शनिवार, 10 मार्च 2018

जैसलमेर ग््राामपंचायत श्रीमोहनगढ़ में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने रात्रि चैपाल में ग्रामीणजनों की सुनी परिवेदनाएॅं



जैसलमेर ग््राामपंचायत श्रीमोहनगढ़ में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने रात्रि चैपाल में ग्रामीणजनों की सुनी परिवेदनाएॅं
सबसे बड़े कस्बे में विद्युत व पेयजल व्यवस्था को ओर अधिक बेहतरीन एवं सुचारु बनाए रखने के लिए दिए निर्देष



जैसलमेर ,10मार्च। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी जिले की सबसे बड़ी ग्रामपंचायत और उपनिवेषन क्षेत्र श्रीमोहनगढ़ में शुक्रवार को आयोजित हुई रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणजनों की बड़े ही धैर्यपूर्वक गंम्भीरता से समस्याएॅं सुनी और उसके त्वरित समाधान का पूर्ण विष्वास दिलाया। चैपाल के मौके पर मोहनगढ़ के सरपंच दोस्तअली सांवरा और ग्राम वासिंदों ने मुख्यतया इस क्षेत्र की विद्युत और पेयजल समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री स्वामी ने हमीरनाडा ,मेहरों की ढांणी तथा आस-पास के गांवों व ढांणियों में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति एवं पीने के पानी के साथ ही पषुधन बाहुल्य बड़ा कस्बा होने के कारण वहां व्याप्त पषुखेली इत्यादी मूलभूत समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए मौके पर ही अधीक्षण अभियंता विद्युत व सहायक अभियंता जलदाय विभाग को इस मामले को अत्यंत गंम्भीरता से लेते हुए सख्त निर्देष प्रदान किए कि वे जहां कहीं पर भी प्रभावित हुई बिजली व पेयजल व्यवस्था आपूर्ति की समस्या को अतिषीघ्र बहाल करने एवं हमीरनाडा व पास के क्षेत्र में सूखी पड़ी जी.एल.आर तथा पषुधन की प्यास बुझाने को लेकर पषुखेलियों को नहरी पानी से लबालब भरवाने , बेहतरीन ढंग से सुचारु एवं सुदृढ़ बनाए रखें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस क्षेत्र में प्रांरभ हुए गर्मी के मौसम को देखते हुए इस कार्य में कोताही व षिथिलता को कतई बर्दाष्त नहीं किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राज्य सरकार की कई जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास योजनाओं का लोगों को अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ , प्रधानमंत्री पौषण , स्वच्ठ भारत मिषन , प्रधानमंत्री आवास योजना ,खाद्य सुरक्षा योजना इत्यादि के बारे में सारगर्भित जानकारी प्रदान की।

रात्रि चैपाल के दौरान उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर हंसमुख कुमार , अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रामेष्वरलाल मीणा , विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर धनदान देथा , सरपंच मोनगढ़ दोस्तअली सांवरा , मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ.बी.एल.मीना ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर.नायक , उपनिवेषन तहसीलदार रेंवताराम ,नायब तहसीलदार जैसलमेर , आर.एस.एल.डी.सी. के अधिकारी सुरेष कुमार वैष्णव ,ग्रामसेवक , पटवारी ,उपनिवेषन विभाग व अन्य कई विभागों के अधिकारीगण और अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री स्वामी ने सरपंच एवं गांव के लोगों की सामुहिक मांग के अनुरुप मोहनगढ़ ग्रामपंचतायत क्षेत्र के पेयजल प्रभावित क्षेत्रों हमीरनाडा व मेहरों की ढांणी में पर्याप्त सुव्यवस्थित ढंग से जलापूर्ति करवाने एवं हाजी जाधन/बचल की ढांणी में नियमित पेयजल व्यवस्था मुहैया करवाने तथा हमीरनाडा में थ्रीफेस बिजली की व्यवस्था नहीं होने के कारण नहरी पेयजल योजना से जोड़ कर पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए तत्काल संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देष दिए। उन्हेंानें मोहनगढ़ रात्रि चैपाल में अनुपस्थित पाए गए संबंधित विभागीय अधिकारीगण को सख्ताई से लेते हुए कारण बताओ नोटिस दिलवाने के निेर्देष प्रदान किए।

चैपाल के दौरान उपस्थित मोहनगढ़ वाषिंदों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री स्वामी के समक्ष इस क्षेत्र के कई बीमार पषुओं का समय पर पषुचिकित्सक की कमी के कारण लम्बे समयांतरात से राजकीय पषु चकित्सालय में पषुचिकित्सक होने के उपरांत भी पषुचिकित्सा सेवाए लड़खड़ाई हुई है तथा पषु चिकित्सक होने पर भी इस क्षेत्र के पषुधन के लिए स्वास्थ्य एवं आवष्यक उपचार को लेकर माकूल व्यवस्था नहीं होने से यहां के समस्त मवेषी पालकों को काफी परेषानियों का सामना करना पड़ा रहा है, तो मौके पर ही इस मामले को एडीएम ने अत्यंत गंम्भीरता से आड़े हाथों लेते हुए वर्तमान में यहां पदस्थापित पषुचिकित्स की इस लापरवाही व उदासीनता के प्रति असंतौष व्यक्ति किया व तत्काल उसके खिलाफ आवष्यक कठौर कार्यवाही करने और उसे कारण बताओ नोटिस जारी करने के सख्त हिदायत दी। अतिरिक्त कलक्टर ने इस क्षेत्र के लोगों से छितरी हुई आबादी में अलग-अलग न रह कर अधिकाधिक संख्या में चकों में बसने की बात कही ताकि उन्हें वांछित लाभदायी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ मिल सकें

चैपाल के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री स्वामी तथा उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर हंसमुख कुमार ने परिवादियों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पेष किए गए एक-एक प्रार्थना-पत्रों का उन्हांने बारीकी से अवलोकन किया तथा उपस्थित संबंधित विभागीय अधिकारगण को इसके निर्धारित समय सीमा में त्वरित गति से निवारण करने पर विषेष बल दिया। उन्होेंने चैपाल में ग्रामीणों से प्रधानमंत्री आवास योजना में तब तक प्राप्त आवेदन-पत्रों ,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ ,प्रधानमंत्री पौषण योजना ,नरेगा कार्यो , चिकित्सा ,षिक्षा ,सड़क ,स्वच्छ भारत मिषन , इत्यादि योजनाआ में हुई प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। बालिका षिक्षा को ओर अधिक बढावा दिये जाने को कहा तथा उपनिवेषन क्षेत्र एवं वन विभाग के क्षेत्र व राजस्व भूति पर में अवैध रुप से काष्त का रह अतिक्रमी लोगों के विरुद्व जांच कर आवष्यक कार्यवाही कर उन्हें वहां से तत्काल हटाने के निर्देष दिये। श्री स्वामी ने भाट परिवारों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ वरीयता से देने का आष्वासन दिया।

मोहनगढ़ के कई निवासियों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को रात्रि में चैरी-छुपके वन्यजीवों हिरण इत्यादि का अवैध रुप से षिकार की इस क्षेत्र में अधिक घटनाएॅ सामने आने की बात कही तो उन्होंने मौके पर ही फोरेस्ट अधिकारी को बुला कर वन्य जीवों के सुरक्षा को लेकर कड़े उपाय के लिए रैस्क्यु सेन्टर तत्काल स्थापित करने एवं रात्रि में वन विभाग की गष्ती टीम लगा कर षिकारियों की धरपकड़ उन्हें षिकंजे में लेने के सख्त निर्देष दिये। इसके साथ ही यहां के कई परिवारों ने एडीएम साहब को उन्हें उनके विद्युत आपूर्ति से संबंधित भुगतान के बिल कई समय से उनके घर पार प्राप्त नहीं होने की षिकायत की तो उन्होंने विद्युत विभाग के एस.सी. को मोहनगढ में तत्काल बिजली स्टाफ तैनात कर घर-घर जाकर बिजली बिल उपलब्ध करवाने के लिए पाबन्द करने को कहा ताकि यहां के लोगों को राहत मिल सकें। इसी क्रम में परिवादी मदनकुमार ,विक्रमसिंह ,देवीसिंह ,प्रेमसिंह ,प्रकाषसिंह ,मुराद आदि ने बिजली बिल समय पर उनके घर पर नहीं मिलने ,मुख्य मार्केट में अतिक्रमण की दृष्टि से लगाये गए टीनषैड को वहां से हटाने ,पंचायत की 16 दुकानों में अवैध कब्जाधारियों को वहां से हटाने के संबंध में फरियाद की तो अति.जिला कलक्टर ने सरपंच/बीडीओ इस संबंध में संवेदनषीलता के साथ आवष्यक जांच कर उन्हें तत्काल हटाने को कहा। इसके साथ ही मिडल स्कूल में पौषाहार पकाने वाली विधवा महिला ढेलकंवर को काफी समय से उसका वेतन भुगतान नहीं होने को उन्होंने कठौरता से लेते हुए संबंधित प्रधानाध्यापक/अधिकारी को उसके बकाया भुगतान तत्काल करने की हिदायत दी। उन्होंने आंगनवाड़ी ,विद्यालयों,स्वास्थ्य केन्द्रों में वर्तमान में रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरने के लिए प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देष दिए।

चैपाल के अवसर पर परिवादियों श्रवणसिंह भाटी ने रामपुरा में कई घरों के उपर से लगती बिजली कैबल को वहां से हटा कर अन्यंत लगाने , मुस्ताख ने अपने घरेलु बिजली कनेक्षन विच्छेद करने , भाट परिवारों के मानसिंह व ओमाराम रणजीत ,मुकेष ,तेजाराम ,भपूताराम लक्ष्मण वगैरह ने मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़क ,टांका सार्वजनिक शौचालय निर्माण आदि का लाभ दिलवाने तथा खाद्य सुरक्षा में बीपीएल सूची में नाम सम्मिलित कराने , रामपुरा में एक नया ट्रांसफोर्मर लगाने बेहतरीन ढंग से सड़क मरम्म्त कार्य करवाने ,बिजली के बिल घर-घर आकर पहुंचाने कपूरसिंह ने6 आरएनडी को चक आबादी भूमि में लेने , 24 एस.एल.डी व सुथार पाड़ा में नई डीपी स्थापित करने ,श्रवण सिंह ने रास्ता कब्जा बबूल कटान रास्ता हटाने ,लोहीया वास में वर्तमान में जर्जर अवस्था में पड़े सार्वजनिक सभा भवन की आवष्यक मरम्मत कार्य करवाने , स्कूल ,पौषहार केन्द्र ,स्वास्थ केन्द्र में पड़े रिक्त पदों को शीघ्र भरने को लेकर समस्या परिवाद लगाए। इसी प्रकार अकबरखांर ने हमीरनाडा में मिडल स्कूल को क्रमोन्नत करवाने , रामपुरा में खेताराम हरलाल भील बीरबल राम ने सार्वजनिक सभा भवन बनाने , मेरासी जाति के सावणखां ,मुस्ताख वगैरह ने रोड़ ,टांका ,नाली आदि सुविधाएॅ प्रदान करने , खाद्य सुरक्षा योजना एवं नरेगा कार्यो का लाभ दिलाने तथा मूलसिंह व झबरसिंह ने 3 एमजीडी में कंटीली झाड़ियों का रास्ता कटान कर साफ करवाने , सरदारपुरा दिव्यांग निवासी नाथुंिसंह ने खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने ,जोब कार्ड बनाने ,नरेगा में पट्टा दिलाने की मांग रखी। इसी प्रकार जितेन्द्रसिंह एवं रंेंवतसिंह ने मां भगवती पन्नोधराय मंदिर के पास स्थित देवतों की ढांणी में मूलभूत सुविधा देने तथा उसे आबादी भूमि में लेने तथा राणाराम सुथार ने सीमाज्ञान कराने के संबंध में अपने-अपने प्रार्थना-पत्र चैपाल में प्रस्तुत किए तो अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मौके पर ही संबंधित सरपंच व बीडीओ एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को दर्ज षिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उसका संवदेनषीलता से अवलोकन करने के बाद मम्काल समस्याओं का समाधान करवाया जायें एवं परिवादियों को शीघ्र राहत पहुंचाने के निर्देष प्रदान किए। चैपाल में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग के क्रियाकलापों से लोगों को विस्तार से जानकारी कराई।

चैपाल में मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ. बी.एल.मीना ने भामाषाह एवं आधार कार्डो के नामांकन के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस चैचाल का सफल संचालन डाॅ.बी.एल.मीना ने किया। अंत में सरपंच दोस्तअली ने सभी आगन्तुक अतिथियों /विभागीय अधिकारियों का पंचायत की ओर धन्यवाद प्रकट किया।



--000---



8����2� �व्3ए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें