भारत-पाक सीमा पर गिरफ्त में आया संदिग्ध, पूछताछ जारी
जैसलमेर। भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर की परमाणु नगरी पोकरण में सीआईडी की स्पेशल शाखा ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। उसके बाद संदिग्ध युवक को पोकरण पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस लगातार संदिग्ध युवक से लगातार कर रही है। उसे जल्द ही सुरक्षा एजेंसियों को संयुक्त पूछताछ के लिए सौंपा जाएगा। जानकारी के अनुसार देर रात्रि में सीआईडी ने कार्यवाही करते हुए पोकरण कस्बे से एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। पिछले दो सालों से संदिग्ध शाहिद जिलानी पोकरण कस्बे में रह रहा था। वहीं कुछ समय से सीआईडी भी लगातार संदिग्ध पर नजर जमाए हुई थी। सूत्रों के अनुसार सीआईडी की पूछताछ के दौरान उसके दस्तावेजों में काफी अंतर देखने को मिले। संदिग्ध जहां स्वयं को जोधपुर का बता रहा है वहीं उसका आधार कार्ड जयपुर से बना हुआ है। वहीं पोकरण में दो वर्षों से रह रहा था लेकिन एक महीने में महज चार दिन ही पोकरण ठहरता था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें