शुक्रवार, 17 नवंबर 2017

बड़मेर पीएम फसल बीमा योजना में रबी के लिए अधिसूचना जारी -किसान 31 दिसंबर 2017 तक फसल का बीमा करवा सकेंगे



बड़मेर पीएम फसल बीमा योजना में रबी के लिए अधिसूचना जारी

-किसान 31 दिसंबर 2017 तक फसल का बीमा करवा सकेंगे


बाड़मेर, 17 नवंबर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसल वर्ष 2017-18 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए अधिसूचना 3 नवंबर को जारी की गई है। इसके अनुसार फसलें पटवार स्तर पर अधिसूचित की गई है। जौ फसल के लिए प्रति हेक्टेयर 37249 रूपए और प्रीमियम दर 4 प्रतिशत तथा कृषक हिस्सा राशि 559 रूपए प्रति हैक्टेयर रहेगी। गेंहू फसल के लिए प्रति हेक्टेयर 49509 रूपए और प्रीमियम दर 4 प्रतिशत तथा कृषक हिस्सा राशि 743 रूपए प्रति हेक्टेयर रहेगी। सरसो फसल के लिए प्रति हेक्टेयर 44414 रूपए और प्रीमियम दर 7 प्रतिशत तथा कृषक हिस्सा राशि 666 रूपए प्रति हेक्टेयर रहेगी। चना फसल के लिए प्रति हेक्टेयर 31317 रूपए और प्रीमियम दर 5 प्रतिशत तथा कृषक हिस्सा राशि 470 रूपए प्रति हेक्टेयर रहेगी। इसके अलावा तारामीरा फसल के लिए प्रति हेक्टेयर 9891 रूपए और प्रीमियम दर 11 प्रतिशत तथा कृषक हिस्सा राशि 148 रूपए प्रति हेक्टेयर रहेगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सभी ऋणी, गैर ऋणी एवं बटाईदार किसानों की ओर से फसलों का बीमा करवाया जा सकता है, जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2017 है। जिन ऋणी कृषकों के फसल ऋण की सीमा 31 दिसंबर 2017 तक किसी भी वित्तीय संस्थान द्वारा अनुमोदित की गई है, का अनिवार्य आधार पर फसल बीमा संबंधित वित्तीय संस्थान द्वारा किया जाएगा। गैर ऋणी किसान 31 दिसंबर 2017 तक निकट के सहकारी बैंक, व्यवसायिक बैंक, सीएससी संबंधित बीमा कम्पनी के अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से करवाया जा सकता है।

लैंगिक संवेदनशीलता मौजूदा समय की जरूरतः नरूका
बाड़मेर, 17 नवंबर। लैंगिक संवेदनशीलता मौजूदा समय की सबसे बड़ी जरूरत है। सांस्कृतिक एवं राजनैतिक तौर पर स्त्री एवं पुरूष की भूमिकाआंे का समाजीकरण होता है। समय के साथ सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक बदलाव के साथ समुदाय एवं संस्कृतियांे मंे जेंडर भूमिकाएं बदलती रहती है। स्त्री एवं पुरूष के सामाजिक भेद उनकी सोच, भावनाआंे एवं व्यवहार का नतीजा है। महिला एवं बाल विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका ने शुक्रवार को जिला परिषद सभागार मंे महिला अधिकारिता विभाग की ओर से आयोजित जेंडर संवेदनशीलता, जेंडर संवेदी बजट,लिंग आधारित एवं जेंडर बजट स्टेटमेट संबंधित कार्यशाला के दौरान यह बात कही।

इस दौरान उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका ने कहा कि हमारे इस परिवेश की सार्थकता इसी बात में है कि स्त्री और पुरूष के समन्वय से संचालित हमारे जीवन का संतुलन बना रहे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जेंडर संवेदनशीलता को कम करने के लिए महिलाओं के लिए विशेष बजट का प्रावधान किया जा रहा है। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने जेंडर बजटिंग के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि समाज में बालक एवं बालिका में भेदभाव के कारण समाज में विषमता बढ़ रही है। इसको कम करने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों के साथ-साथ सामाजिक परंपराओं में भी बदलाव लाने की आवश्यकता है। कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बजट संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान समय में आए परिवर्तन के कारण महिला-पुरुष में आई विषमताएं कम हुई है, फिर भी हमें इसके प्रति संवेदनशील होने की आवश्यकता है। उन्हांेने कहा कि नवीन अवधारणा के अनुसार बजट का आवंटन वर्ग आधारित होने की अपेक्षा जेंडर आधरित होना अधिक महत्वपूर्ण एवं सार्थक है। ताकि सभी वर्गाें को समान रूप से विकास का लाभ मिल सके। कार्यशाला मंे प्राचार्य ललिता मेहरा जेंडर संवेदनशीलता एवं इसके असर के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। व्याख्याता मुकेश पचौरी ने जेंडर की अवधारणा एवं महिलाआंे से भेदभाव तथा सरकारी योजनाआंे का फायदा ग्रास रूट तक पहुंचने के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान महिला एवं बाल विकास अधिकारी रविन्द्र लालस समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बाड़मेर जूडो में12 खिलाडि़यों का राष्ट्र स्तर के लिये चयन 10 खिलाड़ी एक ही विद्यालय सुथारों का तला से



बाड़मेर जूडो में12 खिलाडि़यों का राष्ट्र स्तर के लिये चयन

10 खिलाड़ी एक ही विद्यालय सुथारों का तला से

बाड़मेर 17 नवम्बर 2017

63वीं राष्ट्रीय छात्र-छात्रा जूडो प्रतियोगिता मंे बाड़मेर की 10 छात्राओं तथा 2 छात्रो सहित कुल 12 खिलाडि़ायो का राष्ट्र स्तर के लिये चयन हुआ है।

जूडो कोच खेमाराम चौधरी तथा भगराज मायला ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ंबाड़मेर को 11 स्वर्ण पदक तथा 3 रजत पदक प्राप्त हुए थे जिसके पश्चात् राष्ट्रीय प्रतियोगिता से पूर्व हुई कॉलीफाई ट्रायल मंे 11 स्वर्ण पदक के साथ 1 रजत पदक प्राप्त खिलाड़ी ने राष्ट्र स्तर के लिये कॉलीफाई किया।

जूनियर तथा सिनियर दोनो वर्गो में 6-6 खिलाडि़यों का चयन हुआ है। राष्ट्र स्तर से पूर्व जूनियर वर्ग की ट्रायल सावर अजमेर में हुई वहीं सिनियर वर्ग की ट्रायल गौशाला मैदान जोधपुर में आयोजित हुई।

जूनियर वर्ग के खिलाड़ी 24-28 नवम्बर तक नदियाड़ गुजरात मंे राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगें वहीं सिनियर वर्ग के खिलाड़ी 26 से 30 नवम्बर तक रेवा, भोपाल, मध्यप्रदेश में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगें।

भगराज मायला ने बताया कि सिनियर वर्ग की ट्रायल जोधपुर गौशाल मैदान हुई ट्रायल मंे बाड़मेर के स्वर्ण पदक विजेता खिलाडि़यो ने एक तरफा मुकाबलों में प्रतिद्धन्दियो को परास्त किया वहीं बाड़मेर के रजत पदक विजेता खिलाड़ी धनसिंह ने गंगानगर के स्वर्ण पदक विजेता अमृतपाल को हराकर कॉलीफाई किया।

भागीरथ सिवल ने बताया कि यूनियर वर्ग की सांवर अजमेर मे आयोजित हुई ट्रालय में सभी खिलाडि़यो ने एक तरफा मुकाबलो में परास्त कर राष्ट्र स्तर के लिये कॉलीफाई किया।

खिलाडि़यो के साथ जूनियर वर्ग में भागिरथ सिवल तथा खियाराम वहीं सीनियर वर्ग में भगराज मायला तथा पपू कुमार टीम मैनेजर तथा कौच की भुमिका अदाकर रहे है।

खिलाडि़यो को राजस्थान जूडो संघ के महिपाल सिंह ग्रेवाल, रेखाराम सियोल, बाड़मेर जूडो संघ जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनिवाल, जूडो कोच खेमाराम चौधरी, अश्विनी कुमार शर्मा, अरूण कुमार, रमेश कुमार, माधव सियोल, ने बधाई देते हुए राष्ट्र स्तर पर पदक प्राप्त करने की अग्रिम शुभकामनाऐं दी। यह जानकारी बाड़मेर जुडो संघ प्रवक्ता तेजाराम हुड्डा ने दी।

इनका हुआ चयन जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे:-

जूनियर वर्ग में:-

प्रियंका - राष्ट स्तर पर गोल्ड मेडल विजेता

छगनी - राष्ट्र स्तर पर ब्रांज मेडल विजेता

अचली - राष्ट्र स्तर पर ब्रांज मेडल विजेता तथा छः बार भाग ले चुकी है।

गंगा - तीन बार भाग ले चुकी है।

दरिया - तीन बार भाग ले चुकी है।

लक्ष्मणसिंह ब्रांज मेडल विजेता तथा चार बार खेल चुके है




सीनियर वर्ग में

अनिता - राष्ट्र स्तर पर पंाच बार खेल चुकी तथा एक ब्रांज मेडल विजेता

मीना - राष्ट्र स्तर पर पंाच बार खेल चुकी है

पुष्पलता - राष्ट्र स्तर पर तीन बार खेल चुकी है

ज्योति - राष्ट्र स्तर पर तीन बार खेल चुकी है

शांति - राष्ट्र स्तर पर छः बार खेल चुकी है

धनसिंह - राज्य स्तर पर चार स्वर्ण पदक

जैसलमेर महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन (निवारण प्रतिषेध एवं प्रतितोष ) अधिनियम के संबंध में जिलास्तर पर एक दिवसीय प्रषिक्षण 21 नवंबर को



जैसलमेर महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन (निवारण प्रतिषेध एवं प्रतितोष )

अधिनियम के संबंध में जिलास्तर पर एक दिवसीय प्रषिक्षण 21 नवंबर को


जैसलमेर, 17 नवंबर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन (निवारण प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013 के अन्तर्गत कार्यालयों में गठित आंतरिक षिकायत समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों के लिए जिलास्तर पर एक दिवसीय प्रषिक्षण 21 नवंबर, मंगलवार को प्रातः 11ः30 बजे अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद जैसलमेर में आयोजित होगा। यह प्रषिक्षण पीएलडी संस्था नई दिल्ली के विषय विषेषज्ञ दल द्वारा दिया जाएगा।

जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिये है कि उनके कार्यालय में गठित आंतरिक षिकायत समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य अनिवार्य रूप से प्रषिक्षण में उपस्थित होकर प्रषिक्षण प्राप्त करें।

----000----

एक दिवसीय जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यषाला 22 नवंबर को
जैसलमेर, 17 नवंबर। राजस्थान डायन-प्रताडना निवारण अधिनियम 2015 एवं नियम 2016 के प्रावधानों की पालना एवं पीडिता के पुर्नवास के लिए एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन 22 नवंबर, बुधवार को प्रातः 11ः30 अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद जैसलमेर में होगा।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने संबंधित अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर निर्देषित किया है कि वे इस कार्यषाला में अनिवार्य रूप से उपस्थित होवें एवं इस अधिनियम के प्रावधानों एवं नियमों के क्रियान्वयन और पीडित के पुर्नवास के संबंध में विषेषज्ञों द्वारा जो जानकारी प्रदान की जावें उसका प्रषिक्षण पूरा प्राप्त करें।

----000----

बाल दिवस के अवसर पर किशोर गृह में आयोजित हुई प्रतियोगिताएं
जैसलमेर 17 नवम्बर। राजस्थान राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग जयपुर के निर्देषानुसार जिले में चल रहे बाल दिवस सप्ताह समारोह की कडी में शुक्रवार को राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किषोर गृह जैसलमेर में आवासित बच्चों द्वारा वाॅलीबाल व क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बाल कल्याण समिति सदस्य करूणा केला द्वारा बच्चों को आउट डौर व इनडोर गेम की जानकारी प्रदान की। साथ वाद-विवाद, एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई और बच्चों को खेल खेलने से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। उन्होंनें बालकों से कहा कि वे षिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों एवं व्यायाम करते रहें ताकि उनका सर्वांगिण विकास हो।

बाल दिवस के अवसर पर करूणा केला द्वारा चैकलेट्स, बिस्कुट वितरण किये गये और बालकों को गृह में अनुषासित रहते हुये आपस में मिलझुल कर रहने की बात कही।

इस अवसर पर इन्द्र विकास संस्थान के सचिव छत्रसिंह भाटी द्वारा बच्चों को अनुषासन के साथ-साथ व्यसन आदि किसी भी प्रकार के नषे से दूर रहने की बात कही, और नषे से होने वाले हानिकारक बिमारियों के बारे में जानकारी दी।

----000----

जिले में 21 नवंबर को आयोजित होने वाली

ग्रामसभाओं के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त


जैसलमेर 17 नवम्बर। जिले में 21 नवंबर, मंगलवार को आयोजित होने वाली ग्रामसभाओं में भामाषाह योजना के माध्यम से द्वितीय प्रषासनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। जिला कलक्टर एवं जिला भामाषाह प्रबंधक कैलाष चन्द मीना ने एक आदेष जारी कर इसके पर्यवेक्षण के लिए जिले में कार्यरत सूचना प्रौद्योगिकी एवं आर्थिक एवं संाख्यिकी के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को ग्रामपंचायतवार पर्यवेक्षण अधिकारी लगाया है। उन्होंनंे यह भी निर्देष दिये कि वे ग्रामसभा में भामाषाह प्रतिवेदन के पठन के संबंध में आने वाली समस्याआंे का समाधान मौके पर ही करना सुनिष्चित करेगें एवं ग्राम सभा की फोटो लेकर जिला स्तर पर गठित भामाषाह नियंत्रण कक्ष को उसी दिन ई-मेल के जरिए केवरेसण्कमे/तंरंेजींदण्हवअण्पद भिजवावें।

जिला कलक्टर ने यह भी निर्देष दिये है कि जिन लाभार्थियों का भामाषाह/आधार नामंाकन नहीं हुआ है अथवा खाता नहीं खुला है उनका नामांकन एवं खाता खोलने की सुविधा भी ग्रामसभा द्वारा करवाई जावेगी। इसके साथ ही अवितरित भामाषाह एवं रूपे कार्डों का शत्-प्रतिषत वितरण किया जाएगा। ग्राम सभा में ग्रामसेवक द्वारा भामाषाह प्लेट फाॅर्म के माध्यम से दिये गये लाभों की भी जानकारी प्रदान करेगें। इस कार्य को गंभीरता से करने के निर्देष दिये।

----000----



डिजिटल एलईडी का शुभारम्भ

जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों का होगा प्रदर्षन


जैसलमेर 17 नवम्बर। पंचायत समिति जैसलमेर परिसर में आमजन को सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी के उद्देष्य से एलईडी स्क्रीन का उद्धाटन विधायक छोटूसिंह भाटी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, जैसलमेर प्रधान अमरदीन, एसीपी हरिषंकर अग्रवाल, विकास अधिकारी धनदान देथा, प्रोग्रामर मनोज बिष्नोई, पंचायत प्रसार अधिकारी मूलाराम, आम्बसिंह सरपंच रूपसी, हुक्मसिंह सरपंच पिथला, दोस्त अली सरपंच मोहनगढ़, ओकारराम सरपंच खीवंसर तथा पंचायत समिति के कार्मिक एवं जनप्रतिनिधी उपस्थित थे।

विधायक भाटी ने कहा कि पंचायत समिति में डिजिटल एलईडी के चालू होने से सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी आसानी से मिलेगी।

लेखाधिकारी आनंद जगाणी ने बताया कि पंचायत समिति परिसर में लगी इस स्क्रीन से आमजन को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व सरकार द्वारा करवाये गये कार्यों की जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। उद्घाटन से पूर्व प्रोग्रामर अधिकारी मनोज बिष्नोई ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि एलईडी स्क्रीन की सहायता से आमजन सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ उठा सकेंगे।

----000----

जालोर 30 नवम्बर तक घर-घर जाकर मतदाता सूची में जोड़ने का होगा काम



जालोर 30 नवम्बर तक घर-घर जाकर मतदाता सूची में जोड़ने का होगा काम
जालोर, 17 नवम्बर। जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 30 नवम्बर तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सम्पर्क कर मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने एवं संशोधित करने सहित अन्य कार्य किए जायेगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) बी.एल.कोठारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) आगामी 30 नवम्बर तक अपने-अपने क्षेत्रा में घर-घर जाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधित करने सहित 8 प्रकार के कार्य संपादित करेंगे। उन्होनें बताया कि राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा दावें एवं आपत्तियों के निस्तारण की तिथि अब संशोधित कार्यक्रम के तहत 4 दिसम्बर के स्थान पर 14 दिसम्बर निर्धारित की है वही 18 नवम्बर शनिवार को मतदाता सूचियों के सम्बन्धित भाग की प्रविष्टियों का पठन व सत्यापन का कार्य तथा 19 नवम्बर को बूथ स्तरीय अभिकत्र्ताओं से दावे व आपतित्तयों के आवेदन पत्रा प्राप्त किये जाने का कार्य किया जायेगा।

उन्होनें जिले के नागरिकों से आग्रह किया कि अभियान के तहत घर-घर सम्पर्क करने वाले बीएलओं को वांछित जानकारी उपलब्ध करवाने के साथ ही अपने परिवार के पात्रा युवा व युवतियों के नाम मतदाता सूची में जुडवाने के इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में अपना महत्ती सहयोग प्रदान करें।

---000---

होतीगांव में रविवार को समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

जालोर, 17 नवम्बर। सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता में 19 नवम्बर रविवार को प्रातः 11 बजे चितलवाना पंचायत समिति के सांसद आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत चयनित होतीगांव में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे सांसद आदर्श योजनान्तर्गत होतीगांव में अपने विभाग के वीडीपी के अनुसार विकास कार्यो की प्रगति रिपोर्ट, योजना में लाभान्वित होने वाले लाभार्थियोंकी सूची आदि सहित बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करंे।

---000---

भूण्डवा ग्राम की अस्थाई वैकल्पिक व्यवस्था परिवर्तित



जालोर, 17 नवम्बर। जिला रसद अधिकारी ने भूण्डवा ग्राम की वितरण की अस्थाई वैकल्पिक व्यवस्था को परिवर्तित किया है।

जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि जालोर प्रवर्तन निरीक्षक की रिपोर्ट के अनुसार भूण्डवा ग्राम के डीलर डायाराम पुत्रा रामाराम द्वारा वितरण व्यवस्था में गंभीर अनियमितता बरतने पर डीलर का प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से अग्रिम आदेश तक निलम्बित किया गया था तथा दुकान की वैकल्पिक व्यवस्था नजदीकी डीलर दलपतसिंह पुत्रा कल्याणसिंह दूठवा को दी गई थी। डीलर दलपतसिंह द्वारा प्रार्थना पत्रा प्रस्तुत कर पारिवारिक व्यस्तता के कारण भूण्डवा ग्राम के वैकल्पिक व्यवस्था संभालने में असमर्थता जाहिर करने पर भूण्डवा ग्राम की वैकल्पिक व्यवस्था नजदीकी हरमू ग्राम के डीलर हिंगलाजदार पुत्रा खीमदान को दी गई है तथा वितरण कार्य व्यवस्था का स्थान भूण्डवा ही रहेगा।

---000---

चिन्हित दिव्यांगों ने किया दो दिवसीय एक्सपोजर विजिट
जालोर, 17 नवम्बर। सर्व शिक्षा अभियान के समावेशित शिक्षा कार्यक्रम के तहत जिले के चयनित विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बालक-बालिकाओं का दो दिवसीय एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया।

समावेशित शिक्षा जिला प्रभारी हीराराल रेड्डी ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान के समावेशित शिक्षा कार्यक्रम के तहत जिले के चयनित विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बालक-बालिकाओं को सम्बलन एवं उनकी अन्तर्निहित योग्यताओं को बढ़ाकर उत्साहवर्धन करने, बाहरी वातावरण के ज्ञान द्वारा आत्मविश्वास एवं व्यक्तित्व विकास के अवसर दिये जाने के उद्देश्य से रामदेवरा (जैसलमेर) एवं जोधपुर जिले की दो दिवसीय एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया।

----000---

चरली में ब्लांक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
जालोर 17 नवम्बर। नेहरू युवा केन्द्र जालोर द्वारा आहोर ब्लांक की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन चरली ग्राम में सम्पन्न हुआ।

नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक ने बताया कि ब्लांक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर फुटबाल का फाईनल मैच का मुकाबला ग्रामीण युवा मण्डल चरली व रसियावास खुर्द के मध्य खेला गया जिसमें चरली की टीम विजयी रही। समापन समारोह में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं की विस्तार से जानकारी दिये जाने के साथ ही विजेताओं को प्रमाण पत्रा व स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये । समारोह में नेहरू युवा केन्द्र के घेवरचन्द प्रजापति, चरली विधालय के प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार शर्मा, व्याख्याता विक्रमसिंह एवं शारीरिक शिक्षक जयदीपसिंह व नरपतसिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

-----000----

अजमेर जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत थल में की रात्रि चौपाल समस्याएं सुन मौके पर ही हुआ समाधान



अजमेर जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत थल में की रात्रि चौपाल

समस्याएं सुन मौके पर ही हुआ समाधान


अजमेर, 17 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में शुक्रवार को किशनगढ़ पंचायत समिति की थल ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल आयोजित हुई। चौपाल में जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही उनका समाधान किया गया।

रात्रि चौपाल में थल ग्राम पंचायत के ग्रामीणाें ने अपनी समस्याओं को रखा इनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। जिला कलक्टर ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय थल में कक्षा कक्षों के निर्माण के लिए आवश्यक भूमि तथा खेल मैदान आंवटित करने के निर्देश प्रदान किए । थल ग्राम पंचायत को सुरसुरा, सिणगारा तथा बसांडा गांव की सड़कों का डामरीकरण एवं नई सड़क निर्माण कार्य प्राथमिकता के साथ करने के लिए कहा। इसी प्रकार पेयजल की समस्या को निस्तारित करने के लिए भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर किशनगढ़ प्रधान श्री हनुमान भादू, स्थानीय सरपंच श्री नन्दाराम थाकण, उपखण्ड अधिकारी श्री वीरेन्द्र यादव, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री भगवत सिंह, जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर, स्थानीय तहसीलदार श्री रामकुमार टाडा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।



चक पींगलोद व पालड़ी पठानान क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया

अजमेर, 17 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयन के निर्देश पर आज किशनगढ़ तहसीलदार श्री रामकुमार टाडा द्वारा किशनगढ़ क्षेत्र के चक पींगलोद व पालड़ी पठानान क्षेत्र में लगभग 30 बीघा में हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया।

तहसीलदार ने बताया कि उक्त अतिक्रमण का मामला मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज था जिस पर आज जिला कलक्टर के निर्देशानुसार लगभग 30 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर लोगों को राहत प्रदान की गई।

अजमेर नसीराबाद को मुख्यमंत्री की सौगात, विभिन्न वार्ड छावनी क्षेत्र से बाहर घोषित



अजमेर नसीराबाद को मुख्यमंत्री की सौगात, विभिन्न वार्ड छावनी क्षेत्र से बाहर घोषित
मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने किया था क्षेत्र की जनता से वादा
केन्द्र सरकार ने आज जारी की अधिसूचना, अब मिल सकेगा केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ
अधिसूचना पर 8 सप्ताह तक प्रस्तुत की जा सकेगी आपत्ति
अजमेर, 17 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने नसीराबाद नगर पालिका क्षेत्र की जनता को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री के आग्रह पर केन्द्र सरकार ने नसीराबाद के विभिन्न वार्डों को छावनी से अलग करने की अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना पर आगामी 8 सप्ताह तक लिखित में आपत्ति की जा सकती है। इन वार्डों के छावनी परिषद से अलग होने पर अब क्षेत्र के लोगों को केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकेगा तथा यहां विकास कार्य में किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी। साथ ही यहां आबादी विस्तार भी हो सकेगा।




जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने जानकारी दी कि नसीराबाद छावनी क्षेत्र में बसे हजारों लोगों द्वारा लगातार यह मांग की जा रही थी कि नसीराबाद को नगर पालिका घोषित कर शहर के सिविल क्षेत्रों को छावनी बोर्ड से बाहर घोषित किया जाए। पिछले दिनों मुख्यमंत्री के नसीराबाद आगमन पर जब यह मांग उठी तो श्रीमती राजे ने क्षेत्र के लोगों से यह वादा किया था कि जल्द इस मांग को पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन जी से वार्ता की तथा उन्हें इस संबंध में निवेदन किया था। रक्षा मंत्रालय ने इस निवेदन को सैद्धान्तिक रूप से स्वीकृति प्रदान की तत्पश्चात मुख्यमंत्री के आग्रह एवं पहल पर भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री मनीष ठाकुर ने यह अधिसूचना जारी की है।




इस आदेश में भारत सरकार छावनी अधिनियम, 2006 की धारा 4 की उप-धारा (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए और राजस्थान राज्य सरकार और छावनी बोर्ड, नसीराबाद से परामर्श करने के पश्चात एतद्वारा वार्ड संख्या 4,5,6 और 7 के भीतर सम्पूर्ण क्षेत्र और उक्त छावनी के वार्ड संख्या 1,2,3 एवं 8 के ऎसे क्षेत्र, जो उस छावनी के अधिसूचित सिविल क्षेत्र के अंतर्गत आता है, को नसीराबाद छावनी से अलग करने हेतु अपने आशय की घोषणा करती है।




श्री ठाकुर ने अधिसूचना में लिखा है कि छावनी अथवा क्षेत्र जिसके संबंध में यह अधिसूचना प्रकाशित की गई है, के किसी निवासी द्वारा उपयुक्त घोषणा के संबंध में कोई आपत्ति अधिसूचना की तारीख से आठ सप्ताह के भीतर जनरल अफसर कमाडिंग इन चीफ, दक्षिणी कमान, पुणे के मार्फत केन्द्रीय सरकार को लिखित में प्रस्तुत की जा सकती है।




गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की पहल पर रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नव गठित नसीराबाद नगर पालिका के कंटोनेंट बोर्ड के वार्ड संख्या 4,5,6 व 7 तथा वार्ड संख्या 1,2,3 व 8 के सिविल नोटिफाईड एरिया को स्थानानान्तरण करने की कार्यवाही प्रारम्भ की गई थी। इसके लिए पिछली 28 अक्टूबर को नसीराबाद में छावनी परिषद की विशेष बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें समस्त पार्षद एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। वोटिंग के आधार पर प्रस्ताव पारित किया गया था।




जयपुर राज्य के बच्चों को सुरक्षित माहौल देना हमारा कर्तव्य – मनन चतुर्वेदी



जयपुर राज्य के बच्चों को सुरक्षित माहौल देना हमारा कर्तव्य – मनन चतुर्वेदी
जयपुर होटल रामाडा में आयोजित स्कूल सेफ्टी विषय पर कार्यशाला का आयोजित किया गया ! कार्यक्रम में मनन चतुर्वेदी ने बताया की बच्चों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने की दिशा में कदम उठाने के लिए सभी विभागों को गाइड लाइन जारी कर विद्यालयों को बच्चों की सुरक्षा का पूरा जिम्मा लेना होगा साथ ही केवल फीस लेकर बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही पर सम्बन्धित विद्यालय की जवाबदारी तय की जाएगी ! प्रशासन अपने स्तर पर बेहतर करने का प्रयास करता है लेकिन सभी विभागों के साथ समन्वय बनाकर बच्चों को सुरक्षित माहौल बनाने की कोशिश आयोग बेहतर तरीके से करने का प्रयास कर रहा है, आयोग का मुख्य उद्देश्य सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं को बच्चों तक पहुँचाने व् अधिकारों का संरक्षण प्रदान करना है !

कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं बाल अधिकारिता विभाग जेसी मोहंती, सदस्य राज्य बाल अधिकार आयोग अर्जुन बागड़ी, निदेशक बाल अधिकारिता विभाग जेसी देसाई, सदस्य सचिव राज्य बाल अधिकार आयोग वी सरवन कुमार, सर्वशिक्षा अभियान के आयुक्त असफाक हुसेन, सेव द चिल्ड्रेन के पदाधिकारियों सहित बाल अधिकार विशेषज्ञों ने कार्यशाला में भाग लिया !

जेसी मोहंती ने बताया की विभाग द्वारा पुलिस की सहायता से सेफ्टी स्कूल और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करने की दिशा में काम किया जायेगा, राजस्थान में विद्यालय के ड्रॉपआउट को भी कम किया गया है साथ ही सरकार की योजनाओं को भी आम आदमी तक पहुँचाने की दिशा में काम किया जा रहा है !

बाड़मेर गुमशुदा की सूचना देने पर दो हजार का इनाम



बाड़मेर गुमशुदा की सूचना देने पर दो हजार का इनाम
बाड़मेर, 17 नवंबर। पुलिस थाना सिवाना मंे दर्ज एक प्रकरण मंे भगवैया एवं अपहरणकर्ता की सूचना देने पर बाड़मेर पुलिस की ओर से दो हजार रूपए का इनाम दिया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने बताया कि भगवैया नाबालिग सुश्री पिंटाकंवर निवासी थापन एवं अपहरणकर्ता शिवराजसिंह निवासी दुगोर पुलिस थाना डेगाना, जिला नागौर की काफी तलाश करने के बाद भी पता नहीं चला है। इनकी तलाश जारी है। उनके मुताबिक भगवैया एवं अपहरणकर्ता के बारे मंे कोई व्यक्ति सूचना देगा अथवा दस्तयाबी के लिए पुलिस को मदद देगा या दस्तेयाबी करवाएगा, उस व्यक्ति को बाड़मेर पुलिस की ओर से दो हजार रूपए का नकद इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इनाम वितरण के संबंध मंे अंतिम निर्णय जिला पुलिस अधीक्षक का होगा।

विद्यालयांे के लिए गेहूं एवं चावल का आवंटन
बाड़मेर, 17 नवंबर। एमडीएम योजनान्तर्गत प्राथमिक विद्यालयांे के लिए 587.510 मैट्रिक टन गेहूं तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयांे के लिए 489.590 मैट्रिक टन चावल का आवंटन किया गया है।

जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा ने बताया कि वर्ष 2017-18 सूखाग्रस्त अभावग्रस्त घोषित ग्रामांे के लिए 209.830 मैट्रिक टन चावल का आवंटन किया गया है। इस आवंटन का उप आवंटन किया जाना प्रस्तावित है। उन्हांेने बताया कि थोक विक्रेताआंे को खाद्यान्न का तत्काल उठाव करने के निर्देश दिए गए है।

ब्यावर क्षेत्र में30 कार्यो के लिए एक करोड़ 34 लाख 50 हजार रूपये स्वीकृत



विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम
ब्यावर क्षेत्र में30 कार्यो के लिए एक करोड़ 34 लाख 50 हजार रूपये स्वीकृत
अजमेर, 17 नवम्बर। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्यावर विधानसभा क्षेत्र में विधायक श्री शंकर सिंह रावत की अनुशंषा पर 30 कार्याे के लिए एक करोड़ 34 लाख 50 हजार रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।




जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तारागढ़ में एक हॉल निर्माण ग्राम तारागढ़ के लिए 5 लाख रूपए, राजकीय माध्यमिक विद्यालय पालडी में एक हॉल निर्माण ग्राम पंचायत बनजारी के कार्य के लिए 7 लाख रूपए, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनजारी में हॉल निर्माण ग्राम पंचायत बनजारी में 5 लाख रूपए, बामनहेड़ा फीडर पर ब्लास्टिंग व मशीनरी द्वारा फीडर निर्माण कार्य ग्राम पंचायत बामनहेड़ा के लिए 5 लाख रूपए, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामनहेड़ा में शौचालय निर्माण के लिए एक लाख 50 हजार रूपए, ग्राम गुजरगम्मा में हथाई निर्माण के लिए एक लाख 50 हजार रूपए, ग्राम जवाजा इन्दिरा कॉलोनी में शिव मंदिर से जोरावसिंह के मकान तक सड़क निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिच्छुचौड़ा में एक हॉल निर्माण के लिए 5 लाख रूपए, लाखा मादा का बाड़िया में हथाई निर्माण के लिए 50 हजार रूपए, ग्राम धवली में माताजी के स्थान के पास खुला तिबारा निर्माण के लिए 5 लाख रूपए, ग्राम रामपुरा दूदा में खुला तिबारा निर्माण एवं कुई पर पतली जाली लगाना के लिए 5 लाख रूपए, ग्राम कोटड़ा में बैंक ऑफ बड़ौदा के पास कबूतरखाना निर्माण ग्राम पंचायत कोटड़ा के लिए 2 लाख रूपए, ब्यावर वार्ड नम्बर 42 में फैसिलिटि भूमि पर सामुदायिक भवन चारदीवारी निर्माण के लिए 10 लाख रूपए, ग्राम गोहाना में शिव मन्दिर के पास पनघट योजना के लिए 2 लाख रूपए, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रावतमाल की चारदीवारी मय रंगमंच निर्माण के लिए 5 लाख रूपए, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सोनियाना की अपूर्ण चारदीवारी मय रंगमंच निर्माण के लिए 5 लाख रूपए, ग्राम बलाड़ का बाड़िया में देवनारायण मन्दिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम पंचायत बलाड़ के लिए 5 लाख रूपए, ग्राम देवखेड़ा में बाबा रामदेव मन्दिर के पास विश्राम स्थली निर्माण के लिए 5 लाख रूपए, अनाकर घाटी की चौड़ी करना ग्राम पंचायत देवाता के कार्य पर 5 लाख रूपए, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरजपुरा में एक हॉल निर्माण ग्राम पंचायत सुरजपुरा के कार्य पर 5 लाख रूपए, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंघाड़िया में कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रूपए, ग्राम कलातखेड़ा मे ंचबूतरा निर्माण के लिए एक लाख रूपए, ग्राम बूजारेल मुख्य ग्राम में नाला निर्माण ग्राम पंचायत बराखन के कार्य पर 5 लाख रूपए, तिजारती चैम्बर गौशाला में डामरीकरण सड़क के कार्य के लिए 5 लाख रूपए, अजमेर ब्यावर रोड पर चौधरी धर्मकांटे के पास नाली निर्माण ब्यावर के कार्य पर 5 लाख रूपए, ब्यावर दादीधाम के पास बस स्टैण्ड पर छाया हेतु टिनशेड निर्माण के कार्य पर एक लाख रूपए, ब्यावर वार्ड नम्बर 8 में वाल्मिकी भवन के उपर सामुदायिक भवन निर्माण के कार्य पर 10 लाख रूपए, ब्यावर सेठ सांवरिया कॉलोनी वार्ड नम्बर 34 में बीरम भाटी के मकान से विजय सिंह के मकान तक डामरीकरण सड़क व नाली निर्माण के लिए 5 लाख रूपए, श्मशान घाट के पास सामुदायिक भवन ग्राम कानपुरा के कार्य पर 5 लाख रूपए तथा रूपनगढ़ अरनाली में मन्दिर के पास खुला तिबारा निर्माण ग्राम पंचायत बडाखेड़ा के कार्य के लिए 5 लाख रूपए की की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।


खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री 19 को केकड़ी आएंगे
अजमेर, 17 नवम्बर। प्रदेश के खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति मंत्री श्री बाबूलाल वर्मा 19 नवम्बर रविवार को प्रातः 9.30 बजे केकड़ी पहुंचेंगे। वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेेकर सांय जयपुर प्रस्थान कर जाएंगे।



डीएवी में हार्टफुलनेस की कार्यशाला आयोजित
अजमेर 17 नवम्बर। डीएवी पाठशाला में शुक्रवार को हार्टफुलनेस संस्थान की तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई ।

केसरगंज स्थित डीएवी स्कूल के प्राचार्य श्री प्रमोद शर्मा ने बताया कि हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा विद्यालय में तीन दिवसीय ध्यान कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में लगभग 500 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यशाला में प्रथम दिवस रिलेक्सेशन की जानकारी दी गई। दैनिक जीवन में तनावमुक्त रहने के लिए तरीके बताए गए। दूसरे दिन सम्भागियों को सफाई प्रक्रिया का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके अन्र्तगत मन पर से नकारात्मकता हटाकर सकारात्मकता में वृद्धि करना सिखलाना गया। कार्यशाला में अंतिम दिवस प्रार्थना की उपयोगिता बताई गई ।

कार्यशाला के समन्वयक श्रीमती कुसुम शर्मा ने बताया कि इसमें हार्टफलनेस संस्थान के प्रशिक्षक श्री भगवान सहाय शर्मा, केन्द्र प्रभारी श्री शैलेष गौड, गिरीश गुप्ता, मनीष गहलोत, राज सोनी, मुकेश टाडा एवं सुभाष प्रजापति उपस्थित रहे।




पत्नी की लाश को गले लगा चीख रहा था पति, जरा से झगड़े की है ये कहानी

पत्नी की लाश को गले लगा चीख रहा था पति, जरा से झगड़े की है ये कहानी

पत्नी की लाश को गले लगा चीख रहा था पति, जरा से झगड़े की है ये कहानी
अलवर। गृह क्लेश व आर्थिक तंगी से परेशान एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति से झगड़े के बाद नाराज होकर वह अपने पीहर के लिए घर से निकली और रास्ते में पेड़ पर फांसी लगाकर जन दे दी। शव रेलवे फाटक के पास एक पेड़ पर लटका मिला। जैसे ही इस बात की जानकारी महिला के पति को मिली वो मौके पर पहुंच गया और पत्नी का शव गोद में लिए चीखने लगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानिए क्या है पूरा मामला ...




- अलवर में जटियाणा के पास हसन खां डबल फाटक पर, रेलवे की बाउंड्री के सहारे पेड़ पर एक महिला का शव लटका मिला। थोड़ी देर में पुलिस वहां पहुंच गई। लोगों से पूछताछ में मृतका की पहचान हो गई। लोगों ने बताया कि मृतका शिवजी थाना अंतर्गत धोली पत्नी बबल निवासी बलववड्डा है। थोड़ी ही देर में मृतका का पति धोली भी वहां पहुंच गया।

सुबह हुआ था झगड़ा

- बबल ने पुलिस को बताया कि धोली के साथ सुबह किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा-सुनी हुई थी। इसके बाद धोली अपने पीहर सीकरी जाने की कहकर चली गई। बाद में एक रिश्तेदार से सूचना मिली कि धोली रेलवे फाटक के समीप पेड़ से लटकी हुई है।

पीहर वालों ने नहीं कराया केस दर्ज

- पुलिस के अनुसार धोली के पीहर वालों ने कोई केस दर्ज नहीं कराया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम करवा कर शव उन्हें सौंप दिया जाए।

हनीप्रीत फिर 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में, अब अगली सुनवाई 1 दिसंबर को

हनीप्रीत फिर 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में, अब अगली सुनवाई 1 दिसंबर को


पंचकूला। साध्वी यौन शोषण मामले में 20 साल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को कोर्ट ने फिर से ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया। अब मामले की अगली सुनवाई 1 दिसंबर को होगी। बता दें कि 13 अक्टूबर को हनीप्रीत को कोर्ट ने ज्यूडिशियल कस्टडी में अंबाला सेंट्रल जेल भेजा था। एक बार सुनवाई टल गई तो फिर 6 नवंबर को कोर्ट में सुनवाई हुई तो उसे दोबारा 17 नवंबर तक की ज्यूडिशियल कस्टडी में ही रहने के ऑर्डर दिए थे। हनीप्रीत के साथ सुखदीप कौर की पेशी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई...

- इन दंगों में शामिल रहे काफी लोग अम्बाला जेल में ही हनीप्रीत के साथ बंद है।



पंचकूला में दंगा भड़काने के लिए सिरसा डेरे में 17 अगस्त की रात को मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में 45 सदस्यीय कमेटी के 20 मेंबर मौजूद थे।

- मीटिंग खुद हनीप्रीत ने ली थी। आदित्य इंसां और गोपाल इंसां इसमें मौजूद थे। 17 अगस्त की रात इन सबकी मोबाइल लोकेशन यहीं की मिली है।

- इस मीटिंग में ही तय किया गया था कि डेरा चीफ गुरमीत सिंह को कोर्ट साध्वी रेप केस में दोषी करार देती है तो पंचकूला में दंगा कैसे भड़काना है। एसआईटी के मुताबिक, ये बातें हनीप्रीत ने पुलिस पूछताछ में भी मानी है। अब मोबाइल लोकेशन डेरे के अंदर की मिलने से केस को मजबूती मिली है।

- दरअसल, पुलिस का ऐसा मानना इसलिए है, क्योंकि ये आरोपी भले ही कोर्ट में पुलिस को दिए गए बयानों से पलट जाएं, लेकिन सबकी मोबाइल लोकेशन एक होने से साबित होगा की कमेटी के 45 में से 20 मेंबर 17 अगस्त की रात सिरसा डेरे में ही थे। इन सब बातों का खुलासा दंगों की प्लानिंग में शामिल गोपाल इंसां के बयानों में भी हुआ है।

4 होटल में मिले 50 कपल, पुलिस रेड पड़ी तो ऐसे मुंह छिपाकर निकले बाहर

4 होटल में मिले 50 कपल, पुलिस रेड पड़ी तो ऐसे मुंह छिपाकर निकले बाहर
4 होटल में मिले 50 कपल, पुलिस रेड पड़ी तो ऐसे मुंह छिपाकर निकले बाहर
रोहतक। रोहतक पुलिस द्वारा गुरुवार को सोनीपत रोड के चार होटलों में छापेमारी की। इस छापेमारी में 50 कपल मिले, जिनसे पूछताछ की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि इन होटल में सेक्स रैकेट चल रहा है। हालांकि 50 कपल में से तीन के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस उन्हें साथ ले गई। बाकी कपल को आईडी चैक करने के बाद जाने दिया। पुलिस रेड के चलते होटल में अफरा तफरी मच गई। कपल मुंह पर कपड़ा बांधकर बाहर जाते नजर आए। आगे पढ़िए पूरा मामला...
महिला थाना एसएचओ गरिमा के नेतृत्व में लगभग 16 पुलिसकर्मियों की टीम ने सोनीपत रोड पर स्थित तीन होटलों में छापेमारी की।
- छापेमारी दोपहर 11 बजे के करीब की गई। एसएचओ ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि इन होटलों में सेक्स रैकेट चल रहा है।
- छापेमारी में यहां 50 कपल मिले। पुलिस छापेमारी के बाद सभी कमरों में अफरा-तफरी मच गई।
- पुलिस ने सब को कमरों से बाहर निकालकर पूछताछ की। इन सभी की आईडी चैक की गई।
- एसएचओ ने बताया कि इनमें से अधिकतर रोहतक के हैं, जिनसे पूछताछ कर छोड़ दिया गया है।
- तीन के पास आईडी नहीं मिली उन्हें पुलिस अपने साथ थाने ले गई।
- अभी तक इस मामले में किसी पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
- पुलिस की छापेमारी देख होटल के बाहर बड़ी संख्या में लोग जुट गए।

पद्मावती फिल्म के विरोध में चित्तौड़गढ़ किला बंद, प्रदर्शन में हुई फायरिंग

पद्मावती फिल्म के विरोध में चित्तौड़गढ़ किला बंद, प्रदर्शन में हुई फायरिंग

पद्मावती फिल्म के विरोध में चित्तौड़गढ़ किला बंद, प्रदर्शन में हुई फायरिंग
चित्तौड़गढ़/जयपुर.संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का विरोध कर रहे संगठनों ने शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ किला टूरिस्ट्स के लिए एक दिन बंद करवा दिया। किसी आंदोलन को लेकर यह किला पहली बार बंद किया गया है। इस मुद्दे पर सभी संगठन एकजुट हो गए हैं। सर्व समाज ने कहा कि शुक्रवार शाम तक सरकार से कोई सकारात्मक जवाब ना मिलने पर आगे की कार्रवाई के बारे में बताया जाएगा। दूसरी तरफ, किलाबंदी से टूरिस्ट्स निराश हैं। उधर, किले पर निकाली जार रही रैली के दौरान किसी शख्स ने फायरिंग भी की।
सर्व समाज के आंदोलन से जुड़े जौहर स्मृति संस्थान के प्रेसिडेंट उम्मेद सिंह धौली के मुताबिक, किला टूरिस्ट्स के लिए एक दिन बंद किया गया है। हालांकि, यहां रहने वालों को नहीं रोका जाएगा।
- इस बीच, रेलवे ने शाही ट्रेन के टूरिस्ट्स को सीधे उदयपुर ले जाने का फैसला किया है।
- बता दें कि सर्व समाज ने वॉर्निंग दी थी कि 16 नवंबर तक फिल्म पर बैन नहीं लगा तो 17 नवंबर को किले में टूरिस्ट्स की एंट्री बंद कर दी जाएगी।
हवाई फायर किया, कहा- तोपें भी चलेंगी
- चित्तौड़गढ़ किले पर निकाली जा रही रैली के दौरान किसी शख्स ने एक हवाई फायर किया। फायर करने वाले व्यक्ति के बारे में पुलिस फिलहाल जांच कर रही है। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा कि अभी तो बंदूकें ही चली हैं आने वाले वक्त में तोपें भी चलेंगी।
'हमें भड़काओ मत'
- राजपूत करणी सेना के प्रेसिडेंट लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा की मत भड़काओ हमें, ये फिल्म नहीं लगने देंगे। जोश है, होश खो देने वाली स्थिति है।
गुरुवार को जारी रही गहमा-गहमी
- पाडनपोल पर गुरुवार को भी धरना जारी रहा। राजपूत समाज की महिलाओं ने किले के नीचे बने जौहर भवन में वेदियों में आग जलाकर गुस्सा जताया। फिर तलवारें लिए किले पर पहुंच गईं।
- उन्होंने चेतावनी दी, "सम्मान मिटा जिंदा रहने की हसरत मिट जाएगी, लेकिन ज्वाला से लिखी हुई तारीख मिट पाएगी।"
आंदोलन को लेकर पहली बार बंद किला
- किसी आंदोलन की वजह से इस किले को पहली बार टूरिस्ट्स के लिए बंद किया गया है।
- इससे पहले यह किला 1992, 2002 और 2008 में शहर में कर्फ्यू या सांप्रदायिक तनाव की वजह से बंद किया गया था।
फिल्म पद्मावती को लेकर क्या आपत्ति है?
- राजस्थान में करणी सेना, बीजेपी लीडर्स और हिंदूवादी संगठनों ने इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
- राजपूत करणी सेना का मानना है कि ​इस फिल्म में पद्मिनी और खिलजी के बीच इंटीमेट सीन फिल्माए जाने से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। लिहाजा, रिलीज से पहले यह फिल्म पार्टी के राजपूत रिप्रेजेंटेटिव्स को दिखाई जानी चाहिए।
- राजस्थान के राजघराने भी फिल्म के विरोध में हैं। उन्होंने इसके एक गाने में घूमर नृत्य के दौरान दीपिका के पहनावे पर सवाल उठाए हैं।
कहां से शुरू हुआ विवाद?
- राजस्थान में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान इसके विरोध की शुरुआत हुई थी। शूटिंग के वक्त राजपूत करणी सेना ने कई जगह प्रदर्शन किए थे और पुतले फूंके थे। जयपुर में शूटिंग के दौरान कुछ लोगों ने संजय लीला भंसाली से बदसलूकी की थी, जिसके बाद कोल्हापुर में फिल्म का सेट लगाया तो इसे जला दिया गया। इसके बाद मूवी का विरोध देशभर में बढ़ता गया।
कई राजघराने भी विरोध में
- राजस्थान के कई राजपूत घराने भी इस फिल्म के विरोध में हैं। जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया कुमारी ने पिछले दिनों इस फिल्म के खिलाफ सिग्नेचर कैम्पेन शुरू किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस कैम्पेन में ज्यादा से ज्यादा लोगों और ऑर्गनाइजेशन को जोड़ने के लिए इसे डिविजन लेवल पर भी ऑर्गनाइज किया जाएगा।

गुरुवार, 16 नवंबर 2017

बाड़मेर जोगाराम सारण का पत्र वाचन के लिये चयन



बाड़मेर जोगाराम सारण का पत्र वाचन के लिये चयन



बाडमेर, महाराजा सूरजमल स्मारक शिक्षा समिति,नई दिल्ली द्वारा " द जाट्स: देयर रोल एंड कांट्रीब्युशन ऑफ सोसियो- इकॉनोमी एंड पोलिटी सिस्टम इन नॉर्थ एंड वेस्ट-नॉर्थ इंडिया" विषय पर आधारित राष्ट्रीय जाट इतिहास सेमीनार में बाडमेर जिले के जोगाराम सारण का चयन हुआ है. सारण के पत्र का टॉपिक "जाट संस्थाअों की प्रासांगिकता" चयनित हुआ है. इस विषय पर २ व ३ दिसम्बर को नई दिल्ली के जनकपुरी स्थित समिति के कार्यालय में सेमीनार का आयोजन होगा. सेमीनार में भारत भर से इतिहास के प्रोफेसर और जानकार हिस्सा लेगें.

शोध पत्र में बाडमेर जिले की किसान व जाट संस्थानों की स्थापना, आवश्यकता, उपलब्धियों, शैक्षिक, सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक योगदान एवं वर्तमान प्रासांगिकता सहित विभिन्न पहलुओं पर गहनता से प्रकाश डाला गया है.

श्री किसान शोध संस्थान लायब्रेरी गरल बाडमेर के निदेशक जोगाराम सारण ने इससे पहले तीन बार राष्ट्रीय सेमीनार में पत्र वाचन कर समाज और जिले का नाम रोशन किया. सारण आधा दर्जन पुस्तकें भी लिख चुके है और कई संस्थानों से सम्मानित हो चुके है.

आनासागर झील से जलकुंभी हटेगी, जल रहेगा स्वच्छ




आनासागर झील से जलकुंभी हटेगी, जल रहेगा स्वच्छ
फ्लोटर बोट डिविडीग मशीन की खरीद पर होगा 1 करोड़ 34 लाख रूपये व्यय
झील को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने देंगे- जिला कलक्टर
अजमेर, 16 नवम्बर। आनासागर झील को स्वच्छ एवं सुन्दर रखने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्रयास किये जा रहे है। झील से शीघ्र ही जलकुंभी का सफाया होगा तथा जल भी स्वच्छ रहेगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि आनासागर झील अजमेर शहर के मध्य में स्थित है, इसे स्वच्छ,सुन्दर एवं पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान में आई जलकुम्भी की समस्या तथा निरन्तर जलकुम्भी एवं फ्लोटिंग मेटेरियल इत्यादि को हटाने के लिए अजमेर स्मार्ट सिटी लि0 द्वारा दीर्घ कालिक प्रयास के तहत् छोटी फ्लोटर बोट डिविडींग मशीन क्रय की जा रही है। जो वर्ष भर झील में काम करेगी। इससे झील से जलकुंभी तो हटेगी ही साथ ही कचरा भी साफ होगा। उन्होंने बताया कि झील की सुन्दरता बनाये रखी जायेगी इसमें झील को कोई नुकसान नहीं होने दिया जायेगा। छोटी फ्लोटर बोट डिविडींग मशीन आ जाने पर झील का पानी ब्ल्यु कलर का एक दम साफ करने के प्रयास रहेंगे।

उन्होंने बताया कि पूर्व में उदयपुर से किराये पर बड़ी डिविडींग मशीन मंगवाकर दो बार प्रशासन द्वारा झील की सफाई करवाई गई प्रत्येक बार करीब पांच लाख रूपये का व्यय हुआ। आनासागर की भौगोलिक स्थिति एवं कार्य की मात्र को दृष्टिगत रखते हुए छोटी फ्लोटर बोट डिविडींग मशीन क्रय की जा रही है। जो आगामी तीन-चार माह मे आ जायेगी। इसके लिए अजमेर नगर निगम अजमेर द्वारा अजमेर स्मार्ट सिटी लि0 को एक डिविडींग मशीन क्रय कर देने तथा भविष्य में इसका रख-रखाव एवं ऑपरेशन तथा ओएण्डएम का भुगतान संवेदक को करने की सहमति एवं अनुशंषा पर उक्त मशीन नगर निगम अजमेर को हस्तान्तरित करने का निर्णय लिया गया।

उन्होंने बताया कि यह मशीन एक बार में आवश्यकता अनुसार 1.5 मीटर चौडाई एवं करीब तल से 2 मीटर गहराई तक विड (जलकुम्भी) इत्यादि हटा देगी, साथ ही फ्लोटिग मेटेरियल भी इसमें लगी जाली से हटाकर साफ करेगी। जिससे पानी में तैरने वाले प्लास्टिक, थैलिया इत्यादि भी हट जायेगी तथा सम्पूर्ण विड एवं फ्लोटिंग मेटेरियल किनारे पर निकाल कर रख देगी। जिससे झील स्वच्छ एवं सुन्दर रहेगी। यह फर्म अजमेर नगर निगम अजमेर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने बताया कि इस छोटी फ्लोटर वोट डिविडींग मशीन क्रय कर भविष्य में रख-रखाव एवं चालन हेतु देने का निर्णय लेकर निविदाएं की गई। निविदाओं में नगोशिएशन पश्चात् फ्लोटर बोट डिविडीग मशीन के क्रय पर एक करोड़ 34 लाख रूपए व्यय होगा तथा निविदा में ओएण्डएम पांच वर्ष तक उसी फर्म से करवाने की दरें प्राप्त की गई। जिस पर प्रथम वर्ष रख-रखाव कम्पनी द्वारा वांरटी प्रदान की गई एवं खर्चा भी नहीं होगा। सिर्फ ऑपरेशन का भुगतान करना होगा।



महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने किया महिला स्नानघर का लोकार्पण

अजमेर, 16 नवम्बर। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने गुरूवार को बालुपुरा गांव एवं आदर्श नगर अजमेर में विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत तीन लाख पचास हजार रुपये की लागत से निर्मित सार्वजनिक महिला स्नानघर का लोकार्पण किया गया।

श्रीमती भदेल ने बताया कि क्षेत्रवासियों की सुविधाओ को देखते हुए यहां सार्वजनिक महिला स्नानघर का निर्माण कराया गया, जिससे हिन्दू रीति रिवाज अनुसार किसी के घर में मरण-मौत होने पर महिलाओ के नहाने की आवश्यकता को देखते हुए स्नानघर बनाया गया है। इस अवसर पर ग्राम की सभी महिलाओ ने मंत्री भदेल का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया गया।

इस अवसर पर आदर्श मण्डल अध्यक्ष श्री सोहन शर्मा, पार्षद, पिंकी गुर्जर, प्रभा शर्मा, हितेश ढाबरिया, प्रेमजी रावत, महावीर जी भडाना, विनोद, परमेश्वर गुर्जर, महेन्द्र, शंकर जी कमला, रामेश्वर सहित गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे।



अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में हर इलाके में हुआ सड़कों का सुदृढ़ीकरण- श्री देवनानी

43 करोड़ की लागत से निखरी शहर की सड़कें

शिक्षा राज्यमंत्री ने किया सड़क निर्माण कार्यो का शुभारम्भ

अजमेर, 16 नवम्बर। शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि पिछले पौने चार सालों में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 43 करोड़ रूपए की लागत से सड़कों का कायाकल्प हुआ है। क्षेत्र में सभी तरफ प्रमुख सड़कों का निर्माण करवाया गया है। आने वाले सालों में सड़क सुदृढ़ीकरण पर कई करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे।

शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने आज आजाद नगर तथा बालाजी नगर माकड़वाली रोड़ पर विधायक कोष से बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि अजमेर शहर में केन्द्र व राज्य की कई प्रमुख योजनाएं लागू की गई है। इन योजनाओं के साथ ही अजमेर की सड़कों का भी सम्पूर्ण विकास कराया जा रहा है। पिछले पौने चार सालों में करीब 43 करोड़ की लागत से शहर में सड़कों का निर्माण कराया गया है।

श्री देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे चाहती हैं कि राजस्थान के शहरी क्षेत्र सभी बुनियादी सुविधाओं से पूरी तरह लैस हों। राज्य सरकार ने जयपुर रोड़ से शहर में आने वाली सड़क, पुष्कर रोड़, फॉयसागर रोड़, स्टेशन रोड़, महावीर सर्किल से पृथ्वीराज मार्ग, सूचना केन्द्र से बस स्टैण्ड, जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की आसपास की सड़कों सहित शहर के अंदरूनी हिस्सों हाथीभाटा, नयाबाजार, कोटड़ा, चौरसियावास, बाबूगढ़, पुलिस लाइन, भोपों का बाड़ा आदि क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया है। राज्य सरकार के इन्हीं प्रयासों के तहत शहर से सटे हाथीखेड़ा, बोराज, माकड़वाली, लोहागल आदि गांवों में मिसिंग लिंक एवं ग्रामीण गौरव पथ योजनाओं के तहत सड़कों का निर्माण किया गया। पुष्कर रोड़ को भी चौड़ा करने का कार्य किया गया।

इस अवसर पर महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, पार्षद महेन्द्र जैन मित्तल, वीरेन्द्र वालिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।



शुभशक्ति से मिली सपनों को उड़ान
अजमेर 16 नवम्बर। केकड़ी के रहने वाले रमेश चंद कोली की बेटियां जैसे-जैसे बड़ी होती गई। उनके भविष्य को लेकर चिंताएं बढ़ने लगी। ऎसे में श्रम विभाग की शुभशक्ति योजना ने सहारा दिया। राज्य सरकार द्वारा दोनों बेटियाें को स्वावलम्बी बनाने के लिए 55 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी गई। इस राशि से दोनों बेटियां कोई कुटीर उद्योग खोलकर परिवार को आर्थिक सहायता दे सकती है।

संभागीय श्रम आयुक्त श्री अनुपम गौड़ ने बताया कि केकड़ी के रहने वाले रमेश चंद कोली का श्रम विभाग की योजना के तहत लेबर कार्ड बनाया गया था। रमेश चंद ने बताया कि वह पेशे से पेन्टर है। साल में कुछ दिन ही काम मिल पाता है। घर का खर्च चलाना सबसे बड़ी समस्या थी । उस पर आगे कॉलेज में 2 बेटियों का दाखिला करवाना एवं उन्हें रोजगार लायक बनाना तो सोच से परे था।

जैसे जैसे बेटियां पूजा एवं नीतू बड़ी होने लगी, आर्थिक मुश्किलें भी बढ़ने लगी। ऎसे समय में रमेशचंद को श्रम विभाग की शुभशक्ति योजना के बारे में जब पता चला। विभाग ने दोनों बेटियाें को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने के लिए 55 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी। अब पूजा एवं नीतू के सपने साकार होंगे। दोनो बहनें स्नातक कर रही हैं। कुछ पैसा बेटियों की शादी में काम आएगा।



राजस्व मण्डल दिसम्बर में नया नवाचार करेगा
अजमेर 16 नवम्बर। राजस्व मण्डल द्वारा दिसम्बर माह के द्वितीय सप्ताह में एक नया नवाचार करते हुए सभी अधिवक्तागण और पक्षकारों को एमएमएस के जरिए उनके द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर उनके प्रकरण सूचिबद्ध होने पर सूचना दी जाएगी।

राजस्व मण्डल के निबंधक श्रीमती विनीता श्रीवास्तव ने बताया कि गुरूवार को एनआईसी राजस्थान के महानिदेशक श्रीमती इंदू गुप्ता के साथ मण्डल अध्यक्ष श्री वी.श्रीनिवास के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में भविष्य में होने वाले डिजीटालाईजेशन के संबंध में चर्चा करते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रथम चरण में तीन दिन के भीतर राजस्व मण्डल के सभी अधिवक्तागण को राजस्व मण्डल द्वारा प्रद्धत्त पोर्टल पर उनके मोबाइल नम्बर व रजिस्ट्रेशन नम्बर तथा मैल आई डी दर्ज कराने होंगे।

बैठक में राजस्व मण्डल के सदस्य श्री मोडूदान देथा, निबंधक श्रीमती विनीता श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक (एसए) सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।