शुक्रवार, 17 नवंबर 2017

बाड़मेर जूडो में12 खिलाडि़यों का राष्ट्र स्तर के लिये चयन 10 खिलाड़ी एक ही विद्यालय सुथारों का तला से



बाड़मेर जूडो में12 खिलाडि़यों का राष्ट्र स्तर के लिये चयन

10 खिलाड़ी एक ही विद्यालय सुथारों का तला से

बाड़मेर 17 नवम्बर 2017

63वीं राष्ट्रीय छात्र-छात्रा जूडो प्रतियोगिता मंे बाड़मेर की 10 छात्राओं तथा 2 छात्रो सहित कुल 12 खिलाडि़ायो का राष्ट्र स्तर के लिये चयन हुआ है।

जूडो कोच खेमाराम चौधरी तथा भगराज मायला ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ंबाड़मेर को 11 स्वर्ण पदक तथा 3 रजत पदक प्राप्त हुए थे जिसके पश्चात् राष्ट्रीय प्रतियोगिता से पूर्व हुई कॉलीफाई ट्रायल मंे 11 स्वर्ण पदक के साथ 1 रजत पदक प्राप्त खिलाड़ी ने राष्ट्र स्तर के लिये कॉलीफाई किया।

जूनियर तथा सिनियर दोनो वर्गो में 6-6 खिलाडि़यों का चयन हुआ है। राष्ट्र स्तर से पूर्व जूनियर वर्ग की ट्रायल सावर अजमेर में हुई वहीं सिनियर वर्ग की ट्रायल गौशाला मैदान जोधपुर में आयोजित हुई।

जूनियर वर्ग के खिलाड़ी 24-28 नवम्बर तक नदियाड़ गुजरात मंे राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगें वहीं सिनियर वर्ग के खिलाड़ी 26 से 30 नवम्बर तक रेवा, भोपाल, मध्यप्रदेश में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगें।

भगराज मायला ने बताया कि सिनियर वर्ग की ट्रायल जोधपुर गौशाल मैदान हुई ट्रायल मंे बाड़मेर के स्वर्ण पदक विजेता खिलाडि़यो ने एक तरफा मुकाबलों में प्रतिद्धन्दियो को परास्त किया वहीं बाड़मेर के रजत पदक विजेता खिलाड़ी धनसिंह ने गंगानगर के स्वर्ण पदक विजेता अमृतपाल को हराकर कॉलीफाई किया।

भागीरथ सिवल ने बताया कि यूनियर वर्ग की सांवर अजमेर मे आयोजित हुई ट्रालय में सभी खिलाडि़यो ने एक तरफा मुकाबलो में परास्त कर राष्ट्र स्तर के लिये कॉलीफाई किया।

खिलाडि़यो के साथ जूनियर वर्ग में भागिरथ सिवल तथा खियाराम वहीं सीनियर वर्ग में भगराज मायला तथा पपू कुमार टीम मैनेजर तथा कौच की भुमिका अदाकर रहे है।

खिलाडि़यो को राजस्थान जूडो संघ के महिपाल सिंह ग्रेवाल, रेखाराम सियोल, बाड़मेर जूडो संघ जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनिवाल, जूडो कोच खेमाराम चौधरी, अश्विनी कुमार शर्मा, अरूण कुमार, रमेश कुमार, माधव सियोल, ने बधाई देते हुए राष्ट्र स्तर पर पदक प्राप्त करने की अग्रिम शुभकामनाऐं दी। यह जानकारी बाड़मेर जुडो संघ प्रवक्ता तेजाराम हुड्डा ने दी।

इनका हुआ चयन जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे:-

जूनियर वर्ग में:-

प्रियंका - राष्ट स्तर पर गोल्ड मेडल विजेता

छगनी - राष्ट्र स्तर पर ब्रांज मेडल विजेता

अचली - राष्ट्र स्तर पर ब्रांज मेडल विजेता तथा छः बार भाग ले चुकी है।

गंगा - तीन बार भाग ले चुकी है।

दरिया - तीन बार भाग ले चुकी है।

लक्ष्मणसिंह ब्रांज मेडल विजेता तथा चार बार खेल चुके है




सीनियर वर्ग में

अनिता - राष्ट्र स्तर पर पंाच बार खेल चुकी तथा एक ब्रांज मेडल विजेता

मीना - राष्ट्र स्तर पर पंाच बार खेल चुकी है

पुष्पलता - राष्ट्र स्तर पर तीन बार खेल चुकी है

ज्योति - राष्ट्र स्तर पर तीन बार खेल चुकी है

शांति - राष्ट्र स्तर पर छः बार खेल चुकी है

धनसिंह - राज्य स्तर पर चार स्वर्ण पदक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें