शनिवार, 6 जनवरी 2018

सिवाना। अम्बेड़कर की प्रतिमा खण्डित करने वाले असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

सिवाना। अम्बेड़कर की प्रतिमा खण्डित करने वाले असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन



सिवाना। अम्बेड़कर सर्किल पर डाॅ. भीमराव अम्बेड़कर की प्रतिमा को खण्डित करने के विरोध में अम्बेड़कर जयंति समारोह समिति एवं विभिन्न संगठनों ने राज्य की मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री को ज्ञापन भेजकर असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग की है। अम्बेड़कर जयंति समारोह समिति के संयोजक सुरेश जाटोल ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में इस घटना पर आक्रोश जताते हुए मामलें की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, अम्बेड़कर जयंति समारोह समिति के प्रभारी भीखाराम बृजवाल, पूर्व संयोजक छगनलाल जाटोल, केवलचंद बृजवाल, भैरूसिंह फुलवारियां, श्रवण कुमार चंदेल, ईश्वरचंद नवल, प्रेम परिहार, गौतम पन्नू, तोगाराम मेघवाल, हीरालाल खोरवाल, तुलसीदास जाटोल, राकेश कुलदीप, रमेश खींची, भूराराम भील सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिकों ने इस घटना की निंदा करते हुए आरोपियांे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

news के लिए इमेज परिणाम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें