बाड़मेर, संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश
-जिला कलक्टर प्रतिदिन संपर्क पोर्टल पर दर्ज दो प्रकरणांे मंे हुई कार्रवाई का सत्यापन करेंगे।
बाड़मेर, 29 जनवरी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे की प्रतिदिन मोनेटरिंग करने के साथ इसकी प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए है। जिला कलक्टर मंगलवार को बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे की विभागवार समीक्षा कर रहे थे।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाले प्रकरणांे मंे प्रभावी कार्रवाई कर आमजन को राहत पहुंचाई जाए। उन्हांेने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग एवं डिस्काम के अधीक्षण अभियंता संपर्क पोर्टल पर निस्तारित किए गए प्रकरणांे मंे से पांच-पांच असंतुष्ठ लोगांे से स्वयं अपने स्तर पर बातचीत करें। ताकि उनके असंतुष्ठ होने की वजह पता चल सके। जिला कलक्टर ने कहा कि वे स्वयं भी प्रतिदिन दो प्रकरणांे मंे संबंधित परिवादियांे से बातचीत करेंगे। जिला कलक्टर ने रूडिप के अधिकारियांे को सीवरेज लाइन के फ्लो टेस्ट के संबंध मंे नगर परिषद को कार्य योजना बनाकर देने के निर्देश दिए। उन्हांेने बाडमेर शहर मंे नाला निर्माण कार्य मंे तेजी लाने के निर्देश दिए। इसी तरह डिस्काम के अधीक्षण अभियंता को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के कार्य की मोनेटरिंग करने तथा इसमंे तेजी लाने के लिए कहा। उन्हांेने रिफाइनरी के प्रगतिवार कार्याें की विभागवार जानकारी लेने के साथ जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को आरओर प्लांट स्थापित करने के लिए साइट लोकेशन की जानकारी केयर्न आयल एंड गैस को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा ने विभागवार संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे की जानकारी दी। समीक्षा बैठक के दौरान डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर, जलदाय विभाग के रणजीतसिंह, रूडिप के अधिशाषी अभियंता बंशीधर पुरोहित, नगर परिषद के राजस्व अधिकारी पवन कुमार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री गोयल आज करेंगे योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा
बाड़मेर, 29 जनवरी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक के दौरान विभिन्न योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर की फरवरी मंे आयोजित होने
वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित
बाड़मेर, 29 जनवरी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की फरवरी माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 9 फरवरी को हाथला कलस्टर की ग्राम पंचायत भलगांव मंे रात्रि चौपाल के साथ तहसील कार्यालय सेड़वा एवं पुलिस थाना सेड़वा के निरीक्षण, 16 फरवरी को ग्राम पंचायत मंे राजड़ाल चौपाल एवं पुलिस थाना शिव तथा 23 फरवरी को कोटड़ी कलस्टर की ग्राम पंचायत कोटड़ी मंे रात्रि चौपाल एवं पुलिस थाना समदड़ी के निरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसी तरह 27 फरवरी को मेहलू ग्राम पंचायत मंे रात्रि चौपाल आयोजित होगी। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।
प्रभारी मंत्री गोयल आज बाड़मेर आएंगे
बाड़मेर, 29 जनवरी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को बाड़मेर आएंगे।
निजी सहायक दुर्गासिंह के मुताबिक प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल मंगलवार को प्रातः 7 बजे जेतारण से प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इसके उपरांत कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत दोपहर 3 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
कौशल प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार के लिए निः शुल्क आवेदन आमंत्रित
बाड़मेर, 29 जनवरी। नगर परिषद बाड़मेर की दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के कौशल प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।
नगर परिषद क्षेत्र के शहरी गरीब बी.पी.एल, अन्त्योदय ,आस्था कार्डधारी एवं ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 3 लाख या उससे कम है एव जिनकी उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष तक है, उनके लिए निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा है। इसी तरह 12वी उतीर्ण अभ्यर्थियांे के लिए टेली अकाउन्टिग का कोर्स एवं 10 वी उतीर्ण अभ्यर्थियंो के लिए इलेक्ट्रिशियन का निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम नगर परिषद क्षेत्र बाड़मेर मंे शुरू किया जा रहा है। इसके स्वरोजगार घटक के तहत 7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर से 2 लाख रूपए तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। इसके लिए जो स्वयं का व्यवसाय, व्यापार प्रांरभ करना चाहते है, उनकी उम्र 18 से 50 वर्ष हो। वह व्यक्ति नगर परिषद बाडमेर क्षेत्र का निवासी होना चाहिए। कौशल प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार करने के इच्छुक अभ्यर्थी नगर परिषद की एनयूएलएम शाखा में कार्यालय समय में निःशुल्क आवेदन कर सकते है।
शहीद दिवस पर आज दो मिनट का मौन रखकर देंगे श्रद्वाजंलि
बाड़मेर, 29 जनवरी। भारत के स्वतंत्रता संग्राम मंे अपने प्राणांे की आहुति देने वाले शहीदांे की स्मृति मंे 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वाजंलि अर्पित की जाएगी।
अपर कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि उप शासन सचिव सामान्य प्रशासन से प्राप्त पत्र के निर्देशानुसार जिले के शैक्षणिक संस्थाआंे, सार्वजनिक उपक्रमांे, वाणिज्य और उद्योग संघांे के सदस्यांे, संबंद्व एसोसिएशन, संगठनांे तथा क्षेत्रीय प्रचार यूनिटांे से शहीद दिवस मनाने का अनुरोध किया गया है। उन्हांेने बताया कि 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे देश भर मंे दो मिनट का मौन रखा जाएगा। इसके लिए दो मिनट का मौन शुरू होने की सूचना प्रातः 10.59 से 11 बजे तक सायरन बजाकर दी जाएगी। इसके उपरांत दो मिनट बाद 11.02 से 11.03 बजे तक पुनः आल क्लीयर सायरन बजाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें