रविवार, 7 जनवरी 2018

बाड़मेर लक्ष्मी नगर में हुआ युवा कांग्रेस नेता आज़ाद सिंह स्वागत सम्मान समारोह

बाड़मेर लक्ष्मी नगर में हुआ युवा कांग्रेस नेता आज़ाद सिंह स्वागत सम्मान समारोह
कांग्रेस ने हमेशा गरीबों व पिछड़ों के हितों की बात की है तथा स्वस्थ राजनीति की परम्परा को निभाया है। देश व प्रदेश के सभी वर्गाें के साथ लेकर विकास किया है। और आगे भी करने के लिए कटीबद्ध है। जबकि वर्तमान सरकार ऊंचे वादों के बावजूद विभिन्न मार्चो पर असफल रहीं है। यह बात युवा काग्रेस नेता आजादसिंह राठौड़ ने वार्ड संख्या 34, लक्ष्मी नगर में आयोजित स्वागत समारोह में कही। इसी के साथ मंच पर रावत सिंह जी साँखला, चेतनसिंह मौसेरी, डूंगरसिंह कनोडा, भँवरसिंह जसाई, रूपसिंह झणकली, भवानीसिंह वीदावत, मूलारामजी जाणी, हरसुख जी झणकली, अचल सिंह राठौड़ ,रूप सिंह मास्टर, शिवकरण जी माराज, राउराम जी चैधरी, दलपत सिंह सिसोदिया सवाई सिंह झणकली, शर्मिला चैहान, रेवंत सिंह आदि लोग मंच पर उपस्थित रहें। इस अवसर पर शर्मिला चैहान, रवेन्तसिंह एवं बाबूसिंह ने आज़ादसिंह राठौड़ के नेतृत्व में काग्रेस कीं सदस्यता ग्रहण की। राठौड़ ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस से जुड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर सवाईसिंह गोगादेव, जयसिंह भाटी, दिनेशसिंह साखला, लक्ष्मणसिंह झणकली, जोगाराम सारण, रामसिंह गोयल, कल्याण सिंह वीदावत, रुघराज गौड़, हितेश सोनी, शंकरसिंह राठौड़ , गोविन्दसिंह सोढा, युवराज राजपुरोहित, कमलेश खारवाल, मोहनसिंह भाटी, अमित माथुर, विक्रमसिंह ईन्दा, लक्ष्मणसिंह, चुतरसिंह वीदावत, रतन सिंह राठौड़ आदि लोग सभा में उपस्थित रहें।

फिल्म लगान फेम अभिनेता श्रीवल्लभ व्यास का निधन

फिल्म लगान फेम अभिनेता श्रीवल्लभ व्यास का निधन

फिल्म लगान फेम अभिनेता श्रीवल्लभ व्यास का निधन
मुंबई। अभिनेता श्रीवल्लभ व्यास की जयपुर में मृत्यु हो गई है। वो कई सालों से हाई ब्लड प्रेशर और पैरेलिसिस से झूझ रहे थे। जानकारी है कि जयपुर में उन्होंने आखिरी सांसे ली।


आमिर खान स्टारर फिल्म लगान में ईश्वर काका की भूमिका और केतन मेहता की फिल्म सरदार में जिन्नाह की भूमिका निभाने वाली अभिनेता श्रीवल्लभ व्यास की जयपुर में मृत्य हो गई है। बताया जा रहा है कि, उन्हें कई सालों से हाई ब्लड प्रेशर और पैरालिसिस था जिस कारण वो अस्पातल में भर्ती भी किए गए थे। जानकारी के मुताबिक वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जयपुर में पिछले दो साल से रह रहे थे।

अभिनेता श्री वल्लभ व्यास ने 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। साथ ही वे थिएटर भी करते थे और नॉन-हिंदी फिल्मों में भी काम किया। 2008 में उनकी तबीयत बिगड़ी थी जिसके बाद से वो लगातार बीमार चल रहे थे और उन्होंने ब्रेक लिया था।

बाड़मेर हनुमान बेनीवाल की किसान रेल्ली में तीसरे मोर्चे का संकेत

 बाड़मेर  हनुमान बेनीवाल की  किसान रेल्ली में तीसरे मोर्चे का संकेत 
बाड़मेर. प्रदेश में तीसरे मोर्चे की पैरवी कर रहे खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने रविवार को यहां किसान हुंकार रैली में कहा कि राज्य सरकार ने किसान, गरीब व बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं किया है। पूरे प्रदेश में आम आदमी कह रहा है कि यह सरकार तो गई। एेसे में अबकी बार तीसरा मोर्चा सत्ता पर काबिज होगा। राजस्थान में भाजपा व कांग्रेस सरकारों ने बारी-बारी से जनता को लूटा है। किसानों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। मोदी कह रहे थे एक सिर के बदले दस लाएंगे लेकिन अब क्या हुआ?



डॉ. किरोड़ीमल मीणा ने कहा कि किसान हुंकार रैली से केंद्र व राजस्थान की सरकार कांप रही है। नेताओं के फोन आ रहे हैं? स्थिति कितनी दयनीय हो गई है, देखिए आलू सड़क पर है, और किसान का बेटा लालू जेल में है। सरकार को चेताते हुए कहा कि बेरोजगारों को रोजगार व भत्ता दे दो वरना हम सत्ता पर डाका डालने की तैयारी कर रहे हैं। विधायक डा. किरोड़ी मीणा ने कहा कि सरकार ने धन्नासेठों का 52 लाख 80 हजार करोड़ का कर्जा माफ कर दिया। बैंकों ने उनके खाते डूबत में डाल दिए, लेकिन किसानों का कर्जा माफ करना तो दूर की बात है उल्टा सरकार उनकी जमीन कुर्क कर रही है। वक्ताओं ने रिफाइनरी के मामले में भाजपा व कांग्रेस सरकारों को घेरा।



मोदी पर साधा निशाना

बेनीवाल ने कहा कि वोट लेने के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते थे कि न खाहूंगा और खाने दूंगा। लेकिन अब श£ोगन बदल दिया है। अब ऐसा लग रहा है कि न खाहूंगा अगर कोई खाता हुआ दिखा तो उसमें भागीदारी कर लूंगा। उन्होंने अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांगेस व भाजपा की सरकार ने किसानों का शोषण किया है। उन्होंने कहा इस राज में राजतंत्र से बुरे हाल है। उन्होंने कहा कि मोदी बाड़मेर आने पहले बाड़मेर को तेल की रॉयल्टी में हिस्सा देने की घोषणा करें। उन्होंने नर्मदा पानी को बाड़मेर में मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जयपुर-दिल्ली में बैठे नेताओं की नींद उड़ गई है। उन्होंने कहा यहां बैठा कोई आदमी मोदी की रैली में जाता है तो अपने हक की बात करेगें।



रैली में राज्यभर से लोग आए

रैली में संभाग सहित राज्यभर से प्रतिनिधि आए। उन्हें मंच पर बैठाया गया। उत्तरप्रदेश, हरियाणा और दिल्ली से आए वक्ताओं ने भी संबोधित किया। बड़ी में संख्या में जुटी भीड़ के सामने बेनीवाल ने दावा किया कि बीकानेर , शेखावटी और जयपुर में इससे भी बड़ी रैली होगी।




मुस्तैद रही पुलिस, नेट रहा प्रभावित

रैली स्थल पर पुलिस मुस्तैद रही। शहर में भी वाहनों की भीड़ आने से उनको रैली स्थल तक पहुंचाया गया। रैली स्थल पर विभिन्न मोबाइल कंपनियों का नेटवर्क जाम सा रहा। नेट नहीं चलने से लोगों को यहां से तस्वीरें साझा करने और सोशल मीडिया पर लाइव करने का अवसर नहीं मिला।

अजमेर-अलवर उप चुनाव: बीजेपी ने दो, कांग्रेस ने एक लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार का किया एलान

अजमेर-अलवर उप चुनाव: बीजेपी ने दो, कांग्रेस ने एक लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार का किया एलान
Bjp 2 congress announces 1 candidates for by polls in ajmer and alwar

नई दिल्ली/जयपुर: भारतीय जनता पार्टी ने अलवर, अजमेर लोकसभा और मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर 29 जनवरी को होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं, इस बार कांग्रेस ने अजमेर लोकसभा सीट से रघु शर्मा को मैदान में उतारा है. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के सचिन पायलट मैदान में थे, लेकिन उन्हें बीजेपी प्रत्याशी से करारी हार झेलनी पड़ी थी.




बीजेपी ने अलवर लोकसभा सीट के लिए श्रम मंत्री जसवंत सिंह यादव को और अजमेर लोकसभा सीट से पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांवरलाल जाट के पुत्र रामस्वरूप लांबा को उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं, पार्टी ने भीलवाडा जिले के मांडलगढ़ विधानसभा सीट के लिए शक्ति सिंह हाडा को चुनाव मैदान में उतारा है.




अजमेर से बीजेपी सांसद सांवरलाल जाट, अलवर से बीजेपी सांसद चांद नाथ और मांडलगढ़ बीजेपी विधायक कीर्ति कुमारी का निधन हो जाने के कारण तीनों सीटों पर उपचुनाव 29 जनवरी को होगा.




अजमेर लोकसभा सीट पर बीजेपी के सांवरलाल जाट ने कांग्रेस के सचिन पायलट को 1 लाख 71 हजार 983 मतों से पराजित किया था. जाट को बाद में केन्द्रीय राज्य मंत्री बनाया गया था. जाट को जयपुर में पिछले साल जुलाई में बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष की उपस्थिति में आयोजित एक बैठक में दिल का दौरा पड़ गया था. नौ अगस्त को उनका निधन हो गया था.




अलवर से लोकसभा सीट पर बीजेपी के महंत चांद नाथ ने कांग्रेस के पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह को 2 लाख 83 हजार 895 मतों से पराजित किया था. सितम्बर में लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया था. वहीं अगस्त महीने में मांडलगढ विधायक कीर्ति कुमारी का बीमारी के कारण निधन हो गया था

युवक ने मंगेतर का अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल, विदेश से वापस आने पर किया था शादी का वादा

युवक ने मंगेतर का अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल, विदेश से वापस आने पर किया था शादी का वादा

A man made a vulgure video of his fiance in ambedkarnagar.
शादी के नाम पर युवती से नाजयाज संबंध बनाकर उसका अश्लील वीडियो सार्वजनिक करने, विवाह से मुकरने के मामले में एएसपी के निर्देश पर टांडा कोतवाली में महिला समेत चार लोगों खिलाफ केस दर्ज किया गया।



जलालपुर क्षेत्र की एक युवती की शादी वर्ष 2016 में मोहम्मद नदीम निवासी परतावल बाजार थाना श्याम देवरुआ जिला महाराजगंज के साथ तय हुई थी। मंगनी के समय ही 60 हजार रुपए का सामान आदि लड़की के घर वालों ने दिया था। उस समय तय हुआ था कि नदीम सऊदी अरब जा रहा है। लौटने के बाद शादी होगी।

इस बीच नदीम और युवती से फोन पर बात भी होने लगी। आरोप के मुताबिक नदीम ने उससे संबंध बनाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसकी किसी को जानकारी नहीं थी। इस बीच और दहेज की मांग की जाने लगी। गत 19 दिसंबर को उसने वीडियो सार्वजनिक कर दिया।




मामला एएसपी ओपी सिंह तक पहुंचा तो उन्होंने पुलिस को मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया। निर्देश के बाद पुलिस ने एक महिला व नदीम समेत चार लोगों पर केस दर्ज किया है।

यूपी के फिरोजाबाद में बड़ा हादसा, कार-ऑटो पर पलटा ट्रक, 11 लोगों की मौत



यूपी के फिरोजाबाद में बड़ा हादसा, कार-ऑटो पर पलटा ट्रक, 11 लोगों की मौत

firozabad accident news near sirsaganj on NH 2



फिरोजाबाद में सिरसागंज थाना क्षेत्र के सोथरा चौराहे पर रविवार शाम आगरा से इटावा की ओर इलेक्ट्रानिक्स का सामान लेकर जा रहा ट्रक कार और ऑटो पर पलट गया। हादसे में 11 लोगों के मौके पर मौत हो गई। तीन लोग घायल हुए हैं।



बता दें कि नेशनल हाइवे-2 पर स्थित थाना सिरसागंज के सोथरा चौराहा पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। हाइवे पर वाहनों को साइड से निकलना पड़ता है। आगरा से इटावा की ओर जा रहे दस चक्का ट्रक (एचआर55टी4068) के चालक ने तेजी से ट्रक को चौराहे पर मोड़ा।




तभी असंतुलित होकर ट्रक वहां खड़ी वैगनआर कार और बरनाहल की ओर से सवारियों के इंतजार में खड़े ऑटो के ऊपर पलट गया। कार सवार छह के छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ऑटो सवार तीन लोग और दो राहगीरों की ट्रक के नीचे दबने की वजह से जान चली गई।

टोल मांगा तो कर दी तोड़फोड़, निर्दलीय विधायक के समर्थकों पर लगा आरोप

टोल मांगा तो कर दी तोड़फोड़, निर्दलीय विधायक के समर्थकों पर लगा आरोप

राजस्थान के एक निर्दलीय विधायक मुसीबत में फंस सकते है। दरअसल, आज एक टोल नाके पर जमकर हुई तोड़फोड़ की घटना के मामले में आरोप है कि ये तोड़फोड़ निर्दलीय विधायक के समर्थकों ने की हैं। घटना बाड़मेर की है। खींवसर (नागौर) के निर्दलीय विधायक हनुमान बेनिवाल की ओर से आज बाड़मेर में हुंकार रैली महासभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले कुछ युवकों का बाड़मेर के बायतु के पास नींबानियों की ढाणी टोल नाके पर विवाद हो गया। यह विवाद टोल टैक्स को लेकर हुआ।

rajasthan- boys did the quarrel and break toll plaza


विवाद बढ़ गया और एक बोलेरो में सवार होकर जा रहे इन युवकों ने टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने वहां केबिन में भी जमकर तोड़फोड़ मचाई। ये सारी घटना वहां लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी वहां से भाग गए। पुलिस फुटेज के आधार पर उनकी तलाश कर रही है।

हाथों में तलवार थामें सड़कों पर निकली महिलाएं, सबने किया स्वागत

हाथों में तलवार थामें सड़कों पर निकली महिलाएं, सबने किया स्वागत
rajasthan jaisalmer- rastriya sevika samiti organized a march

भारत-पाक सीमा से सटे जैसलमेर में आज का दिन खास रहा। स्वर्णनगरी में पहली बार निकले मातृ शक्ति के पथ संचलन में उत्साह और उमंग का माहौल नजर आया। हाथ में तलवार थामे महिलाओं को पथ संचलन करते देखना लोगों के लिए अनूठा अनुभव था।जैसलमेर में एक सैनिक की तरह कदम मिलाकर जोश एवं ऊर्जा के साथ सेविकाओं का संचलन मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। स्वर्णनगरी में पहली मर्तबा निकले सेविकाओं के पथ संचलन को लेकर शहरवासियों ने भी पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।


शनिवार, 6 जनवरी 2018

अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के चुनावों में बाड़मेर 24 पट्टी का दबदबा



अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के चुनावों में बाड़मेर 24 पट्टी का दबदबा
बाड़मेर से पहली बार शिवप्रकाश सोनी राष्ट्रीय महामंत्री निर्वाचित 


बाड़मेर। अहमदाबाद में सम्पन्न हुए अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के चुनावों बाड़मेर 24 पट्टी ने अपना दबदबा बनाए रखते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण पद हासिल किया। हालिया संम्पन्न चुनावों में बाड़मेर के शिवप्रकाश सोनी ने राष्ट्रीय महामंत्री पद पर विजय हासिल की। यह पहला मौका है जब स्र्वणकार समाज बाड़मेर के किसी पदाधिकारी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में महामंत्री पद पर जीत हासिल की है। सोनी की जीत ने राष्ट्रीय स्तर पर बाड़मेर समाज का गौरव बढ़ाया है। म्युनिसिपल कम्यूनिटी हाॅल नवावाडज, अहमदाबाद में सम्पन्न हुए चुनावों में पर निर्वाचन अधिकारी शंकरलाल झालोरिया ने दौलतराम सोनी को अध्यक्ष, शिवप्रकाश सोनी को महामंत्री और मोहनलाल एस सोनी, चैहटन को सदस्य घोषित किया। वर्तमान में श्री ब्राह्मण स्र्वणकार समाज बाड़मेर के महामंत्री, श्री स्र्वणकार संघ के अध्यक्ष व राष्ट्रीय विचार मंच के जिलाध्यक्ष शिवप्रकाश सोनी ने महामंत्री के अन्य दो प्रत्याशियों को पछाड़ते हुए जीत हासिल की। सोनी वर्तमान मेें स्र्वणकार समाज के साथ ही कई अन्य सामाजिक संगठनों से जुड़कर सक्रिय रूप से अपनी सेवाएं दे रहे है।

Image may contain: 1 person
अहमदाबाद में समपन्न चुनावों के बाद हुई मतगणना में जैसे ही सोनी के राष्ट्रीय महामंत्री पद पर निर्वाचन की घोषणा हुई, मतगणना स्थल पर मौजुद बाड़मेर 24 पट्टी स्र्वणकार समाज के लोगों सहित राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों से आए लोगों ने नवनिर्वाचित राष्ट्रीय महामंत्री शिवप्रकाश सोनी को मालाएं पहनाकर व गले लगाकार जीत की बधाईया दी। साथ ही समाज हित में आगे बढ़ते हुए बेहतर कार्य करने की शुभकामनांए दी।



इस जीत के जश्न के दौरान बाड़मेर समाज के सरंक्षक मुरलीधर सोनी,रतनलाल सोनी , अध्यक्ष राणुलाल जसमतिया, उपाध्यक्ष हरीराम और बोहरीदास, कोषाध्यक्ष रविशंकर, सह-कोषाध्यक्ष जगदीश परमार, संयुक्त सचिव मोहनलाल बाड़मेरा व हितेश सोनी, कार्यकारिणी सदस्य मोतीलाल सोनी, पुरूषोत्तम सोनी, मदनलाल सोनी, मोहनलाल बाड़मेरा, महेश सोनी , करण सोनी, पारष सोनी ,राजेंद्र सोनी , दिनेश सोनी, चैहटन अध्यक्ष मोहनलाल सोनी, रमेश सोनी, भरत सोनी, लेखराज सोनी, भवानी सोनी, बायतु से लालचंद सोनी, नारायण सोनी, पुखराज सोनी, 24 पट्टी बाड़मेर सहित सैकड़ो लोग मौजुद थे।




राष्ट्रीय स्तर पर बाड़मेर समाज का गौरव बढ़ाकर बाड़मेर पहुंचने पर सैकड़ों की सख्ंया में बाड़मेर और आस-पास के स्र्वणकार समाज के लोगों ने शिव्रपकाश सोनी का बड़ी धुमधाम से स्वागत किया। स्र्वणकार समाज के अलावा विभिन्न समाजों के लागों, संगठनों के पदाधिकारियों, राजनीतिक क्षेत्र जुड़े कई नेताओं ने सोनी को बधाई देकर शुभकामनाएं प्रेषित की। अपनी जीत को बाड़मेर समाज के 24 पट्टी की जीत बताते हुए सोनी ने कहा कि समाज के सभी लोगों के साथ ही यह जीत संभव हो सकी है। सोनी ने कहा कि उन्हे भरोसा है कि उन्हे आगे भी समाज बन्धुओं से ऐसा ही सहयोग मिलता रहेगा। सोनी ने कहा कि सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय होने के बाद से ही उन्हे सदैव बुर्जगों का मार्गदर्शन मिलता रहा है और अब युवाओं के सक्रिय भागीदारी से भविष्य में बाड़मेर स्र्वणकार समाज के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर समाजहित की नई गतिविधियों के साथ नई ऊंचाईयों को छुने के प्रयास किए जाएगे।

बाड़मेर। ऐतिहासिक श्रमदान से निखरी कारेली नाडी

बाड़मेर। ऐतिहासिक श्रमदान से निखरी कारेली नाडी 

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। जिला मुख्यालय पर कारेली नाडी के जीर्णाेद्वार के लिए शनिवार सवेरे ऐतिहासिक श्रमदान की शुरुआत जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अगुवाई में भामाशाह नवलकिशोर गोदारा एवं टीकूसिंह गोदारा के सहयोग से की गई। कारेली नाडी पिछले कई वर्षो से शहर की गंदगी का मुख्य स्थान बनी हुई है। इसकी सफाई के लिए कई संस्थाएँ आगे आई लेकिन, गन्दगी का पहाड़ देख हर कोई पीछे हट गया। लेकिन जिला कलेक्टर, नगर परिषद आयुक्त एवं सभापति की पहल पर समाजसेवी व युवा उद्यमी नवलकिशोर गोदारा ने अपने निजी खर्चे से एक ही दिन में इस नाडी के सफाई का बीड़ा उठाया। 10 आए ज़्यादा जेसीबी एवं करीब 40 ट्रक युवा उद्यमी नवलकिशोर द्वारा लगाए गए है। सम्पूर्ण कचरा यहाँ से उठाकर एक ही दिन मे कारेली नाडी को साफ किया गया। साथ ही साफ-सफाई के बाद यहां पौधे भी लगाए।
Image may contain: 2 people


बाड़मेर में पहली मर्तबा आयोजित इस ऐतिहासिक श्रमदान में जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, नगर परिषद आयुक्त डा.गुंजन सोनी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं कार्मिक, विभिन्न संगठनो के प्रतिनिधि तथा सैकडो आमजन शामिल हुए।


No automatic alt text available.

बाड़मेर। राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष कल बालोतरा आएंगे

बाड़मेर। राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष कल बालोतरा आएंगे
बाड़मेर। राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रकाश टाटिया एक दिवसीय दौरे पर रविवार को बालोतरा आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रकाश टाटिया रविवार को प्रातः 8 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर 9.15 बजे बालोतरा पहुंचेंगे। जहां जैन सोशियल गु्रप बालोतरा की स्थापना के दो दशक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लेंगे। इसके उपरांत दोपहर दो बजे बालोतरा से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

news के लिए इमेज परिणाम

बाड़मेर। सघन मिशन इन्द्रधनुष का चतुर्थ चरण सोमवार से

बाड़मेर। सघन मिशन इन्द्रधनुष का चतुर्थ चरण सोमवार से
बाड़मेर। बाड़मेर जिले में सघन मिशन इन्द्रघनुष का चतुर्थ चरण सोमवार से प्रारंभ होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष का चतुर्थ चरण 8 से 17 जनवरी तक चलाया जाएगा। इसके तहत अन्तर्गत जिले में चिन्हित 407 सत्रों पर निर्धारित दिवस पर गभर्वती महिला एवं 0-2 वर्ष तक के टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 28 जनवरी से राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण का 3 दिवसीय अभियान आयोजित होगा। इस दौरान 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
news के लिए इमेज परिणाम

सिवाना। अम्बेड़कर की प्रतिमा खण्डित करने वाले असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

सिवाना। अम्बेड़कर की प्रतिमा खण्डित करने वाले असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन



सिवाना। अम्बेड़कर सर्किल पर डाॅ. भीमराव अम्बेड़कर की प्रतिमा को खण्डित करने के विरोध में अम्बेड़कर जयंति समारोह समिति एवं विभिन्न संगठनों ने राज्य की मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री को ज्ञापन भेजकर असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग की है। अम्बेड़कर जयंति समारोह समिति के संयोजक सुरेश जाटोल ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में इस घटना पर आक्रोश जताते हुए मामलें की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, अम्बेड़कर जयंति समारोह समिति के प्रभारी भीखाराम बृजवाल, पूर्व संयोजक छगनलाल जाटोल, केवलचंद बृजवाल, भैरूसिंह फुलवारियां, श्रवण कुमार चंदेल, ईश्वरचंद नवल, प्रेम परिहार, गौतम पन्नू, तोगाराम मेघवाल, हीरालाल खोरवाल, तुलसीदास जाटोल, राकेश कुलदीप, रमेश खींची, भूराराम भील सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिकों ने इस घटना की निंदा करते हुए आरोपियांे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

news के लिए इमेज परिणाम

बाड़मेर । सुर ताल की "माटीबानी" ने बढ़ाई मायड़ की महक

बाड़मेर । सुर ताल की "माटीबानी" ने बढ़ाई मायड़ की महक 


बाड़मेर । माटी बानी , अपने आप में वह नाम जिसने सही मायने में माटी की पारम्परिक लोकगायन और लोक संगीत को परम्परा की रेसेपी के साथ आधुनिकता का तड़का देकर जिन्दा करने का काम किया है। देश के अलग अलग हिस्से के जमीं जुड़े फनकारों को अपने नए अंदाज में प्रस्तुत करने में निराली कार्तिक और कार्तिक शाह का जग में कोई सानी नहीं है। यह दोनों इन दिनों अपने नए तराने के साथ धूम मचा रहे है। 
यह तराना है राजस्थानी "रुमाल", इस तराने की ख़ास बात यह है कि इसको न केवल बाड़मेर में फिल्माया गया है बल्कि गाने को रिकॉर्ड भी बाड़मेर में किया गया है। बाड़मेर के भुट्टा खान के साथ अपने सुरो को साझा करने वाले निराली शाह के लिए बाड़मेर में गीत को रिकॉर्ड करना और बाड़मेर में गाने को शूट करना जहां पहला अनुभव है वही गाने को रिलीज करने के बाद अब तक उसे एक लाख के करीब दर्शक मिल चुके है। प्रियंक नंदवाना और अमित सोमवंशी द्वारा बखूबी शूट किया गया गाना बाड़मेर के साँचल फोर्ट होटल में फिल्माया गया है। बाड़मेर के मायड़ संगीत को मेट्रो के संगीत का साथ लोगो को खूब रास आ रहा है वही निराली शाह और कार्तिक शाह का माटी की बात को आगे करने का जज्बा एक बार फिर लोगो के सर चढ़कर बोल रहा है। राजस्थान के परम्परागत गीत रुमाल को अपने अंदाज में पेश करके निराली शाह ने जहाँ गाने को एक बार फिर लोगो की जुबा पर ला दिया है व्ही बाड़मेर के स्थानीय गायक भुट्टा खान ने भी गाने में उनका बखूबी साथ दिया है। रुमाल के रिलीज के बाद माटी बानी ने एक बार फिर साबित कर दिया है की उनके जैसे फनकार विरले ही होते है। 




कबीर यात्रा के दौरान बाड़मेर आये थे निराली और कार्तिक
बीते दिनों बाड़मेर में आयोजित पांच दिवसीय कबीर यात्रा में निराली कार्तिक और कार्तिक शाह बाड़मेर आये थे। निराली शाह और कार्तिक शाह ने जहां अपनी दमदार प्रस्तुतिया देकर हजारो लोगो का मन मोह लिया वही दूसरी तरफ अपने काम और अपने हुनर का भी डंका बजवाया था। कच्छ के मोरा लाला से लेकर मरुधरा के स्वरूप खान तक के साथ अपने सुर मिला चुके माटी बानी ग्रुप का अंदाज मेट्रो के साथ साथ मायड़ में भी पसंद किया जाता है। अपने चिरपरिचित अंदाज में अपने तरानो से लोगो का दिल जितने वाली माटी बानी के मुताबित आज आधुनिकता की तेज दौड़ से जहां बहुत कुछ हमसे छीन लिया है तो बहुत कुछ हमे दिया भी है। कल तक ऑडियो कैसेट और सीडी के जरिये आवाज और संगीत कम लोगो तक ही सिमित था वही आज यूट्यूब सरीखे प्लेटफॉर्म के जरिए यह संगीत और गीत करोड़ो लोगो तक पहुंच रहा है।निराली कार्तिक और कार्तिक शाह के मुताबित आज का जमाना हालाँकि रॉक और पॉप का है लेकिन परम्परागत संगीत को पसंद करने वालो की भी कही कमी नहीं है।युवाओ का परम्परागत भारतीय और स्थानीय संगीत के प्रति बढ़ावा देने के सवाल पर निराली कार्तिक और कार्तिक शाह का कहना है कि यकीनी तौर पर युवाओ को आगे आने होगा। निराली कार्तिक और कार्तिक शाह के मुताबित एक तरफ हमे आधुनिकता का साथ देना अपनी परम्परा को कभी नहीं भूलना होगा।निराली कार्तिक और कार्तिक शाह ने बाड़मेर के लोगो से मिले प्यार और अपनेपन को अतुल्य बताया वही कबीरयात्रा सरीखी पहल को आज की आवश्यकता बताया।कबीर यात्रा के दौरान ही फिल्माया गया और गया गया गण रुमाल इन दिनों धूम मचा रहा है।

गुरुवार, 4 जनवरी 2018

बाड़मेर मुख्यमंत्री ने लिया सभा स्थल और तैयारियो का जायजा,16 जनवरी को आएंगे नरेंद्र मोदी

बाड़मेर बाड़मेर मुख्यमंत्री ने लिया सभा स्थल और तैयारियो का जायजा,16 जनवरी को आएंगे नरेंद्र मोदी



राजस्थान के सबसे बड़े प्रोजेक्ट रिफायनरी का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मकर संक्राति को करने वाले है लेकिन मकर संक्राति की जगह अब 16 जनवरी को पचपदरा रिफायनरी का शिलान्यास करेगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री वसुधरा राजे ने रिफायनरी स्थल का जायजा लेने के बाद उन्होंने माँ सांभरा आशापुरा के दर्शन पूजन किए। उसके बाद अधिकारियो व नेताओ व् मंत्रियो के साथ बैठक की।
बैठक में सीएम ने पीएम मोदी के रिफाइनरी के शिलान्यास के लिए प्रस्तावित दौरे में हुए फेरबदल को लेकर जानकारी दी और प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी अब प्रस्तावित 14 जनवरी के बजाय अब दो दिन बाद 16 जनवरी को पचपदरा रिफाइनरी का शिलान्यास करेगे .
बुधवार को परिवहन मंत्री यूनुस खान ने गुरुवार (आज) को मुख्यमंत्री वसुधरा राजे ने रिफ़ायनरी स्थल का निरीक्षण किया और उसके बाद माता जी के दर्शन किय दर्शन करने के बाद अधिकारियों के साथ बेठक ली। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को पचपदरा रिफ़ायनरी स्थल का जायज़ा लिया ओर अधिकारियों से व्यवस्थाओ की जानकारी ली ओर रिफ़ायनरी के काम में तेज़ी लाने का कहा।
मुख्यमंत्री राजे ने पचपदरा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियो का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियो को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान अब तक की गई तैयारियो के संबंध में विभागीय अधिकारियो से जानकारी ली। सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्री युनूस खान, राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, जोधपुर विकास प्राधिकरण के चैयरमैन डा.महेन्द्रसिंह राठौड़, राजस्थान उर्दू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, बायतू विधायक कैलाश चौधरी, राजस्थान प्रदूषण बोर्ड की चैयरमैन अपर्णा अरोड़ा, पुलिस महानिरीक्षक हवासिंह घुमरिया, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर की जा रही तैयारियो का बिन्दूवार अवलोकन किया।
इससे पहले परिवहन मंत्री युनूस खान ने बुधवार को ड्रोम, हैलीपैड, बैठक एवं पार्किग व्यवस्था, मंच, प्रदर्शनी एवं सभा स्थल, पेयजल एवं शौचालय व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, बेरिकेटिंग के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि बैठक व्यवस्था में आमजन को आवाजाही में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। इसके अलावा पार्किग व्यवस्था से यायातात अवरूद्व नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने प्राथमिकता से ग्रेवल सड़क, हैलीपेड बनाने के निर्देश दिए। सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्री खान के साथ अन्य जन प्रतिनिधियो एवं विभागीय अधिकारियो ने प्रस्तावित सभा स्थल का जायजा लिया। इसके उपरांत उन्होंने विभागीय अधिकारियो  कंपनी के प्रतिनिधियो एवं इवेंट मैनेजर से प्रस्तावित कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बिन्दूवार विचार-विमर्श किया। उन्होंने प्रस्तावित कार्यक्रम का बिन्दूवार ड्राफ्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा के मददेनजर समुचित इंतजाम करने के निर्देश

इस दौरान प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात करने के निर्देश दिए। बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने तैयारियो के बारे में विस्तार से जानकारी दी।