बाड़मेर स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान :- डॉ चोधरी
21 से 23 मार्च तक चलेगा
नर्सिंग विद्यार्थी एवं आशा सहयोगिनी घर-घर जाकर करेंगे एंटी लार्वा एक्टिविटी
:
बाड़मेर :-16 मार्च शुक्रवार । मच्छरजनित बीमारियों डेंगू.मलेरिया.चिकनगुनिया व स्क्रब टाइफस से बचाव व मच्छरों की तादाद पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पूरे जिले में 21 से 23 मार्च तक 3 दिवसीय विशेष अभियान स्वास्थ्य दल आपके द्वार चलाया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की इस पहल को अंजाम देंगे सरकारी व निजी नर्सिंग विद्यार्थी, आशा सहयोगिनी व चिकित्सा विभाग के कार्मिक ये एंटीलार्वा स्क्वॉड के सिपाही बनकर जिले भर में मच्छरों से अधिक प्रभावित क्षेत्रों में घर.घर जाकर एंटी लार्वा तथा एंटी एडल्ट गतिविधियों का प्रदर्शन कर जन-जागरण करेंगे।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दो कमलेश चोधरी ने बताया की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता द्वारा जारी निर्देशानुसार पूरे जिले में एक साथ अभियान चलाकर मच्छर जनित बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण व आम जन को इस लड़ाई से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा । उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य डॉ पी.सी. दीपन ने बताया की सीएमएचओ अभियान के नोडल व डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ सह नोडल अधिकारी होंगे जबकि खण्ड स्तर पर ब्लॉक सीएमओ नोडल होंगे । गौरतलब है कि जयपुर जिले में इस प्रकार का अभियान चलाया गया जिसके काफी सकारात्मक परिणाम मिले थे अब पूरे राज्य में इसे अपनाया जा रहा है, यह बात सीएमएचओ डॉ कमलेश चोधरी ने सीएमएचओ कार्यालय में आयोजित स्वास्थ्य दल आपके द्वार् अभियान की तैयारियों के संबंध में आमुखीकरण बैठक में कही । बैठक में डॉ मुकेश गर्ग एपिडिमियोलोजिस्ट, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव, आशा समन्वयक राकेश भाटी,सहायक मलेरिया अधिकारी कुंदनमल सोनी (कांतिलाल) एवं समस्त खण्ड के मलेरिया निरीक्षक आदि उपस्थित रहे | सीओ आशा राकेश भाटी ने बताया कि अभियान के तहत जिले के सभी नर्सिंग विद्यार्थियों एवं आशा सहयोगिनीयो को लार्वा की पहचान एंटीलार्वल गतिविधि का प्रशिक्षण दिया जाएगा, भाटी ने बताया की बाड़मेर शहर एवं बालोतरा शहर में नर्सिंग विद्यार्थियों एवं आशा सहयोगिनी के दल बनाए जाएंगे जो वार्ड की जिम्मेदारी लेते हुए घर.घर भ्रमण करेंगे । घरों में व आस.पास मच्छर पैदा होने के मुख्य स्थानों से रू.ब.रू करवाएंगे और नियमित एंटीलार्वल गतिविधियाँ करने के लिए प्रेरित करेंगे। सभी अस्पतालों व शिक्षण संस्थानों में होगा सोर्स रिडक्शन एपीडेमियोलोजिस्ट डॉ गर्ग ने जानकारी दी कि घरों में जाने से पहले कार्य स्थलों को टारगेट किया जाएगा। समस्त राजकीय व निजी अस्पतालों मेडिकल कॉलेज विद्यालयों सरकारी कार्यालयों व अन्य कार्य स्थलों पर एंटी लार्वल एक्टिविटी द्वारा सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही स्वयं परिसर प्रभारियों द्वारा करवाई जाएगी । उन्होंने बताया कि अभियान की पूरी कार्ययोजना राज्य स्तर के निर्देशानुसार से की गई है । जिसके अनुसार व्यापक तैयारियों के लिए सभी खण्ड स्तरीय बैठकों से लेकर वीएचएससी व महिला आरोग्य समिति स्तर की बैठकों में एंटी लार्वल गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी। पूरे अभियान के दौरान बैठकें व घर.घर भ्रमण के दौरान तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के लिए भी जन.जागरण किया जाएगा।
इस दौरान राकेश भाटी ने बताया कि अभियान के दौरान ऑडियों क्लीप के माध्यम से मौसमी बीमारियों के बचाव हेतु प्रचार प्रसार किया जायेगा। इस दोरान हाई रिस्क एरियाज में विशेष ध्यान देकर व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा |
21 से 23 मार्च तक चलेगा
नर्सिंग विद्यार्थी एवं आशा सहयोगिनी घर-घर जाकर करेंगे एंटी लार्वा एक्टिविटी
:
बाड़मेर :-16 मार्च शुक्रवार । मच्छरजनित बीमारियों डेंगू.मलेरिया.चिकनगुनिया व स्क्रब टाइफस से बचाव व मच्छरों की तादाद पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पूरे जिले में 21 से 23 मार्च तक 3 दिवसीय विशेष अभियान स्वास्थ्य दल आपके द्वार चलाया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की इस पहल को अंजाम देंगे सरकारी व निजी नर्सिंग विद्यार्थी, आशा सहयोगिनी व चिकित्सा विभाग के कार्मिक ये एंटीलार्वा स्क्वॉड के सिपाही बनकर जिले भर में मच्छरों से अधिक प्रभावित क्षेत्रों में घर.घर जाकर एंटी लार्वा तथा एंटी एडल्ट गतिविधियों का प्रदर्शन कर जन-जागरण करेंगे।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दो कमलेश चोधरी ने बताया की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता द्वारा जारी निर्देशानुसार पूरे जिले में एक साथ अभियान चलाकर मच्छर जनित बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण व आम जन को इस लड़ाई से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा । उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य डॉ पी.सी. दीपन ने बताया की सीएमएचओ अभियान के नोडल व डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ सह नोडल अधिकारी होंगे जबकि खण्ड स्तर पर ब्लॉक सीएमओ नोडल होंगे । गौरतलब है कि जयपुर जिले में इस प्रकार का अभियान चलाया गया जिसके काफी सकारात्मक परिणाम मिले थे अब पूरे राज्य में इसे अपनाया जा रहा है, यह बात सीएमएचओ डॉ कमलेश चोधरी ने सीएमएचओ कार्यालय में आयोजित स्वास्थ्य दल आपके द्वार् अभियान की तैयारियों के संबंध में आमुखीकरण बैठक में कही । बैठक में डॉ मुकेश गर्ग एपिडिमियोलोजिस्ट, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव, आशा समन्वयक राकेश भाटी,सहायक मलेरिया अधिकारी कुंदनमल सोनी (कांतिलाल) एवं समस्त खण्ड के मलेरिया निरीक्षक आदि उपस्थित रहे | सीओ आशा राकेश भाटी ने बताया कि अभियान के तहत जिले के सभी नर्सिंग विद्यार्थियों एवं आशा सहयोगिनीयो को लार्वा की पहचान एंटीलार्वल गतिविधि का प्रशिक्षण दिया जाएगा, भाटी ने बताया की बाड़मेर शहर एवं बालोतरा शहर में नर्सिंग विद्यार्थियों एवं आशा सहयोगिनी के दल बनाए जाएंगे जो वार्ड की जिम्मेदारी लेते हुए घर.घर भ्रमण करेंगे । घरों में व आस.पास मच्छर पैदा होने के मुख्य स्थानों से रू.ब.रू करवाएंगे और नियमित एंटीलार्वल गतिविधियाँ करने के लिए प्रेरित करेंगे। सभी अस्पतालों व शिक्षण संस्थानों में होगा सोर्स रिडक्शन एपीडेमियोलोजिस्ट डॉ गर्ग ने जानकारी दी कि घरों में जाने से पहले कार्य स्थलों को टारगेट किया जाएगा। समस्त राजकीय व निजी अस्पतालों मेडिकल कॉलेज विद्यालयों सरकारी कार्यालयों व अन्य कार्य स्थलों पर एंटी लार्वल एक्टिविटी द्वारा सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही स्वयं परिसर प्रभारियों द्वारा करवाई जाएगी । उन्होंने बताया कि अभियान की पूरी कार्ययोजना राज्य स्तर के निर्देशानुसार से की गई है । जिसके अनुसार व्यापक तैयारियों के लिए सभी खण्ड स्तरीय बैठकों से लेकर वीएचएससी व महिला आरोग्य समिति स्तर की बैठकों में एंटी लार्वल गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी। पूरे अभियान के दौरान बैठकें व घर.घर भ्रमण के दौरान तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के लिए भी जन.जागरण किया जाएगा।
इस दौरान राकेश भाटी ने बताया कि अभियान के दौरान ऑडियों क्लीप के माध्यम से मौसमी बीमारियों के बचाव हेतु प्रचार प्रसार किया जायेगा। इस दोरान हाई रिस्क एरियाज में विशेष ध्यान देकर व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें