रविवार, 14 जनवरी 2018

जैसलमेर केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री श्री शेखावत आज लेगें जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक

  जैसलमेर केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री श्री शेखावत आज लेगें
जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक
विजन 2022 एवं विकास योजनाओं की करेगें समीक्षा


जैसलमेर ,14जनवरी। केन्द्रीय कृषि एवं कृषि कल्याण राज्यमंत्री श्री गजेन्द्रसिंह शेखावत की अध्यक्षता में सोमवार 15 जनवरी, 2018 को प्रातः 10 बजेः कलेक्ट्रेट सभागार में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रखा गया है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,जिला परिषद जैसलमेर अनुराग भार्गव ने बताया कि केन्द्रीय कृषि एवं कृषि कल्याण राज्यमंत्री श्री शेखावत बैठक के दौरान ’’ विजन 2022 ’’ तथा विकास योजनाओं की विस्तार से बिन्दुवार समीक्षा करेगें। उन्होंने जिले के सभी विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे इस बैठक में अपने-अपने विभाग की अपडेट सूचनाओं को लेकर पूर्ण प्रगति के साथ आवष्यक रुप से नियत समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।                  

बाड़मेर प्रधानमंत्री की आमसभा स्थल पर पार्किग की विशेष व्यवस्थाएं



बाड़मेर प्रधानमंत्री की आमसभा स्थल पर पार्किग की विशेष व्यवस्थाएं



बाड़मेर, 14 जनवरी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की 16 जनवरी को प्रस्तावित पचपदरा यात्रा के दौरान आयोजित आम सभा में भाग लेने वालों के वाहनों की पार्किग के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है। वाहन पार्किग के लिए कुल 5 पार्किग स्थल बनाये गये है।

जिला पुलिस अधीक्षक डा. गगनदीप सिंगला ने बताया कि कुल पांच पार्किग में से दो पार्किग जोधपुर से बाडमेर आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर दायी और बायी ओर बनायी गई है। इसी प्रकार सिवाना, मोकलसर, सिणधरी, गुडामालानी और सांचोर की तरफ से मेगा हाई वे से आने वाले, गिडा तथा बाडमेर की तरफ से आने वाले समस्त वाहनों के लिए अलग से पार्किग की व्यवस्था की गई है । इन वाहनों की पार्किग बागुण्डी से जोधपुर जाने वाले पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ की गई है।

डा. सिंगला ने बताया कि कार्यक्रम स्थल के सामने की गई वी.आई.पी. पार्किग में केवल पासधारी वीआईपी व्यक्तियों के वाहनों की ही पार्किग कीे जा सकेगी। उन्होने आम सभा में आने वाले सभी व्यक्तियों से इन पार्किग स्थलों मे से अपने नजदीक पडने वाली पार्किग में अपने वाहनों की व्यवस्थित पार्किग कर पुलिस और प्रशासन को सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है।

आम सभा स्थल पर धुम्रपान सामग्री सहित अन्य वस्तुएं निषिद्ध

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आम सभा स्थल पर धूम्रपान सामग्री, माचिस, काला कपडा, इलेक्ट्रिक तार, बेट्री सेल एवं डण्डा व लाठी इत्यादि लाने पर सुरक्षा की दृष्टि से पाबन्दी रहेगी।

बाड़मेर सिटी सेंटर में भीषण आग तीन घण्टे लगे काबू पाने में



बाड़मेर सिटी सेंटर में भीषण आग तीन घण्टे लगे काबू पाने मेंबाड़मेर  

बाड़मेर। शहर के महावीर नगर में सिटी सेंटर में रविवार दोपहर आग लग गयी। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पहली मंजिल पर आग इतनी भयंकर लगी कि आग ने कम समय में पूरे सिटी सेंटर को घेर लिया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। तीन घण्टे की बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सिटी सेंटर में बीस से अधिक कपड़े की दुकानें, पांच से सात मिठाई की दुकानें, जूतों की दुकानें भी है। बिल्डिंग में कई परिवार भी रहते है।

एक दर्जन से अधिक दमकल पहुँची

सिटी सेन्टर में आग लगने के बाद कॉलोनी के लोगों ने बिल्डिंग में रह रहे कई लोगों को सूचना देकर बाहर निकाला तथा दमकल की गाडीयो को और पुलिस की सूचना दी। सूचना के बाद काफी देर बाद जिले भर से नगरपरिषद्, केयर्न, बीएसएफ, राजवेस्ट सहित दर्जन भर फायर बिग्रेड पहुँची और उन्होने समय रहते आग पर काबू पा लिया।

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, यूआईटी चेयरपर्सन प्रियंका चौधरी, पार्षद नरेशदेव सारण, बादलसिंह दईया, तरूण सिन्धी, शंकरलाल गोली भी मौके पर पहुंचे। इसके साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारी जिला प्रशासन के अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि घटना स्थल पर पहुंचे।

बाड़मेर सिटी सेंटर की आगजनी में सदर थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी और युवा हेमन्तलीलड ने दिखाया साहस

बाड़मेर सिटी सेंटर की आगजनी में सदर थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी और  युवा हेमन्तलीलड ने दिखाया साहस


बाड़मेर
बाड़मेर के सबसे बड़े व्यवसायिक और आवासीय प्रतिष्ठान सिटी सेंटर की आगजनी में सदर थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी और महावीर नगर के स्थानीय युवा हेमन्त लीलड के चलते कई लोगो की जान बच पाई। आगजनी की जानकारी मिलने पर सबसे पहले मौके पर पँहुचे चौधरी ने दुकानो को खाली करने की हिदायत दी ऐसे में सिटी सेंटर के पास रहने वाले हेमन्त लीलड ने उन्हें सिटी सेंटर में कई लोगो के आवास चौथी और पांचवी मंजिल पर होने की जानकारी दी। ऐसे में चौधरी हेमन्त लीलड के साथ सिटी सेंटर के आवासीय फ्लैट पँहुचे और खतरे से अंजान परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाला। यह अकेले दोनो धुंए के गुब्बार के बीच ऊपर की सभी जगहों और फ्लैटों में जाकर 50 से ज्यादा लोगो को सुरक्षित नीचे लाये। सदर थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी के जज़्बे और महावीर नगर के युवा हेमन्त लीलड की सूझबूझ को सलाम है। अगर वक्त पर यह दोनों सिटी सेंटर नही पँहुचे होते तो घटना भयावह जनहानि में बदल सकती थी।

बाड़मेर केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने एमबीए-ईओआर परियोजना का उद्घाटन किया



बाड़मेर केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने एमबीए-ईओआर परियोजना का उद्घाटन किया
तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए केयर्न 37 हज़ार करोड़ रुपये का निवेश करेगी
बाड़मेर से रोजाना 5 लाख बैरल तेल उत्पादन हासिल करने का लक्ष्य

बाड़मेर: वेदान्ता केयर्न ऑयल एंड गैस जो राजस्थान में भारत के सबसे बड़े तटवर्ती तेल ब्लॉक का संचालन कर रही है उसने बाड़मेर के तेल क्षेत्रों से कच्चे तेल के उत्पादन को बढ़ाने के लिए 37 हज़ार करोड़ रुपये का निवेश करने का संकेत दिया है।




रविवार को केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगला-भाग्यम-ऐश्वर्या (एमबीए) क्षेत्रों के लिए उन्नत तेल प्राप्ति (एनहांस्ड आयल रिकवरी) कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम राजस्थान से 5 लाख बैरल तेल प्रतिदिन (बीओपीडी) के उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगा।




कंपनी के अनुसार 12 हज़ार करोड़ रुपये की पूंजी निवेश योजना के आधार पर उत्पादन 3 लाख तक बढ़ेगा जिसके लिए कार्य शुरू किया जा चुका है। इसे मिला कर अगले कुछ वर्षों में कुल 37 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की पूर्ण निवेश योजना के साथ उत्पादन 5 लाख बीओपीडी तक बढ़ाया जाएगा।




बाड़मेर में सेंट्रल पॉलीमर फैसिलिटी में ईओआर प्रोजेक्ट का विधिवत उद्घाटन करने के तुरंत बाद, केंद्रीय मंत्री ने युवा इंजीनियरों और साथ ही महिला पेट्रोलियम इंजीनियरों के समूह के साथ बातचीत की, जो तेल और गैस सेक्टर में महिला सशक्तिकरण की प्रतीक बन उभरी हैं




मंगला टर्मिनल में केयर्न ऑयल एंड गैस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुधीर माथुर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कंपनी ने उत्पादन को दोगुना करने का प्रस्ताव दिया है और एमबीए-ईओआर परियोजना, अधिक उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।




ईओआर प्रौद्योगिकी और एमबीए परियोजना जो दुनिया में सबसे बड़ी पॉलीमर फ्लड परियोजना होगी, के बारे में जानकारी देते हुए चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुनीति भट्ट ने कहा कि मंगला ईओआर परियोजना इस क्षेत्र से 20 करोड़ बैरल का अतिरिक्त उत्पादन प्रदान कर सकती है, जबकि भाग्यम और ऐश्वर्या ईओआर लगभग 6 करोड़ बैरल का अतिरिक्त उत्पादन अगले 12 वर्षों में प्रदान कर सकती है।




यहां उल्लेख किया जा सकता है कि केयर्न ने 13 लाख बैरल तरल को संभालने के लिए मंगला पप्रोसेसिंग टर्मिनल को अपग्रेड करने की योजना बनाई है। इसके अलावा मंगला 200 से अधिक कुओं के ड्रिलिंग के साथ क्षारीय सरफेक्टेंट पॉलिमर फ्लड प्रोग्राम को आगे बढ़ाया जायेगा। भाग्यम और ऐश्वर्या के लिए लगभग 70 अतिरिक्त कुओं की योजना है।

बाड़मेर कच्ची बस्ती में वस्त्र ,भोजन का वितरण किया ग्रुप फ़ॉर पीपल न

बाड़मेर कच्ची बस्ती में वस्त्र ,भोजन का वितरण किया ग्रुप फ़ॉर पीपल न













बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल महिला विंग ने मकर सक्रांति के दिन जरूरतमंद परिवारो को वस्त्र और भोजन सामग्री का वितरण किया।ग्रुप की महिला विंग सदस्यो के साथ ग्रुप मेम्बर्स ने करीब दो सौ परिवारो को वस्त्र वितरण किये।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,अमित बोहरा,नरेंद्र खत्री,रमेश कड़वासरा,जय परमार,छगन सिंह चौहान ,के ड़ी चारण, हर्षद शारदा,जगदीश परमार, कालू माली सहित महिला विंग संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया, एडवोकेट निर्मला सिंहल,डॉ राधा रामावत,गरिमा सिंह जुगतावत सहित कई सदस्य उपस्थित थे।ग्रुप सदस्यों ने मकर संक्रांति की शाम को तिलक नगर कच्ची बस्ती  करीब  दौ सौ परिवारों को वस्त्र और खाद्य सामग्री भेंट की ,निर्मला सिंहल ने बताया की ग्रुप सदस्यों द्वारा वस्त्र बैंक की स्थापना कर  रखी हे जिसमे भामाशाहो द्वारा भेंट किये वस्त्रो का वितरण किया गया ,साथ ही सदस्यों द्वारा खाद्य सामग्री का भी वितरण वितरण इन परिवारों परिवारों को कर पर्व की खुशियां बाँटी। आगामी दिनों में भी वस्त्र वितरण किये जायेंगे 

पुणे: बेटे के सामने ही पिता के सीने में दाग दी 5 गोली, फिर...

पुणे: बेटे के सामने ही पिता के सीने में दाग दी 5 गोली, फिर...

पुणे: बेटे के सामने ही पिता के सीने में दाग दी 5 गोली, फिर...

पुणे: डेक्कन-जिमखाना क्षेत्र में 56 वर्षीय एक बिल्डर की दो अज्ञात अपराधियों ने उनके घर के बाहर कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आज यह जानकारी दी.एक अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने प्रभात रोड पर कल देर रात देवेंद्र शाह पर उनके बेटे के सामने पांच गोलियां चलाई. इनमें से दो गोली शाह को लगी. पुलिस ने इस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरा फुटेज हासिल कर लिए हैं, जिसमें दो हमलावर दिखाई दे रहे हैं.




अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण/उत्तर क्षेत्र) रविंद्र सेनगांवकर ने बताया, एक हमलावर ने उससे शाह को बुलाने को कहा. इसके बाद दुकानदार ने बिल्डर को बुलाया. उन्होंने बताया कि जैसे ही शाह अपने बेटे के साथ नीचे आए हमलावरों ने उन पर लगातार पांच गोलियां दाग दी.सेनगांवकर ने बताया कि दो गोली शाह को लगी और इसके बाद हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए.” शाह को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.




पिछले साल जनवरी माह में इंफोसिस में कार्यरत 23 वर्षीय एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या के सिलसिले में 26 वर्षीय एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया था. महिला यहां हिंजवाडी स्थित राजीव गांधी इंफोटेक पार्क में कंपनी के सम्मेलन कक्ष में कल रात मृत पाई गई थी.




हिंजवाडी पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अरण वाइकर ने कहा, ‘कंपनी परिसर के सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर असम के रहने वाले सुरक्षा गार्ड को मुंबई से गिरफ्तार किया गया. वह घटना के बाद फरार हो गया था.’ उन्होंने बताया कि संदिग्ध की पहचान भाभेन सैकिया के रूप में की गई है जो इंफोसिस इकाई में एक गार्ड के रूप में तैनात था. गिरफ्तार करने के बाद उसे पुणे लाया गया.केरल की रहने वाली ओ पी रासिला इंफोसिस में सिस्टम इंजीनियर के रूप में काम कर रही थीं. उनकी हत्या कंप्यूटर के तार से कथित तौर पर गला घोंटकर की गई और उनके चेहरे पर चोट के निशान पाये गये. पुलिस के अनुसार, घटना शाम को करीब पांच बजे के आसपास की है लेकिन पुलिस को इसकी सूचना कल रात करीब आठ बजे मिली.




एसीपी वैशाली जाधव-माने ने बताया कि महिला इंफोसिस बिल्डिंग की नौवीं मंजिल पर सम्मेलन कक्ष में काम कर रही थी जबकि उनकी टीम के दो सदस्य बेंगलुरू से ऑनलाइन थे. अधिकारी ने कहा, ‘उनके मैनेजर उन्हें फोन करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी. इसके बाद प्रबंधक ने एक सुरक्षा गार्ड से जाकर उनका पता लगाने के लिए कहा और जब सुरक्षा गार्ड उन्हें देखने पहुंचा तब वह सम्मेलन कक्ष में अचेत अवस्था में फर्श पर पड़ी मिलीं.

राहुल गांधी फिर हुए 'गुमशुदा', अमेठी में लगे 'लापता की खोज' के पोस्टर!

राहुल गांधी फिर हुए 'गुमशुदा', अमेठी में लगे 'लापता की खोज' के पोस्टर!

राहुल गांधी फिर हुए 'गुमशुदा', अमेठी में लगे 'लापता की खोज' के पोस्टर!
नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनावों की रणनीति तैयार में जुट गए हैं. चुनावों में कांग्रेस की भूमिका क्या होगी, इसकी रणनीति तैयार की जा रही है. उधर, राहुल के संसदीय क्षेत्र अमेठी में एक बार फिर उनकी गुमशुदगी के पोस्टर लग गए हैं. पोस्टरों में कहा गया है कि अमेठी के सांसद अमेठी से लापता हैं, जिस कारण जनपद के विकास कार्य लंबित पड़े हुए हैं. हालांकि राहुल गांधी 15 जनवरी को अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. मगर दौरे से ठीक एक दिन पहले लगे ये पोस्टर कांग्रेस की गुटबाजी को प्रदर्शित करते हैं.




अमेठी की सड़कों पर इन दिनों राहुल के लापता होने के पोस्टर लगे हुए हैं. पोस्टरों में लिखा है कि अमेठी के सांसद की सूचना देने वाले को उचित इनाम भी दिया जाएगा. हालांकि इन पोस्टरों में किसी दल या संगठन का नाम नहीं है. राहुल गांधी ने पिछले छह महीन से अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा नहीं किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सांसद के नहीं आने से क्षेत्र का विकास रुका हुआ है. पोस्टरों में लिखा है कि सांसद का अपने इलाके में नहीं आना, यहां की जनता और कांग्रेस के वोटरों का अपमान है. उधर, जिला कांग्रेस कमेटी ने इन पोस्टरों के पीछे बीजेपी की साजिश बताया है.




Ads by ZINC







पहले भी लगे थे पोस्टर

पिछले साल अगस्त के महीने में भी इसी तरह के पोस्टर लगे थे. अमेठी संसदीय क्षेत्र में जगह-जगह लगे इन पोस्टरों में राहुल गांधी को ढूंढ़कर लाने वाले को गिफ्ट देने की घोषणा की गई थी. पोस्टर को जारी करने वाले की जगह पर अमेठी की जनता लिखा था. अमेठी के जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने लगाए गए इस पोस्टर में लिखा है- ''माननीय सांसद श्री राहुल गांधी अमेठी से लापता हैं. जिसके कारण सांसद द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्य इनके कार्यकाल में ठप हैं.'' पोस्टर में लिखा है- ''राहुल गांधी के व्यवहार से अमेठी की आम जनता ठगा हुआ और अपमानित महसूस कर रही है. अमेठी में इनकी जानकारी देने वालों को उचित पुरस्कार दिया जाएगा.''




राहुल करेंगे अमेठी का दौरा

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 15 व 16 जनवरी को अमेठी का दौरा कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार संसदीय क्षेत्र में उनके आगमन को लेकर कांग्रेस समर्थक बेहद उत्साहित हैं. राहुल गांधी के जोरदार स्वागत की तैयारी की गई है. उनके दो दिवसीय दौरे के दौरान ही जिले में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक भी होगी. प्रशासनिक अधिकारी भी बैठक के मद्देनजर तैयारियों में लगे हुए हैं. कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र में आगमन को लेकर कांग्रेस में खासा उत्साह है. पार्टी नेता व कार्यकर्ता राहुल गांधी के इस दौरे को यदगार बनाने में अभी से जुट गए हैं. राहुल गांधी के दो दिवसीय दौर में उनकी संसदीय निधि से कराए जा रहे विकास कार्यों का लोकार्पण कराने के साथ कई और विकास कार्यों की शुरुआत कराने की योजना पर पार्टी काम कर रही है.




रायबरेली में लगे थे सोनिया गांधी के पोस्टर

बीते साल तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में उनके भी लापता होने के पोस्टर लगे थे. पोस्टरों में सोनिया का पता देने वाले का इनाम देने भी घोषणा की गई थी. रायबरेली के गोरा बाजार, महानंदपुर और गवर्नमेंट कालोनी में दर्जनों ऐसे पोस्टर रातोंरात लगा दिए गए, जिनमें उनका पता बताने वाले को इनाम देने की बात कही गई थी. पोस्टर में लिखा था कि यह रायबरेली के लोगों द्वारा जारी किया गया है, जो अपने संसदीय प्रतिनिधि की गैरमौजूदगी से खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. इन पोस्टरों को हालांकि कांग्रेस समर्थकों ने दीवारों से हटा दिया.

मेरठ : गैंगरेप के बाद नाबालिग की हत्या, लड़की को खोजने के लिए पुलिस ने पिता से मांगी थी गाड़ी

मेरठ : गैंगरेप के बाद नाबालिग की हत्या, लड़की को खोजने के लिए पुलिस ने पिता से मांगी थी गाड़ी
मेरठ : गैंगरेप के बाद नाबालिग की हत्या, लड़की को खोजने के लिए पुलिस ने पिता से मांगी थी गाड़ी

नई दिल्ली : गाजियाबाद जिले के मोदीनगर की एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप कर लड़की की हत्या का मामला सामने आया है. लड़की 26 दिसंबर से लापता थी. लड़की के शव पर निर्ममता के निशान मिले हैं. इस मामले में गाजियाबाद के पुलिस कप्तान ने लापरवाही बरतने के आरोप में मोदीनगर के थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है और सीओ का ट्रांसफर कर दिया है.




27 दिसंबर से थी लापता

जानकारी के मुताबिक, मोदीनगर के कृष्णा नगर में रहने वाले एक पुजारी की नाबालिग बेटी 26 दिसंबर को लापता हो गई थी. इस बारे में पिता ने पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई और लड़की के अपहरण की बात कहते हुए शिकायत में एक लड़के का नाम और फोन नंबर भी दर्ज कराया था. पिता का कहना था कि आरोपी लड़का भी मोहल्ले से फरार चल रहा है. पीड़ित पिता ने बताया कि उनके परिवार में तीन बेटी और दो बेटे हैं और यह बेटी 10वीं कक्षा की छात्रा थी. लड़की के पिता ने बताया कि पुलिस से जब उन्होंने मदद मांगी तो पुलिस ने गाड़ी नहीं होने की बात कहते हुए कहा कि पहले एक गाड़ी का इंतजाम करो, फिर वे लड़की को खोजने जाएंगे. पुलिस ने कहा कि उनके पास गाड़ी अपराध को रोकने के लिए है ना कि लड़की को ढूंढने के लिए. पुजारी ने बताया कि उन्होंने लोगों से चंदा इकट्ठा कर एक गाड़ी किराए पर ली और पुलिस को लेकर मेरठ, बागपत और मुजफ्फरनगर लड़की को खोजने गए. लेकिन लड़की का कहीं कोई पता नहीं चला. शनिवार को मेरठ के जंगलों से एक लड़की का क्षत-विक्षत शव मिला. शव की पहचान मोदीनगर से लापता हुई लड़की के रूप में हुई. मेरठ के परतापुर इलाके से मिले शव पर सिरगेट के साथ बर्बरता के निशान मिले हैं.







गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

लड़की का शव मिलने से मोदीनगर में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों का कहना है कि पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो लड़की को बचाया जा सकता था. लड़की के पिता ने बताया कि उन्होंने पड़ोस के दो लड़कों के नाम और फोन नंबर भी पुलिस को दिए थे. ये लड़के भी उसी दिन से गायब हैं जिस दिन लड़की लापता हुई थी. पुलिस की लापरवाही से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया.

लव जिहाद: कोर्ट परिसर के भीतर हिंदू युवा वाहिनी की 'गुंड़ागर्दी', पुलिस के सामने ही प्रेमी जोड़े को पीटा

लव जिहाद: कोर्ट परिसर के भीतर हिंदू युवा वाहिनी की 'गुंड़ागर्दी', पुलिस के सामने ही प्रेमी जोड़े को पीटा
लव जिहाद: कोर्ट परिसर के भीतर हिंदू युवा वाहिनी की 'गुंड़ागर्दी', पुलिस के सामने ही प्रेमी जोड़े को पीटा

नई दिल्लीः यूपी के बागपत में कथित 'लव जिहाद' के आरोपी की हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने ही जमकर पिटाई कर दी. मामला जिले के तहसील परिसर का है जहां कोर्ट मैरिज के लिए जब कुछ लोग पहुंचे थे तभी हिंदू युवा वाहिनी के लोगों ने दल-बल के साथ उनपर धावा बोल दिया. इस दौरान पुलिस मूक दर्शक बनी रही और यह लोग आरोपियों को पीटते रहे.




हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यहां कुछ लोग पंजाब से किसी लड़की को भगाकर लाए हैं और उससे जबरन शादी करने जा रहे है. बताया जा रहा है कि युवक किसी अन्य धर्म के हैं और लड़की हिंदू है. भगवा ब्रिगेड का कहना है कि यह मामला 'लव जिहाद' का है और उसके तार कश्मीर से जुड़े हैं. शिकायत के बाद तहसील परिसर में जैसे ही पुलिस तीन आरोपियों और लड़की को जीप में बैठाने लगी तभी हिंदू युवा वाहिनी के लोगों ने इन युवकों की जमकर पिटाई कर दी. धर्म के झंडाबरदार यह लोग पुलिस की मौजूदगी में ही कथित आरोपियों की जमकर पिटाई करते रहे और पुलिस के सिपाही कुछ न कर सके. हिंदू युवा वाहिनी की गुंडागर्दी के आगे पुलिस इतनी बेबस थी कि जब वह लड़की और लड़कों को थाने लाई तो वहां भी इनके सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. यहां तक कि पुलिसवालों को भी धमकाया.

शनिवार, 13 जनवरी 2018

पाली बिजली का तार गिरने से दो की करंट से मौत

पाली बिजली का तार गिरने से दो की करंट से मौत

पाली 13 जनवरी राजस्थान के पाली जिले के सोजत रोड थाना क्षेत्र में आज ट्रेक्टर ट्रोली पर बिजली के तार गिरने से एक महिला एवं पुरूष की करंट से मौत हो गयी तथा पांच झुलस गये।
पुलिस के अनुसार मृतक शोकसभा में ट्रेक्टर से जा रहे थे 

डाॅ. करणीसिंह स्टेडियम में साकार हो उठी राष्ट्र की सुरंगी संस्कृृति मनमोहक शोभायात्रा के साथ ऊंट उत्सव का हुआ शुभारम्भ संगीत, कला तथा संस्कृति से रूबरू हुए देशी-विदेशी पर्यटक

    डाॅ. करणीसिंह स्टेडियम में साकार हो उठी राष्ट्र की सुरंगी संस्कृृति

                                मनमोहक शोभायात्रा के साथ ऊंट उत्सव का हुआ शुभारम्भ

                                    संगीत, कला तथा संस्कृति से रूबरू हुए देशी-विदेशी पर्यटक

 
बीकानेर, 13 जनवरी। ‘ आसमान से पावर्ड पैराशूट से हो रही पुष्प वर्षा, शोभायात्रा में शामिल नख-शिख सजे ऊंट, मूंछों पर ताव देते रौबीले, पारंपरिक वेशभूषा में देशी-विदेशी पुरूष व महिलाएं, चंग की थाप के साथ गूंजते लोकगीत तो मशक वादन से बरबस ही देशी-विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते लोक कलाकार,  और इन अविस्मरणीय क्षणों को मोबाइल और कैमरे में कैद करते सैकड़ों लोग’ कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला शनिवार को जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान् में प्रारम्भ हुए दो दिवसीय 25वें अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव के पहले दिन। 

        जैसे ही बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्रा विधायक सिद्धि कुमारी, पुलिस महानिरीक्षक बिपिन कुमार पांडेय, जिला कलक्टर अनिल गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, सहीराम दुसाद, एसबीआई के डीजीएम विनीत कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा, संयुक्त निदेशक पर्यटन जी एस गंगवाल ने रंग-बिरंगे गुब्बारे और शांति के प्रतीक सफेद कपोत हवा में छोड़कर महोत्सव का आगाज किया तो मानो पूरे देश की संस्कृति डाॅ. करणीसिंह स्टेडियम में जीवंत हो उठी। ढोल, नगाड़ों और शंख की सुमधुर ध्वनि के बीच हजारों की संख्या में स्टेडियम में मौजूद देशी-विदेशी पर्यटकों ने इस ऐतिहासिक क्षण का तालियां बजाकर स्वागत किया। 

जूनागढ़ से रवाना हुई शोभायात्रा-

इससे पहले, जिला कलक्टर अनिल गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने जूनागढ़ के आगे से शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया व वे शोभायात्रा के साथ डाॅ. करणीसिंह स्टेडियम तक पैदल चले। जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने लोक नर्तकों के साथ नृत्य कर, उनका उत्साहवर्धन किया।

           शोभायात्रा में बुलेट पर खेमसा पुरोहित सबसे आगे रहे। इसके बाद सजे-धजे ऊंटों पर सवार रौबीलों ने देशी-विदेशी मेहमानों का अभिवादन किया। वहीं अनूपगढ़ के मंगलाराम भील व खाजूवाला के ओमप्रकाश व पार्टी मश्क पर लोकगीतों की धुनों को प्रस्तुत करते हुए चल रहे थे। चूरू की गोपाल राम पार्टी चंग पर धमाल गाते हुए, गोगामेड़ी के रामकुमार नाथ एंड पार्टी कालबेलिया सपेरों की पूंगी (बीन) बजाते हुए शामिल हुए, वहीं शशि कुमार सिंह व पार्टी के कच्छी घोड़ी नृत्य, दौसा के शुभाती खान एवं पार्टी का बहरुपिया दल व बूंदी के ही हरि शंकर नागर व पार्टी के बैल नृत्य की भी झलक देखने को मिली। रौबीले गिरधर व्यास, अनिल बोड़ा एवं पार्टी शाही पोशाक में शोभा बढ़ा रहे थे। 

      शोभायात्रा यहां से होते हुए डाॅ. करणीसिंह स्टेडियम पहुंची। स्टेडियम में जिला कलक्टर ने समारोह की विधिवत शुरूआत की घोषणा की। यहां रणबांकुरा क्लब के राॅयल इनफील्ड मोटर साइकिलों पर सवार जांबाज थे तो विंटेज वाहन भी आकर्षण का केन्द्र थे। उत्सव के उद्घाटन सत्रा में शंख वादन, बांसुरी वादन सहित आर.ए.सी. व आर्मी के बैगपाइपर बैंड ने लोक व पारम्परिक गीतों की स्वर लहरियां बिखेरीं। राजनारायण पुरोहित व राकेश बिस्सा ने लोकगीत प्रस्तुत किए। एसबीआई की कैमल मोबाइल बैंक ने पर्यटकों को आश्चर्य चकित कर दिया। पावर्ड पैराशूट के द्वारा शोभायात्रा व स्टेडियम में पुष्प वर्षा की गई। 

विदेशी पावणे बोले, इट्स जस्ट वंडरफुल-

कुवैत राजपरिवार की शेखा नजीला अलसबाह सहित अन्य सदस्यों ने भी ऊंट उत्सव का आनंद उठाया। शोभायात्रा और स्टेडियम में मौजूद विदेशी मेहमानों ने ‘नमस्कार’ कहकर लोगों का अभिवादन किया। अनेक विदेशी महिला एवं पुरूष पर्यटकों ने राजस्थान की पारम्परिक वेशभूषा पहनी हुई थी, तो रौबीलों के साथ फोटो खिंचवाने में भी देशी-विदेशी पर्यटक मशगूल दिखे। पारम्परिक वेशभूषा में छोटे-छोटे बच्चे विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।

          फ्लोरिडा से आई बुजुर्ग महिला मेरलिन तो राजस्थानी संस्कृति की छटा देख दंग थीं। वे बोलीं- इट्स जस्ट वंडरफुल। 

स्टाॅल्स से मिली उपयोगी जानकारी-

समारोह स्थल पर राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र, शिक्षा विभाग आदि विभागों की स्टाॅल्स लगाई गई थीं। समाजसेवी जीवरक्षक मोहम्मद इकबाल अपनी स्टाॅल के माध्यम से सांपों के विषय में आमजन को जागरूक कर रहे थे।

           समारोह का संचालन संजय पुरोहित, रवीन्द्र हर्ष, किशोर सिंह राजपुरोहित और ज्योति रंगा ने किया। इस अवसर पर, एसबीआई के एजीएम पी एस यादव, पर्यटन अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह, अरविंद किशोर आचार्य, सीताराम कच्छावा, आनंद जोशी सहित बड़ी संख्या में पर्यटक व आमजन मौजूद रहे। 

फोटो प्रदर्शनी रही आकर्षण का केन्द्र- 

जूनागढ़ परिसर में आयोजित हो रही 4 दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का शनिवार को भी बड़ी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटकों ने अवलोकन किया। फोटो प्रदर्शनी में बीकानेर के 40 युवा फोटोग्राफर्स ने अपने 120 छायाचित्रों के माध्यम से बीकानेर की समृद्ध कला एवं संस्कृति को प्रस्तुत किया है। प्रदर्शनी 15 जनवरी तक सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक आमजन के अवलोकनार्थ निःशुल्क खुली रहेगी।

---------

सांस्कृतिक वैभव से रूबरू करवाएगी हैरिटेज वाॅक

बीकानेर, 13 जनवरी। 25वें अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव के दूसरे दिन रविवार को प्रातः 8 बजे से हैरिटेज वाॅक के साथ कार्यक्रमों का आगाज होगा। पत्थर की अद्भुत नक्काशी से दुनिया भर में बीकानेर को अलग पहचान देने वाली रामपुरिया हवेली से लक्ष्मीनाथ मंदिर, भांडाशाह जैन मंदिर के पास स्थित बीकानेर के संस्थापक राव बीकाजी की टेकरी तक निकलने वाली इस हैरिटज वाॅक में शहर के गणमान्य लोगों के साथ अनेक पर्यटक शामिल होंगे। ‘हैरिटेज वाॅक’ के माध्यम से वे बीकानेर के पुरा व सांस्कृतिक वैभव से रूबरू हो सकेंगे। 

          हैरिटेज वाॅक के दौरान सजे-धजे ऊंट, रोबीले और बैगपाइपर बैंड साथ रहेगा। वहीं देशी एवं विदेशी पर्यटक यहां की चंदा परम्परा, मथेरण कला, गणगौर, साफा-पगड़ी बांधने की कला, रम्मतों एवं उस्ता कला की बारीकियां जान सकेंगे। हैरिटेज वाॅक का आयोजन पर्यटन विभाग द्वारा लोकायन संस्था के सहयोग से किया जाएगा। 

विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन-

डाॅ.करणी सिंह स्टेडियम में रविवार को दोपहर साढ़े बारह बजे से शाम पांच बजे तक विभिन्न प्रतियोगिताएं हांेगी। इनमें देशी-विदेशी पर्यटकों की रस्सा कस्सी, ग्रामीण कुश्ती प्रतियोगिता, कबड्डी खेल प्रदर्शन मैच, साफा बांधने की प्रतियोगिता, ऊंट नृत्य, मटका दौड़, म्यूजिकल चेयर सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं शामिल हैं। उत्सव के अंतिम दिन शाम छह बजे से रात आठ बजे तक राजस्थानी कलाकारों द्वारा लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। उत्सव का समापन जसनाथी सम्प्रदाय की ओर से अग्निनृत्य एवं आतिशबाजी के साथ होगा। 

-------

सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री यूनुस खान ने किया पचपदरा में रिफाइनरी शुभारंभ समारोह स्थल का दौरा



सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री यूनुस खान ने किया पचपदरा में रिफाइनरी शुभारंभ समारोह स्थल का दौरा
- बैठक एवं निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

पचपदरा, 13 जनवरी। सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्री श्री यूनुस खान ने 16 जनवरी को पचपदरा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से होने वाले रिफाइनरी के शुभारंभ समारोह को लेकर शनिवार को सभा स्थल का दौरा किया एवं बैठक एवं निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

श्री खान ने आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, लोगों के प्रवेश और निकास मार्ग, गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था, छाया, पेयजल, शौचालय एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री की सभा के लिए माइक्रो लेवल प्लानिंग कर हर व्यवस्था पर बारीकी से नजर रखी जाए। श्री खान ने कहा कि सभा स्थल पर अग्निशमन व्यवस्था, विद्युत जनरेटर एवं चिकित्सा सुविधा जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का माकूल इंतजाम किया जाए।

बैठक में राजस्व मंत्री श्री अमराराम, जोधपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन प्रोफेसर महेंद्र सिंह राठौड ( राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त) गुढामालानी से विधायक एवं संसदीय सचिव श्री लादूराम बिश्नोई, यूआईटी बीकानेर की चेयरपर्सन डॉक्टर प्रियंका चौधरी, जोधपुर के संभागीय आयुक्त डॉक्टर रवि कुमार सुरपुर, बाड़मेर के जिला कलेक्टर श्री शिवप्रसाद नकाते, एसपी डॉक्टर गगनदीप सिंगला एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

बैठक के बाद श्री खान ने सभा स्थल का व्यापक निरीक्षण किया एवं कई व्यावहारिक सुझाव दिए।

बाड़मेर प्रधानमंत्री मोदी सवा बारह बजे पचपदरा पहुंचेंगे

बाड़मेर प्रधानमंत्री मोदी सवा बारह बजे पचपदरा पहुंचेंगे 


बाड़मेर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोलह जनवरी को रिफायनरी कार्य शुभारम्भ में सवा बारह बजे पचपदरा पहुंचेंगे ,नरेंद्र मोदी ग्यारह बजकर चालीस मिनट पर उतरलाई हवाई अड्डे पहुंचेंगे जंहा उनका स्वागत होगा यहाँ से हेलीकॉप्टर से पचपदरा रवाना होकर बारह बज कर बीस मिनट पर पचपदरा हेलीपेड पर पहुंचेंगे ,कार्यक्रम स्थल पर साढ़े बारह बजे पहुंचेंगे कार्यक्रम स्थल पर मोदी ठीक एक घंटा मौजूद रहेंगे  एक बजकर पेंतीस मिंट पर कार्यक्रम स्थल से हेलीपेड के लिए रवाना होकर उत्तरलाई पहुंचेंगे 

महिलाओं ने 'पद्मावत' रिलीज होने पर दी चित्तौड़गढ़ किले में जौहर करने की चेतावनी

महिलाओं ने 'पद्मावत' रिलीज होने पर दी चित्तौड़गढ़ किले में जौहर करने की चेतावनी


फिल्‍ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' के रिलीज होने पर अब महिलाओं ने जौहर करने की चेतावनी दी है। इन महिलाओं ने चित्तौड़गढ़ किले के उसी स्थान पर जौहर की चेतावनी दी है, जहां रानी पद्मनी ने 16 हजार रानियों और दासियों के साथ जौहर किया था।




शनिवार को चित्तौड़गढ़ में सर्व समाज की बैठक में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुर्इं। इस बैठक में महिलाओं ने साफ कहा कि यदि देश में कहीं भी 'पद्मावत' रिलीज हुई, तो महिलाएं जौहर करेंगी। बैठक में राजपूत समाज की महिलाओं के साथ ही अन्य समाजों की महिलाएं भी काफी बड़ी संख्या में शामिल हुई।




बैठक में तय किया गया कि 17 जनवरी से राजमार्ग जाम करने के साथ ही रेल यातायात भी अवरूद्ध किया जाएगा। सर्व समाज का एक प्रतिनिधमंडल रविवार को दिल्ली जाकर केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेगा। राजनाथ सिंह से देशभर में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक की मांग की जाएगी।श्री राजपूत करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने बताया कि शनिवार को चित्तौड़गढ़ की बैठक में हुआ फैसला राजपूत समाज ने ही नहीं, बिल्क सभी समाजों ने मिलकर किया है। उन्होंने कहा कि करणी सेना ने पहले 25 और 26 जनवरी को भारत बंद की योजना बनाई थी, लेकिन इस दिन गणतंत्र दिवस होने के कारण अब स्‍थगित कर दी गई है। अब आंदोलन 17 जनवरी से ही शुरू होगा।




चित्तौड़गढ़ जौहर स्मृति संस्थान के महामंत्री भंवर सिंह ने बताया कि एक बार फिर चित्तौड़गढ़ किला बंद करने की तैयारी की जा रही है। सर्व समाज और जौहर स्मृति संस्थान इससे पहले भी चित्तौड़गढ़ किले को दो दिन तक बंद कर चुका है, जिसके कारण हजारों पर्यटकों को वापस लौटना पड़ा था। उल्लेखनीय है कि 'पद्मावत' को सेंसर बोर्ड से रिलीज के लिए हरी झंडी मिल गई है। फिल्‍म को आवश्यक बदलाव के बाद 25 जनवरी को रिलीज करने की तैयारी की जा रही है।