*बाड़मेर बदमाशो ने किया धारदार हथियारों से हमला,बाप बेटे हुए घायल।मामला दर्ज।*
*बाड़मेर ग्रामीण थाना क्षेत्र के बिशाला चौकी अंतर्गत विशाला आगोर गोगा खेजड़ी ढाणी में रह रहे एक परिवार पर बदमाशो द्वारा धारदार हथियारों से हमलाकर दिया।इस खूनी हमले में बाप बेटा बुरी तरह घायल हो गए।तलवारों के व्यर से युवक अगरराम जाट और उसके पिता के हाथ पांव कट गए।।दोनों को बाड़मेर अज़्प्ताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।।हमलावर उपरला गांव के बताए जा रहे।।ग्रामीण थानाधिकारी धन्नापुरी गोस्वामी ने बताया कि एक व्यक्ति ममक में नामजद है बाकी अज्ञात है ।मौका मुआयना घटनास्थल का कर मामला दर्ज कर लिया।।जांच जारी है।*
*बाड़मेर ग्रामीण थाना क्षेत्र के बिशाला चौकी अंतर्गत विशाला आगोर गोगा खेजड़ी ढाणी में रह रहे एक परिवार पर बदमाशो द्वारा धारदार हथियारों से हमलाकर दिया।इस खूनी हमले में बाप बेटा बुरी तरह घायल हो गए।तलवारों के व्यर से युवक अगरराम जाट और उसके पिता के हाथ पांव कट गए।।दोनों को बाड़मेर अज़्प्ताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।।हमलावर उपरला गांव के बताए जा रहे।।ग्रामीण थानाधिकारी धन्नापुरी गोस्वामी ने बताया कि एक व्यक्ति ममक में नामजद है बाकी अज्ञात है ।मौका मुआयना घटनास्थल का कर मामला दर्ज कर लिया।।जांच जारी है।*