शनिवार, 10 मार्च 2018

जैसलमेर : पूर्व सभापति के साथ पुलिस ने की मारपीट पुलिस का रवैया बेहूदा,एक जन प्रतिनिधि के साथ इस तरह ले जाना शर्मनाक*

 जैसलमेर : पूर्व सभापति के साथ पुलिस ने की मारपीट

पुलिस का रवैया बेहूदा,एक जन प्रतिनिधि के साथ इस तरह ले जाना शर्मनाक*

जैसलमेर के पूर्व सभापति अशोक तँवर  को जिस तरह पुलिस घसीट कर ले जा रही है वो उचित रवैया नही है।पुलिस विभाग का यह रवैया न केवल बेहूदा बल्कि हिटलरशाही है।।निजी भवन के आगे शौचालय बनाने का विरोध उचित या अनुचित यह अलग मेटर है।मगर पुलिस कर्मियों ने जिस तरह अशोक तंवर के साथ जोर जबरदस्ती कर घसीट कर गाड़ी में बैठाया वो निंदनीय है।।एक जिम्मेदार नागरिक जो जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ हमेशा शाहयोग में खड़े रहते है।उनके साथ इस तरह का दुरव्यवहार असहनीय है।।पुलिस विभाग को उनके खिलाफ कार्यवाही भी करनी होती तो सभ्यता के साथ करनी थी।।असभ्य व्यवहार आदर्श  पुलिस अधीक्षक गौरव यादव की छवि के विपरीत हैं। इस तरह पुलिस ने माहौल बिगाड़ने का काम किया है। अशोक तंवर जैसलमेर ही नही पश्चिमी राजस्थान में समाज के कद्दावर नेता और सम्मानित व्यक्ति हैं।।पुलिस अधीक्षक को दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए।।*
निजी भवन के बाहर शौचालय निर्माण का कर रहे थे विरोध
नगर परिषद विरोध के बाद भी करवा रही मौके पर कार्य
नगर परिषद ने पुलिस जाप्ता मंगवा भगाया विरोध करने वालो को
बिना आदेशों के पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पूर्व सभापति अशोक तंवर को ले गए पुलिस थाने
लाठी चार्ज ने तंवर को आई है कई चोटें।/ जैसलमेर पुलिस थाने में पूर्व सभापति के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर थाने पहुचे जैसलमेर के पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला मनोज कुमार पोल जी प्रधान अमरदीन फ़क़ीर ,कॉंग्रेश नेता उम्मेद सिंह तंवर मूलाराम चोधरी सुमार खान छोटू खान कंधारी शंकर माली हरीश धनदेव जगदीश बिस्सा कवराजसिंह चौहान अशोक भाटी विकाश व्यास पूर्व पार्षद गिरीश व्यास खेमसिंह उगमसिंह मेघराज सिंह , मेघराज परिहार नारायणसिंह हजूरी जितेंद्र सिसोदिया राजकुमार भाटिया राजकुमार तंवर शंकर सिंह करड़ा  खट्टन खान विराट इनखिया सहित कई युवा मौजूद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें