गुरुवार, 15 मार्च 2018

भूपेन्द्र यादव, मदनलाल सैनी और किरोड़ी मीणा निर्विरोध निर्वाचित

भूपेन्द्र यादव, मदनलाल सैनी और किरोड़ी मीणा निर्विरोध निर्वाचित

जयपुर। राजस्थान से राज्यसभा की 3 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के भूपेंद्र यादव, मदनलाल सैनी और डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। निर्वाचन अधिकारी अखिल अरोड़ा ने गुरुवार को दोपहर 3 बजे बाद नाम वापस लेने का समय निकल जाने पर यादव, सैनी एवं मीणा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।




इस अवसर पर अरोड़ा ने मदन लाल सैनी एवं डा. किरोडी लाल मीणा को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा। वहीं भूपेन्द्र यादव का निर्वाचन प्रमाण पत्र उनके द्वारा अधिकृत योगेन्द्र सिंह तंवर ने प्राप्त किया। इस अवसर पर पर्यवेक्षक एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद पारीक, सहायक रिटर्निंग आॅफिसर महेश कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे।




अरोड़ा ने बताया कि राज्यसभा की तीन सीटों के लिए तीन उम्मीदवारों की ओर से नौ नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे, जिनकी जांच में सभी नामांकन पत्र सही पाए गए थे। उन्होंने बताया कि नाम वापसी का समय निकल जाने के बाद तीन उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में रहने के कारण उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें