सोमवार, 29 जनवरी 2018

मरू महोत्सव - 2018 मनीष बने ‘मिस्टर डेजर्ट‘ वर्षा बनी ‘मिस मूमल’




मरू महोत्सव - 2018

मनीष बने ‘मिस्टर डेजर्ट‘

वर्षा बनी ‘मिस मूमल’


जैसलमेर, 29 जनवरी। मरू महोत्सव 2018 के प्रथम दिवस सोमवार को जैसलमेर के शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित सर्वाधिक प्रतिष्ठापूर्ण मरु श्री प्रतियोगिता में जैसलमेर के मनीष रामदेव को मिस्टर डेजर्ट घोषित किया गया। वहीं वर्षा पंवार को मिस मूमल का ताज हासिल हुआ।

तीन दिवसीय मरू महोत्सव के प्रथम दिवस आयोजित मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की राजस्थानी परम्परागत वेषभूषा, शारीरिक सौन्दर्य, कदकाठी के आधार पर सभी संभागियों में से मनीष रामदेव का मिस्टर डेजर्ट के लिए चयन किया गया। पेषे से पत्रकार रामदेव ने बताया कि बताया कि वह 6 माह से इस प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रहा था आज का क्षण आया की उसने यह खिताब पाया है। मरू श्री विजेता रहने पर मनीष रामदेव को उनके शुभ चिंतको ने हार्दिक बधाई दी।

वर्षा को मिस ममूल का खिताब

मरु महोत्सव की दूसरी प्रतिष्ठापूर्ण प्रतियोगिता मिस मूमल - 2018 का खिताब जैसलमेर की वर्षा पंवार ने जीता। मिस मूमल प्रतियोगिता में 15 बालिकाओें ने पारम्परिक जैसलमेरी पोषाक, झिलमिलाते आभूषण से सुसज्जित होकर भाग लिया। निर्णायक मण्डल द्वारा मूमल के रुप में सौन्दर्य एवं वस्त्राभूषण की नख से सिर तक परख करने के पश्चात् वर्षा पंवार को मिस मूमल 2018 के लिए चयनित किया गया। मिस मूमल 2018 वर्षा पंवार को जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने मिस मूमल 2018 का खिताब पहनाया। मिस मूमल विजेता रही वर्षा पंवार ने बताया कि पिछले 6 माह से वे इस प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रही थी एवं मुझे मिस मूमल का खिताब मिलने पर मै बहुत खुष हूं। वर्षा वर्तमान में जिला कोषागार में कनिष्ठ लेखाकार के पद पर कार्यरत है।

साफा बांध प्रतियोगिता

मरु महोत्सव के प्रथम दिवस को साफा बांध प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिताओं में गोरधनराम ने दो मिनट में साफा बांध कर पहला स्थान अर्जित किया। साफा बांध में शरीफ खान ने द्वितीय एवं शैतानसिंह ने तृतीय स्थान अर्जित किया।

विदेषी प्रतिभागियों की साफा बांध प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिन विदेषी मेहमानो ने कभी अपने सिर पर साफा नही बांधा उन्होंने भी इस प्रतियोगिता में उत्साह दिखाकर जैसे तैसे साफा बांधा। इस प्रतियोगिता में इटली के फ्रेडको ने अपने सिर पर सुव्यवस्थित ढंग से साफा बांध कर सभी दर्षको को अचम्भित सा कर दिया एवं सभी दर्षक इन विदेषी मेहमानो द्वारा बांधे जा रहे साफे को देखकर हसी से खिल उठे। वही दूसरे स्थान पर यू.के. के राॅब एवं तीसरे स्थान पर पुर्तगाल के ईवो रहे।

ये रहे मूंछ प्रतियोगिता के विजेता

मूंछ प्रतियोगिता में मोहनसिंह ने प्रथम स्थान अर्जित किया। वहीं दूसरे स्थान पर मनोज कुमार व्यास तथा तीसरे स्थान पर ईष्वर देवानी रहे।

महेन्द्रा - मूमल की प्रेम गाथा की झांकी

मरु महोत्सव मे मूमल महेन्द्रा की प्रेम गाथा भी झलकी। देषी व विदेषी सैलानी इस प्रेम गाथ की कहानी से रुबरु हुए। मूमल - महेन्द्रा प्रतियोगिता में प्रतिभागी ऊंठ गाडे पर सजी मेडी मं बैठी मूमल व सजे - धजे रेगिस्तानी जहाज ऊंठ पर बैठे महेन्द्रा ने दर्षकों को बहुत आकर्षित किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायको द्वारा दिये गए निर्णय के अनुसार वायुसेना विद्यालय जैसलमेर के प्रतिभागी प्रथम विजेता रहें। वही करणी बाल मन्दिर उच्च माध्यमिक के प्रतिभागी द्वितीय एवं लिटिल हार्ट सैकण्डरी स्कूल के प्रतिभागी तृतीय स्थान पर रहें।

मरू महोत्सव के प्रथम दिवस आयोजित हुई इन प्रतियोगिताओं को देखने के लिए देषी विदेषी सैलानियों का ज्वार सा उमड पडा एवं पूरा पूनम स्टेडियम देषी विदेषी सैलानियों से भरा पडा था एवं सभी ने उत्सुकता के साथ कार्यक्रमों को देखा एवं अपने केमरो में भी हमेंषा की यादों के लिए कैद किया।

---000---





मरू महोत्सव के दूसरे दिवस मंगलवार को

डेडानसर मैदान में होंगें उंटों के करतब

जैसलमेर, 29 जनवरी। मरु महोत्सव के दूसरे दिवस 30 जनवरी, मंगलवार को डेडानसर मैदान में उंटों के करतब कार्यक्रम आयोजित होंगंें इसमें प्रातः 9ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक विविध कार्यक्रम आयोजित होंगें।

पर्यटन उप निदेषक भानुप्रताप ने बताया कि डेडानसर मैदान में उंट श्रंृगार प्रतियोगिता, शान-ए-मरुधरा, रस्साकसी प्रतियोगिता भारतीय एवं विदेषी पुरुष एवं महिलाओं के मध्य आयोजित होगी। वहीं महिला दंगल, महिलाओं की पणिहारी मटका रेस विदेषी एवं देषी, केमल पोलो मैच, भारतीय वायु सेना द्वारा रोमांचक एयर वाॅरियर ड्रील एवं अन्य साहसिक करतब प्रस्तुत किये जाएंगे।

दूसरे दिवस डेडानसर मैदान में होंगें उंटों के करतब

मरु महोत्सव के दूसरे दिवस मंगलवार 30 जनवरी को डेडानसर मैदान में उंटों के करतब कार्यक्रम आयोजित होंगंें इसमें प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक विविध कार्यक्रम आयोजित होंगें जिसमें उंट श्रंृगार प्रतियोगिता, शान-ए-मरुधरा, रस्साकसी प्रतियोगिता भारतीय एवं विदेषी पुरुष एवं महिलाओं के मध्य आयोजित होगी। वहीं महिला व पुरुष दंगल, कब्बड्डी मैंच , महिलाओं की पणिहारी मटका रेस विदेषी एवं देषी, केमल पोलो मैच, भारतीय वायु सेना द्वारा रोमांचक एयर वाॅरियर ड्रील एवं अन्य साहसिक करतब प्रस्तुत किये जाएंगे। मरु महोत्सव के दूसरे दिवस के कार्यक्रम कें अंतर्गत सबसे आकर्षक का कार्यक्रम सीमा सुरक्षा बल द्वारा केमल टेटू शो प्रस्तुति होगी। इसमें रेगीस्तान के जहाज पर विभिन्न साहसिक करतब दिखाएगंें।

इसी दिन इसी स्थान पर प्रथम बार थारपारकर गौवंष के उत्तम नस्ल के गायों का भी प्रदर्षन किया जाएगा।

दूसरे दिन भी सजेगी सांस्कृतिक सांझ

दूसरे दिवस भी शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में सांय 7 बजे सांस्कृतिक सांझ होगी जिसमे लोक संस्कृति की प्रस्तुतियां पेष की जाएगी। सांस्कृतिक सांझ में अहमदाबाद के ख्यातनाम कलाकार मोलिकषाह द्वारा कोसमिक नृत्य पेष किया जाएगा। वहीं हरीष कुमार व उम्मेदाराम बालोतरा द्वारा लाल एवं सफेद आंगी गैर नृत्य प्रस्तुत किए जाएगें। इसके साथ ही उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र पंजाब ,जम्मू कष्मीर ,हिमाचल प्रदेष के ख्यातनाम लोक कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं पष्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के ख्यातनाम लोक कलाकारों द्वारा माता की झांकी नृत्य एवं सिद्धी धमाल पेष किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें