साहस को सलाम-शारीरिक शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी एवं ग्रामीणों ने किया सम्मानित,नवविवाहिता को सिरफिरे की घिनौनी हरकत से बचाया:-
डीग के राउमावि शीशवाडा में शनिवार को शारीरिक शिक्षक रामधन गुर्जर को उनकी बहादुरी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम रामकेश मीणा के साथ ग्रामीणों ने साफा एवं माला पहनाकर सम्मानित किया।जैसा कि गुरुवार को 12वीं कक्षा की परीक्षा समाप्ति होने पर एक नवविवाहिता को तोता का नगला निवासी उसकी बहिन के सिरफिरे देवर ने पिस्टल की नोंक के बल पर बॉलीवुड अंदाज में साथ चलने का दु:साहस किया,ऐसा न करने पर विवाहिता के साथ खुद को गोली से उडाने की खातिर पिस्टल तान दी जिसे स्कूल में परीक्षा के दौरान फील्ड सुपरवाइजर ड्यूटी पर मुस्तैद शारीरिक शिक्षक रामधन गुर्जर ने तुरंत भॉप लिया और जान की परवाह किये बगैर उस युवक कब्जे में लेकर हाथ से पिस्टल छीन घिनौनी हरकत को अंजाम देने के मंसूबों को नेस्तनाबूद कर महिला सुरक्षा का साहसिक प्रदर्शन किया जिससे बहुत बडा हादसा होने से टल गया।तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया।जिसके साहसिक कदम की स्कूली स्टाफ के साथ ग्रामीणों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं शारीरिक शिक्षक को राज्य स्तर पर सम्मानित करने की माँग की।इस बहादुरी की विद्यालय में अध्ययनरत बेटियों के साथ उनके परिजनों में खूब चर्चा सुनाई दी इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी प्रथम रामकेश मीना प्रधानाचार्य विनोद शर्मा, स्कूली स्टाफ रामचरन लाल मीना भूप सिंह गोविंद परमानंद भूदेव के अलावा मुकेश जेलदार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य गजाधर हंसराज दानसिंह सूरजमल प्रभु पंच जीतराम फौजदार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें