अजमेर सबके योगदान से उर्स होगा बेहतर - श्री जे.आलम
अजमेर, 14 मार्च। अल्पसंख्यक मामलात मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री जे.आलम ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित उर्स संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक में कहा कि सबके योगदान से उर्स बेहतर होगा। बैठक में संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, महानिरीक्षक पुलिस श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने उर्स की तैयारियों के संबंध में प्रगति की जानकारी प्रदान की।
श्री आलम ने कहा कि उर्स मेला 2018 का आयोजन गत वर्षों के मुकाबले बेहतर होना चाहिए। यह कार्य सबके योगदान से ही संभव है। उर्स मेले के प्रबंधन में समस्त विभागों एवं निकायों का योगदान अपेक्षित है। उर्स का आयोजन अजमेर को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान देता है। इसमें सम्पूर्ण विश्व से जायरीन आते है। जायरीन को समस्त सुविधाएं उपलब्ध करवायी जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि उर्स के दौरान सुरक्षा पर पूरा ध्यान दिया जाए। प्रत्येक स्तर पर सुरक्षा की माकुल व्यवस्था होनी चाहिए। उर्स में अवांछित गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा आपसी समन्वय के साथ कार्य किया जाना चाहिए। दरगाह क्षेत्र, कायड़ विश्राम स्थली तथा शहर के प्रमुख स्थलों पर सीसी टीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जाए।
उन्होंने कहा कि दरगाह क्षेत्र में जायरीन की बाधारहित आवाजाही सुनिश्चित की जाए। रास्ते में काबिज विभिन्न अतिक्रमियों को हटाया जाए। अस्थायी अतिक्रमणों को तुरन्त हटाने की कार्यवाही अमल में लायी जाए। साथ ही स्थायी प्रकृति के अतिक्रमणों को हटाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए। उर्स के दौरान जायरीन की सुरक्षा एवं सुविधा प्रशासन की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को समस्त जायरीन तक पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की जाए। प्रत्येक जायरीन तक इसे पहुंचाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। दरगाह, कायड़ विश्राम स्थली तथा शहर के प्रमुख स्थलों पर संदेश उपलब्घ होना चाहिए।
इस अवसर पर मेला मजिस्ट्रेट श्री अरविंद कुमार सेंगवा, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चौहान, उपखण्ड अधिकारी श्री अंकित कुमार सिंह, नगर निगम के आयुक्त श्री हिमांशु गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी श्री नरेन्द्र सिंह, जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के.सोनी, दरगाह कमेटी के नाजिम श्री आई.बी.पीरजादा, सहायक नाजिम डॉ. मौहम्मद आदिल, दरगाह दीवान के प्रतिनिधि श्री एस.एन.चिश्ती सहित उर्स व्यवस्थाओं से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
उर्स 2018
देहली गेट के पश्चात चाद्रे जुलूस व ढोल के साथ नहीं ला सकेंगे
अजमेर, 14 मार्च। उर्स मेला 2018 के तहत जायरीनों द्वारा चढ़ाई जाने वाली चाद्रे देहली गेट के पश्चात (दरगाह तक) जुलूस व ढ़ोल ताशे के साथ नहीं ला सकेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने बताया कि उर्स मेले में आने वाले जायरीनों द्वारा दरगाह पर चढ़ाई जाने वाली चाद्रे जुलूस के साथ, ढ़ोल ताशे व बैण्ड बाजे से शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए दरगाह शरीफ के मुख्य मार्ग तक ले जायी जाती है। जिसके कारण उर्स मे आने वाले जायरीनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा कभी-कभी रास्ता भी जाम हो जाता है। ऎसे में सभी से आग्रह किया गया है की वे चढ़ाई जाने वाली चाद्रे देहली गेट के पश्चात (दरगाह तक) जुलूस व ढ़ोल ताशे के साथ नहीं लावें।
भवनों का अधिग्रहण
जिला मजिस्ट्रेट ने उर्स 2018 के तहत बाहर से आने वाले पुलिस कर्मियों एवं इंटेलीजेंस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आवास सुविधा के लिए आदर्श सीनियर सैकण्ड्री स्कूल पड़ाव, राजकीय मॉडल गल्र्स सीनियर सैकण्ड्री स्कूल बापूनगर, अग्रसेन पब्लिक सीनियर सैकण्ड्री स्कूल, राजकीय मोइनिया इस्लामिया स्कूल स्टेशन रोड, हसबैण्ड मेमोरियल सीनियर सैकण्ड्री स्कूल, मिशन बालिका सीनियर सैकण्ड्री स्कूल बस स्टैण्ड के पीछे तथा राजकीय सीनियर सैकण्ड्री स्कूल तोपदड़ा को आगामी 28 मार्च तक अधिग्रहित किया गया है।
आमजन के सुझावों से तय होगा अजमेर डवलपमेंट प्लान 2033 - श्री हेड़ा
अजमेर विकास प्राधिकरण में अवलोकन, आपत्ति एवं सुझावों के लिए उपलब्ध है प्लान
आगामी 12 अप्रेल 2018 तक दिए जा सकते हैं आपत्ति व सुझाव
अजमेर, 14 मार्च। अजमेर, पुष्कर एवं किशनगढ़ में अजमेर विकास प्राधिकरण क्षेत्राधिकार के सुनियोजित विकास के लिए मास्टर प्लान के रूप में अजमेर डवलपमेंट प्लान 2033 का प्रारूप तय कर लिया गया है। इस प्रारूप को कार्यालय समय में प्राधिकरण में देखा जा सकता है। प्रारूप पर आगामी 12 अप्रेल तक आपत्ति एवं सुझाव भी दिए जा सकते है।
अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा ने आज पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अजमेर में काफी परिवर्तन आ गए है। अजमेर को स्मार्ट व हैरिटेज सिटी के रूप में चयनित किया गया है। प्राधिकरण क्षेत्र में आईटी हब, नोलेज सिटी, मेडिसिटी, स्पोर्ट सिटी सहित नए प्रावधान किए जाने तथा बड़ी योजनाओं के लिए राजकीय भूमि का समावेश किया जाना है। इसके लिए अजमेर डवलपमेंट प्लान 2033 का प्रारूप तैयार किया गया है। आमजन इस पर 12 अप्रेल 2018 तक अपने सुझाव दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि डीडीपुरम एवं ट्रांसपोर्ट नगर का काम भी शीघ्र पूरा होगा। साथ ही अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा पुष्कर टनल, स्प्रीचुअल हब, स्वास्तिक सिटी एवं फार्म हाउस योजना का भी काम तेज किया जाएगा।
आसन अटल सेवा केन्द्र व उप स्वास्थ्य केन्द्र की चारदीवारी के लिए 10 लाख स्वीकृत
अजमेर, 14 मार्च। जवाजा पंचायत समिति की आसन ग्राम पंचायत में मगरा क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के तहत 10 लाख रूपए के विकास कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि आसन में अटल सेवा केन्द्र तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र की चारदीवारी निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की गई है।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम
दो पंचायत समितियों में 87.20 लाख के 24 कार्य स्वीकृत
अजमेर, 14 मार्च। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के तहत जिले की श्रीनगर एवं केकड़ी पंचायत समितियों में 87 लाख 20 हजार रूपए के 24 कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि श्रीनगर पंचायत समिति में स्कीम के तहत 7 विकास कार्यों पर 72 लाख 53 हजार रूपए तथा केकड़ी पंचायत समिति में 17 कार्यों के लिए 14 लाख 67 हजार रूपए की स्वीकृति जारी की गई है।
पंजाब के राज्यपाल गुरूवार को अजमेर आएंगे
अजमेर, 14 मार्च। पंजाब के राज्यपाल श्री वी.पी.सिंह बदनौर गुरूवार 15 मार्च को सायं अजमेर आएंगे तथा रात्रि विश्राम मेयो कॉलेज में करेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार वे 16 मार्च को मेयो कॉलेज की बैठक में भाग लेंगे तथा सायं बदनौर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
पंजाब के राज्यपाल श्री वी.पी.सिंह बदनौर की 15 एवं 16 मार्च को यात्रा कार्यक्रम के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अजमेर के उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री अंकित कुमार सिंह को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
पीसीपीएनडीटी की बैठक 21 को
अजमेर, 14 मार्च। गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम के तहत गठित उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आगामी 21 मार्च को प्रातः 11 बजे कार्यालय संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में आयोजित होगी।
औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक 22 को
अजमेर, 14 मार्च। जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक आगामी 22 मार्च को दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल ने श्ह जानकारी दी।
30 मार्च को राजकीय संग्रहालय में प्रवेश निःशुल्क
अजमेर, 14 मार्च। आगामी 30 मार्च को राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आमजन को ऎतिहासिक धरोहर एवं भारतीय सभ्यता व संस्कृति से रूबरू कराने के लिए राजकीय संग्रहालय अजमेर में देशी व विदेशी पर्यटकों व आमजन का प्रवेश निःशुल्क रहेगा। यह जानकारी वृत अधीक्षक श्री नीरज त्रिपाठी ने दी।
भिनाय पंचायत समिति की बैठक 20 को
अजमेर, 14 मार्च। भिनाय पंचायत समिति की साधारण समिति की बैठक आगामी 20 मार्च को दोपहर 12.15 बजे पंचायत समिति सभागार में आयोजित की जाएगी। विकास अधिकारी श्री ताराचंद ने यह जानकारी दी।
विश्व उपभोक्ता दिवस पर गुरूवार को होगा कार्यक्रम
अजमेर, 14 मार्च। गुरूवार 15 मार्च विश्व उपभोक्ता दिवस पर जिला स्तर पर जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 बजे संगोष्ठि का आयोजन किया जाएगा।
जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर ने बताया कि समारोह में ऑयल कम्पनी के प्रतिनिधि, उपभोक्ता क्लब प्रभारी, अधिवक्ता, शिक्षाविद, समाजसेवी, पत्रकार, चिकित्सक, किसान, लेखक, कलाकार, स्वयंसेवी संस्थाएं, महिला संगठन व व्यापारिक संगठन भाग लेंगे।
उपयोगिता प्रमाण पत्र के लिए पीसांगन, श्रीनगर एवं सरवाड़ में गुरूवार को शिविर लगेगा
अजमेर, 14 मार्च। ग्रामीण विकास विभाग की समस्त योजनाओं के उपयोगिता/ पूर्णता प्रमाण पत्र तैयार करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने बताया कि यह शिविर पीसांगन, श्रीनगर एवं सरवाड़ पंचायत समितियों में 15 मार्च को आयोजित होंगे।
अजमेर में नियुक्त ग्रेड द्वितीय लिपिकों के दस्तावेजों की जांच 15 मार्च से
अजमेर, 14 मार्च। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा लिपिक ग्रेड द्वितीय भर्ती में चयनित एवं अजमेर जिला कलक्टर कार्यालय में आवंटित किया गया है। उन अभ्यर्थियों को आगामी 15 से 21 मार्च तक कलेक्ट्रेट में दस्तावेजों की जांच के लिए आमंत्रित किया गया है। सभी अभ्यर्थियों को भर्ती से संबंधित मूल दस्तावेज एवं उनकी फोटो प्रति लेकर कलेक्ट्रेट संस्थापन शाखा में नियत समय पर उपस्थित होना होगा।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि ऎसे सभी अभ्यर्थी जिन्हें अजमेर में अजमेर जिला कलक्टर कार्यालय आवंटित किया गया है वे अपने शैक्षिणक योग्यता, प्रशैक्षिणक योग्यता (कम्प्यूटर संबंधित), आयु व अन्य छूट जैसे अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विकलांग आदि के संबंध में मूल दस्तावेज एवं फोटो प्रति लेकर उपस्थित होंगे। चयनित अभ्यर्थी अपने साथ दो उत्तरदायी व्यक्तियों के चरित्र प्रमाण पत्र, नाम, उपनाम, विवाह संबंधी शपथ पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, दहेज नहीं लेने देने का शपथ पत्र, 2 से अधिक संतान नहीं होने का शपथ पत्र तथा चरित्र सत्यापन संबंधी शपथ पत्र प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने बताया कि मैरिट संख्या 65 से 1218 तक के अभ्यर्थी 15 मार्च को सुबह 10 से 1.30 बजे तक तथा 1279 से 1560 तक दोपहर 2 से 5 बजे तक कार्यालय में सम्पर्क करेंगे। इसी तरह 1580 से 1861 तक के अभ्यर्थी 16 मार्च को सुबह 10 से 1.30 बजे तक तथा 1880 से 2094 तक दोपहर 2 से 5 बजे तक कार्यालय में सम्पर्क करेंगे। इसी तरह मैरिट संख्या 2104 से 2344 तक के अभ्यर्थी 17 मार्च को सुबह 10 से 1.30 बजे तक तथा 2377 से 2762 तक के अभ्यर्थी दोपहर 2 से 5 बजे तक कार्यालय में सम्पर्क करेंगे।
इसी तरह मैरिट संख्या 2768 से 3247 तक के अभ्यर्थी 20 मार्च को सुबह 10 से 1.30 बजे तक तथा 3249 से 3552 तक के अभ्यर्थी दोपहर 2 से 5 बजे तक कार्यालय में सम्पर्क करेंगे। इसी तरह मैरिट संख्या 3601 से 3939 तक के अभ्यर्थी 21 मार्च को सुबह 10 से 1.30 बजे तक तथा 3949 से 4480 तक के अभ्यर्थी दोपहर 2 से 5 बजे तक कार्यालय में सम्पर्क करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें