गुरुवार, 15 मार्च 2018

इस बड़े जेल में होती थी अय्याशी, महिला कैदी समेत 27 को हुआ AIDS

इस बड़े जेल में होती थी अय्याशी, महिला कैदी समेत 27 को हुआ AIDS


उत्तर प्रदेश के बड़े जेलों में से एक डासना जेल में एड्स की महामारी फैलती ही जा रही है।जेलों में कैदियों के HIV पॉजिटिव होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। गाजियाबाद के डासना जिला कारागार में 27 एचआईवी पॉजिटिव कैदी पाए गए हैं। इतने लोगों को एड्स की चपेट में आने के बाद से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है और सभी कैदियों की जांच की जा रही है।डासना जेल में फिलहाल 5 हजार कैदी बंद हैं। जांच के दौरान पाए गए एचआईवी पॉजिटिव कैदियों में 1 महिला और 26 पुरुष कैदी पाए गए हैं। पिछले साल की गई जांच में 49 कैदियों की एचआईवी पुष्टि हुई थी। दो कैदी एक माह पूर्व ही एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने यूपी सरकार को नोटिस भेजकर इस मामले पर रिपोर्ट मांगा था।


सूत्रों की मानें तो एड्स महिला कैदी से शारीरिक संबंध के कारण बाकि कैदियों में फैला है। आशंका है कि जांच में और ऐसे मामले सामने आ सकते हैं जिससे एड्स पीड़ितों की संख्या बढ़ सकती है। यूपी के कई और जिला कारागारों कानपुर और जौनपुर के अलावा अन्य कई में भी एड्स के मामले सामने आए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें