गुरुवार, 15 मार्च 2018

जिला चूरू का वार्षिक निरीक्षण किया पुलिस महानिरीक्षक ने


जिला चूरू का वार्षिक निरीक्षण किया पुलिस महानिरीक्षक ने
आज दिनांक 15.03.2018 को श्री हरि प्रसाद शर्मा आईपीएस श्रीमान् महानिरीक्षक पुलिस सीआईडी अपराध शाखा राजस्थान जयपुर द्वारा जिला चूरू का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षक के दौरान पुलिस लाईन चूरू में पहुॅच कर परेड का निरीक्षण कर सलामी ली गई तथा पुलिस लाईन चूरू में आयोजित विभिन्न इवेन्टस् का निरीक्षण किया गया, जिसमें क्राईम आॅफ सीन, बलवा परेड़ व नाकाबंदी तथा पुलिस कबड्डी लीग, आपणी पाठशाला व मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के तहत तैयार जिला पुलिस चूरू द्वारा कनाना जौहड़ एवं चूरू पुलिस गौरव श्री अवार्ड आदि की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

तत्पश्चात् पुलिस लाईन चूरू में अधिकारियों/कर्मचारियों की सम्पर्क सभा ली गई। सम्पर्क सभा ली जाकर पुलिस लाईन चूरू में विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया गया। बाद निरीक्षण जिले के समस्त अधिकारीगण के साथ अपराध गोष्ठी ली गई। अपराध गोष्ठी में पुलिस मुख्यालय व राज्य सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गयें तथा एससी/एसटी वर्ग, महिला, बच्चो एवं कमजोर वर्ग के साथ होने वाले अत्याचारों को सवेदनशीलता से निराकरण करने के निर्देश दिये गये। जिला पुलिस अधीक्षक चूरू श्री राहुल बारहठ आईपीएस द्वारा जिला पुलिस के लिये चलाई गई अनुठी पहल पुलिस कर्मियों की असहाय मृत्यु होने पर पुलिस कर्मियों के परिजनों को जिला पुलिस परिवार के सहयोग से 6 परिवारजनो को 5-5 लाख रूपये चैक के रूप में आर्थिक सहायता राशि श्रीमान् महानिरीक्षक पुलिस द्वारा प्रदान किये गये। बाद अपराध गोष्ठी के पुलिस थाना सदर चूरू का वार्षिक निरीक्षण कर पुलिस थाना के रिकाॅर्ड एवं सफाई आदि का अवलोकन किया गया। तत्पश्चात् कार्यालय पुलिस अधीक्षक चूरू की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर साफ-सफाई का अवलोकन किया गया। संधारित रिकाॅर्ड अच्छा पाया गया, शाखाओं के निरीक्षण के पश्चात् जन सुनवाई की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें