बाद प्रेमी के साथ जयपुर भाग गई थी। महिला अपने प्रेमी के साथ ठीक से रह रही थी। लेकिन अचानक कुछ विवाद के चलते प्रेमी ने अपनी प्रेमिका महिला को मौत के घाट उतार दिया। मृत महिला के परिजन ने इसकी सूचना प्रेमी के बड़े भाई विजेंद्र को बताया। उसके बाद विवाहिता के प्रेमी के परिजनों ने उसको करौली सामान्य चिकित्सालय ले आए। जहां पुलिस चौकी प्रभारी महावीर ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इसकी सूचना कोतवाली थाना में दे दी गई और पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।

अजमेर सेंट्रल जेल की फिर खुली पोल, कैदियों के बैरक से मिले मोबाइल फोन

अजमेर सेंट्रल जेल की फिर खुली पोल, कैदियों के बैरक से मिले मोबाइल फोन


अजमेर। अजमेर के केंद्रीय कारागार जेल में कैदियों के अलग—अलग बैरक से 7 मोबाइल बरामद किए गए हैं। जेल में जैमर होने के बावजूद कैदी जेल में रहकर बाहर के लोगों से निरंतर संपर्क में हैं। ऐसे में जेल के अंदर मोबाइल मिलने की घटना ने जेल सुरक्षा के साथ—साथ जैमर की गुणवक्ता पर भी सवाल खड़े कर दिये हैं।




हालांकि गनीमत है कि जेल में मोबाइल का उपयोग कैदी अपने नेटवर्क या परिजन से संपर्क के लिए कर रहे हैं, वरना मोबाइल में मौजूद बैटरी जेल के लिए घातक भी साबित हो सकती है। ज्यादा से ज्यादा बैटरी जुटाकर कोई भी शातिर कैदी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है।इस बात को सब भलीभांती जानते हैं कि मोबाइल बैटरी ज्वलंतशील ही नहीं, विस्फोटक भी हो सकती है। हालांकि इस तरह की घटना अभी सामने नहीं आई है, मगर भविष्य में अगर मोबाइल इसी प्रकार से जेल में जाते रहे तो ऐसी घटना की संभावना भी बनी ही रहेगी।




जानकारी के मुताबिक, जेल में रुटीन चैकिंग के दौरान कैदियों के अलग—अलग वार्ड से 5 मोबाइल मय सिम कार्ड मिले हैं। वहीं 2 मोबाइल में सिम नहीं मिली है। जेल प्रशासन ने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस जेल में मिले मोबाइल की सीडीआर निकलवा रही है, जिससे यह पता किया जा सके कि मोबाइल से किस कैदी ने किस व्यक्ति से बात की है। बता दे कि 1100 कैदियों की क्षमता वाली अजमेर केंद्रीय कारागार में 50 फीसदी स्टाफ के पद खाली पड़े हैं

भूपेन्द्र यादव, मदनलाल सैनी और किरोड़ी मीणा निर्विरोध निर्वाचित

भूपेन्द्र यादव, मदनलाल सैनी और किरोड़ी मीणा निर्विरोध निर्वाचित

जयपुर। राजस्थान से राज्यसभा की 3 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के भूपेंद्र यादव, मदनलाल सैनी और डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। निर्वाचन अधिकारी अखिल अरोड़ा ने गुरुवार को दोपहर 3 बजे बाद नाम वापस लेने का समय निकल जाने पर यादव, सैनी एवं मीणा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।




इस अवसर पर अरोड़ा ने मदन लाल सैनी एवं डा. किरोडी लाल मीणा को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा। वहीं भूपेन्द्र यादव का निर्वाचन प्रमाण पत्र उनके द्वारा अधिकृत योगेन्द्र सिंह तंवर ने प्राप्त किया। इस अवसर पर पर्यवेक्षक एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद पारीक, सहायक रिटर्निंग आॅफिसर महेश कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे।




अरोड़ा ने बताया कि राज्यसभा की तीन सीटों के लिए तीन उम्मीदवारों की ओर से नौ नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे, जिनकी जांच में सभी नामांकन पत्र सही पाए गए थे। उन्होंने बताया कि नाम वापसी का समय निकल जाने के बाद तीन उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में रहने के कारण उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।

600 निगाहें बनेगी निगेहबां, अभय कमांड सेंटर की चौकसी में रहेगा जैसलमेर

600 निगाहें बनेगी निगेहबां, अभय कमांड सेंटर की चौकसी में रहेगा जैसलमेर


जैसलमेर। कानून व्यवस्था के मोर्चे पर जैसलमेर को जल्द ही ‘अभय कमांड सेंटर’ का सहारा मिलने जा रहा है। इसके अंतर्गत कुल 600 सीसी टीवी कैमरे इस करीब पांच किलोमीटर की परिधि में फैले शहर के चप्पे-चप्पे में लगाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है और आगामी 25 मार्च तक इनके लगवाने का कार्य भी खत्म हो जाएगा। उनकी निगरानी के लिए महिला पुलिस थाना की बगल में कमांड एवं कंट्रोल रूम भी बनकर तैयार हो रहा है। इसे अभय कमांड सेंटर का नाम दिया जाएगा।




जैसलमेर की एम्बुलेंस और अग्निशमन गाड़ियों तक की मॉनिटरिंग इसी सेंटर से की जाएगी। इससे एक तरफ ओर जहां अपराध पर रोकथाम लगाई जा सकगी, वहीं दूसरी ओर आमजन में भी सुरक्षा की भावना को प्रबल किया जा सकेगा। ऐसे में जयपुर और अन्य शहरों की तर्ज पर राज्य सरकार द्वारा जैसलमेर शहर में भी अपनी महत्ती योजना अभय कमांड सेंटर की स्थापना के प्रयास युद्धस्तर पर शुरू हो गए हैं।




जैसलमेर चूंकि एक पर्यटन नगरी है और यहां लाखों की संख्या में देशी—विदेशी सैलानी आते हैं। इस लिहाज से उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है। इसी को देखते हुए जैसलमेर में इन दिनों 600 सीसीटीवी कैमरे लगने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, जिसके 25 मार्च तक पूरा हो जाने की उम्मीद की जा रही है।एसपी गौरव यादव के अनुसार, सीसी टीवी कैमरे इंटरनेट से संचालित होंगे। इसके लिए अलग से ओएफसी लाइन बिछाई गई है। एक साथ 600 कैमरों की निगरानी के लिए बनने वाले अभय कमांड सेंटर में बड़ी टीवी स्क्रीन लगाई जाएगी और ऑपरेटर तैनात किए जाएंगे। शहर में कहीं भी किसी घटना के घटित होने के तुरंत बाद इन कैमरों को खंगालकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई को अंजाम देगी। ये कैमरे उच्च गुणवत्ता वाले और रात के अंधेरे में भी देखने की क्षमता से लैस होंगे।




यादव ने बताया कि राज्य सरकार की यह योजना प्रदेश के संभागीय मुख्यालयों पर लगभग पूर्ण हो चुकी है और अब जिला मुख्यालयों पर भी ये लगभग 25 मार्च तक लग जायेंगे। जैसलमेर के कोने-कोने विशेषकर पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र सोनार दुर्ग, गड़ीसर सरोवर, पटवा हवेली आदि समेत भीड़भाड़ वाले चौराहों व सडक़ मार्गों पर यह ‘तीसरी आंख’ लगाई जाएगी।









पुलिस को उम्मीद है कि अपराधियों में मनोवैज्ञानिक भय का वातावरण बनेगा और किसी अपराध के घटित होने पर पुलिस तुरंत सीसी टीवी कैमरों को खंगालकर जिम्मेदार तत्वों तक पहुंच सकेगी। कानून एवं व्यवस्था पर निगरानी तथा घटित होने वाले अपराधों के अन्वेषण में सीसी टीवी कैमरों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।




यही वजह है कि जिला पुलिस की तरफ से कई बार शहर के व्यापारी समुदाय से अपने प्रतिष्ठानों के भीतर व बाहर निगरानी के लिए सीसी टीवी कैमरे लगवाने की अपील की जाती रही है। इन कैमरों से मिलने वाले फुटेज पुलिस के लिए खोजबीन में काम आते हैं साथ ही उनका उपयोग प्रमाण के तौर पर भी किया जा सकता है

जिला चूरू का वार्षिक निरीक्षण किया पुलिस महानिरीक्षक ने


जिला चूरू का वार्षिक निरीक्षण किया पुलिस महानिरीक्षक ने
आज दिनांक 15.03.2018 को श्री हरि प्रसाद शर्मा आईपीएस श्रीमान् महानिरीक्षक पुलिस सीआईडी अपराध शाखा राजस्थान जयपुर द्वारा जिला चूरू का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षक के दौरान पुलिस लाईन चूरू में पहुॅच कर परेड का निरीक्षण कर सलामी ली गई तथा पुलिस लाईन चूरू में आयोजित विभिन्न इवेन्टस् का निरीक्षण किया गया, जिसमें क्राईम आॅफ सीन, बलवा परेड़ व नाकाबंदी तथा पुलिस कबड्डी लीग, आपणी पाठशाला व मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के तहत तैयार जिला पुलिस चूरू द्वारा कनाना जौहड़ एवं चूरू पुलिस गौरव श्री अवार्ड आदि की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

तत्पश्चात् पुलिस लाईन चूरू में अधिकारियों/कर्मचारियों की सम्पर्क सभा ली गई। सम्पर्क सभा ली जाकर पुलिस लाईन चूरू में विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया गया। बाद निरीक्षण जिले के समस्त अधिकारीगण के साथ अपराध गोष्ठी ली गई। अपराध गोष्ठी में पुलिस मुख्यालय व राज्य सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गयें तथा एससी/एसटी वर्ग, महिला, बच्चो एवं कमजोर वर्ग के साथ होने वाले अत्याचारों को सवेदनशीलता से निराकरण करने के निर्देश दिये गये। जिला पुलिस अधीक्षक चूरू श्री राहुल बारहठ आईपीएस द्वारा जिला पुलिस के लिये चलाई गई अनुठी पहल पुलिस कर्मियों की असहाय मृत्यु होने पर पुलिस कर्मियों के परिजनों को जिला पुलिस परिवार के सहयोग से 6 परिवारजनो को 5-5 लाख रूपये चैक के रूप में आर्थिक सहायता राशि श्रीमान् महानिरीक्षक पुलिस द्वारा प्रदान किये गये। बाद अपराध गोष्ठी के पुलिस थाना सदर चूरू का वार्षिक निरीक्षण कर पुलिस थाना के रिकाॅर्ड एवं सफाई आदि का अवलोकन किया गया। तत्पश्चात् कार्यालय पुलिस अधीक्षक चूरू की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर साफ-सफाई का अवलोकन किया गया। संधारित रिकाॅर्ड अच्छा पाया गया, शाखाओं के निरीक्षण के पश्चात् जन सुनवाई की गई।

बाड़मेर किसान केसरी रामदान चौधरी 135 वीं जयंति मनाई



बाड़मेर किसान केसरी रामदान चौधरी 135 वीं जयंति मनाई
समाज का समग्र विकास महिला षिक्षा से ही संभव - डॉ. जाखड़
बाड़मेर 15 मार्च

किसान केसरी, षिक्षा संत, मालाणी में किसान चेतना एवं समाज सुधार की अलख जगाने वाले स्वर्गीय रामदान चौधरी की 135 वीं जयंति श्री किसान बोर्डिंग हाउस संस्थान बाड़मेर मनाई गई। संस्थान सचिव डालूराम चौधरी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। संस्थान कोषाध्यक्ष तोगाराम गोदारा द्वारा स्वर्गीय रामदान चौधरी के जीवन परिचय प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. ईषा जाखड़ उपाध्यक्ष महाराजा सुरजमल षिक्षण समूह नई दिल्ली ने कहा कि किसी भी समाज का समग्र विकास महिला षिक्षा, महिला सषक्तिकरण, रोजगार उन्मुख होने पर उस समाज का पूर्ण विकास होता है। भारत में 100 छात्रों में से केवल 25 ही उच्च षिक्षा प्राप्त कर पाते है और देष की प्रगति का दायित्व इन छात्रों पर ही होता है। इसलिए इनका संरक्षण एवं पालन पोषण समस्त समाज का कर्तव्य है। षिक्षित महिलाएं ही देष, समाज और परिवार में खुषहाली ला सकती है। अगर किसी काम में पुरी तरह कामयाब होना चाहते है तो उसे लग्न, मेहनत के साथ अपने तरीके से करो न की दूसरों की देखा देखा या अन्य के साथ तुलना। जो कुछ भी सीखना है उसे अपना सांचे में ढाल लेना है दूसरों से कभी होड़ न लगाये, अपनी गलतीयों से सीखे, अपने लक्ष्य खुद बनाये। अपने काम को ईमानदारी से करना शुरू करें। सबसे बड़ा सम्बल यही होता है। आगे बढो और याद रखो, धीरज, साहस, पवित्रता और अनवरत कर्म करते रहे।

विष्व बैंक के अध्ययन के अनुसार भारत की महिलाएं अन्य विकासषील देषों की तुलना में अपने घरों के बाहर औपचारिक नौकरीयों करने के मामले में बहुत ही पीछे है। षिक्षा प्राप्त करने का मतलब यह नहीं की हमें नौकरी मिल जाये, इसका अर्थ है कि अच्छा व्यक्तित्व बनाना, स्वस्थ व तन्दुरूस्त जीवन जीवना, स्वच्छता बनाये रखना, हर समय खुष रहना, सभी के साथ अच्छा व्यवहार करना, जीवन की सभी चुनौतियों का सामना करना ही षिक्षा प्राप्त करना है।

अध्यक्षीय उद्बोधन में पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों, मृत्युभोज, नषा वृति से समाज को मुक्त करवाने की राह पर चलने का संकल्प लेना ही सच्ची श्रृद्धाजंलि होगी। उन्होनें विभिन्न सामाजिक कुरीतियों का त्याग करना, युवाओं को विषेष रूप से नसीयत देते हुए कहा कि चेत जाने का आह्वान किया।

डॉ. गंगाराम जाखड़ पूर्व कुलपति महाराजा गंगासिंह विष्वविद्यालय एवं मारवाड़ जाट महासभा के अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि सामाजिक उत्थान के लिए विषम परिस्थतियों में काम करना होगा। सभी प्रकार के लोगों को साथ लेकर चलने की बात कही। उन्होनें कहा कि विद्यार्थी व्यवसायिक षिक्षा पर विषेष रूप से ध्यान दें। ताकि रोजगार के विकल्प हो। उन्होनें युवा शक्ति से आह्वान करते हुए कहा कि वर्तमान में युवाओं के अन्दर पनप रही नषा प्रवृति स्वस्थ्य समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधा है। नषे से व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक व सामाजिक असंतुलन पैदा होते है।

डॉ. प्रियंका चौधरी ने कहा कि समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने के लिए सामाजिक एक जुटता के साथ कार्य करना होगा। महिला षिक्षा पर विषेष ध्यान देना होगा।

संस्था के संरक्षक गणपत स्वरूप चौधरी ने महिला षिक्षा के क्षैत्र में किसान बोर्डिंग हाउस को ओर अधिक प्रयास करने का आह्वान किया। संस्थान अध्यक्ष बलवन्तसिंह चौधरी ने कहा कि कथनी और करनी में अंतर नहीं रखते हुए सामाजिक विकास, षिक्षा की गुणवता के सुधार के लिए एकजुट होकर प्रयास करने होगें।

इस अवसर पर विभिन्न शैक्षिक, सह शैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ठ प्रदर्षन करने वाले छात्र छात्राओं को नकद पुरूस्कार, स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर किसान छात्रावास में वर्ष पर्यन्त निःषुल्क अध्यापन करवाने वाले षिक्षको प्रो. कानराज पूनिया, डॉ. आदर्ष किषोर, दीपक चौधरी, बलदेव सारण, कलपेष जैन, अषोक चारण पटवारी, नरपत जाणी, सताराम जाणी, प्रधानाचार्य दीपाराम, किषनाराम सियाग व हुकमाराम पोटलिया व्याख्याता का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। भामाषाह डॉ. ईषा जाखड़ ने संस्थान को 5 कम्प्युटर भेंट किये।

व्यवस्थापक मेघाराम चौधरी ने दोनों छात्रों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जोगाराम सारण गरल द्वारा लिखित पुस्तक गांव ढाणी के मौसम वैज्ञानिक पुस्तक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जसवंत मायला, प्राचार्य पांचाराम चौधरी, डॉ. आदर्ष किषोर जाणी, प्रमीला एस चौधरी, द्वारा किया गया। कार्यक्रम का धन्यवाद पांचाराम गोदारा द्वारा ज्ञापित किया गया।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

आदूराम मेघवाल पूर्व जिलाध्यक्ष बीजेपी, नरसिंह सोलंकी, जवाहरलाल नेहरू, अमृत कौर वार्डन, महेष दादाणी, तारा चौधरी जिलाध्यक्ष कुम्भाराम आर्य फाउण्डेषन, खेमा बाबा बल्ड डोनर्स समूह, जोगाराम सारण किसान शोध संस्थान, राजस्थान प्रगतिषील षिक्षक संघ प्रदेषाध्यक्ष बनाराम डूडी, हिमथाराम जांगिड़, गोपाल गौषाला पदाधिकारी, पूर्व प्रधान चौहटन वीरमसिंह गुजर, षिक्षक नेता वीरमाराम गोदारा, व समस्त कार्यकारिणी के सदस्य, विभिन्न सामाजिक संस्थानों के संस्थाध्यक्ष सैकड़ों प्रबुद्ध नागरिक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

बाड़मेर स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान :- डॉ चोधरी

बाड़मेर स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान :- डॉ चोधरी
21 से 23 मार्च तक चलेगा
नर्सिंग विद्यार्थी एवं आशा सहयोगिनी घर-घर जाकर करेंगे एंटी लार्वा एक्टिविटी
:

बाड़मेर :-16 मार्च शुक्रवार । मच्छरजनित बीमारियों डेंगू.मलेरिया.चिकनगुनिया व स्क्रब टाइफस से बचाव व मच्छरों की तादाद पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पूरे जिले में 21 से 23 मार्च तक 3 दिवसीय विशेष अभियान स्वास्थ्य दल आपके द्वार चलाया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की इस पहल को अंजाम देंगे सरकारी व निजी नर्सिंग विद्यार्थी, आशा सहयोगिनी व चिकित्सा विभाग के कार्मिक ये एंटीलार्वा स्क्वॉड के सिपाही बनकर जिले भर में मच्छरों से अधिक प्रभावित क्षेत्रों में घर.घर जाकर एंटी लार्वा तथा एंटी एडल्ट गतिविधियों का प्रदर्शन कर जन-जागरण करेंगे।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दो कमलेश चोधरी ने बताया की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता द्वारा जारी निर्देशानुसार पूरे जिले में एक साथ अभियान चलाकर मच्छर जनित बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण व आम जन को इस लड़ाई से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा । उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य डॉ पी.सी. दीपन ने बताया की सीएमएचओ अभियान के नोडल व डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ सह नोडल अधिकारी होंगे जबकि खण्ड स्तर पर ब्लॉक सीएमओ नोडल होंगे । गौरतलब है कि जयपुर जिले में इस प्रकार का अभियान चलाया गया जिसके काफी सकारात्मक परिणाम मिले थे अब पूरे राज्य में इसे अपनाया जा रहा है, यह बात सीएमएचओ डॉ कमलेश चोधरी ने सीएमएचओ कार्यालय में आयोजित स्वास्थ्य दल आपके द्वार् अभियान की तैयारियों के संबंध में आमुखीकरण बैठक में कही । बैठक में डॉ मुकेश गर्ग एपिडिमियोलोजिस्ट, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव, आशा समन्वयक राकेश भाटी,सहायक मलेरिया अधिकारी कुंदनमल सोनी (कांतिलाल) एवं  समस्त खण्ड के मलेरिया निरीक्षक आदि उपस्थित रहे | सीओ आशा राकेश भाटी ने बताया कि अभियान के तहत जिले के सभी नर्सिंग विद्यार्थियों एवं आशा सहयोगिनीयो को लार्वा की पहचान एंटीलार्वल गतिविधि का प्रशिक्षण दिया जाएगा, भाटी ने बताया की बाड़मेर शहर एवं बालोतरा शहर में नर्सिंग विद्यार्थियों एवं आशा सहयोगिनी के दल बनाए जाएंगे जो वार्ड की जिम्मेदारी लेते हुए घर.घर भ्रमण करेंगे । घरों में व आस.पास मच्छर पैदा होने के मुख्य स्थानों से रू.ब.रू करवाएंगे और नियमित एंटीलार्वल गतिविधियाँ करने के लिए प्रेरित करेंगे। सभी अस्पतालों व शिक्षण संस्थानों में होगा सोर्स रिडक्शन एपीडेमियोलोजिस्ट डॉ गर्ग ने जानकारी दी कि घरों में जाने से पहले कार्य स्थलों को टारगेट किया जाएगा। समस्त राजकीय व निजी अस्पतालों मेडिकल कॉलेज विद्यालयों सरकारी कार्यालयों व अन्य कार्य स्थलों पर एंटी लार्वल एक्टिविटी द्वारा सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही स्वयं परिसर प्रभारियों द्वारा करवाई जाएगी । उन्होंने बताया कि अभियान की पूरी कार्ययोजना राज्य स्तर के निर्देशानुसार से की गई है । जिसके अनुसार व्यापक तैयारियों के लिए सभी खण्ड स्तरीय बैठकों से लेकर वीएचएससी व महिला आरोग्य समिति स्तर की बैठकों में एंटी लार्वल गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी। पूरे अभियान के दौरान बैठकें व घर.घर भ्रमण के दौरान तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के लिए भी जन.जागरण किया जाएगा।
इस दौरान राकेश भाटी ने बताया कि अभियान के दौरान ऑडियों क्लीप के माध्यम से मौसमी बीमारियों के बचाव हेतु प्रचार प्रसार किया जायेगा। इस दोरान हाई रिस्क एरियाज में विशेष ध्यान देकर व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा |

बाड़मेर। !अनूठी पहल ! सौभाग्यशाली बेटियों के अभिभावक सम्मलेन आयोजित करेगा ग्रुप फॉर पीपल

बाड़मेर।  !अनूठी पहल !  सौभाग्यशाली बेटियों के अभिभावक सम्मलेन आयोजित करेगा ग्रुप फॉर पीपल

सम्मलेन में बेटियों के माता पिता शिरकत कर अनुभव बाँटेंगे


बाड़मेर। सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर में एक अनूठी पहल करने जा रहा हैं मगरूप जल्द वृहद स्तर पर उन अभिभावकों का सम्मलेन आयोजित करने जा रहा हे जिनके सिर्फ बेटिया हैं , इन सौभाग्यशाली अभिभावकों के अनुभव बनते जायेंगे ,ग्रुप फॉर पीपल के अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ने बताया की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत ग्रुप द्वारा बाड़मेर शहर अभिभावकों को आमंत्रित किया जा रहा हे जो बेटियों के माता पिता हैं ,समाज में ऐसे सेकड़ो अभिभावक हे जिनके बेटे नहीं हे मगर अपनी बेटियों को आगे बढ़ने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं ,ऐसे अभिभावकों से उनके अनुभव और विचार लोगो के बीच लाये जायेंगे ,


ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बेटी मेरा अभिमान कार्यक्रम के तहत  बेटियों के अभिभावकों को बेटियों सहित आमंत्रित किया जा रहा , सम्मलेन भव्य स्तर पर होगा ,यह सम्मेलन अपने आप में अनूठा होगा ,पुरे देश में बेटियों के सश्क्तिकर का सन्देश मजबूती से देगा ,उन्होने बताया सम्मलेन की तैयारियां आरम्भ हो गयी हैं ,ग्रुप की महिला विंग संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया के नेतृत्व में महिला सदस्यों की कमिटी गठित कर उन्हें ऐसे अभिभावकों का चिन्हीकरण वार्ड वाइज किया जा रहा हैं जो बेटियों के माता पिता हैं ,बाड़मेर शहर में ऐसे हज़ारो अभिभावक हैं , महिला सदस्य श्रीमती निर्मला सिंहल ,डॉ राधा रामावत ,सुचित्रा छंगाणी ,गीता महेश्वरी,गरिमा सिंह चरण ,श्रीमती दीपा गौड़ ,श्रीमती शोभा गौड़ ,ललिता कंवर राठोड ,की कमिटी सम्मलेन की रूप रेखा को अंतिम रूप देने में जुटी हैं ,राजस्थान का यह पहला सम्मलेन होगा जिसमे  बेटियों के अभिभावक भाग लेंगे। 

इस आयोजन को लेकर ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य सरंक्षक रावत त्रिभवन सिंह राठोड ,जोगेंद्र सिंह चौहान ,संजय शर्मा ,डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी ,डूंगर सिंह बाना,महेश ददानी ,मदन बारूपाल  ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,महेश पनपालिया ,रमेश सिंह  इन्दा ,एडवोकेट अमित बोहरा ,रमेश कड़वासरा ,नरेंद्र खत्री ,डॉ हरपाल राव ,भुवनेश शर्मा ,के डी चारण ,स्वरुप सिंह भाटी ,रमेश कुमार गौड़ ,जय परमार , महेंद्र सिंह भाटी,सुरेश जाटोल, छगन सिंह चौहान ,आईदान सिंह इन्दा ,रमेश पंवार ,जनक गहलोत ,खीमाकरण। जीतेन्द्र छंगाणी ,ओम प्रकाश जोशी ,रत्न भवानी ,प्रेम सिंह निर्मोही ,जगदीश परमार ,जसपाल सिंह डाभी ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,भजन लाल पंवार ,अशोक ,राजपुरोहित ललित साउ ,राजेंद्र कुमार लहुआ ,सहित कई सदस्यों को विभिन प्रभार दिया गया हैं ,इस सम्मेलन के आयोजन को लेकर विभिन संगठनों और सरकारी विभागों से भी सहयोग लिया जा रहा हैं ,

बुधवार, 14 मार्च 2018

अजमेर सबके योगदान से उर्स होगा बेहतर - श्री जे.आलम



अजमेर सबके योगदान से उर्स होगा बेहतर - श्री जे.आलम
अजमेर, 14 मार्च। अल्पसंख्यक मामलात मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री जे.आलम ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित उर्स संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक में कहा कि सबके योगदान से उर्स बेहतर होगा। बैठक में संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, महानिरीक्षक पुलिस श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने उर्स की तैयारियों के संबंध में प्रगति की जानकारी प्रदान की।

श्री आलम ने कहा कि उर्स मेला 2018 का आयोजन गत वर्षों के मुकाबले बेहतर होना चाहिए। यह कार्य सबके योगदान से ही संभव है। उर्स मेले के प्रबंधन में समस्त विभागों एवं निकायों का योगदान अपेक्षित है। उर्स का आयोजन अजमेर को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान देता है। इसमें सम्पूर्ण विश्व से जायरीन आते है। जायरीन को समस्त सुविधाएं उपलब्ध करवायी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि उर्स के दौरान सुरक्षा पर पूरा ध्यान दिया जाए। प्रत्येक स्तर पर सुरक्षा की माकुल व्यवस्था होनी चाहिए। उर्स में अवांछित गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा आपसी समन्वय के साथ कार्य किया जाना चाहिए। दरगाह क्षेत्र, कायड़ विश्राम स्थली तथा शहर के प्रमुख स्थलों पर सीसी टीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जाए।

उन्होंने कहा कि दरगाह क्षेत्र में जायरीन की बाधारहित आवाजाही सुनिश्चित की जाए। रास्ते में काबिज विभिन्न अतिक्रमियों को हटाया जाए। अस्थायी अतिक्रमणों को तुरन्त हटाने की कार्यवाही अमल में लायी जाए। साथ ही स्थायी प्रकृति के अतिक्रमणों को हटाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए। उर्स के दौरान जायरीन की सुरक्षा एवं सुविधा प्रशासन की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को समस्त जायरीन तक पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की जाए। प्रत्येक जायरीन तक इसे पहुंचाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। दरगाह, कायड़ विश्राम स्थली तथा शहर के प्रमुख स्थलों पर संदेश उपलब्घ होना चाहिए।

इस अवसर पर मेला मजिस्ट्रेट श्री अरविंद कुमार सेंगवा, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चौहान, उपखण्ड अधिकारी श्री अंकित कुमार सिंह, नगर निगम के आयुक्त श्री हिमांशु गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी श्री नरेन्द्र सिंह, जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के.सोनी, दरगाह कमेटी के नाजिम श्री आई.बी.पीरजादा, सहायक नाजिम डॉ. मौहम्मद आदिल, दरगाह दीवान के प्रतिनिधि श्री एस.एन.चिश्ती सहित उर्स व्यवस्थाओं से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।



उर्स 2018

देहली गेट के पश्चात चाद्रे जुलूस व ढोल के साथ नहीं ला सकेंगे

अजमेर, 14 मार्च। उर्स मेला 2018 के तहत जायरीनों द्वारा चढ़ाई जाने वाली चाद्रे देहली गेट के पश्चात (दरगाह तक) जुलूस व ढ़ोल ताशे के साथ नहीं ला सकेंगे।

जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने बताया कि उर्स मेले में आने वाले जायरीनों द्वारा दरगाह पर चढ़ाई जाने वाली चाद्रे जुलूस के साथ, ढ़ोल ताशे व बैण्ड बाजे से शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए दरगाह शरीफ के मुख्य मार्ग तक ले जायी जाती है। जिसके कारण उर्स मे आने वाले जायरीनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा कभी-कभी रास्ता भी जाम हो जाता है। ऎसे में सभी से आग्रह किया गया है की वे चढ़ाई जाने वाली चाद्रे देहली गेट के पश्चात (दरगाह तक) जुलूस व ढ़ोल ताशे के साथ नहीं लावें।

भवनों का अधिग्रहण

जिला मजिस्ट्रेट ने उर्स 2018 के तहत बाहर से आने वाले पुलिस कर्मियों एवं इंटेलीजेंस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आवास सुविधा के लिए आदर्श सीनियर सैकण्ड्री स्कूल पड़ाव, राजकीय मॉडल गल्र्स सीनियर सैकण्ड्री स्कूल बापूनगर, अग्रसेन पब्लिक सीनियर सैकण्ड्री स्कूल, राजकीय मोइनिया इस्लामिया स्कूल स्टेशन रोड, हसबैण्ड मेमोरियल सीनियर सैकण्ड्री स्कूल, मिशन बालिका सीनियर सैकण्ड्री स्कूल बस स्टैण्ड के पीछे तथा राजकीय सीनियर सैकण्ड्री स्कूल तोपदड़ा को आगामी 28 मार्च तक अधिग्रहित किया गया है।



आमजन के सुझावों से तय होगा अजमेर डवलपमेंट प्लान 2033 - श्री हेड़ा

अजमेर विकास प्राधिकरण में अवलोकन, आपत्ति एवं सुझावों के लिए उपलब्ध है प्लान

आगामी 12 अप्रेल 2018 तक दिए जा सकते हैं आपत्ति व सुझाव

अजमेर, 14 मार्च। अजमेर, पुष्कर एवं किशनगढ़ में अजमेर विकास प्राधिकरण क्षेत्राधिकार के सुनियोजित विकास के लिए मास्टर प्लान के रूप में अजमेर डवलपमेंट प्लान 2033 का प्रारूप तय कर लिया गया है। इस प्रारूप को कार्यालय समय में प्राधिकरण में देखा जा सकता है। प्रारूप पर आगामी 12 अप्रेल तक आपत्ति एवं सुझाव भी दिए जा सकते है।

अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा ने आज पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अजमेर में काफी परिवर्तन आ गए है। अजमेर को स्मार्ट व हैरिटेज सिटी के रूप में चयनित किया गया है। प्राधिकरण क्षेत्र में आईटी हब, नोलेज सिटी, मेडिसिटी, स्पोर्ट सिटी सहित नए प्रावधान किए जाने तथा बड़ी योजनाओं के लिए राजकीय भूमि का समावेश किया जाना है। इसके लिए अजमेर डवलपमेंट प्लान 2033 का प्रारूप तैयार किया गया है। आमजन इस पर 12 अप्रेल 2018 तक अपने सुझाव दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि डीडीपुरम एवं ट्रांसपोर्ट नगर का काम भी शीघ्र पूरा होगा। साथ ही अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा पुष्कर टनल, स्प्रीचुअल हब, स्वास्तिक सिटी एवं फार्म हाउस योजना का भी काम तेज किया जाएगा।



आसन अटल सेवा केन्द्र व उप स्वास्थ्य केन्द्र की चारदीवारी के लिए 10 लाख स्वीकृत
अजमेर, 14 मार्च। जवाजा पंचायत समिति की आसन ग्राम पंचायत में मगरा क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के तहत 10 लाख रूपए के विकास कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि आसन में अटल सेवा केन्द्र तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र की चारदीवारी निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की गई है।



महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम

दो पंचायत समितियों में 87.20 लाख के 24 कार्य स्वीकृत


अजमेर, 14 मार्च। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के तहत जिले की श्रीनगर एवं केकड़ी पंचायत समितियों में 87 लाख 20 हजार रूपए के 24 कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि श्रीनगर पंचायत समिति में स्कीम के तहत 7 विकास कार्यों पर 72 लाख 53 हजार रूपए तथा केकड़ी पंचायत समिति में 17 कार्यों के लिए 14 लाख 67 हजार रूपए की स्वीकृति जारी की गई है।



पंजाब के राज्यपाल गुरूवार को अजमेर आएंगे

अजमेर, 14 मार्च। पंजाब के राज्यपाल श्री वी.पी.सिंह बदनौर गुरूवार 15 मार्च को सायं अजमेर आएंगे तथा रात्रि विश्राम मेयो कॉलेज में करेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार वे 16 मार्च को मेयो कॉलेज की बैठक में भाग लेंगे तथा सायं बदनौर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

पंजाब के राज्यपाल श्री वी.पी.सिंह बदनौर की 15 एवं 16 मार्च को यात्रा कार्यक्रम के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अजमेर के उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री अंकित कुमार सिंह को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।



पीसीपीएनडीटी की बैठक 21 को

अजमेर, 14 मार्च। गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम के तहत गठित उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आगामी 21 मार्च को प्रातः 11 बजे कार्यालय संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में आयोजित होगी।



औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक 22 को

अजमेर, 14 मार्च। जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक आगामी 22 मार्च को दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल ने श्ह जानकारी दी।



30 मार्च को राजकीय संग्रहालय में प्रवेश निःशुल्क

अजमेर, 14 मार्च। आगामी 30 मार्च को राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आमजन को ऎतिहासिक धरोहर एवं भारतीय सभ्यता व संस्कृति से रूबरू कराने के लिए राजकीय संग्रहालय अजमेर में देशी व विदेशी पर्यटकों व आमजन का प्रवेश निःशुल्क रहेगा। यह जानकारी वृत अधीक्षक श्री नीरज त्रिपाठी ने दी।



भिनाय पंचायत समिति की बैठक 20 को

अजमेर, 14 मार्च। भिनाय पंचायत समिति की साधारण समिति की बैठक आगामी 20 मार्च को दोपहर 12.15 बजे पंचायत समिति सभागार में आयोजित की जाएगी। विकास अधिकारी श्री ताराचंद ने यह जानकारी दी।



विश्व उपभोक्ता दिवस पर गुरूवार को होगा कार्यक्रम

अजमेर, 14 मार्च। गुरूवार 15 मार्च विश्व उपभोक्ता दिवस पर जिला स्तर पर जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 बजे संगोष्ठि का आयोजन किया जाएगा।

जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर ने बताया कि समारोह में ऑयल कम्पनी के प्रतिनिधि, उपभोक्ता क्लब प्रभारी, अधिवक्ता, शिक्षाविद, समाजसेवी, पत्रकार, चिकित्सक, किसान, लेखक, कलाकार, स्वयंसेवी संस्थाएं, महिला संगठन व व्यापारिक संगठन भाग लेंगे।



उपयोगिता प्रमाण पत्र के लिए पीसांगन, श्रीनगर एवं सरवाड़ में गुरूवार को शिविर लगेगा

अजमेर, 14 मार्च। ग्रामीण विकास विभाग की समस्त योजनाओं के उपयोगिता/ पूर्णता प्रमाण पत्र तैयार करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने बताया कि यह शिविर पीसांगन, श्रीनगर एवं सरवाड़ पंचायत समितियों में 15 मार्च को आयोजित होंगे।



अजमेर में नियुक्त ग्रेड द्वितीय लिपिकों के दस्तावेजों की जांच 15 मार्च से

अजमेर, 14 मार्च। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा लिपिक ग्रेड द्वितीय भर्ती में चयनित एवं अजमेर जिला कलक्टर कार्यालय में आवंटित किया गया है। उन अभ्यर्थियों को आगामी 15 से 21 मार्च तक कलेक्ट्रेट में दस्तावेजों की जांच के लिए आमंत्रित किया गया है। सभी अभ्यर्थियों को भर्ती से संबंधित मूल दस्तावेज एवं उनकी फोटो प्रति लेकर कलेक्ट्रेट संस्थापन शाखा में नियत समय पर उपस्थित होना होगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि ऎसे सभी अभ्यर्थी जिन्हें अजमेर में अजमेर जिला कलक्टर कार्यालय आवंटित किया गया है वे अपने शैक्षिणक योग्यता, प्रशैक्षिणक योग्यता (कम्प्यूटर संबंधित), आयु व अन्य छूट जैसे अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विकलांग आदि के संबंध में मूल दस्तावेज एवं फोटो प्रति लेकर उपस्थित होंगे। चयनित अभ्यर्थी अपने साथ दो उत्तरदायी व्यक्तियों के चरित्र प्रमाण पत्र, नाम, उपनाम, विवाह संबंधी शपथ पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, दहेज नहीं लेने देने का शपथ पत्र, 2 से अधिक संतान नहीं होने का शपथ पत्र तथा चरित्र सत्यापन संबंधी शपथ पत्र प्रस्तुत करेंगे।

उन्होंने बताया कि मैरिट संख्या 65 से 1218 तक के अभ्यर्थी 15 मार्च को सुबह 10 से 1.30 बजे तक तथा 1279 से 1560 तक दोपहर 2 से 5 बजे तक कार्यालय में सम्पर्क करेंगे। इसी तरह 1580 से 1861 तक के अभ्यर्थी 16 मार्च को सुबह 10 से 1.30 बजे तक तथा 1880 से 2094 तक दोपहर 2 से 5 बजे तक कार्यालय में सम्पर्क करेंगे। इसी तरह मैरिट संख्या 2104 से 2344 तक के अभ्यर्थी 17 मार्च को सुबह 10 से 1.30 बजे तक तथा 2377 से 2762 तक के अभ्यर्थी दोपहर 2 से 5 बजे तक कार्यालय में सम्पर्क करेंगे।

इसी तरह मैरिट संख्या 2768 से 3247 तक के अभ्यर्थी 20 मार्च को सुबह 10 से 1.30 बजे तक तथा 3249 से 3552 तक के अभ्यर्थी दोपहर 2 से 5 बजे तक कार्यालय में सम्पर्क करेंगे। इसी तरह मैरिट संख्या 3601 से 3939 तक के अभ्यर्थी 21 मार्च को सुबह 10 से 1.30 बजे तक तथा 3949 से 4480 तक के अभ्यर्थी दोपहर 2 से 5 बजे तक कार्यालय में सम्पर्क करेंगे।