सोमवार, 29 जनवरी 2018

बाड़मेर सड़क हादसे में चार की मौत ,नो जने घायल

बाड़मेर सड़क हादसे में चार की मौत ,नो जने घायल 

बालोतरा में टापरा के पास टेम्पो और ट्रेलरमें हुई भिड़ंत में चार की मौत।नो जने बुरी तरह घायल।घायलों को नाहटा अस्पताल उपचार के लिए लाया गया ।ये सभी जसोल से दर्शन कर अपने गांव धनवा जा रहे थे।सामने  रहे ट्रेलर  ने टक्क्र मार दी जिससे टेम्पो में सवार एक ही   परिवार की एक महिला सहित दो जनो की मौके पे मौत  हो गयी , घायलों को बालोतरा स्थित नाहटा अस्पताल लाया गया जहा उपचार के दौरान तीसरी मौत हो गई ,दो जनो  जोधपुर उपचार के लिए रेफर किया ,इनमे  व्यक्ति बीच  रस्ते दम तोड़ दिया ,

बाड़मेर, संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश



बाड़मेर, संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश

-जिला कलक्टर प्रतिदिन संपर्क पोर्टल पर दर्ज दो प्रकरणांे मंे हुई कार्रवाई का सत्यापन करेंगे।


बाड़मेर, 29 जनवरी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे की प्रतिदिन मोनेटरिंग करने के साथ इसकी प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए है। जिला कलक्टर मंगलवार को बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे की विभागवार समीक्षा कर रहे थे।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाले प्रकरणांे मंे प्रभावी कार्रवाई कर आमजन को राहत पहुंचाई जाए। उन्हांेने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग एवं डिस्काम के अधीक्षण अभियंता संपर्क पोर्टल पर निस्तारित किए गए प्रकरणांे मंे से पांच-पांच असंतुष्ठ लोगांे से स्वयं अपने स्तर पर बातचीत करें। ताकि उनके असंतुष्ठ होने की वजह पता चल सके। जिला कलक्टर ने कहा कि वे स्वयं भी प्रतिदिन दो प्रकरणांे मंे संबंधित परिवादियांे से बातचीत करेंगे। जिला कलक्टर ने रूडिप के अधिकारियांे को सीवरेज लाइन के फ्लो टेस्ट के संबंध मंे नगर परिषद को कार्य योजना बनाकर देने के निर्देश दिए। उन्हांेने बाडमेर शहर मंे नाला निर्माण कार्य मंे तेजी लाने के निर्देश दिए। इसी तरह डिस्काम के अधीक्षण अभियंता को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के कार्य की मोनेटरिंग करने तथा इसमंे तेजी लाने के लिए कहा। उन्हांेने रिफाइनरी के प्रगतिवार कार्याें की विभागवार जानकारी लेने के साथ जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को आरओर प्लांट स्थापित करने के लिए साइट लोकेशन की जानकारी केयर्न आयल एंड गैस को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा ने विभागवार संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे की जानकारी दी। समीक्षा बैठक के दौरान डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर, जलदाय विभाग के रणजीतसिंह, रूडिप के अधिशाषी अभियंता बंशीधर पुरोहित, नगर परिषद के राजस्व अधिकारी पवन कुमार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रभारी मंत्री गोयल आज करेंगे योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा
बाड़मेर, 29 जनवरी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक के दौरान विभिन्न योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर की फरवरी मंे आयोजित होने

वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित


बाड़मेर, 29 जनवरी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की फरवरी माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 9 फरवरी को हाथला कलस्टर की ग्राम पंचायत भलगांव मंे रात्रि चौपाल के साथ तहसील कार्यालय सेड़वा एवं पुलिस थाना सेड़वा के निरीक्षण, 16 फरवरी को ग्राम पंचायत मंे राजड़ाल चौपाल एवं पुलिस थाना शिव तथा 23 फरवरी को कोटड़ी कलस्टर की ग्राम पंचायत कोटड़ी मंे रात्रि चौपाल एवं पुलिस थाना समदड़ी के निरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसी तरह 27 फरवरी को मेहलू ग्राम पंचायत मंे रात्रि चौपाल आयोजित होगी। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।

प्रभारी मंत्री गोयल आज बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर, 29 जनवरी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को बाड़मेर आएंगे।

निजी सहायक दुर्गासिंह के मुताबिक प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल मंगलवार को प्रातः 7 बजे जेतारण से प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इसके उपरांत कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत दोपहर 3 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

कौशल प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार के लिए निः शुल्क आवेदन आमंत्रित
बाड़मेर, 29 जनवरी। नगर परिषद बाड़मेर की दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के कौशल प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।

नगर परिषद क्षेत्र के शहरी गरीब बी.पी.एल, अन्त्योदय ,आस्था कार्डधारी एवं ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 3 लाख या उससे कम है एव जिनकी उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष तक है, उनके लिए निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा है। इसी तरह 12वी उतीर्ण अभ्यर्थियांे के लिए टेली अकाउन्टिग का कोर्स एवं 10 वी उतीर्ण अभ्यर्थियंो के लिए इलेक्ट्रिशियन का निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम नगर परिषद क्षेत्र बाड़मेर मंे शुरू किया जा रहा है। इसके स्वरोजगार घटक के तहत 7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर से 2 लाख रूपए तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। इसके लिए जो स्वयं का व्यवसाय, व्यापार प्रांरभ करना चाहते है, उनकी उम्र 18 से 50 वर्ष हो। वह व्यक्ति नगर परिषद बाडमेर क्षेत्र का निवासी होना चाहिए। कौशल प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार करने के इच्छुक अभ्यर्थी नगर परिषद की एनयूएलएम शाखा में कार्यालय समय में निःशुल्क आवेदन कर सकते है।

शहीद दिवस पर आज दो मिनट का मौन रखकर देंगे श्रद्वाजंलि
बाड़मेर, 29 जनवरी। भारत के स्वतंत्रता संग्राम मंे अपने प्राणांे की आहुति देने वाले शहीदांे की स्मृति मंे 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वाजंलि अर्पित की जाएगी।

अपर कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि उप शासन सचिव सामान्य प्रशासन से प्राप्त पत्र के निर्देशानुसार जिले के शैक्षणिक संस्थाआंे, सार्वजनिक उपक्रमांे, वाणिज्य और उद्योग संघांे के सदस्यांे, संबंद्व एसोसिएशन, संगठनांे तथा क्षेत्रीय प्रचार यूनिटांे से शहीद दिवस मनाने का अनुरोध किया गया है। उन्हांेने बताया कि 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे देश भर मंे दो मिनट का मौन रखा जाएगा। इसके लिए दो मिनट का मौन शुरू होने की सूचना प्रातः 10.59 से 11 बजे तक सायरन बजाकर दी जाएगी। इसके उपरांत दो मिनट बाद 11.02 से 11.03 बजे तक पुनः आल क्लीयर सायरन बजाया जाएगा।

स्वर्ण नगरी जैसलमेर में तीन दिवसीय मरु महोत्सव की शुरूआत शोभा यात्रा से शोभायात्रा में झलकी मरुधरा की लोक संस्कृति







स्वर्ण नगरी जैसलमेर में तीन दिवसीय मरु महोत्सव की शुरूआत शोभा यात्रा से

शोभायात्रा में झलकी मरुधरा की लोक संस्कृति


जिला कलक्टर शर्मा एवं जैसलमेर विधायक भाटी ने शोभा यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
जैसलमेर, 29 जनवरी। अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तीन दिवसीय 39 वां मरु महोत्सव 2018 की शुरूआत सोमवार, 29 जनवरी को स्वर्णनगरी जैसलमेर के पवित्र गडीसर सरोवर से आकर्षक शोभायात्रा के साथ किया गया। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने हरी झंडी दिखाकर इस भव्य शोभा यात्रा को रवाना किया। इससे पूर्व पहली बार भारत माता के पोस्टर पर दीप प्रजवल्लित कर एवं गौ माता की पूजा अर्चना अतिथियों द्वारा की गई। यहां पर जैसलमेर संजय सेवक ने शंख वादन किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ.जितेन्द्रसिंह, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, नगर परिषद के उप सभापति रमेष जीनगर, समाजसेवी जुगलकिषोकर व्यास, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव के साथ ही नगर के प्रबुद्व नागरिक, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। यह शोभा यात्रा गडीसर प्रोल पर लगाये गये प्रवेष द्वार में से होती हुई बहुरंगी संस्कृति का नजारा पेष कर रही थी। शोभायात्रा में किषनीदेवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक की छात्राओं ने रंग-बिरंगी पोषाक पहने हुए अपने सिर पर मंगल कलष धारण किये चल रही थी जो शोभायात्रा का आकर्षण केन्द्र रही।

मरु इन्द्र धनुषी लोक रंगो का दिग्दर्षन

मरु संस्कृति के इन्द्रधनुषी लोक रंगों और माधुर्य सिक्त रसों का दिग्दर्शन कराती शोभायात्रा को देखने शहर भर में जन ज्वार उमड़ आया। रास्ते भर का शोभायात्रा का जोश-खरोश के साथ स्वागत किया गया। देश के विभिन्न हिस्सों से आये मशहूर कलाकारों के समूहों ने शोभायात्रा के पूरे मार्ग में अपनी शानदार प्रस्तुतियां दिखाते हुए भारतवर्ष की वैविध्यपूर्ण लोक सांस्कृतिक धराओं से रूबरू कराया। शोभायात्रा के मार्ग पर नगर के वाषिंदें अपने मकानों पर खडें होकर देख रहे थे वहीं शोभायात्रा पर उत्सव का इजहार करते हुए फूल बरसा रहें थें। शोभायात्रा का गोपा चैक पर दुर्ग के वासिंदों ने भव्य स्वागत किया एवं फूल बरसाये।

सीमा सुरक्षा बल के केमल माउण्टेन बैंड ने बढाई शोभा यात्रा की बढाई शोभा

शोभायात्रा में सबसे आगे बास्केट बाॅल अकादमी के छात्र पर्यटन विभाग का बैनर लिए हुए चल रहें थें जिसके पीछे जैसलमेर के राकेष भाट ने बांकिया वादन प्रस्तुत कर शुभ कार्य की शुरूआत का परिचय दिया वहीं जोधपुर के राजेन्द्र परिहार ने शानदार शहनाई वादन किया। शोभायात्रा में सीमा सुरक्षा बल के विष्व के आठवें अजूबे कैमल माउन्टेंन बैण्ड के बैण्ड मास्टर इंस्पेक्टर फूलाराम राणा के निर्देषन में बैण्ड पर राजस्थानी गीतों पर मधूर धूने पेष कर पूरे महौल को संगीत से सरोबार सा कर दिया। शोभा यात्रा मे राॅयल डेजर्ट कैमल के बांके जवान सजे धजे एवं अपने सिर पर छत्री लिए हुए इतने सुन्दर लग रहे थें कि मेले मे शरीक हुए देषी - विदेषी सैलानियों ने अपने कैमरों मे कैद किया वहीं इसकी विडीयोग्राफी भी अपनी यादों को संजोय रखने के लिए की। शोभायात्रा में खाजूवाला के मष्कवादक ओमप्रकाष भील ने मष्कवादन पेष कर सभी का मनमोह लिया।

शोभायात्रा में बालोतरा के उम्मेदाराम एवं उनके दल द्वारा लालआंगी गैर नृत्य प्रस्तुंत कर पूरे माहोल को होली के रंग से सरोबार सा कर दिया। वहीं बालोतरा के ही हरीष कुमार ने सफेद आंगी गैर नृत्य प्रस्तुत किया। पोकरण के रेंवताराम ने कच्छी घोडी नृत्य पेष कर पूरे उत्सव को खुषनुमा कर दिया। वहीं शोभायात्रा में उत्तर क्षेत्र सांस्कृति केन्द्र के ख्यातनाम लोक कलाकारों ने कष्मीरी रूप एवं सिद्धी धमाल पेष कर पूरे माहौल को कष्मीरी एवं पंजाबी संस्कृति से रूबरू करा दिया। शोभायात्रा में पहली बार शामिल हुए जैसलमेर विचार मंच के स्थानीय लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई एवं जैसलमेरी शैली में बृज के रसिये होली के गीत प्रस्तुत कर पूरे माहौल का फाल्गुनी बना दिया।

शोभायात्रा में बास्केट बाॅल अकादमी के स्वर्ण पदक विजेताओं ने उंटों पर बैठकर अपने हाथों में विजेता ट्राॅफी लिए स्वर्णनगरी की शोभा बढा रहे थें। शोभायात्रा में स्थानीय लोक कलाकारों ने अपने साज बाजे के साथ लोक गीतों को प्रस्तुत कर दर्षकों को मोहित किया।

शोभा यात्रा की शोभा बढाते मरूश्री के प्रतिभागी

शोभा यात्रा में उंटों पर सवार मरूश्री के सजे-धजे प्रतिभागी अपने हाथों में तलवार लिए शोभा बढा रहें थें वहीं मिस मूमल की प्रतिभागी भी शोभायात्रा में शरीक होकर चार चांद लगा रही थी।

मूमल - महेन्द्रा की झांकिया रही आकर्षक

शोभायात्रा में मूमल-महेन्द्रा के प्रतिभागी ऊँटों पर बैठे बहुत सुंदर लग रहे थे। शोभा यात्रा कमान खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर ने संभाली। यह शोभा यात्रा गडीसर सरोवर से प्रारंभ होती हुई आसनी रोड, सालमसिंह की हवेली, गोपा चैक, जिन्दानी चैक, गांधी चैक, हनुमान चैराहा होती हुई शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पहुँच कर समारोह में परिवर्तित हो गई। लगभग डेढ किलोमीटर की यात्रा तय करके पूनम सिंह स्टेडियम पंहुच गई। जहां पर वे मंच के आगे लोक नृत्य करते हुए गुजरें।

शोभा यात्रा के पूरे मार्ग में कलाकारों ने पेष की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

शोभायात्रा में पारम्परिक वेशभूषा, आँचलिक संस्कृति, लोकजीवन, लोकवाद्यों, गीत-नृत्यों, मूमल-महेन्द्रा झाॅंकियों के समावेश ने यादगार छाप छोड़ी। शोभा यात्रा में रंग बिरंगी पोषाको में स्थानीय लोक कलाकर अपने लोक वाद्यों के माध्यम से राजस्थानी गीतो को प्रस्तुत कर पूरे मार्ग को सांस्कृतिक झलकी से सरोबार सा कर दिया। शोभा यात्रा में लालआंगी गैर के लोक कलाकारों ने जगह-जगह पर गैर नृत्य प्रस्तुत किया।

संस्कृति की रंग में रम गये देषी - विदेषी सैलानी

इस बहुुरंगी शोभायात्रा में अच्छी संख्या मंे विदेषी सैलानी शामिल हुए एवं उन्होंने इस मरु महोत्सव की शोभा यात्रा से की गई। इस भव्य शुभारंभ कार्यक्रम को उत्साह के साथ देखा एवं वे भी राजस्थानी एवं भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत से हो गये। वहीं उन्होंने शोभायात्रा के सभी दृष्यांे की फोटोग्राफी की। इस शोभायात्रा का देषी सैलानियों ने भी भरपूर लुत्फ उठाया।

पहली बार मरू महोत्सव के शुरूआत में योग एवं प्राणायाम का आयोजन

मरू महोत्सव के अवसर पर पहली बार प्राचीन गडीसर सरोवर पर पंतजलि योग पीठ जैसलमेर द्वारा योग एवं प्राणायाम का आयोजन किया गया। योग प्रषिक्षक चुन्नीलाल पंवार के नेतृत्व में योग प्रेमियों ने प्रातः कालीन 7 बजे गडीसर सरोवर पर योग एवं प्राणायाम का प्रदर्षन किया। इस दौरान विदेषी पर्यटकों ने भी योग एवं प्राणायाम किया। जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. अनुरूद्व गौतम के साथ ही अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थें।

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीना, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, उपअधीक्षक पुलिस मांगीलाल, उप निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र भानुप्रताप, आयुक्त नगरपरिषद झब्बरसिंह चैहान, समाजसेवी कंवराजसिंह चाहौन, अरुण पुरोहित, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्र सिंह जाम के साथ ही नगर के प्रबुद्व नागरिक, अधिकारी तथा बड़ी संख्या में देषी-विदेषी सैलानी व कलाकार भी शामिल थे।

--000--

जिला कलक्टर मीना ने पहली बार ध्वजारोहण कर व ढोल पर थाप बजाकर किया

तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मरु महोत्सव - 2018 का आगाज

आकाष में उडाए तिरंगें गुब्बारें

उमर पडा मरु महोत्सव में सैलानियों का ज्वार

जैसलमेर, 29 जनवरी। जैलसमेर के सोनार दुर्ग की तलहटी में स्थित शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तीन दिवसीय 38 वां मरु महोत्सव 2018 का आगाज मुख्य अतिथि जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना एवं जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने पहली बार ध्वजारोहण करने के बाद ढोल की थाप बजाकर विधिवत आगाज किया एवं इसके शुभारंभ की घोषणा की। उन्होंनें आकाष में तिरंगे गुब्बारें उडाकर उत्सव को और सुषोभित कर दिया। जग विख्यात मरु महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीष मदनलाल भाटी, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ जितेन्द्र सिंह, उप सभापति रमेष जीनगर, समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण डाॅ.महेन्द्र कुमार गोयल, उप निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र भानुप्रताप उपस्थित थें।

शुभांरभ समारोह में शहीद पूनम सिंह स्टेडियम दृर्षकों से खचाखच भरा था एवं रंग - बिरंगी पोषाकों से सुसज्जित इन दृष्कों के दृष्य से पूनम स्टेडियम का नजारा रंग - बिरंगा से नजर आ रहा था एवं सभी सैलानी इस उदघाटन समारोह का आनंद उठा रहे थे।

मरू महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं द्वारा राजस्थानी लोकगीतों पर भव्य एवं शानदान घूमर नृत्य पेष किया गया।

मरु महोत्सव का संचालन आकाषवाणी के वरिष्ठ उदघोषक जफर खां सिंधी ने अपनी खनकती आवाज में पेष करके समा बांधे रखा। वहीं विदेषी सैलानियों को अंग्रेजी की उदघोषक गुलनाज ने अंग्रेजी में कमेन्ट्री उनको मरू महोत्सव की लोक संस्कृति एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।

---000---

मरू महोत्सव-2018 जिला कलक्टर मीना एवं पुलिस अधीक्षक यादव ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा सभी व्यवस्थाएं हो चाक-चैबंद

मरू महोत्सव-2018
जिला कलक्टर मीना एवं पुलिस अधीक्षक यादव ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सभी व्यवस्थाएं हो चाक-चैबंद



जैसलमेर, 28 जनवरी। जैसलमेर में जग विख्यात तीन दिवसीय मरू महोत्सव 2018 का आयोजन 29 से 31 जनवरी 2018 को हो रहा है। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना एवं पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने रविवार को मरू महोत्सव के शोभायात्रा के साथ ही शहीद पूनमसिंह स्टेडियम एवं डेडानसर मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए की गई व्यवस्थाओं का अधिकारियों के साथ बारीकी से जायजा लिया। उन्होंनें गडीसर से मरू महोत्सव के प्रथम दिवस 29 जनवरी को प्रारम्भ होने वाली शोभायात्रा के गडीसर से लेकर आसनी रोड, सालमसिंह की हवेली, गोपा चैक, मुख्य बाजार, अमरसागर गेट तक पैदल चलकर शोभायात्रा के मार्ग का अवलोकन किया। उन्होंनंे आयुक्त नगरपरिषद के साथ ही पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद हो एवं व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं रहें। उन्होंनें शोभायात्रा मार्ग पर जो भी कमीयां पाई गई उनको तत्काल ही दूर करने के निर्देष दिए।
जिला कलक्टर मीना ने पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले मरू महोत्सव के मुख्य समारोह के दौरान मंच के साथ ही अन्य बैठक व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया एवं मौके पर ही वहां तैनात अधिकारियों को निर्देष दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय पर हो जाए। उन्होंनें कहा कि मरू महोत्सव के लिए इतनी सुन्दर व्यवस्थाएं की जाएं कि यहां आने वाला हर देषी-विदेषी सैलानी यहां पर व्यवस्थाओं से प्रभावित हो एवं वे आनन्द के साथ इस तीन दिवसीय महोत्सव का लुफ्त उठाएं। उन्होंनंे मरू महोत्सव के दूसरे दिवस डेडानसर मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया एवं सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से समय पर करने के निर्देष दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर के0एल0स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकरी रामेष्वरलाल मीना, उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार, सचिव यूआईटी अषोक कुमार आसेजा, आयुक्त नगरपरिषद झब्बरसिंह चैहान, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम के साथ ही अन्य अधिकारी साथ में थें।
-----000-----

मरू महोत्सव - 2018 मनीष बने ‘मिस्टर डेजर्ट‘ वर्षा बनी ‘मिस मूमल’




मरू महोत्सव - 2018

मनीष बने ‘मिस्टर डेजर्ट‘

वर्षा बनी ‘मिस मूमल’


जैसलमेर, 29 जनवरी। मरू महोत्सव 2018 के प्रथम दिवस सोमवार को जैसलमेर के शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित सर्वाधिक प्रतिष्ठापूर्ण मरु श्री प्रतियोगिता में जैसलमेर के मनीष रामदेव को मिस्टर डेजर्ट घोषित किया गया। वहीं वर्षा पंवार को मिस मूमल का ताज हासिल हुआ।

तीन दिवसीय मरू महोत्सव के प्रथम दिवस आयोजित मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की राजस्थानी परम्परागत वेषभूषा, शारीरिक सौन्दर्य, कदकाठी के आधार पर सभी संभागियों में से मनीष रामदेव का मिस्टर डेजर्ट के लिए चयन किया गया। पेषे से पत्रकार रामदेव ने बताया कि बताया कि वह 6 माह से इस प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रहा था आज का क्षण आया की उसने यह खिताब पाया है। मरू श्री विजेता रहने पर मनीष रामदेव को उनके शुभ चिंतको ने हार्दिक बधाई दी।

वर्षा को मिस ममूल का खिताब

मरु महोत्सव की दूसरी प्रतिष्ठापूर्ण प्रतियोगिता मिस मूमल - 2018 का खिताब जैसलमेर की वर्षा पंवार ने जीता। मिस मूमल प्रतियोगिता में 15 बालिकाओें ने पारम्परिक जैसलमेरी पोषाक, झिलमिलाते आभूषण से सुसज्जित होकर भाग लिया। निर्णायक मण्डल द्वारा मूमल के रुप में सौन्दर्य एवं वस्त्राभूषण की नख से सिर तक परख करने के पश्चात् वर्षा पंवार को मिस मूमल 2018 के लिए चयनित किया गया। मिस मूमल 2018 वर्षा पंवार को जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने मिस मूमल 2018 का खिताब पहनाया। मिस मूमल विजेता रही वर्षा पंवार ने बताया कि पिछले 6 माह से वे इस प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रही थी एवं मुझे मिस मूमल का खिताब मिलने पर मै बहुत खुष हूं। वर्षा वर्तमान में जिला कोषागार में कनिष्ठ लेखाकार के पद पर कार्यरत है।

साफा बांध प्रतियोगिता

मरु महोत्सव के प्रथम दिवस को साफा बांध प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिताओं में गोरधनराम ने दो मिनट में साफा बांध कर पहला स्थान अर्जित किया। साफा बांध में शरीफ खान ने द्वितीय एवं शैतानसिंह ने तृतीय स्थान अर्जित किया।

विदेषी प्रतिभागियों की साफा बांध प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिन विदेषी मेहमानो ने कभी अपने सिर पर साफा नही बांधा उन्होंने भी इस प्रतियोगिता में उत्साह दिखाकर जैसे तैसे साफा बांधा। इस प्रतियोगिता में इटली के फ्रेडको ने अपने सिर पर सुव्यवस्थित ढंग से साफा बांध कर सभी दर्षको को अचम्भित सा कर दिया एवं सभी दर्षक इन विदेषी मेहमानो द्वारा बांधे जा रहे साफे को देखकर हसी से खिल उठे। वही दूसरे स्थान पर यू.के. के राॅब एवं तीसरे स्थान पर पुर्तगाल के ईवो रहे।

ये रहे मूंछ प्रतियोगिता के विजेता

मूंछ प्रतियोगिता में मोहनसिंह ने प्रथम स्थान अर्जित किया। वहीं दूसरे स्थान पर मनोज कुमार व्यास तथा तीसरे स्थान पर ईष्वर देवानी रहे।

महेन्द्रा - मूमल की प्रेम गाथा की झांकी

मरु महोत्सव मे मूमल महेन्द्रा की प्रेम गाथा भी झलकी। देषी व विदेषी सैलानी इस प्रेम गाथ की कहानी से रुबरु हुए। मूमल - महेन्द्रा प्रतियोगिता में प्रतिभागी ऊंठ गाडे पर सजी मेडी मं बैठी मूमल व सजे - धजे रेगिस्तानी जहाज ऊंठ पर बैठे महेन्द्रा ने दर्षकों को बहुत आकर्षित किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायको द्वारा दिये गए निर्णय के अनुसार वायुसेना विद्यालय जैसलमेर के प्रतिभागी प्रथम विजेता रहें। वही करणी बाल मन्दिर उच्च माध्यमिक के प्रतिभागी द्वितीय एवं लिटिल हार्ट सैकण्डरी स्कूल के प्रतिभागी तृतीय स्थान पर रहें।

मरू महोत्सव के प्रथम दिवस आयोजित हुई इन प्रतियोगिताओं को देखने के लिए देषी विदेषी सैलानियों का ज्वार सा उमड पडा एवं पूरा पूनम स्टेडियम देषी विदेषी सैलानियों से भरा पडा था एवं सभी ने उत्सुकता के साथ कार्यक्रमों को देखा एवं अपने केमरो में भी हमेंषा की यादों के लिए कैद किया।

---000---





मरू महोत्सव के दूसरे दिवस मंगलवार को

डेडानसर मैदान में होंगें उंटों के करतब

जैसलमेर, 29 जनवरी। मरु महोत्सव के दूसरे दिवस 30 जनवरी, मंगलवार को डेडानसर मैदान में उंटों के करतब कार्यक्रम आयोजित होंगंें इसमें प्रातः 9ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक विविध कार्यक्रम आयोजित होंगें।

पर्यटन उप निदेषक भानुप्रताप ने बताया कि डेडानसर मैदान में उंट श्रंृगार प्रतियोगिता, शान-ए-मरुधरा, रस्साकसी प्रतियोगिता भारतीय एवं विदेषी पुरुष एवं महिलाओं के मध्य आयोजित होगी। वहीं महिला दंगल, महिलाओं की पणिहारी मटका रेस विदेषी एवं देषी, केमल पोलो मैच, भारतीय वायु सेना द्वारा रोमांचक एयर वाॅरियर ड्रील एवं अन्य साहसिक करतब प्रस्तुत किये जाएंगे।

दूसरे दिवस डेडानसर मैदान में होंगें उंटों के करतब

मरु महोत्सव के दूसरे दिवस मंगलवार 30 जनवरी को डेडानसर मैदान में उंटों के करतब कार्यक्रम आयोजित होंगंें इसमें प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक विविध कार्यक्रम आयोजित होंगें जिसमें उंट श्रंृगार प्रतियोगिता, शान-ए-मरुधरा, रस्साकसी प्रतियोगिता भारतीय एवं विदेषी पुरुष एवं महिलाओं के मध्य आयोजित होगी। वहीं महिला व पुरुष दंगल, कब्बड्डी मैंच , महिलाओं की पणिहारी मटका रेस विदेषी एवं देषी, केमल पोलो मैच, भारतीय वायु सेना द्वारा रोमांचक एयर वाॅरियर ड्रील एवं अन्य साहसिक करतब प्रस्तुत किये जाएंगे। मरु महोत्सव के दूसरे दिवस के कार्यक्रम कें अंतर्गत सबसे आकर्षक का कार्यक्रम सीमा सुरक्षा बल द्वारा केमल टेटू शो प्रस्तुति होगी। इसमें रेगीस्तान के जहाज पर विभिन्न साहसिक करतब दिखाएगंें।

इसी दिन इसी स्थान पर प्रथम बार थारपारकर गौवंष के उत्तम नस्ल के गायों का भी प्रदर्षन किया जाएगा।

दूसरे दिन भी सजेगी सांस्कृतिक सांझ

दूसरे दिवस भी शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में सांय 7 बजे सांस्कृतिक सांझ होगी जिसमे लोक संस्कृति की प्रस्तुतियां पेष की जाएगी। सांस्कृतिक सांझ में अहमदाबाद के ख्यातनाम कलाकार मोलिकषाह द्वारा कोसमिक नृत्य पेष किया जाएगा। वहीं हरीष कुमार व उम्मेदाराम बालोतरा द्वारा लाल एवं सफेद आंगी गैर नृत्य प्रस्तुत किए जाएगें। इसके साथ ही उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र पंजाब ,जम्मू कष्मीर ,हिमाचल प्रदेष के ख्यातनाम लोक कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं पष्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के ख्यातनाम लोक कलाकारों द्वारा माता की झांकी नृत्य एवं सिद्धी धमाल पेष किया जाएगा।

जैसलमेर,भारत के शहीदों की स्मृति में सभी कार्यालयों में दो मिनट का मंगलवार को मौन धारण रखे जाने के निर्देष जारी

 जैसलमेर,भारत के शहीदों की स्मृति में सभी कार्यालयों में
दो मिनट का मंगलवार को मौन धारण रखे जाने के निर्देष जारी


जैसलमेर, 29 जनवरी। उप शासन सचिव,प्रषासन (ग्रुप-2) विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी ,मंगलवार को प्रातः 11ः00 बजेः जिला मुख्यालय पर स्थित सभी कार्यालयों में दो मिनट का मौन रखे जाने के लिए स्थाई अनुदेष जारी किए गये है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने इस संबंध में यह जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टेªट परिसर स्थित सभी कार्यालयों के पदाधिकारीगण/कार्मिकों का दो मिनट का मौन कलेक्ट्रेट सभागारमें और अन्य विभागों का अपने-अपने कार्यालयों में प्रातः 11ः00 बजेः मौन रखे जाने के निर्देष प्रदान किए गए है। उन्होंने जिले के सभी कार्यालयों के विभागीय अधिकारियों/कर्मचारीगण को पत्र प्रेषित कर निर्देषित किया गया है कि वे अनिवार्य रुप से इस अनुदेष की गंभीरता से अनुपालना करना सुनिष्चित करावें।

मांगणियार फ्यूज़न ग्रुप ने मचाया धमाल राइजिंग स्टार के मंच पर

मांगणियार फ्यूज़न ग्रुप ने मचाया धमाल राइजिंग स्टार के मंच पर



 देश विदेश के कॉन्सर्ट मै अपनी अलग छवि बना चुके   मांगणियार फ्यूज़न ग्रुप ने राजस्थान के साथ अपने गांव और ज़िले का नाम रोशन किया |

मांगणियार फ्यूज़न ग्रुप अपने अलग अंदाज़ के लिए मशहूर हैं ग्रुप के डायरेक्टर रोशन गुणसार ने बताया की ग्रुप पिछले कही दिनों से मुंबई में शो की प्रैक्टिसेज कर रहा है | ग्रुप को बॉलीवुड स्टाइल सांग साड़ी के फॉल सा गीत को राजस्थानी अंदाज़ में प्रस्तुत करना था जिसको ग्रुप ने बखूबी पेश किया | कलर्स टेलेविज़न के रियलिटी शो राइजिंग स्टार सीजन 2 में मांगणियार फ्यूज़न ग्रुप के रोजे खान और जलाल खान ने अपने साथी ग्रुप मेंबर्स के साथ  धमाकेदार प्रस्तुत किया जिसको देख कर शो के जज शंकर महादेवन , मोनाली और दलजीत झूम उठे|  शो के लाइव वोटिंग फॉर्मेट में 80 प्रतिशत को पार कर उन्हें पुरे भारत से 90  प्रतिशत वोट  दिए जिसे  सुनकर पुरे ग्रुप में उस्तव का नया माहौल बन गया | शो के एंकर रवि दुबे ने मांगणियार ग्रुप की जमकर तारीफ की और कहा देश के छोटे छोटे कस्बो से निकल कर इतने बड़े मंच पर परफॉर्म करना यह जाहिर करता हैं देश की सोच बदल रही है और उस सोच का नतीजा हैं यह दीवार का उठाना| 

शो में 90  प्रतिशत से दीवार जैसे ही उठी वैसे ही राजस्थान के विभिन जगहों में मिठाई बांटते हुए खुसी का इज़हार किया |द मांगणियार फ्यूज़न ग्रुप के डायरेक्टर रोशन गुणसार ने पुरे भारत का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया |

रविवार, 28 जनवरी 2018

यूपी: कासगंज में तीसरे दिन भी हिंसा, कमिश्नर बोले- कर्फ्यू की जरूरत नहीं, अब तक 49 गिरफ्तार

यूपी: कासगंज में तीसरे दिन भी हिंसा, कमिश्नर बोले- कर्फ्यू की जरूरत नहीं, अब तक 49 गिरफ्तार
Tiranga yatra clashes in kasganj, internet services stopped

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कासगंज में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा के बाद से शुरू हुई हिंसा शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रही. उपद्रवियों ने शहर में कई जगह आगजनी की घटनाएं की और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. आज सुबह भी उपद्रवियों ने एक दुकान को आग लगा दी. अभी तक इस मामले में कुल 49 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.




पूरी पुलिस व्यवस्था के बाद भी इस तरह की घटनाएं बड़े सवाल उठा रही हैं. इस अलीगढ़ रेंज के कमिश्नर ने कहा कि कर्फ्यू लगाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कर्फ्यू वाली स्थिति ही नहीं है. जान-माल का नुकसान ही नहीं है तो कर्फ्यू क्यों लगाया जाये.




प्रशासन ने बवाल को देखते हुए ऐतिहातन इटरनेट सेवाएं कल शाम तक के लिए बंद कर दी गई हैं. 26 जनवरी को हुई हिंसा में चंदन नाम के युवक की मौत हो गई थी. शनिवार को चंदन के शव के अंतिम संस्कार के बाद एक बार हिंसा भड़क उठी.




उपद्रवी वर्ग विशेष की दुकानों को चुन-चुन कर निशाना बनाया गया. इसका आलम ये हुआ कि एक जगह आग लगती जब तक पुलिस और फायरब्रिगेड उसे बुझाते, दूसरी जगह आग लगा दी जाती.




पुलिस प्रशासन लाख दावे करता रहा है लेकिन उपद्रवी भीड़ उनके सारे दावों को धता बताते हुए आगजनी जारी रखी. कल उपद्रवियों ने कासगंज में 6 दुकानों, 3 बसों और एक घर और कई कारों को निशाना बनाया.




क्या है पूरा मामला?

कासगंज में शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली. आरोप है कि एक समुदाय विशेष के लोगों ने बाइक पर निकली तिरंगा यात्रा पर पथराव किया जिसके बाद हिंसा भड़क गई. हिंसा में चंदन नाम के युवक की मौत हो गई. कासगंज के जिला अधिकारी आर पी सिंह ने बताया कि तिरंगा यात्रा की कोई परमीशन नही ली गयी थी.

'मन की बात' में बोले पीएम मोदी, 'नारी शक्ति के लिए कुछ भी असंभव नहीं'

'मन की बात' में बोले पीएम मोदी, 'नारी शक्ति के लिए कुछ भी असंभव नहीं'
 'मन की बात' में बोले पीएम मोदी, 'नारी शक्ति के लिए कुछ भी असंभव नहीं'

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 40वीं बार रेडियो के जरिए 'मन की बात' जरिए देश की जनता से संवाद किया. पीएम मोदी इस कार्यक्रम के लिए जनता से सुझाव भी मांगते हैं. साल 2018 के पहले मन की बात कार्यक्रम में अपने भाषण की शुरुआत में ही प्रधानमंत्री ने गणतंत्र दिवस का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार. 2018 की यह पहली ‘मन की बात ’ है और दो दिन पूर्व ही हमने गणतन्त्र पर्व को बहुत ही उत्साह के साथ और इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि 10 देशों के मुखिया इस समारोह में उपस्थित रहे.


कल्पना चावला को किया याद
इसके बाद पीएम मोदी ने प्रकाश त्रिपाठी द्वारा लिखी गई चिट्ठी का जिक्र करते हुए कहा, 1 फरवरी को अंतरिक्ष में जाने वाली कल्पना चावला की पुण्यतिथि है. कोलंबिया अंतरिक्षयान दुर्घटना में वह हमें छोड़कर चलीं गईं लेकिन दुनियाभर में लाखों युवाओं को प्रेरणा दे गईं. पीएम मोदी ने कहा 'मैं प्रकाश भाई का आभारी हूं कि उन्होंने अपनी लंबी चिट्ठी को कल्पना चावला की विदाई के साथ प्रारंभ किया है. यह बड़े दुख की बात है हमने कल्पना चावला जी को इतनी कम उम्र में खो दिया है. लेकिन अपने जीवन से पूरे विश्व में खासकर भारत की हजारों लड़कियों के लिए यह संदेश दिया कि नारी शक्ति के लिए कोई सीमा नहीं है. इच्छा और दृढ़ संकल्प हो, कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कुछ भी असंभव नहीं '


kalpana chawla


वैदिक काल से नारी हमें प्रेरित करती आई है
पीएम मोदी ने कहा आज हम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं की बात करते हैं लेकिन सदियों पहले हमारे शास्त्रों में, स्कन्द-पुराण में कहा गया है. एक बेटी दस बेटों के बराबर है. दस बेटों से जितना पुण्य मिलेगा एक बेटी से उतना ही पुण्य मिलेगा. पीएम मोदी ने प्रकाश त्रिपाठी की चिट्ठी की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि नारी शक्ति हमेशा हमें प्रेरित करती आई है. आज नारी हर क्षेत्र में ना सिर्फ आगे बढ़ रही है. बल्कि हमें प्रेरित भी कर रही है. उन्होंने कहा कि चाहे वैदिक काल की विदुषियां लोपामुद्रा, गार्गी, मैत्रेयी की विद्वता हो या अक्का महादेवी और मीराबाई का ज्ञान और भक्ति हो, चाहे अहिल्याबाई होलकर की शासन व्यवस्था हो या रानी लक्ष्मीबाई की वीरता, नारी शक्ति हमेशा हमें प्रेरित करती आई है:


राष्ट्रपति जी की पहल का भी किया जिक्र
तीन बहादुर महिलाएं भावना कंठ, मोहना सिंह और अवनी चतुर्वेदी Fighter Pilots बनी हैं और सुखोई 30 में प्रशिक्षण ले रही हैं. हर क्षेत्र में ‘First Ladies ’- हमारी नारी-शक्तियों ने समाज की रूढ़िवादिता को तोड़ते हुए असाधारण उपलब्धियां हासिल की, एक कीर्तिमान स्थापित किया. पिछले दिनों राष्ट्रपति जी ने एक नई पहल की है. राष्ट्रपति जी ने उन महिलाओं से मुलाकात की जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में पहल करने का काम किया है. जैसे पहली पहली मर्चेंट नेवी कैप्टन, पहली पैसेंजर ट्रेन ड्राइवर, पहली फायर फाइटर और पहली महिला बस ड्राइवर के अलावा अंटार्कटिका और माउंट एवरेस्ट पर जाने वाली पहली महिला शामिल थी.


Hon’ble President met a group of extraordinary women who have achieved something significantly new in their respective fields





मुंबई के माटुंगा स्टेशन का भी जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि मुंबई का #माटुंगा_स्टेशन भारत का ऐसा पहला स्टेशन है जहां सारी महिला कर्मचारी हैं. छत्तीसगढ़ का दंतेवाड़ा इलाक़ा, जो माओवाद-प्रभावित क्षेत्र है. हिंसा, अत्याचार, बम, बन्दूक, पिस्तौल- माओवादियों ने इसी का एक भयानक वातावरण पैदा किया हुआ है. ऐसे ख़तरनाक इलाक़े में आदिवासी महिलाएं, ईरिक्शा चला कर आत्मनिर्भर बन रही हैं.









सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ बिहार की पहल को सराहा
पीएम मोदी ने कहा कि हम बार-बार सुनते आये हैं कि लोग कहते हैं – ‘कुछ बात है ऐसी कि हस्ती मिटती नहीं हमारी. वो बात क्या है, वो बात है, Flexibility – लचीलापन, उन्होंने कहा कि सामाजिक कुप्रथाओं के खिलाफ हमारे देश में लगातार प्रयास होते रहे है. पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी जीवंत-समाज की पहचान होती है उसका Self Correcting Mechanism यानि आत्म सुधार तंत्र. पीएम मोदी ने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार की जनता ने दहेज और बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ बड़ी पहल की है. राज्य ने सामाजिक कुरीतियों को जड़ से मिटाने के लिए 13 हजार किलोमीटर से अधिक की विश्व की सबसे लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई.









जन औषधि योजना के पीछे उद्देश्य
पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के पीछे उद्देश्य है- Health Care को affordable बनाना. जन-औषधि केन्द्रों पर मिलने वाली दवाएं बाज़ार में बिकने वाली दवाइयों से लगभग 50-90% तक सस्ती हैं. सस्ती दवाइयां प्रधानमंत्री भारतीय जन-औषधि केन्द्रों,अस्पतालों के ‘अमृत stores’ पर उपलब्ध हैं.


स्वच्छता अभियान में नागरिक पहल
पीएम मोदी ने स्वच्छता अभियान के बारे में जन भागीदारी पर कहा कि 'मुझे पता चला कि अकोला के नागरिकों ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत मोरना नदी को साफ़ करने के लिए स्वच्छता अभियान का आयोजन किया था' ‘Mission Clean Morna’ के इस नेक कार्य में अकोला के छह हज़ार से अधिक नागरिकों, सौ से अधिक NGOs , Colleges, Students, बच्चे, बुजुर्ग, माताएं-बहनें हर किसी ने इसमें भाग लिया.


पद्म पुरस्कारों की चयन प्रक्रिया में बदलाव
पद्म पुरस्कारों की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है जिससे चयन में पारदर्शिता आ गई है. आपको भी एहसास होगा कि सामान्य लोगों को पद्म पुरस्कार दिया जा रहा है. आपने सुना होगा श्रीमान अरविंद गुप्ता के बारे में. आईआईटी कानपुर के छात्र रहे अरविंद गुप्ता कचरे से बच्चों के लिए खिलौने बना रहे है. इसके लिए वह देश के 3 हजार स्कूलों में जाकर 18 भाषाओं में फिल्म दिखा रहे है. कर्नाटक कि सितवा जोदात्ति ने स्वयं को देवदासी के रूप में समर्पित कर दिया था.


'मन की बात' की बात में बोले पीएम- अब बिना 'महरम' के हज पर जा सकती हैं मुस्लिम महिलाएं


सामाजिक क्षेत्र में अहम योगदान देने वालों को किया सलाम
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पद्म पुरस्कार के लिए चुने गए भज्जू श्याम का जिक्र करते हुए कहा, आपने नाम सुना होगा मध्य प्रदेश के भज्जूश्याम के बारे में, वे जीवन यापन के लिए सामान्य नौकरी करते थे लेकिन उनको पारम्परिक आदिवासी painting बनाने का शौक था. आज इसी शौक की वजह से इनका भारत ही नहीं, पूरे विश्व में सम्मान है.




पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की 75 वर्षीय सुभाषिनी मिस्त्री को भी पद्म पुरस्कार के लिए चुना गया. सुभासिनी मिस्त्री एक ऐसी महिला हैं, जिन्होंने अस्पताल बनाने के लिए दूसरों के घरों में बर्तन मांजे, सब्जी बेची. मैं देशवासियों को कहूंगा कि जो लोग देश और समाज के लिए कुछ ऐसा करते हैं जो प्रेरणादायक हो उनके अनुभवों को हमें सुनना चाहिए.


यूरोपीय संघ द्वारा भेजा गया कैलेंडर है खास
हर वर्ष 9 जनवरी को हम प्रवासी भारतीय दिवस मनाते है. इसी दिन महात्मा गांधी साउथ अफ्रीका से भारत लौटे थे. इस दिन हम भारत और विश्व भर में रह रहे भारतीयों के बीच,अटूट-बंधन का जश्न मनाते हैं. इस वर्ष हमने एक कार्यक्रम आयोजित किया था. इस बार मुझे यूरोपीय संघ ने एक कैलेंडर भेजा है जिसमें उन्होनें यूरोप के विभिन्न देशों में रह रहे भारतीयों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदानों को दर्शाया है. यानी जहां भी हमारे लोग हैं, उन्होंने वहाँ की धरती को किसी न किसी तरीके से सुसज्जित किया है.


भाषण के अंत में पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता को किया नमन
पीएम मोदी ने अपने भाषण के अंत में राष्ट्रपिता बापू को याद करते हुए कहा, 30 जनवरी को पूज्य बापू की पुण्य-तिथि है, जिन्होंने हम सभी को एक नया रास्ता दिखाया है। उस दिन हम ‘शहीद दिवस’ मनाते हैं. अगर हम संकल्प करें कि बापू के रास्ते पर चलें -जितना चल सके, चलें - तो उससे बड़ी श्रद्धांजलि क्या हो सकती है? मेरे प्यारे देशवासियो, आप सब को 2018 की शुभकामनायें देते हुए, मेरी वाणी को विराम देता हूं। बहुत-बहुत धन्यवाद। नमस्कार..

IPL Auction: तूफानी 'बाड़मेर एक्सप्रेस' पर किंग खान की टीम ने लगाया करोड़ों का दांव

IPL Auction: तूफानी 'बाड़मेर एक्सप्रेस' पर किंग खान की टीम ने लगाया करोड़ों का दांवइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 की नीलामी शनिवार को बेंगलुरु में हुई. अंडर 19 विश्वकप में 149 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करके विरोधी बल्लेबाजों के होश उड़ाने वाले कमलेश नागरकोटी का आईपीएल नीलामी में जलवा देखने को मिला. 'बाड़मेर एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर नागरकोटी को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 3 करोड़ 20 लाख में खरीदा. कमलेश नागरकोटी के पिता लच्छम सिंह भारतीय सेना से मानद कैप्टन (Honorary Captain) पद से दिसंबर 2014 में रिटायर हुए थे. एक सैनिक का बेटा होने के नाते कमलेश आर्मी स्कूल से पढ़े हैं. आर्मी बैकग्राउंड का होने की वजह से कमलेश में अनुशासन भी काफी है. कमलेश नागरकोटी तीन भाई-बहन हैं, जिनमें कमलेश सबसे छोटे हैं. कमलेश के बड़े भाई विनोद सिंह नागरकोटी भी क्रिकेट खेलते हैं और एक एकेडमी में कोचिंग भी देते हैं.


IPL Auction: तूफानी 'बाड़मेर एक्सप्रेस' पर किंग खान की टीम ने लगाया करोड़ों का दांव

यहां से सीखी क्रिकेट की ABCD

कमलेश के पिता ने बताया कि शुरुआत में वह राजस्थान के बाड़मेर से खेलता था, लेकिन 2004 में पोस्टिंग जयपुर हो गई तो वे पूरे परिवार के साथ यहीं आ गए. कमलेश फिर यहीं जयपुर में खेलने लगा. कमलेश आर्मी स्कूल से पढ़े हैं. इसके साथ ही कमलेश ने संस्कार क्रिकेट एकेडमी में दाखिला लिया और यहां से क्रिकेट खेलने लगा. क्रिकेट की पहली एबीसीडी उन्होंने इसी एकेडमी में सीखी है. लच्छम सिंह नागरकोटी बताते हैं, ''कमलेश ने सात साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था. उस वक्त कमलेश के कोच सुरेंद्र सिंह राठौड़ आर्मी कैंट में आए थे. उन्होंने कमलेश को खेलते हुए देखा और कहा कि यह लड़का चटख है. यह कुछ बन सकता है. इस तरह कमलेश ने संस्कार क्रिकेट एकेडमी में दाखिला किया.'' उन्होंने बताया कि कमलेश का ज्यादा झुकाव यूं तो शुरू से ही गेंदबाजी की तरफ ही रहा है. हालांकि, वह बल्लेबाजी भी करता था, लेकिन गेंदबाजी में शुरू से ही स्पीड अच्छी रही इसलिए उसने तेज गेंदबाजी पर ही अपना ज्यादा ध्यान लगाया.कमलेश नागरकोटी ने अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया है. कमलेश ने राहुल द्रविड़ को खासा प्रभावित किया है. राहुल से कमलेश इतना प्रभावित थे कि उन्होंने उसे बांग्लादेश का दौरा करने वाली अंडर-23 टीम में भी शामिल किया था.




पेड़ से गेंद लटका दिनभर धूप में क्रिकेट खेलता थे नागरकोटी

कमलेश के पिता का कहना है, ''क्रिकेट का जुनून कमलेश को बचपन से ही रहा है. गर्मियों में सड़ी धूम में भी कमलेश दिनभर खेलता रहता था. कोई साथी मिल जाए तो ठीक नहीं तो पेड़ से गेंद बांधकर ही दिनभर खेलता रहता था. साथ में एक पानी की बोतल ले जाता था और जब वह खत्म हो जाती थी तब घर आता. पानी की बोतल भरता और फिर खेल में लग जाता था.''




आशीष नेहरा जैसा बनना चाहते हैं कमलेश

कमलेश आशीष नेहरा और मोहम्मद शमी को अपना आदर्श मानते हैं. अपने हर इंटरव्यू में कमलेश यही बताते हैं कि आशीष नेहरा ने जो स्पीड शुरुआती दौर में बनाई थी. वही स्पीड 36 साल में रिटायर हुए तब तक उनकी स्पीड वही बनी रही. कमलेश नेहरा की सिर्फ स्पीड ही नहीं, बल्कि उनकी फिटनेस से भी खासे प्रभावित हैं. मोहम्मद शमी की स्पीड के साथ उनकी लाइन और लैंथ को भी कमलेश काफी पसंद करता है. अगर भारत के बाहर के गेंदबाजों की बाद करें तो कमलेश पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम से काफी प्रभावित हैं.




बेटे को सीनियर टीम इंडिया में खेलते देखना चाहते हैं पिता

मैं भगवान से यही दुआ करता हूं मेरा बेटा टीम इंडिया में खेले और देश और राज्य दोनों का नाम रोशन करे. कमलेश को हम यही कहते हैं कि तुम वर्ल्ड कप में अच्छा कर रहे हो और ऐसे ही आगे भी करते रहो.




विराट कोहली के साथ खेलने की है तमन्ना

कमलेश नागरकोटी के पिता बताते हैं कि जब भी वह उससे बात करते हैं तो कमलेश सिर्फ एक ही बात करता है. पिता लच्छम सिंह नागरकोटी बताते हैं कि कमलेश की बस एक ही तमन्ना है कि वह बस विराट कोहली के साथ खेलें. राहुल द्रविड़ से कमलेश को काफी सीखने को मिलता है. वह छोटी-छोटी बारिकियां बताते हैं, जिनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है.




कमलेश नागरकोटी ने 149 किलोमीटर की रफ्तार से फेंकी गेंद

कमलेश नागरकोटी ने अंडर-19 विश्वकप के पहले ही मैच में अपनी गेंदबाजी की एक अलग छाप छोड़ी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में कमलेश ने 149-150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी और दिग्गजों को हैरान करके रखा दिया. इस मैच में कमलेश ने कई गेंदें 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ऊपर की फेंकी. मैच के दौरान नागरकोटी ने सबसे तेज गेंद 149 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी.

शनिवार, 27 जनवरी 2018

बाड़मेर। धर्म का विकास शिक्षा के बिना अधुरा- आचार्यश्री

बाड़मेर। धर्म का विकास शिक्षा के बिना अधुरा- आचार्यश्री
आचार्यश्री का हुआ झांख नगरी में भव्य प्रवेश

बाड़मेर। खरतरगच्छाचार्य जिनपीयुषसागरसूरिश्वर म.सा. ने जैसलमेर से उग्र विहार करते हुए झांख नगर प्रवेश किया। जैन श्री संघ झांख ने उनके स्वागत में  ढोल ढमाके के साथ वरघोड़ा निकाला ओर सोमेया करते हुए उनका अभिनन्दन किया। जैन श्री संघ के कैलाश मालू झांख ने बताया कि इस वरघोड़ा गांव के मुख्य मार्गो से होता हुआ उपाश्रय स्थल पहुंचा जहां आचार्यश्री का अभिनन्दन किया गया। स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए आचार्य श्री ने कहा कि वर्तमान में धर्म आराधना के साथ साथ शिक्षा की भी आवश्यकता है। उन्होने कहा कि झांख में युवाओं का धर्म के प्रति उत्साह देखते हुए कहा कि युवा जैन धर्म प्रचार व प्रसार में भी अपना योगदान दे। उन्होने उपस्थित लोगो से कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास सम्भव है। उन्होने कहा कि वो बेटियों को भी उच्च शिक्षा से जोडे़ कहते है एक बेटी देा परिवारो का नाम रोशन करती है वो एक पढेगी तो कई पिढिया पढेगी। आचार्य श्री ने 07 फरवरी को नाकोड़ा तीर्थ पर होने वाली ऐतिहासिक प्रतिष्ठा में आने का आहावान किया। इससे पहले स्वागत भाषण देते हुए कैलाश मालू झांख ने कहा कि झांख की इस धरा पर आचार्य श्री का प्रवेश हमारे पुण्य का नतीजा है। आचार्य श्री के प्रथम बार झांख पधारे है। उन्होने कहा कि बाड़मेर चार्तुमास के दौरान उन्होने तप ओर आराधना का नया प्रकल्प तैयार किया। मालू ने कहा कि जैन श्री संघ की ओर से धर्म प्रचार प्रसार के हर सम्भव सहयोग करने ओर धर्म के प्रति उत्साह बनाये रखेगे। इस अवसर पर झांख मठाधीश पारसनाथ,लूणकरण गोलेच्छा,भूरचन्द मालू,सरूपचन्द,कैलाश मालू,प्रकाश गोलेच्छा, महावीर , अरविन्द तातेड ,अशोक मालू, बांकीदास गुलेच्छा आदि कई ग्राम वासी उपस्थित थे।

खूबसूरत पत्नी देख फिसल गया दोस्त, पति ने रची खौफनाक साजिश

खूबसूरत पत्नी देख फिसल गया दोस्त, पति ने रची खौफनाक साजिश


नई दिल्ली। राजधानी के बदरपुर थाने की पुलिस ने कत्ल के एक ऐसे मामले को उजागर किया है जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। पत्नी के प्यार में डूबे पति ने अपने ही एक दोस्त को इसलिए मौत के घाट उतार डाला क्योंकि... पढ़ें पूरी खबर।


डीसीपी साऊथ ईस्ट दिल्ली चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान पवन शुक्ला के रूप में हुई है। पवन ने 18 जनवरी को अपने दोस्त देवेंद्र को पहले शराब पिलाई उसके बाद पत्थर से वार कर मौत के घाट उतार दिया। लावारिस हालत में मिले शव की पहचान के बाद जब मामले की जांच सामने आयी तो पवन की साजिश का खुलासा हुआ। पवन ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी के देवेंद्र के साथ अवैध संबंध थे, जिसकी वजह से उसने उसकी हत्या कर दी।

विजिटिंग कार्ड की अहम भूमिका

पुलिस के मुताबिक एक पर्ची की मदद से इस पूरे हत्याकांड से पर्दा उठा है। मौका-ए-वारदात की गहनता से जांच कर पुलिस को मौके से कुछ विजिटिंग कार्ड के फटे हुए टुकड़े मिले। सभी टुकड़ों को एकत्र और व्यवस्थित किया गया व उनसे संपर्क किया गया मगर कोई फायदा नहीं मिला। इतने में एक विजिटिंग कार्ड के पीछे एक फोन नंबर लिखा मिला, नंबर पवन की पत्नी का था। इसी मोबाइल नंबर के आधार पर देवेंद्र की पहचान हो पाई और पुलिस पवन तक पहुंच गयी।






बचने के लिए नशामुक्ति केंद्र में छिपा था आरोपी

पुलिस के मुताबिक पवन शुक्ला हत्या के बाद जानबूझकर अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए तुगलकाबाद एक्सटेंशन में एक नशामुक्ति केंद्र में छिप गया था, ताकि किसी को शक नहीं हो।

31 जनवरी को साल का पहला चंद्र ग्रहण, रखें इन बातों का ध्‍यान

31 जनवरी को साल का पहला चंद्र ग्रहण, रखें इन बातों का ध्‍यान

बहुत ही कम बार लगता है, इसलिए इसको देखने की उत्‍सुकता कुछ ज्‍यादा ही होती है। चंद्र ग्रहण शाम 5.17 से रात्रि 8.42 तक रहेगा।


भोजन करने का समय

चन्द्र ग्रहण बेध (सूतक) का समय सुबह 8.17 तक है। भोजन कर लें। बूढ़े, बच्चे, रोगी और गर्भवती महिला आवश्यकतानुसार दोपहर 11.30 बजे तक भोजन कर सकते हैं। रात्रि 8.42 पर ग्रहण समाप्त होने के बाद पहने हुए वस्त्रों सहित स्नान और चन्द्रदर्शन कर भोजन आदि कर सकते हैं।


ग्रहण पुण्यकाल

जिन शहरों में शाम 5.17 के बाद चन्द्रोदय है, वहां चन्द्रोदय से ग्रहण समाप्ति (रात्रि 8.42) तक पुण्यकाल है। जैसे अमदावाद का चन्द्रोदय शाम 6.21 से ग्रहण समाप्त रात्रि 8.42 तक पुण्यकाल है।


शहरों का स्थान और चन्द्रोदय

नीचे कुछ मुख्य शहरों का चन्द्रोदय दिया जा रहा है, उसके अनुसार अपने-अपने शहरों के ग्रहण के पुण्यकाल को जानकर अवश्य लाभ लें। इलाहाबाद (शाम 5.40), अमृतसर (शाम 5.58), बेंगलुरू (शाम 6.16), भोपाल (शाम 6.02), चंडीगढ़ (शाम 5.52), चेन्नई (शाम 6.04), कटक (शाम 5.32), देहरादून (शाम 5.47), दिल्ली (शाम 5.54), गया (शाम 5.27), हरिद्वार (शाम 5.48), जालंधर (शाम 5.56), कोलकत्ता (शाम 5.17), लखनऊ (शाम 5.41), मुजफ्फरपुर (शाम 5.23), नागपुर (शाम 5.58), नासिक (शाम 6.22), पटना (शाम 5.26), पुणे (शाम 6.23), राँची (शाम 5.28), उदयपुर (शाम 6.15), उज्जैन (शाम 6.09), वड़ोदरा (शाम 6.21), कानपुर (शाम 5.44)। इन स्थानों के अतिरिक्त अधिकांश स्थानों में पुण्यकाल का समय लगभग शाम 5.17 से रात्रि 8.42 के बीच का रहेगा।


ग्रहण के समय इन बातों का रखें ध्‍यान

ग्रहण-वेध के पहले जिन पदार्थों में कुश या तुलसी की पत्तियां डाल दी जाती हैं, वह पदार्थ दूषित नहीं होते। पके हुए अन्न का त्याग करके उसे गाय, कुत्ते को डालकर नया भोजन बनाना चाहिए।

सामान्य दिन से चन्द्र ग्रहण में किया गया पुण्यकर्म (जप, ध्यान, दान आदि) एक लाख गुना। यदि गंगा-जल पास में हो तो वह चन्द्र ग्रहण में एक करोड़ गुना फलदायी होता है।

ग्रहण-काल जप, दीक्षा, मंत्र-साधना (विभिन्न देवों के निमित्त) के लिए उत्तम काल है।

ग्रहण के समय गुरुमंत्र, इष्टमंत्र अथवा भगवन्नाम जप अवश्य करें, न करने से मंत्र को मलिनता प्राप्त होती है।

फौजी के घर आते ही पत्नी ने बताया 80 लाख का कर्ज, कर दी हत्या

फौजी के घर आते ही पत्नी ने बताया 80 लाख का कर्ज, कर दी हत्या


बागपत। पत्नी के कर्ज और फिजूलखर्ची ने उसके फ़ौजी पति को कातिल व गुनाहगार बना दिया। पत्नी ने कमेटी और फिजूल खर्ची के नाम पर लोगों का 80 लाख रुपया का कर्ज अपने सिर कर लिया था, जिसे अब पत्नी फौजी से लोन व उधार कर्ज लेकर उतारने का दबाव बना रही थी।




मामला कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के रामबाग कॉलोनी का है। बताया जा रहा है कि गीता नाम की महिला 18 जनवरी को संदिग्ध परिस्तिथि में लापता हो गई थी। गीता का पति विपेन्द्र सिंह जो बीएसएफ का जवान है, उसने अपनी पत्नी की गुमशुदा होने की शिकायत बड़ौत कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस तफ़्तीश में पता चला कि गीता की हत्या हो चुकी है और खुद गीता के पति विपेन्द्र ने की है। पुलिस ने अपनी तफ़्तीश में आये एक नाम विकास को गिरफ्तार किया था।


80 लाख रुपये का हो गया था कर्ज

गिरफ्तार विकास ने बताया कि गीता कमेटी चलाती थी। कमेटी में आये पैसों को अपने लिए फिजूलखर्ची में इस्तेमाल कर थी, जिसके कारण उस पर 80 लाख रुपये कर्ज हो गया था। उसके लिए ही उसके पति ने उसकी हत्या कर दी, जिसके बाद पुलिस ने फ़ौजी विपेन्द्र को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

ऐसे रची हत्या की साजिश...

दरअसल विपेन्द्र ने गीता को रास्ते से हटाने के लिए अपने दोस्त विकास की मदद ली। जिस पर गीता के रुपये उधार थे। विपेन्द्र ने विकास को कहा कि वह अपनी गाड़ी से गीता को सोनीपत लेकर आ जाये, जिसके बाद प्लानिंग के तहत विकास गीता को सोनीपत ले गया। फिर वहां से विपेन्द्र को लेकर तीनों मेरठ की ओर चल पड़े।

जैसे ही वह रंछाड़ गांव के जंगल के पास पहुंचे तो विपेन्द्र ने गीता के दुप्पटे से उसका गला दबा दिया और उसकी हत्या कर दी। शव वहीं जंगल में फेक दिया, जिसे पुलिस ने हिरासत में आने के बाद विपेन्द्र और विकास की निशानदेही पर बरामद कर लिया। साथ ही वारदात में इस्तेमाल गाड़ी भी कब्जे में लेकर वारदात से पर्दा उठा दिया है।

कुख्‍यात गैंगस्‍टर विक्‍की गौंडर दो साथियोें के साथ पुलिस मुठभेड़ में ढेर

कुख्‍यात गैंगस्‍टर विक्‍की गौंडर दो साथियोें के साथ पुलिस मुठभेड़ में ढेर

कुख्‍यात गैंगस्‍टर विक्‍की गौंडर दो साथियोें के साथ पुलिस मुठभेड़ में ढेर
चंडीगढ़/अबोहर। पंजाब सहित कई राज्‍यों के लिए सिरददर्द बन गया कुख्‍यात गैंगस्‍टर विक्की गौंडर और उसके दाे साथी प्रेमा लाहौरिया व सुखप्रीत पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए हैं। मुठभेड़ में एक आैर बदमाश मारा गया है। पुलिस ने अबोहर के हिंदू मलकोट में विक्‍की अौर उसके साथियों काे घेर लिया। इस पर दोनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में तीनों बदमाश ढ़ेर हो गए। उनके एक साथी लखबिंदर लक्‍खा को गिरफ्तार किया गया है।

बताया जाता है कि दोनों तरफ से दर्जनों राउंड फायर किए गए। गौंडर और लाहौरिया दोनों ही पुलिस को नाभा जेल ब्रेक कांड में वांछित थे। गौंडर 27 नवंबर 2016 को मैक्सिमम सिक्योरिट जेल नाभा से फरार हुआ था। इसके बाद वह पुलिस को साेश मीडिया पर पुलिस को लगातार चुनौती दे रहा था। उधर, शुक्रवार देर रात विक्की गौंडर के गांव सरावां बोदलां में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

विक्की गौंडर के पंजाब राजस्थान बार्डर पर खूहियां सर्वर के पास गांव हिंदू मलकोट में होने की सूचना के बाद पंजाब पुलिस की आर्गेनाइज क्राइम कंट्रोल यूनिट (ओसीसीयू) चंडीगढ़ की टीम ने शुक्रवार शाम इस आपरेशन को अंजाम दिया। एआइजी इंटेलीजेंस गुरमीत चौहान और इंस्पेक्टर बिक्रमजीत बराड़ ने विक्की गौंडर और प्रेमा लाहौरिया को ढेर कर दिया। क्रास फायरिंग में दो पुलिस जवान बलविंदर सिंह और किरपाल सिंह घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।



 

मारे गए अन्‍य गैंगस्‍टरों प्रेमा लाहौरिया व सुखप्रीतबुढ्डा, पनाह देने वाला लखविंदर लक्खा गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, पंजाब पुलिस को विक्की गौंडर और प्रेमा लाहौरिया के देर रात पंजाब-राजस्थान बॉर्डर स्थित अबोहर के हिंदू मलकोट में होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने विक्की गौंडर और उसके साथियों को शुक्रवार देर रात पुलिस ने घेर लिया। पुलिस से घिरा देखकर विक्‍की गौंंडर आैर उसके साथ्‍ाियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जबाव में फायरिंग शुरू कर दी।





 


विक्की गौंडर और प्रेमा लाहौरिया की फाइल फोटो।
दोनों आेर से काफी देर तक फायरिंग होती रही। इस फायरिंग ने विक्की गौंडर और प्रेमा लाहौरिया को ढेर कर दिया। पंजाब पुलिस के थाना खुईया सरवर प्रभारी बलजिंदर सिंह टोरी व अन्य पुलिस पार्टी के साथ मुकाबला चल रहा है। पुलिस ने हिंदुमलकोट बॉर्डर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पूरे क्षेत्र को पुलिस ने घेर रखा है।

मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं। घायल पुलिसकर्मियों के नाम बलविंदर सिंह एंड किरपाल सिंह है। सूत्रों के अनुसार विक्की गोंडर अपने दो साथियों के साथ थाना हिंदू मलकोट की ढाणी इकबाल में अपने एक मित्र के घर में छुपा हुआ था| एनकाउंटर इंटेलिजेंस के जवानों ने उसे वहां घेर लिया।

नाभा जेल से फरार होने के बाद विक्की गौंडर की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद विक्की पकड़ में नहीं आ रहा था। वहीं वह सोशल मीडिया पर लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराता रहता था। अपने फेसबुक पोस्ट से विक्की गौंडर आगे की रणनीति बताने के साथ ही पुलिस को चैलेंज करने से भी नहीं चूकता था।



अबोहर अस्‍पताल में तैनात पुलिस।

उसकी मौत के बाद पंजाब के अंडरवर्ल्ड में खलबली जरूर मच गई है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर रहने वाले विक्की गौंडर के अपनों ने ही तो उसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी थी। इसका खुलासा तो आने वाले दिनों में जरूर होगी। वह पिछले हरियाणा के यमुनानगर में पुलिस के हत्‍थे आते-आते बच निकला था।

मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने विक्‍की गौंडर और उसके साथियों के मारे जाने पर पंजाब पुलिस को बधाई दी। कैप्‍टन अमरिंदर ने ट्वीट कर पंजाब पुलिस को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, वांछित गैंगस्टर विक्की गौंडर, उसके साथी प्रेमा लाहौरिया के मारे जाने पर बधाई। डीजीपी सुरेश अरोड़ा, डीजी इंटेलीजेंस दिनकर गुप्ता, ओसीसीयू टीम, एआईजी गुरमीत सिंह और इंस्पेक्टर बिक्रम बराड़ ने बहुत बढ़िया काम किया। उन पर गर्व है।
: