शनिवार, 10 मार्च 2018

राजस्थान पुलिस का एक दिदिप्तमान सितारा नही रहा. राजस्थान पुलिस के पूर्व श्री प्रमुख अमर सिंह जी कोछोर नही रहे. विनम्र श्रधांजलि............................................




राजस्थान पुलिस का एक दिदिप्तमान सितारा नही रहा.

राजस्थान पुलिस के पूर्व श्री प्रमुख अमर सिंह जी कोछोर नही रहे. 
विनम्र श्रधांजलि............................................

अपनी ईमानदारी व सादगी के लिए भारतीय पुलिस मे एक विशिष्टतम ही नही अपितु उच्यतम स्थान रखने वाले भारतीय पुलिस सेवा के अधीकारी श्री अमर सिंह शेखावत अब इस दुनियां मे नही रहे. विदित रहे कि पहले राजस्थान पुलिस मे DGP का पद नही हुआ करता था. पुलिस प्रमुख का पद IGP रेंक का होता था व सबसे बड़ा पद हुआ करता था. कोछोर साहब IGP के पद पर पुलिस बेड़े के प्रमुख रहे थे.  

श्री अमर सिंह जी कोछोर दिनांक 31-07-1979 से 09-02-1981 तक राजस्थान पुलिस के प्रमुख रहे, इससे पूर्व वे दिनांक 19-04-1974 से 25-10-1977 तक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान के भी प्रमुख रहे. श्री अमर सिंह कोछोर की ईमानदारी, कर्तव्य परायणता व सादगी के किस्से आज भी समस्त पुलिस महकमे मे बड़े शान से सुनाये जाते है.

उनका जन्म सीकर जिले के दांतारामगढ़ तहसील स्थित कोछोर नामक गांव मे हुआ था. कोछोर शेखावतो का एक बड़ा ठिकाना था जिसका इतिहास मे अपना अलग से स्थान है. उसी परिवार के इस लाल ने सम्पूर्ण शेखावीटी प्रदेश का व अपने कुल का नाम अपनी इमानदारी के बल पर सम्पूर्ण देश मे उज्जवल किया व ऐसी मिसाल कायम की जो हर पुलिस अधिकारी के लिए प्रेरणास्पद है. 

श्री अमर सिंह कोछोर साहब सेवानिवर्ति के बाद अपने पुश्तेनी गांव मे ही निवास करते थे. वे स्वयं गायो का गोबर उठाते थे व स्वयं ट्रेक्टर चला कर अपने हाथो से खेती करते थे. न गाडी़ न बंगला क्या व्यक्तित्व था उनका शब्दो मे बयान नही कर सकते. 

उम्र के इस पड़ाव पर वे अक्सर लोगो को सीकर जाते बस मे मिल जाते थे तो कई बार हथियार रिन्यू कराने कि कतार मे खड़े मिल जाते. पद का अभिमान उन्हे कभी छूकर भी नही निकला. एक आदर्श थे वे,एक मिशाल है वे और आने वाले समय मे ईमानदारी का इतिहास है वे. सच है कि अब उन जैसे अधिकारी बस एक इतिहास है.
नमन है राजस्थान पुलिस के इस महान गौरव को. 
नतमस्तक:-- महावीर सिंह राठौड़

थानाधिकारी,कोतवाली सीकर.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें