सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री यूनुस खान ने किया पचपदरा में रिफाइनरी शुभारंभ समारोह स्थल का दौरा
- बैठक एवं निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
पचपदरा, 13 जनवरी। सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्री श्री यूनुस खान ने 16 जनवरी को पचपदरा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से होने वाले रिफाइनरी के शुभारंभ समारोह को लेकर शनिवार को सभा स्थल का दौरा किया एवं बैठक एवं निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
श्री खान ने आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, लोगों के प्रवेश और निकास मार्ग, गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था, छाया, पेयजल, शौचालय एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री की सभा के लिए माइक्रो लेवल प्लानिंग कर हर व्यवस्था पर बारीकी से नजर रखी जाए। श्री खान ने कहा कि सभा स्थल पर अग्निशमन व्यवस्था, विद्युत जनरेटर एवं चिकित्सा सुविधा जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का माकूल इंतजाम किया जाए।
बैठक में राजस्व मंत्री श्री अमराराम, जोधपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन प्रोफेसर महेंद्र सिंह राठौड ( राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त) गुढामालानी से विधायक एवं संसदीय सचिव श्री लादूराम बिश्नोई, यूआईटी बीकानेर की चेयरपर्सन डॉक्टर प्रियंका चौधरी, जोधपुर के संभागीय आयुक्त डॉक्टर रवि कुमार सुरपुर, बाड़मेर के जिला कलेक्टर श्री शिवप्रसाद नकाते, एसपी डॉक्टर गगनदीप सिंगला एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए।
बैठक के बाद श्री खान ने सभा स्थल का व्यापक निरीक्षण किया एवं कई व्यावहारिक सुझाव दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें