राजस्थान में राहुल गांधी के नाम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे का कहना है कि पंजाब की तर्ज पर राजस्थान में किसी भी नेता को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया जाएगा। करीब 8 माह बाद होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सामुहिक नेतृत्व और राहुल गांधी के नाम पर चुनाव लड़ेेंगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी में अब सिर्फ राहुल गांधी जिंदाबाद और कांग्रेस कांग्रेस जिंदाबाद में नारे लगेंगे। राहुल गांधी और कांग्रेस जिंदाबाद के अतिरिक्त किसी भी नेता के समर्थन में नारेबाजी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कुछ उत्साहित कार्यकर्ता अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी कर उनका ही नुकसान करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी नेताओं को कहा गया है कि,वे अपने समर्थकों को व्यक्तिगत नारेबाजी से रोकें। "दैनिक जागरण" से विशेष बातचीत में अविनाश पांडे ने कहा कि राज्य के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में "मेरा बूथ,मेरा गौरव "अभियान के तहत आगामी विधानसभा चुनाव से पहले 3 लाख नए प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा । इन कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
इस अभियान के तहत अब तक डेढ़ लाख नए कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा चुका है। इन्हे विशेषतौर पर बूथ मैनेजमेंट, मतदाता को घर से निकालकर पोलिंग बूथ तक लाने और कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। राज्य के नेताओं में व्याप्त गुटबाजी के सवाल पर पांडे ने कहा कि,सभी नेताओं को सामुहिक रूप से काम करने के लिए कहा गया है ।
उन्होंने बताया कि चुनाव के लिहाज से प्रदेश में 100 दिवसीय कार्य योजना तैयार की गई है। इस कार्य योजना का मकसद चुनाव जीतना है। उन्होंने कहा कि पार्टी के अग्रिम संगठनों को सक्रिय कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करने के लिए कहा गया है। अग्रिम संगठनों में अब आम लोगों के बीच काम करने वाले युवाओं को जोड़ा जाएगा, कागजों में काम करने वाले नेताओं को संगठन के पदों से हटाया जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें