सोमवार, 29 जनवरी 2018

स्वर्ण नगरी जैसलमेर में तीन दिवसीय मरु महोत्सव की शुरूआत शोभा यात्रा से शोभायात्रा में झलकी मरुधरा की लोक संस्कृति







स्वर्ण नगरी जैसलमेर में तीन दिवसीय मरु महोत्सव की शुरूआत शोभा यात्रा से

शोभायात्रा में झलकी मरुधरा की लोक संस्कृति


जिला कलक्टर शर्मा एवं जैसलमेर विधायक भाटी ने शोभा यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
जैसलमेर, 29 जनवरी। अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तीन दिवसीय 39 वां मरु महोत्सव 2018 की शुरूआत सोमवार, 29 जनवरी को स्वर्णनगरी जैसलमेर के पवित्र गडीसर सरोवर से आकर्षक शोभायात्रा के साथ किया गया। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने हरी झंडी दिखाकर इस भव्य शोभा यात्रा को रवाना किया। इससे पूर्व पहली बार भारत माता के पोस्टर पर दीप प्रजवल्लित कर एवं गौ माता की पूजा अर्चना अतिथियों द्वारा की गई। यहां पर जैसलमेर संजय सेवक ने शंख वादन किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ.जितेन्द्रसिंह, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, नगर परिषद के उप सभापति रमेष जीनगर, समाजसेवी जुगलकिषोकर व्यास, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव के साथ ही नगर के प्रबुद्व नागरिक, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। यह शोभा यात्रा गडीसर प्रोल पर लगाये गये प्रवेष द्वार में से होती हुई बहुरंगी संस्कृति का नजारा पेष कर रही थी। शोभायात्रा में किषनीदेवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक की छात्राओं ने रंग-बिरंगी पोषाक पहने हुए अपने सिर पर मंगल कलष धारण किये चल रही थी जो शोभायात्रा का आकर्षण केन्द्र रही।

मरु इन्द्र धनुषी लोक रंगो का दिग्दर्षन

मरु संस्कृति के इन्द्रधनुषी लोक रंगों और माधुर्य सिक्त रसों का दिग्दर्शन कराती शोभायात्रा को देखने शहर भर में जन ज्वार उमड़ आया। रास्ते भर का शोभायात्रा का जोश-खरोश के साथ स्वागत किया गया। देश के विभिन्न हिस्सों से आये मशहूर कलाकारों के समूहों ने शोभायात्रा के पूरे मार्ग में अपनी शानदार प्रस्तुतियां दिखाते हुए भारतवर्ष की वैविध्यपूर्ण लोक सांस्कृतिक धराओं से रूबरू कराया। शोभायात्रा के मार्ग पर नगर के वाषिंदें अपने मकानों पर खडें होकर देख रहे थे वहीं शोभायात्रा पर उत्सव का इजहार करते हुए फूल बरसा रहें थें। शोभायात्रा का गोपा चैक पर दुर्ग के वासिंदों ने भव्य स्वागत किया एवं फूल बरसाये।

सीमा सुरक्षा बल के केमल माउण्टेन बैंड ने बढाई शोभा यात्रा की बढाई शोभा

शोभायात्रा में सबसे आगे बास्केट बाॅल अकादमी के छात्र पर्यटन विभाग का बैनर लिए हुए चल रहें थें जिसके पीछे जैसलमेर के राकेष भाट ने बांकिया वादन प्रस्तुत कर शुभ कार्य की शुरूआत का परिचय दिया वहीं जोधपुर के राजेन्द्र परिहार ने शानदार शहनाई वादन किया। शोभायात्रा में सीमा सुरक्षा बल के विष्व के आठवें अजूबे कैमल माउन्टेंन बैण्ड के बैण्ड मास्टर इंस्पेक्टर फूलाराम राणा के निर्देषन में बैण्ड पर राजस्थानी गीतों पर मधूर धूने पेष कर पूरे महौल को संगीत से सरोबार सा कर दिया। शोभा यात्रा मे राॅयल डेजर्ट कैमल के बांके जवान सजे धजे एवं अपने सिर पर छत्री लिए हुए इतने सुन्दर लग रहे थें कि मेले मे शरीक हुए देषी - विदेषी सैलानियों ने अपने कैमरों मे कैद किया वहीं इसकी विडीयोग्राफी भी अपनी यादों को संजोय रखने के लिए की। शोभायात्रा में खाजूवाला के मष्कवादक ओमप्रकाष भील ने मष्कवादन पेष कर सभी का मनमोह लिया।

शोभायात्रा में बालोतरा के उम्मेदाराम एवं उनके दल द्वारा लालआंगी गैर नृत्य प्रस्तुंत कर पूरे माहोल को होली के रंग से सरोबार सा कर दिया। वहीं बालोतरा के ही हरीष कुमार ने सफेद आंगी गैर नृत्य प्रस्तुत किया। पोकरण के रेंवताराम ने कच्छी घोडी नृत्य पेष कर पूरे उत्सव को खुषनुमा कर दिया। वहीं शोभायात्रा में उत्तर क्षेत्र सांस्कृति केन्द्र के ख्यातनाम लोक कलाकारों ने कष्मीरी रूप एवं सिद्धी धमाल पेष कर पूरे माहौल को कष्मीरी एवं पंजाबी संस्कृति से रूबरू करा दिया। शोभायात्रा में पहली बार शामिल हुए जैसलमेर विचार मंच के स्थानीय लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई एवं जैसलमेरी शैली में बृज के रसिये होली के गीत प्रस्तुत कर पूरे माहौल का फाल्गुनी बना दिया।

शोभायात्रा में बास्केट बाॅल अकादमी के स्वर्ण पदक विजेताओं ने उंटों पर बैठकर अपने हाथों में विजेता ट्राॅफी लिए स्वर्णनगरी की शोभा बढा रहे थें। शोभायात्रा में स्थानीय लोक कलाकारों ने अपने साज बाजे के साथ लोक गीतों को प्रस्तुत कर दर्षकों को मोहित किया।

शोभा यात्रा की शोभा बढाते मरूश्री के प्रतिभागी

शोभा यात्रा में उंटों पर सवार मरूश्री के सजे-धजे प्रतिभागी अपने हाथों में तलवार लिए शोभा बढा रहें थें वहीं मिस मूमल की प्रतिभागी भी शोभायात्रा में शरीक होकर चार चांद लगा रही थी।

मूमल - महेन्द्रा की झांकिया रही आकर्षक

शोभायात्रा में मूमल-महेन्द्रा के प्रतिभागी ऊँटों पर बैठे बहुत सुंदर लग रहे थे। शोभा यात्रा कमान खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर ने संभाली। यह शोभा यात्रा गडीसर सरोवर से प्रारंभ होती हुई आसनी रोड, सालमसिंह की हवेली, गोपा चैक, जिन्दानी चैक, गांधी चैक, हनुमान चैराहा होती हुई शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पहुँच कर समारोह में परिवर्तित हो गई। लगभग डेढ किलोमीटर की यात्रा तय करके पूनम सिंह स्टेडियम पंहुच गई। जहां पर वे मंच के आगे लोक नृत्य करते हुए गुजरें।

शोभा यात्रा के पूरे मार्ग में कलाकारों ने पेष की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

शोभायात्रा में पारम्परिक वेशभूषा, आँचलिक संस्कृति, लोकजीवन, लोकवाद्यों, गीत-नृत्यों, मूमल-महेन्द्रा झाॅंकियों के समावेश ने यादगार छाप छोड़ी। शोभा यात्रा में रंग बिरंगी पोषाको में स्थानीय लोक कलाकर अपने लोक वाद्यों के माध्यम से राजस्थानी गीतो को प्रस्तुत कर पूरे मार्ग को सांस्कृतिक झलकी से सरोबार सा कर दिया। शोभा यात्रा में लालआंगी गैर के लोक कलाकारों ने जगह-जगह पर गैर नृत्य प्रस्तुत किया।

संस्कृति की रंग में रम गये देषी - विदेषी सैलानी

इस बहुुरंगी शोभायात्रा में अच्छी संख्या मंे विदेषी सैलानी शामिल हुए एवं उन्होंने इस मरु महोत्सव की शोभा यात्रा से की गई। इस भव्य शुभारंभ कार्यक्रम को उत्साह के साथ देखा एवं वे भी राजस्थानी एवं भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत से हो गये। वहीं उन्होंने शोभायात्रा के सभी दृष्यांे की फोटोग्राफी की। इस शोभायात्रा का देषी सैलानियों ने भी भरपूर लुत्फ उठाया।

पहली बार मरू महोत्सव के शुरूआत में योग एवं प्राणायाम का आयोजन

मरू महोत्सव के अवसर पर पहली बार प्राचीन गडीसर सरोवर पर पंतजलि योग पीठ जैसलमेर द्वारा योग एवं प्राणायाम का आयोजन किया गया। योग प्रषिक्षक चुन्नीलाल पंवार के नेतृत्व में योग प्रेमियों ने प्रातः कालीन 7 बजे गडीसर सरोवर पर योग एवं प्राणायाम का प्रदर्षन किया। इस दौरान विदेषी पर्यटकों ने भी योग एवं प्राणायाम किया। जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. अनुरूद्व गौतम के साथ ही अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थें।

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीना, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, उपअधीक्षक पुलिस मांगीलाल, उप निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र भानुप्रताप, आयुक्त नगरपरिषद झब्बरसिंह चैहान, समाजसेवी कंवराजसिंह चाहौन, अरुण पुरोहित, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्र सिंह जाम के साथ ही नगर के प्रबुद्व नागरिक, अधिकारी तथा बड़ी संख्या में देषी-विदेषी सैलानी व कलाकार भी शामिल थे।

--000--

जिला कलक्टर मीना ने पहली बार ध्वजारोहण कर व ढोल पर थाप बजाकर किया

तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मरु महोत्सव - 2018 का आगाज

आकाष में उडाए तिरंगें गुब्बारें

उमर पडा मरु महोत्सव में सैलानियों का ज्वार

जैसलमेर, 29 जनवरी। जैलसमेर के सोनार दुर्ग की तलहटी में स्थित शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तीन दिवसीय 38 वां मरु महोत्सव 2018 का आगाज मुख्य अतिथि जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना एवं जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने पहली बार ध्वजारोहण करने के बाद ढोल की थाप बजाकर विधिवत आगाज किया एवं इसके शुभारंभ की घोषणा की। उन्होंनें आकाष में तिरंगे गुब्बारें उडाकर उत्सव को और सुषोभित कर दिया। जग विख्यात मरु महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीष मदनलाल भाटी, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ जितेन्द्र सिंह, उप सभापति रमेष जीनगर, समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण डाॅ.महेन्द्र कुमार गोयल, उप निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र भानुप्रताप उपस्थित थें।

शुभांरभ समारोह में शहीद पूनम सिंह स्टेडियम दृर्षकों से खचाखच भरा था एवं रंग - बिरंगी पोषाकों से सुसज्जित इन दृष्कों के दृष्य से पूनम स्टेडियम का नजारा रंग - बिरंगा से नजर आ रहा था एवं सभी सैलानी इस उदघाटन समारोह का आनंद उठा रहे थे।

मरू महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं द्वारा राजस्थानी लोकगीतों पर भव्य एवं शानदान घूमर नृत्य पेष किया गया।

मरु महोत्सव का संचालन आकाषवाणी के वरिष्ठ उदघोषक जफर खां सिंधी ने अपनी खनकती आवाज में पेष करके समा बांधे रखा। वहीं विदेषी सैलानियों को अंग्रेजी की उदघोषक गुलनाज ने अंग्रेजी में कमेन्ट्री उनको मरू महोत्सव की लोक संस्कृति एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें