बाड़मेर कच्ची बस्ती में वस्त्र ,भोजन का वितरण किया ग्रुप फ़ॉर पीपल न
बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल महिला विंग ने मकर सक्रांति के दिन जरूरतमंद परिवारो को वस्त्र और भोजन सामग्री का वितरण किया।ग्रुप की महिला विंग सदस्यो के साथ ग्रुप मेम्बर्स ने करीब दो सौ परिवारो को वस्त्र वितरण किये।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,अमित बोहरा,नरेंद्र खत्री,रमेश कड़वासरा,जय परमार,छगन सिंह चौहान ,के ड़ी चारण, हर्षद शारदा,जगदीश परमार, कालू माली सहित महिला विंग संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया, एडवोकेट निर्मला सिंहल,डॉ राधा रामावत,गरिमा सिंह जुगतावत सहित कई सदस्य उपस्थित थे।ग्रुप सदस्यों ने मकर संक्रांति की शाम को तिलक नगर कच्ची बस्ती करीब दौ सौ परिवारों को वस्त्र और खाद्य सामग्री भेंट की ,निर्मला सिंहल ने बताया की ग्रुप सदस्यों द्वारा वस्त्र बैंक की स्थापना कर रखी हे जिसमे भामाशाहो द्वारा भेंट किये वस्त्रो का वितरण किया गया ,साथ ही सदस्यों द्वारा खाद्य सामग्री का भी वितरण वितरण इन परिवारों परिवारों को कर पर्व की खुशियां बाँटी। आगामी दिनों में भी वस्त्र वितरण किये जायेंगे
बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल महिला विंग ने मकर सक्रांति के दिन जरूरतमंद परिवारो को वस्त्र और भोजन सामग्री का वितरण किया।ग्रुप की महिला विंग सदस्यो के साथ ग्रुप मेम्बर्स ने करीब दो सौ परिवारो को वस्त्र वितरण किये।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,अमित बोहरा,नरेंद्र खत्री,रमेश कड़वासरा,जय परमार,छगन सिंह चौहान ,के ड़ी चारण, हर्षद शारदा,जगदीश परमार, कालू माली सहित महिला विंग संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया, एडवोकेट निर्मला सिंहल,डॉ राधा रामावत,गरिमा सिंह जुगतावत सहित कई सदस्य उपस्थित थे।ग्रुप सदस्यों ने मकर संक्रांति की शाम को तिलक नगर कच्ची बस्ती करीब दौ सौ परिवारों को वस्त्र और खाद्य सामग्री भेंट की ,निर्मला सिंहल ने बताया की ग्रुप सदस्यों द्वारा वस्त्र बैंक की स्थापना कर रखी हे जिसमे भामाशाहो द्वारा भेंट किये वस्त्रो का वितरण किया गया ,साथ ही सदस्यों द्वारा खाद्य सामग्री का भी वितरण वितरण इन परिवारों परिवारों को कर पर्व की खुशियां बाँटी। आगामी दिनों में भी वस्त्र वितरण किये जायेंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें