बाड़मेर सिटी सेंटर में भीषण आग तीन घण्टे लगे काबू पाने मेंबाड़मेर
बाड़मेर। शहर के महावीर नगर में सिटी सेंटर में रविवार दोपहर आग लग गयी। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पहली मंजिल पर आग इतनी भयंकर लगी कि आग ने कम समय में पूरे सिटी सेंटर को घेर लिया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। तीन घण्टे की बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सिटी सेंटर में बीस से अधिक कपड़े की दुकानें, पांच से सात मिठाई की दुकानें, जूतों की दुकानें भी है। बिल्डिंग में कई परिवार भी रहते है।
एक दर्जन से अधिक दमकल पहुँची
सिटी सेन्टर में आग लगने के बाद कॉलोनी के लोगों ने बिल्डिंग में रह रहे कई लोगों को सूचना देकर बाहर निकाला तथा दमकल की गाडीयो को और पुलिस की सूचना दी। सूचना के बाद काफी देर बाद जिले भर से नगरपरिषद्, केयर्न, बीएसएफ, राजवेस्ट सहित दर्जन भर फायर बिग्रेड पहुँची और उन्होने समय रहते आग पर काबू पा लिया।
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, यूआईटी चेयरपर्सन प्रियंका चौधरी, पार्षद नरेशदेव सारण, बादलसिंह दईया, तरूण सिन्धी, शंकरलाल गोली भी मौके पर पहुंचे। इसके साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारी जिला प्रशासन के अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि घटना स्थल पर पहुंचे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें