शनिवार, 10 मार्च 2018

बाड़मेर खेल स्टेडियम बनने से ग्रामीण प्रतिभाआंे को मिलेगा प्रोत्साहनः चौधरी



बाड़मेर खेल स्टेडियम बनने से ग्रामीण प्रतिभाआंे को मिलेगा प्रोत्साहनः चौधरी
बाड़मेर, 10 मार्च। ग्राम पंचायत स्तर पर खेल मैदान एवं स्टेडियम का निर्माण होने से ग्रामीण खेल प्रतिभाआंे को बढ़ावा मिलेगा। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने शनिवार को मंडापुरा मंे खेल स्टेडियम के कार्य का शुभारंभ करते हुए यह बात कही।

इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार आम आदमी को लेकर बेहद संवेदनशील है। उन्हांेने कहा कि यह स्टेडियम दूसरे जिलांे एवं ग्राम पंचायत के लिए उदाहरण साबित होगा। इस दौरान बालोतरा उपख्ंाड अधिकारी भागीरथ राम चौधरी, पचपदरा तहसीलदार, विकास अधिकारी सांवलराम, पचपदरा सरपंच विजयसिंह खारवाल, मंडापुरा सरपंच प्रेमप्रकाश एवं केयर्न तथा वेदांता के अधिकारी उपस्थित रहे। स्टेडियम पर होने वाला समस्त वेदांता की ओर से वहन किया जाएगा। इसके अलावा दानदाताओ के सहयोग से मुख्य दरवाजे के पास दो पोल बनाकर लगाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें