शनिवार, 10 मार्च 2018

बाड़मेर, रात्रि चौपाल मंे हुआ आमजन की समस्याआंे का समाधान -जिला कलक्टर ने सरहदी गांव हाथला मंे सुनी आमजन की समस्याएं



बाड़मेर, रात्रि चौपाल मंे हुआ आमजन की समस्याआंे का समाधान

-जिला कलक्टर ने सरहदी गांव हाथला मंे सुनी आमजन की समस्याएं

बाड़मेर, 10 मार्च। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को हाथला ग्राम पंचायत मुख्यालय आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को जर्जर विद्यालय के भवन का निरीक्षण करने एवं दो परिवादियांे के गलत म्यूटेशन को दुरस्त करने के निर्देश दिए।

रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने भाईचारे एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते ग्रामीणांे से जागरूक होकर सरकारी योजनाआंे से लाभांवित होने की बात कही। इस दौरान ग्रामीणांे की ओर से विद्यालयांे के भवन जर्जर होने के बारे मंे अवगत कराने पर जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को तत्काल मौका मुआयना करने के निर्देश दिए। ग्रामीणांे ने हैंडपंप की होरिएंटल खुदाई करने की जरूरत जताई ताकि मीठे पानी मिल सके। इसी तरह ग्रामीणांे की ओर से मनरेगा मंे बेरियांे की खुदाई के कार्य स्वीकृत करने की मांग रखने पर जिला कलक्टर ने तीन-तीन के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान दो परिवादियांे के नाम गलत म्यूटेशन भरे जाने के मामले मंे तत्काल दुरस्तीकरण के निर्देश दिए गए। रात्रि चौपाल के दौरान चिकित्सा विभाग, पशुपालन विभाग, डिस्काम, शिक्षा विभाग के अधिकारियांे ने विभागीय योजनाआंे एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। रात्रि चौपाल के दौरान शिक्षकांे की कमी, राशन की दुकान नजदीक खोलने एवं विद्युतापूर्ति सुचारू करवाने की मांग की गई। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, उपखंड अधिकारी भूपेन्द्र यादव, विकास अधिकारी किशनलाल, सहायक अभियंता हनुमानराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




बाड़मेर मंे रविवार को 570 बूथांे पर पिलाई जाएगी पोलियो की दवा
बाड़मेर, 10 मार्च। राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को बाड़मेर जिले में 570 बूथों एवं टीमांे के जरिए 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों पोलियो की दवा को पिलाई जाएगी।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि पल्स पोलियो कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अन्य विभागीय कार्मिकांे को अपनी डयूटी का निर्वहन करते हुए पोलियो की दवा पिलाने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान पूर्व की भांति जिन विद्यालयों में बूथ स्थापित है वे अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे। उन्हांेने बताया कि चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को प्रभावी मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए गए है ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित नहीं रहे।

बाड़मेर खेल स्टेडियम बनने से ग्रामीण प्रतिभाआंे को मिलेगा प्रोत्साहनः चौधरी



बाड़मेर खेल स्टेडियम बनने से ग्रामीण प्रतिभाआंे को मिलेगा प्रोत्साहनः चौधरी
बाड़मेर, 10 मार्च। ग्राम पंचायत स्तर पर खेल मैदान एवं स्टेडियम का निर्माण होने से ग्रामीण खेल प्रतिभाआंे को बढ़ावा मिलेगा। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने शनिवार को मंडापुरा मंे खेल स्टेडियम के कार्य का शुभारंभ करते हुए यह बात कही।

इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार आम आदमी को लेकर बेहद संवेदनशील है। उन्हांेने कहा कि यह स्टेडियम दूसरे जिलांे एवं ग्राम पंचायत के लिए उदाहरण साबित होगा। इस दौरान बालोतरा उपख्ंाड अधिकारी भागीरथ राम चौधरी, पचपदरा तहसीलदार, विकास अधिकारी सांवलराम, पचपदरा सरपंच विजयसिंह खारवाल, मंडापुरा सरपंच प्रेमप्रकाश एवं केयर्न तथा वेदांता के अधिकारी उपस्थित रहे। स्टेडियम पर होने वाला समस्त वेदांता की ओर से वहन किया जाएगा। इसके अलावा दानदाताओ के सहयोग से मुख्य दरवाजे के पास दो पोल बनाकर लगाई जाएगी।

जैसलमेर ग््राामपंचायत श्रीमोहनगढ़ में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने रात्रि चैपाल में ग्रामीणजनों की सुनी परिवेदनाएॅं



जैसलमेर ग््राामपंचायत श्रीमोहनगढ़ में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने रात्रि चैपाल में ग्रामीणजनों की सुनी परिवेदनाएॅं
सबसे बड़े कस्बे में विद्युत व पेयजल व्यवस्था को ओर अधिक बेहतरीन एवं सुचारु बनाए रखने के लिए दिए निर्देष



जैसलमेर ,10मार्च। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी जिले की सबसे बड़ी ग्रामपंचायत और उपनिवेषन क्षेत्र श्रीमोहनगढ़ में शुक्रवार को आयोजित हुई रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणजनों की बड़े ही धैर्यपूर्वक गंम्भीरता से समस्याएॅं सुनी और उसके त्वरित समाधान का पूर्ण विष्वास दिलाया। चैपाल के मौके पर मोहनगढ़ के सरपंच दोस्तअली सांवरा और ग्राम वासिंदों ने मुख्यतया इस क्षेत्र की विद्युत और पेयजल समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री स्वामी ने हमीरनाडा ,मेहरों की ढांणी तथा आस-पास के गांवों व ढांणियों में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति एवं पीने के पानी के साथ ही पषुधन बाहुल्य बड़ा कस्बा होने के कारण वहां व्याप्त पषुखेली इत्यादी मूलभूत समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए मौके पर ही अधीक्षण अभियंता विद्युत व सहायक अभियंता जलदाय विभाग को इस मामले को अत्यंत गंम्भीरता से लेते हुए सख्त निर्देष प्रदान किए कि वे जहां कहीं पर भी प्रभावित हुई बिजली व पेयजल व्यवस्था आपूर्ति की समस्या को अतिषीघ्र बहाल करने एवं हमीरनाडा व पास के क्षेत्र में सूखी पड़ी जी.एल.आर तथा पषुधन की प्यास बुझाने को लेकर पषुखेलियों को नहरी पानी से लबालब भरवाने , बेहतरीन ढंग से सुचारु एवं सुदृढ़ बनाए रखें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस क्षेत्र में प्रांरभ हुए गर्मी के मौसम को देखते हुए इस कार्य में कोताही व षिथिलता को कतई बर्दाष्त नहीं किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राज्य सरकार की कई जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास योजनाओं का लोगों को अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ , प्रधानमंत्री पौषण , स्वच्ठ भारत मिषन , प्रधानमंत्री आवास योजना ,खाद्य सुरक्षा योजना इत्यादि के बारे में सारगर्भित जानकारी प्रदान की।

रात्रि चैपाल के दौरान उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर हंसमुख कुमार , अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रामेष्वरलाल मीणा , विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर धनदान देथा , सरपंच मोनगढ़ दोस्तअली सांवरा , मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ.बी.एल.मीना ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर.नायक , उपनिवेषन तहसीलदार रेंवताराम ,नायब तहसीलदार जैसलमेर , आर.एस.एल.डी.सी. के अधिकारी सुरेष कुमार वैष्णव ,ग्रामसेवक , पटवारी ,उपनिवेषन विभाग व अन्य कई विभागों के अधिकारीगण और अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री स्वामी ने सरपंच एवं गांव के लोगों की सामुहिक मांग के अनुरुप मोहनगढ़ ग्रामपंचतायत क्षेत्र के पेयजल प्रभावित क्षेत्रों हमीरनाडा व मेहरों की ढांणी में पर्याप्त सुव्यवस्थित ढंग से जलापूर्ति करवाने एवं हाजी जाधन/बचल की ढांणी में नियमित पेयजल व्यवस्था मुहैया करवाने तथा हमीरनाडा में थ्रीफेस बिजली की व्यवस्था नहीं होने के कारण नहरी पेयजल योजना से जोड़ कर पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए तत्काल संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देष दिए। उन्हेंानें मोहनगढ़ रात्रि चैपाल में अनुपस्थित पाए गए संबंधित विभागीय अधिकारीगण को सख्ताई से लेते हुए कारण बताओ नोटिस दिलवाने के निेर्देष प्रदान किए।

चैपाल के दौरान उपस्थित मोहनगढ़ वाषिंदों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री स्वामी के समक्ष इस क्षेत्र के कई बीमार पषुओं का समय पर पषुचिकित्सक की कमी के कारण लम्बे समयांतरात से राजकीय पषु चकित्सालय में पषुचिकित्सक होने के उपरांत भी पषुचिकित्सा सेवाए लड़खड़ाई हुई है तथा पषु चिकित्सक होने पर भी इस क्षेत्र के पषुधन के लिए स्वास्थ्य एवं आवष्यक उपचार को लेकर माकूल व्यवस्था नहीं होने से यहां के समस्त मवेषी पालकों को काफी परेषानियों का सामना करना पड़ा रहा है, तो मौके पर ही इस मामले को एडीएम ने अत्यंत गंम्भीरता से आड़े हाथों लेते हुए वर्तमान में यहां पदस्थापित पषुचिकित्स की इस लापरवाही व उदासीनता के प्रति असंतौष व्यक्ति किया व तत्काल उसके खिलाफ आवष्यक कठौर कार्यवाही करने और उसे कारण बताओ नोटिस जारी करने के सख्त हिदायत दी। अतिरिक्त कलक्टर ने इस क्षेत्र के लोगों से छितरी हुई आबादी में अलग-अलग न रह कर अधिकाधिक संख्या में चकों में बसने की बात कही ताकि उन्हें वांछित लाभदायी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ मिल सकें

चैपाल के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री स्वामी तथा उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर हंसमुख कुमार ने परिवादियों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पेष किए गए एक-एक प्रार्थना-पत्रों का उन्हांने बारीकी से अवलोकन किया तथा उपस्थित संबंधित विभागीय अधिकारगण को इसके निर्धारित समय सीमा में त्वरित गति से निवारण करने पर विषेष बल दिया। उन्होेंने चैपाल में ग्रामीणों से प्रधानमंत्री आवास योजना में तब तक प्राप्त आवेदन-पत्रों ,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ ,प्रधानमंत्री पौषण योजना ,नरेगा कार्यो , चिकित्सा ,षिक्षा ,सड़क ,स्वच्छ भारत मिषन , इत्यादि योजनाआ में हुई प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। बालिका षिक्षा को ओर अधिक बढावा दिये जाने को कहा तथा उपनिवेषन क्षेत्र एवं वन विभाग के क्षेत्र व राजस्व भूति पर में अवैध रुप से काष्त का रह अतिक्रमी लोगों के विरुद्व जांच कर आवष्यक कार्यवाही कर उन्हें वहां से तत्काल हटाने के निर्देष दिये। श्री स्वामी ने भाट परिवारों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ वरीयता से देने का आष्वासन दिया।

मोहनगढ़ के कई निवासियों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को रात्रि में चैरी-छुपके वन्यजीवों हिरण इत्यादि का अवैध रुप से षिकार की इस क्षेत्र में अधिक घटनाएॅ सामने आने की बात कही तो उन्होंने मौके पर ही फोरेस्ट अधिकारी को बुला कर वन्य जीवों के सुरक्षा को लेकर कड़े उपाय के लिए रैस्क्यु सेन्टर तत्काल स्थापित करने एवं रात्रि में वन विभाग की गष्ती टीम लगा कर षिकारियों की धरपकड़ उन्हें षिकंजे में लेने के सख्त निर्देष दिये। इसके साथ ही यहां के कई परिवारों ने एडीएम साहब को उन्हें उनके विद्युत आपूर्ति से संबंधित भुगतान के बिल कई समय से उनके घर पार प्राप्त नहीं होने की षिकायत की तो उन्होंने विद्युत विभाग के एस.सी. को मोहनगढ में तत्काल बिजली स्टाफ तैनात कर घर-घर जाकर बिजली बिल उपलब्ध करवाने के लिए पाबन्द करने को कहा ताकि यहां के लोगों को राहत मिल सकें। इसी क्रम में परिवादी मदनकुमार ,विक्रमसिंह ,देवीसिंह ,प्रेमसिंह ,प्रकाषसिंह ,मुराद आदि ने बिजली बिल समय पर उनके घर पर नहीं मिलने ,मुख्य मार्केट में अतिक्रमण की दृष्टि से लगाये गए टीनषैड को वहां से हटाने ,पंचायत की 16 दुकानों में अवैध कब्जाधारियों को वहां से हटाने के संबंध में फरियाद की तो अति.जिला कलक्टर ने सरपंच/बीडीओ इस संबंध में संवेदनषीलता के साथ आवष्यक जांच कर उन्हें तत्काल हटाने को कहा। इसके साथ ही मिडल स्कूल में पौषाहार पकाने वाली विधवा महिला ढेलकंवर को काफी समय से उसका वेतन भुगतान नहीं होने को उन्होंने कठौरता से लेते हुए संबंधित प्रधानाध्यापक/अधिकारी को उसके बकाया भुगतान तत्काल करने की हिदायत दी। उन्होंने आंगनवाड़ी ,विद्यालयों,स्वास्थ्य केन्द्रों में वर्तमान में रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरने के लिए प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देष दिए।

चैपाल के अवसर पर परिवादियों श्रवणसिंह भाटी ने रामपुरा में कई घरों के उपर से लगती बिजली कैबल को वहां से हटा कर अन्यंत लगाने , मुस्ताख ने अपने घरेलु बिजली कनेक्षन विच्छेद करने , भाट परिवारों के मानसिंह व ओमाराम रणजीत ,मुकेष ,तेजाराम ,भपूताराम लक्ष्मण वगैरह ने मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़क ,टांका सार्वजनिक शौचालय निर्माण आदि का लाभ दिलवाने तथा खाद्य सुरक्षा में बीपीएल सूची में नाम सम्मिलित कराने , रामपुरा में एक नया ट्रांसफोर्मर लगाने बेहतरीन ढंग से सड़क मरम्म्त कार्य करवाने ,बिजली के बिल घर-घर आकर पहुंचाने कपूरसिंह ने6 आरएनडी को चक आबादी भूमि में लेने , 24 एस.एल.डी व सुथार पाड़ा में नई डीपी स्थापित करने ,श्रवण सिंह ने रास्ता कब्जा बबूल कटान रास्ता हटाने ,लोहीया वास में वर्तमान में जर्जर अवस्था में पड़े सार्वजनिक सभा भवन की आवष्यक मरम्मत कार्य करवाने , स्कूल ,पौषहार केन्द्र ,स्वास्थ केन्द्र में पड़े रिक्त पदों को शीघ्र भरने को लेकर समस्या परिवाद लगाए। इसी प्रकार अकबरखांर ने हमीरनाडा में मिडल स्कूल को क्रमोन्नत करवाने , रामपुरा में खेताराम हरलाल भील बीरबल राम ने सार्वजनिक सभा भवन बनाने , मेरासी जाति के सावणखां ,मुस्ताख वगैरह ने रोड़ ,टांका ,नाली आदि सुविधाएॅ प्रदान करने , खाद्य सुरक्षा योजना एवं नरेगा कार्यो का लाभ दिलाने तथा मूलसिंह व झबरसिंह ने 3 एमजीडी में कंटीली झाड़ियों का रास्ता कटान कर साफ करवाने , सरदारपुरा दिव्यांग निवासी नाथुंिसंह ने खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने ,जोब कार्ड बनाने ,नरेगा में पट्टा दिलाने की मांग रखी। इसी प्रकार जितेन्द्रसिंह एवं रंेंवतसिंह ने मां भगवती पन्नोधराय मंदिर के पास स्थित देवतों की ढांणी में मूलभूत सुविधा देने तथा उसे आबादी भूमि में लेने तथा राणाराम सुथार ने सीमाज्ञान कराने के संबंध में अपने-अपने प्रार्थना-पत्र चैपाल में प्रस्तुत किए तो अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मौके पर ही संबंधित सरपंच व बीडीओ एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को दर्ज षिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उसका संवदेनषीलता से अवलोकन करने के बाद मम्काल समस्याओं का समाधान करवाया जायें एवं परिवादियों को शीघ्र राहत पहुंचाने के निर्देष प्रदान किए। चैपाल में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग के क्रियाकलापों से लोगों को विस्तार से जानकारी कराई।

चैपाल में मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ. बी.एल.मीना ने भामाषाह एवं आधार कार्डो के नामांकन के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस चैचाल का सफल संचालन डाॅ.बी.एल.मीना ने किया। अंत में सरपंच दोस्तअली ने सभी आगन्तुक अतिथियों /विभागीय अधिकारियों का पंचायत की ओर धन्यवाद प्रकट किया।



--000---



8����2� �व्3ए

राजस्थान : महिला के साथ गैंगरेप, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला

राजस्थान : महिला के साथ गैंगरेप, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला


कोटा : राजस्थान सरकार ने कल शुक्रवार को ही महिलाओं के साथ उत्पीड़न की घटनाओं पर लगाम लगाने के मकसद से रेप कानूनों को कठोर बनाने का एक प्रस्ताव पारित किया था. इस नए कानून के तहत 12 से कम उम्र की बच्ची के साथ रेप के दोषी तथा गैंगरेप के दोषियों को फांसी की सजा का प्रावधान किया था. लेकिन इस कानून के एक दिन बाद ही राज्य में एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना सामना आई है. इतना ही नहीं बलात्कारियों ने ना केवल रेप किया बल्कि रेप का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया.




वीडियो का पता चलने पर कराई रिपोर्ट

बारां जिले में छह युवकों ने 40 वर्षीय एक महिला से कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया और इस घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. पुलिस ने बताया कि घटना दो दिन पहले की है. पीड़िता ने वीडियो का पता चलने के बाद बारां जिले के महिला पुलिस थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि आईपीसी की धारा 376 और आईटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.बारां महिला पुलिस थाना के प्रभारी अनीस अहमद ने बताया कि महिला कोटा में सड़क किनारे स्थित एक ढाबे में काम करती थी. उसने पांच मार्च को छह युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. अपनी शिकायत में उसने आरोप लगाया कि अपनी ससुराल वालों से मिलने के लिए जब वह बारां पहुंची थी, तभी इनमें से एक आरोपी चेतन मीणा (21) उसे मोटरबाइक से ससुराल पहुंचाने के बहाने समसपुरा गांव के निकट किसी सुनसान जगह पर ले गया. पीड़िता चेतन से परिचित थी.



#पोकरण पुलिस अधीक्षक की प्रेरणा से गांव में लगे सी सी टी वी कैमरे जनसहयोग से



#पोकरण पुलिस अधीक्षक की प्रेरणा से गांव में लगे सी सी टी वी कैमरे जनसहयोग से
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव की पहल से ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों का हौंसला 'बढ़ा', जिले में पहली बार ग्राम पंचायत लंवा की हाईटैंक पहल, लवां गांव में लगाएं जा रहे CCTV कैमरे, NHI पर आए लंवा गांव में बढ़ रहे अपराध, अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगाएं जा रहे CCTV कैमरे, 3.50 लाख की लागत से लगाए जा रहे कैमरे, 22 कैमरो में कैद रहेगी लंवा गांव की सड़क पर हर गतिविधि, लंवा चौकी प्रभारी सवाईसिंह तंवर की CCTV कैमरो के लिए जागरूक पहल का 'असर', सरपंच गुड्डी पालीवाल ने दी जानकारी |

बाड़मेर गाड़ी मे अवैध व बिना लाईसेन्स देी शराब के 150 कार्टुन परिवहन करते जब्त करने मे सफलता, आरोपी चालक गिरफतार*

बाड़मेर गाड़ी मे अवैध व बिना लाईसेन्स देी शराब के 150 कार्टुन परिवहन करते जब्त करने मे सफलता, आरोपी चालक गिरफतार* 
           


डॉ. गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले मे चलाये जा रहे अवैध शराब की धरपकड़ अभियान के दौरान थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना श्री अमरसिंह उिऩ के निर्देन मे श्री शेराराम एएसआई, कृष्णलाल हैड कानि0 743, कानि0 किनाराम 1583, कानि0 मलखान 1170 के द्वारा दिनांक 09.03.2018 को वक्त 10.15 पीएंम मुखबीर की ईतला पर सरहद अर्जीयाणा मे नाकाबन्दी कर एक पीकअप गाड़ी नम्बर आरजे 21 जीए 9641 के अवैध बिना लाईसेस की देी घूॅमर शराब के 150 कार्टून कुल 7200 पव्वो के साथ चालक मुलजिम ओमप्रका पुत्र रामलाल जाति घांची उम्र 32 साल पैा ड्राईवरींग निवासी पादरू का वास सिवाना को गिरफतार किया जाकर पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम मे प्रकरण दर्ज करने मे सफलता प्राप्त की गई। सरीक मुलजिम गोपालसिंह पुत्र उतमसिंह जाति राजपुत निवासी धीरा वाछित हैं जिसकी पुलिस सरगर्मी से तला कर रही हैं।

साहस को सलाम-शारीरिक शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी एवं ग्रामीणों ने किया सम्मानित,नवविवाहिता को सिरफिरे की घिनौनी हरकत से बचाया:-

साहस को सलाम-शारीरिक शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी एवं ग्रामीणों ने किया सम्मानित,नवविवाहिता को सिरफिरे की घिनौनी हरकत से बचाया:-


डीग के राउमावि शीशवाडा में शनिवार को शारीरिक शिक्षक रामधन गुर्जर को उनकी बहादुरी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम रामकेश मीणा के साथ ग्रामीणों ने साफा एवं माला पहनाकर सम्मानित किया।जैसा कि गुरुवार को 12वीं कक्षा की परीक्षा समाप्ति होने पर एक नवविवाहिता को तोता का नगला निवासी उसकी बहिन के सिरफिरे देवर ने पिस्टल की नोंक के बल पर बॉलीवुड अंदाज में साथ चलने का दु:साहस किया,ऐसा न करने पर विवाहिता के साथ खुद को गोली से उडाने की खातिर पिस्टल तान दी जिसे स्कूल में परीक्षा के दौरान फील्ड सुपरवाइजर ड्यूटी पर मुस्तैद शारीरिक शिक्षक रामधन गुर्जर ने तुरंत भॉप लिया और जान की परवाह किये बगैर उस युवक कब्जे में लेकर हाथ से पिस्टल छीन घिनौनी हरकत को अंजाम देने के मंसूबों को नेस्तनाबूद कर महिला सुरक्षा का साहसिक प्रदर्शन किया जिससे बहुत बडा हादसा होने से टल गया।तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया।जिसके साहसिक कदम की स्कूली स्टाफ के साथ ग्रामीणों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं शारीरिक शिक्षक को राज्य स्तर पर सम्मानित करने की माँग की।इस बहादुरी की विद्यालय में अध्ययनरत बेटियों के साथ उनके परिजनों में खूब चर्चा सुनाई दी इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी प्रथम रामकेश मीना प्रधानाचार्य विनोद शर्मा, स्कूली स्टाफ रामचरन लाल मीना भूप सिंह गोविंद परमानंद भूदेव के अलावा मुकेश जेलदार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य गजाधर हंसराज दानसिंह सूरजमल प्रभु पंच जीतराम फौजदार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे

जैसलमेर : पूर्व सभापति के साथ पुलिस ने की मारपीट पुलिस का रवैया बेहूदा,एक जन प्रतिनिधि के साथ इस तरह ले जाना शर्मनाक*

 जैसलमेर : पूर्व सभापति के साथ पुलिस ने की मारपीट

पुलिस का रवैया बेहूदा,एक जन प्रतिनिधि के साथ इस तरह ले जाना शर्मनाक*

जैसलमेर के पूर्व सभापति अशोक तँवर  को जिस तरह पुलिस घसीट कर ले जा रही है वो उचित रवैया नही है।पुलिस विभाग का यह रवैया न केवल बेहूदा बल्कि हिटलरशाही है।।निजी भवन के आगे शौचालय बनाने का विरोध उचित या अनुचित यह अलग मेटर है।मगर पुलिस कर्मियों ने जिस तरह अशोक तंवर के साथ जोर जबरदस्ती कर घसीट कर गाड़ी में बैठाया वो निंदनीय है।।एक जिम्मेदार नागरिक जो जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ हमेशा शाहयोग में खड़े रहते है।उनके साथ इस तरह का दुरव्यवहार असहनीय है।।पुलिस विभाग को उनके खिलाफ कार्यवाही भी करनी होती तो सभ्यता के साथ करनी थी।।असभ्य व्यवहार आदर्श  पुलिस अधीक्षक गौरव यादव की छवि के विपरीत हैं। इस तरह पुलिस ने माहौल बिगाड़ने का काम किया है। अशोक तंवर जैसलमेर ही नही पश्चिमी राजस्थान में समाज के कद्दावर नेता और सम्मानित व्यक्ति हैं।।पुलिस अधीक्षक को दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए।।*
निजी भवन के बाहर शौचालय निर्माण का कर रहे थे विरोध
नगर परिषद विरोध के बाद भी करवा रही मौके पर कार्य
नगर परिषद ने पुलिस जाप्ता मंगवा भगाया विरोध करने वालो को
बिना आदेशों के पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पूर्व सभापति अशोक तंवर को ले गए पुलिस थाने
लाठी चार्ज ने तंवर को आई है कई चोटें।/ जैसलमेर पुलिस थाने में पूर्व सभापति के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर थाने पहुचे जैसलमेर के पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला मनोज कुमार पोल जी प्रधान अमरदीन फ़क़ीर ,कॉंग्रेश नेता उम्मेद सिंह तंवर मूलाराम चोधरी सुमार खान छोटू खान कंधारी शंकर माली हरीश धनदेव जगदीश बिस्सा कवराजसिंह चौहान अशोक भाटी विकाश व्यास पूर्व पार्षद गिरीश व्यास खेमसिंह उगमसिंह मेघराज सिंह , मेघराज परिहार नारायणसिंह हजूरी जितेंद्र सिसोदिया राजकुमार भाटिया राजकुमार तंवर शंकर सिंह करड़ा  खट्टन खान विराट इनखिया सहित कई युवा मौजूद

राजस्थान पुलिस का एक दिदिप्तमान सितारा नही रहा. राजस्थान पुलिस के पूर्व श्री प्रमुख अमर सिंह जी कोछोर नही रहे. विनम्र श्रधांजलि............................................




राजस्थान पुलिस का एक दिदिप्तमान सितारा नही रहा.

राजस्थान पुलिस के पूर्व श्री प्रमुख अमर सिंह जी कोछोर नही रहे. 
विनम्र श्रधांजलि............................................

अपनी ईमानदारी व सादगी के लिए भारतीय पुलिस मे एक विशिष्टतम ही नही अपितु उच्यतम स्थान रखने वाले भारतीय पुलिस सेवा के अधीकारी श्री अमर सिंह शेखावत अब इस दुनियां मे नही रहे. विदित रहे कि पहले राजस्थान पुलिस मे DGP का पद नही हुआ करता था. पुलिस प्रमुख का पद IGP रेंक का होता था व सबसे बड़ा पद हुआ करता था. कोछोर साहब IGP के पद पर पुलिस बेड़े के प्रमुख रहे थे.  

श्री अमर सिंह जी कोछोर दिनांक 31-07-1979 से 09-02-1981 तक राजस्थान पुलिस के प्रमुख रहे, इससे पूर्व वे दिनांक 19-04-1974 से 25-10-1977 तक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान के भी प्रमुख रहे. श्री अमर सिंह कोछोर की ईमानदारी, कर्तव्य परायणता व सादगी के किस्से आज भी समस्त पुलिस महकमे मे बड़े शान से सुनाये जाते है.

उनका जन्म सीकर जिले के दांतारामगढ़ तहसील स्थित कोछोर नामक गांव मे हुआ था. कोछोर शेखावतो का एक बड़ा ठिकाना था जिसका इतिहास मे अपना अलग से स्थान है. उसी परिवार के इस लाल ने सम्पूर्ण शेखावीटी प्रदेश का व अपने कुल का नाम अपनी इमानदारी के बल पर सम्पूर्ण देश मे उज्जवल किया व ऐसी मिसाल कायम की जो हर पुलिस अधिकारी के लिए प्रेरणास्पद है. 

श्री अमर सिंह कोछोर साहब सेवानिवर्ति के बाद अपने पुश्तेनी गांव मे ही निवास करते थे. वे स्वयं गायो का गोबर उठाते थे व स्वयं ट्रेक्टर चला कर अपने हाथो से खेती करते थे. न गाडी़ न बंगला क्या व्यक्तित्व था उनका शब्दो मे बयान नही कर सकते. 

उम्र के इस पड़ाव पर वे अक्सर लोगो को सीकर जाते बस मे मिल जाते थे तो कई बार हथियार रिन्यू कराने कि कतार मे खड़े मिल जाते. पद का अभिमान उन्हे कभी छूकर भी नही निकला. एक आदर्श थे वे,एक मिशाल है वे और आने वाले समय मे ईमानदारी का इतिहास है वे. सच है कि अब उन जैसे अधिकारी बस एक इतिहास है.
नमन है राजस्थान पुलिस के इस महान गौरव को. 
नतमस्तक:-- महावीर सिंह राठौड़

थानाधिकारी,कोतवाली सीकर.

बड़ी खबर :- बाड़मेर। सरहदी गाँव से पुलिस ने एक पाक नागरिक को लिया हिरासत , पूछताछ जारी

बड़ी खबर :- बाड़मेर। सरहदी गाँव से पुलिस ने एक पाक नागरिक को लिया हिरासत , पूछताछ जारी 


भारत पाकिस्तान कि बाड़मेर जिले कि सरहद गांव में पुलिस ने एक पाक नागरिक को लिया हिरासत में,सरहदी गांव में मेहमान बनकर आया था पाक नागरिक,दमाराम पुत्र रणजीताराम भील है पाक का नागरिक पासपोर्ट के जरिये पहुंचा है भारत,पाकिस्तान की टडो अल्लायर तहसील का है निवासी,रिश्तेदार की मौत पर शोक जताने पहुंचा सीमा पर। चाचा आलिमराम भील के घर से लिया हिरासत में। पुलिस विदेशी नागरिक से कर रही है पूछताछ। मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने लिया हिरासत में। चौहटन पुलिस ने साबू की ढाणी सरहद से लिया हिरासत में।  


बाड़मेर। 570 बूथो पर बच्चों को कल पिलाई जाएगीे पोलियो की दवा

बाड़मेर। 570 बूथो पर बच्चों को कल पिलाई जाएगीे पोलियो की दवा


बाड़मेर। राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को बाड़मेर जिले में 570 बूथों एवं टीमो के जरिए 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों पोलियो की दवा को पिलाई जाएगी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि पल्स पोलियो कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अन्य विभागीय कार्मिको को अपनी डयूटी का निर्वहन करते हुए पोलियो की दवा पिलाने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान पूर्व की भांति जिन विद्यालयों में बूथ स्थापित है वे अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग के अधिकारियो को प्रभावी मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए गए है ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित नहीं रहे।

kl बच्चों पोलियो की दवा के लिए इमेज परिणाम

राजस्थान में राहुल गांधी के नाम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी कांग्रेस


राजस्थान में राहुल गांधी के नाम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे का कहना है कि पंजाब की तर्ज पर राजस्थान में किसी भी नेता को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया जाएगा। करीब 8 माह बाद होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सामुहिक नेतृत्व और राहुल गांधी के नाम पर चुनाव लड़ेेंगी।

उन्होंने कहा कि पार्टी में अब सिर्फ राहुल गांधी जिंदाबाद और कांग्रेस कांग्रेस जिंदाबाद में नारे लगेंगे। राहुल गांधी और कांग्रेस जिंदाबाद के अतिरिक्त किसी भी नेता के समर्थन में नारेबाजी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कुछ उत्साहित कार्यकर्ता अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी कर उनका ही नुकसान करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी नेताओं को कहा गया है कि,वे अपने समर्थकों को व्यक्तिगत नारेबाजी से रोकें। "दैनिक जागरण" से विशेष बातचीत में अविनाश पांडे ने कहा कि राज्य के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में "मेरा बूथ,मेरा गौरव "अभियान के तहत आगामी विधानसभा चुनाव से पहले 3 लाख नए प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा । इन कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

राजस्थान में राहुल के लिए इमेज परिणाम

इस अभियान के तहत अब तक डेढ़ लाख नए कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा चुका है। इन्हे विशेषतौर पर बूथ मैनेजमेंट, मतदाता को घर से निकालकर पोलिंग बूथ तक लाने और कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। राज्य के नेताओं में व्याप्त गुटबाजी के सवाल पर पांडे ने कहा कि,सभी नेताओं को सामुहिक रूप से काम करने के लिए कहा गया है ।

उन्होंने बताया कि चुनाव के लिहाज से प्रदेश में 100 दिवसीय कार्य योजना तैयार की गई है। इस कार्य योजना का मकसद चुनाव जीतना है। उन्होंने कहा कि पार्टी के अग्रिम संगठनों को सक्रिय कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करने के लिए कहा गया है। अग्रिम संगठनों में अब आम लोगों के बीच काम करने वाले युवाओं को जोड़ा जाएगा, कागजों में काम करने वाले नेताओं को संगठन के पदों से हटाया जाएगा ।

बाड़मेर कांग्रेस को आज़ाद के रूप में ब्रह्मास्त्र मिला।बाड़मेर जैसलमेर की नो विधानसभा में राजपूत वोट होंगे प्रभावित*



बाड़मेर कांग्रेस को आज़ाद के रूप में ब्रह्मास्त्र मिला।बाड़मेर जैसलमेर की नो विधानसभा में राजपूत वोट होंगे प्रभावित*



*बाड़मेर लम्बे समय से कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट,पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,पूर्व मंत्री अमीन खान सहित कई नेता कांग्रेस में राजपूतो को जोड़ने की पैरवी कर चुके है।ऐसे बयानों के बीच बाड़मेर की राजनीति में एक राजपूत युवा के कांग्रेस के बैनर पर उदय हुआ।युवाओ के आइडियल रहे उद्द्यमी और सामाजिक सरोकार ग्रुप फ़ॉर पीपल ,राजस्थान क्रिकेट संघ सहित कई संगठनों में सक्रिय आज़ाद सिंह राठौड़ ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद बहुत कम समय मे अपनी खास पहचान बाड़मेर में बना ली।आज़ादी के बाद यह पहला मौका है कि कांग्रेस के बैनर पर एक राजपूत युवा का ध्रुव तारे की तरह उदय हुआ।आज़ाद को युवाओ ने हाथों हाथ लिया ही आम जन ने भी उन्हें बहुत जल्द अपना लिया।जॉइन करते किसी नेता को जनता ने इतनी ऊंचाई किसी को नही दी जितनी आज़ाद को मिली।मात्र चार माह में बाड़मेर शहर सहित ग्रामीण इलाकों में अब तक साठ से अधिक सभाएं पब्लिक डिमांड पर हो चुकी है।दो दर्जन से अधिक सामाजिक कार्यक्रमो में भी शिरकत कर चुके।यहां यह सब इसीलिए बताया जा रहा है कि आज़ाद सिंह के आने से कांग्रेस का राजपूत वोट बैंक बढ़ने के आसार साफ नजर आ रहे।हाल ही में जिला परिषद के उप चुनावो में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ राजपूत बाहुल्य क्षेत्रों में बड़ी सभाएं कर राजपूतो को प्रभावित करने में सफल रहे।दिग्गज नेता अमीन खान ने खुद आज़ाद सिंह को निमंत्रण भेज उनका उप चुनाव में बेहतर इस्तेमाल किया।




*उप चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार खिमावती कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित वरिष्ट नेताओंके साथ आज़ाद सिंह का आभार धन्यवाद देने उनके कार्यालय जीत के तुरंत बाद पहुंच गई।।यह आज़ाद सिंह के कद को बयां करता है।।*



कांग्रेस के नेता भी एक ऐसा राजपूत नेता चाहते है जो विधानसभा चुनावों में उनका सहयोग कर सके। यह कमी आज़ाद सिंह पूरी करते है ।।शिक्षित होने के साथ सकारात्मक सोच उन्हें और मजबूती प्रदान करती है।मुद्दों पे उनकी अच्छी पकड़ के साथ भाषण देने का बिशिष्ट अंदाज़ भी लोगो को भा रहा हैं।




*बाड़मेर जैसलमेर की नो विधानसभा सीट में राजपूत वोटर प्रभावी हैं।आज़ाद सिंह युवा होने के साथ आकर्षक व्यक्तित्व और अपने खास कुशल व्यवहार के चलते लोगो मे काफी लोकप्रिय है।इसीलिए आज़ाद सिंह का उपयोग कांग्रेस युवा राजपूत नेता के रूप में सभी विधानसभा में करना चाहेगी ताकि कांग्रेस के साथ राजपूत सीधे जुड़े।ऐसा नही है कि आज़ाद सिंह राजपूत होने के कारण सिर्फ राजपूतो में प्रभावी है।आज़ाद सिंह अपने व्यवहार,और मृदु भाषा के लिए सभी समाजो में बराबर लोकप्रिय है।खासकर युवा वर्ग उनका दीवाना है।सबसे बड़ी बात आज़ाद सिंह कांग्रेस में आने के बाद बड़ी संख्या में युवाओ को कांग्रेस के साथ लाने में न केवल सफल रहे बल्कि इन युवाओ को किसी खास मौके पर कांग्रेस की सदस्यता दिलाने में जुटे हैं।कांग्रेस वर्तमान परिस्थितियों में अच्छी स्थति में है ऐसे में आज़ाद सिंह जैसे युवा को मैदान में उतार विरोधियों को हैरान करने के साथ राजपूतो को पार्टी में जोड़ने की मुहिम के

को मूर्त रूप दे सकते हैं।कांग्रेस के स्थानीय वरिष्ठ नेता आज़द सिंह का उपयोग अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में कर सकते है।कांग्रेस को आजाद के रूप में एक ब्रह्मास्त्र मिला जिसे विधानसभा चुनावों में चलाया जा सकता हैं।कांग्रेस में बाड़मेर जिले में एक भी कद्दावर राजपूत नेता कांग्रेस में 1971 के बाद से नही है।इसकी कमी कुछ हद तक आज़ाद सिंह ने पूर्ति करने का प्रयास किया।।सबसे बड़ी बात लोग उन्हें स्वीकर कर रहे हैं।सबसे बड़ी बात की कम समय मे आज़ाद ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का विश्वास हासील किया!

शुक्रवार, 9 मार्च 2018

राजस्‍थान में भी अब नाबालिग से दुष्‍कर्म के दोषियों को होगी फांसी, बिल पास

राजस्‍थान में भी अब नाबालिग से दुष्‍कर्म के दोषियों को होगी फांसी, बिल पास
राजस्‍थान में भी अब नाबालिग से दुष्‍कर्म के दोषियों को होगी फांसी, बिल पास

राजस्‍थान में अब अगर कोई शख्‍स 12 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ दुष्‍कर्म करता है, तो उसे फांसी की सजा हो सकती है। सरकार ने बलात्‍कार के मामलों में दोषी लोगों के लिए मौत की सजा के लिए संशोधन बिल पारित कर दिया है।




राजस्‍थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि हमने इस मामले में दो संशोधन किए हैं। 12 वर्ष से कम आयु की लड़कियों के खिलाफ अपराधों में दोषी व्यक्तियों के लिए मृत्‍युदंड और आजीवन कारावास को जोड़ा गया है। एक प्रावधान यह भी दिया गया कि अपराधी 14 साल की सजा पूरी करने के बाद भी जीवनभर जेल से बाहर नहीं निकल सकता।




मध्यप्रदेश के बाद राजस्‍थान अब देश का दूसरा राज्‍य बन गया है, जहां दुष्‍कर्म के दोषियों के लिए मौत की सजा का प्रावधान किया गया है। मध्य प्रदेश में 12 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों के साथ दुष्‍कर्म होने पर फांसी की सजा का प्रावधान होने के बाद अब राजस्थान में भी ऐसे ही कानून को पास करा किया है। सरकार का मानना है कि इस बिल के पास होने पर अब ना सिर्फ बलात्कार की घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि ऐसी घटनाओं में शामिल लोगों को कड़ी सजा भी दिलाई जा सकेगी।गौरतलब है कि 4 दिसंबर 2017 को मध्यप्रदेश की विधानसभा में दंड विधि संशोधन विधेयक को पास किया गया था। इस बिल के अनुसार राज्य में 12 साल तक की बच्ची के साथ दुष्कर्म या सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फांसी तक की सजा दिए जाने का प्रावधान किया गया। इसके साथ ही इस बिल में विवाह का झांसा देकर संबंध बनाने और उसके खिलाफ शिकायत प्रमाणित होने पर तीन साल कारावास की सजा का प्रावधान भी किया गया था।

बाड़मेर फकीरा खेता एण्ड पार्टी केन्या से बाड़मेर लौटा



बाड़मेर फकीरा खेता एण्ड पार्टी केन्या से बाड़मेर लौटा
08.03.2018

नोरेबी कैन्या से 15 दिवसीय यात्रा कर फकीरा खेता एण्ड ग्रुप बाड़मेर पहुंचा। अन्तर्राष्ट्रीय कथा वाचक मुरार बापू के साथ फकीरा खान खेता खान एण्ड ग्रुप एवं बसरा खान लोक संगीत संस्थान बाड़मेर के लोक कलाकारों ने नोरेबी में आयोजित रामचरित्र मानुस मैं 9 दिवसीय कथा वाचक मुरारी बापू के कथा में पुरे भारत के 200 कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें भजन वाणी, दौहा, लोक संगीत, फिल्मी संगीत, गुजराती लोक संगीत भवाई नृत्य, कथक नृत्य, गजल गायक पारस्परिक लोक एवं साहित्यकारों ने अपनी 9 दिन तक प्रस्तुती दी और फकीरा खेता एवं उनके साथी कलाकारों ने 2 मार्च को अपनी लोक कला का प्रदर्षन कर सभी हिन्दुस्तानियों एवं केनिया की जनता को डान्स करने पर मजबूर कर दिया जिसमें होली के गीत फागुन भजन दोहे और सुफीयाना कलाम व गजलों सुनाई जिसमें बापु मुरारी ने कहा कि आज मौज, आनंद आगया वाह आपकी वैष-भूषा और लोक वाद्य है और क्या सुर लय, ताल है आदमी मौज मस्ती में झूमने लगता है और अगली कथा में फकीरा खेता एण्ड ग्रुप बिषाला बाड़मेर को बुलाने का न्यौता दिया।