गुरुवार, 16 नवंबर 2017

आनासागर झील से जलकुंभी हटेगी, जल रहेगा स्वच्छ




आनासागर झील से जलकुंभी हटेगी, जल रहेगा स्वच्छ
फ्लोटर बोट डिविडीग मशीन की खरीद पर होगा 1 करोड़ 34 लाख रूपये व्यय
झील को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने देंगे- जिला कलक्टर
अजमेर, 16 नवम्बर। आनासागर झील को स्वच्छ एवं सुन्दर रखने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्रयास किये जा रहे है। झील से शीघ्र ही जलकुंभी का सफाया होगा तथा जल भी स्वच्छ रहेगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि आनासागर झील अजमेर शहर के मध्य में स्थित है, इसे स्वच्छ,सुन्दर एवं पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान में आई जलकुम्भी की समस्या तथा निरन्तर जलकुम्भी एवं फ्लोटिंग मेटेरियल इत्यादि को हटाने के लिए अजमेर स्मार्ट सिटी लि0 द्वारा दीर्घ कालिक प्रयास के तहत् छोटी फ्लोटर बोट डिविडींग मशीन क्रय की जा रही है। जो वर्ष भर झील में काम करेगी। इससे झील से जलकुंभी तो हटेगी ही साथ ही कचरा भी साफ होगा। उन्होंने बताया कि झील की सुन्दरता बनाये रखी जायेगी इसमें झील को कोई नुकसान नहीं होने दिया जायेगा। छोटी फ्लोटर बोट डिविडींग मशीन आ जाने पर झील का पानी ब्ल्यु कलर का एक दम साफ करने के प्रयास रहेंगे।

उन्होंने बताया कि पूर्व में उदयपुर से किराये पर बड़ी डिविडींग मशीन मंगवाकर दो बार प्रशासन द्वारा झील की सफाई करवाई गई प्रत्येक बार करीब पांच लाख रूपये का व्यय हुआ। आनासागर की भौगोलिक स्थिति एवं कार्य की मात्र को दृष्टिगत रखते हुए छोटी फ्लोटर बोट डिविडींग मशीन क्रय की जा रही है। जो आगामी तीन-चार माह मे आ जायेगी। इसके लिए अजमेर नगर निगम अजमेर द्वारा अजमेर स्मार्ट सिटी लि0 को एक डिविडींग मशीन क्रय कर देने तथा भविष्य में इसका रख-रखाव एवं ऑपरेशन तथा ओएण्डएम का भुगतान संवेदक को करने की सहमति एवं अनुशंषा पर उक्त मशीन नगर निगम अजमेर को हस्तान्तरित करने का निर्णय लिया गया।

उन्होंने बताया कि यह मशीन एक बार में आवश्यकता अनुसार 1.5 मीटर चौडाई एवं करीब तल से 2 मीटर गहराई तक विड (जलकुम्भी) इत्यादि हटा देगी, साथ ही फ्लोटिग मेटेरियल भी इसमें लगी जाली से हटाकर साफ करेगी। जिससे पानी में तैरने वाले प्लास्टिक, थैलिया इत्यादि भी हट जायेगी तथा सम्पूर्ण विड एवं फ्लोटिंग मेटेरियल किनारे पर निकाल कर रख देगी। जिससे झील स्वच्छ एवं सुन्दर रहेगी। यह फर्म अजमेर नगर निगम अजमेर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने बताया कि इस छोटी फ्लोटर वोट डिविडींग मशीन क्रय कर भविष्य में रख-रखाव एवं चालन हेतु देने का निर्णय लेकर निविदाएं की गई। निविदाओं में नगोशिएशन पश्चात् फ्लोटर बोट डिविडीग मशीन के क्रय पर एक करोड़ 34 लाख रूपए व्यय होगा तथा निविदा में ओएण्डएम पांच वर्ष तक उसी फर्म से करवाने की दरें प्राप्त की गई। जिस पर प्रथम वर्ष रख-रखाव कम्पनी द्वारा वांरटी प्रदान की गई एवं खर्चा भी नहीं होगा। सिर्फ ऑपरेशन का भुगतान करना होगा।



महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने किया महिला स्नानघर का लोकार्पण

अजमेर, 16 नवम्बर। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने गुरूवार को बालुपुरा गांव एवं आदर्श नगर अजमेर में विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत तीन लाख पचास हजार रुपये की लागत से निर्मित सार्वजनिक महिला स्नानघर का लोकार्पण किया गया।

श्रीमती भदेल ने बताया कि क्षेत्रवासियों की सुविधाओ को देखते हुए यहां सार्वजनिक महिला स्नानघर का निर्माण कराया गया, जिससे हिन्दू रीति रिवाज अनुसार किसी के घर में मरण-मौत होने पर महिलाओ के नहाने की आवश्यकता को देखते हुए स्नानघर बनाया गया है। इस अवसर पर ग्राम की सभी महिलाओ ने मंत्री भदेल का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया गया।

इस अवसर पर आदर्श मण्डल अध्यक्ष श्री सोहन शर्मा, पार्षद, पिंकी गुर्जर, प्रभा शर्मा, हितेश ढाबरिया, प्रेमजी रावत, महावीर जी भडाना, विनोद, परमेश्वर गुर्जर, महेन्द्र, शंकर जी कमला, रामेश्वर सहित गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे।



अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में हर इलाके में हुआ सड़कों का सुदृढ़ीकरण- श्री देवनानी

43 करोड़ की लागत से निखरी शहर की सड़कें

शिक्षा राज्यमंत्री ने किया सड़क निर्माण कार्यो का शुभारम्भ

अजमेर, 16 नवम्बर। शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि पिछले पौने चार सालों में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 43 करोड़ रूपए की लागत से सड़कों का कायाकल्प हुआ है। क्षेत्र में सभी तरफ प्रमुख सड़कों का निर्माण करवाया गया है। आने वाले सालों में सड़क सुदृढ़ीकरण पर कई करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे।

शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने आज आजाद नगर तथा बालाजी नगर माकड़वाली रोड़ पर विधायक कोष से बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि अजमेर शहर में केन्द्र व राज्य की कई प्रमुख योजनाएं लागू की गई है। इन योजनाओं के साथ ही अजमेर की सड़कों का भी सम्पूर्ण विकास कराया जा रहा है। पिछले पौने चार सालों में करीब 43 करोड़ की लागत से शहर में सड़कों का निर्माण कराया गया है।

श्री देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे चाहती हैं कि राजस्थान के शहरी क्षेत्र सभी बुनियादी सुविधाओं से पूरी तरह लैस हों। राज्य सरकार ने जयपुर रोड़ से शहर में आने वाली सड़क, पुष्कर रोड़, फॉयसागर रोड़, स्टेशन रोड़, महावीर सर्किल से पृथ्वीराज मार्ग, सूचना केन्द्र से बस स्टैण्ड, जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की आसपास की सड़कों सहित शहर के अंदरूनी हिस्सों हाथीभाटा, नयाबाजार, कोटड़ा, चौरसियावास, बाबूगढ़, पुलिस लाइन, भोपों का बाड़ा आदि क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया है। राज्य सरकार के इन्हीं प्रयासों के तहत शहर से सटे हाथीखेड़ा, बोराज, माकड़वाली, लोहागल आदि गांवों में मिसिंग लिंक एवं ग्रामीण गौरव पथ योजनाओं के तहत सड़कों का निर्माण किया गया। पुष्कर रोड़ को भी चौड़ा करने का कार्य किया गया।

इस अवसर पर महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, पार्षद महेन्द्र जैन मित्तल, वीरेन्द्र वालिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।



शुभशक्ति से मिली सपनों को उड़ान
अजमेर 16 नवम्बर। केकड़ी के रहने वाले रमेश चंद कोली की बेटियां जैसे-जैसे बड़ी होती गई। उनके भविष्य को लेकर चिंताएं बढ़ने लगी। ऎसे में श्रम विभाग की शुभशक्ति योजना ने सहारा दिया। राज्य सरकार द्वारा दोनों बेटियाें को स्वावलम्बी बनाने के लिए 55 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी गई। इस राशि से दोनों बेटियां कोई कुटीर उद्योग खोलकर परिवार को आर्थिक सहायता दे सकती है।

संभागीय श्रम आयुक्त श्री अनुपम गौड़ ने बताया कि केकड़ी के रहने वाले रमेश चंद कोली का श्रम विभाग की योजना के तहत लेबर कार्ड बनाया गया था। रमेश चंद ने बताया कि वह पेशे से पेन्टर है। साल में कुछ दिन ही काम मिल पाता है। घर का खर्च चलाना सबसे बड़ी समस्या थी । उस पर आगे कॉलेज में 2 बेटियों का दाखिला करवाना एवं उन्हें रोजगार लायक बनाना तो सोच से परे था।

जैसे जैसे बेटियां पूजा एवं नीतू बड़ी होने लगी, आर्थिक मुश्किलें भी बढ़ने लगी। ऎसे समय में रमेशचंद को श्रम विभाग की शुभशक्ति योजना के बारे में जब पता चला। विभाग ने दोनों बेटियाें को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने के लिए 55 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी। अब पूजा एवं नीतू के सपने साकार होंगे। दोनो बहनें स्नातक कर रही हैं। कुछ पैसा बेटियों की शादी में काम आएगा।



राजस्व मण्डल दिसम्बर में नया नवाचार करेगा
अजमेर 16 नवम्बर। राजस्व मण्डल द्वारा दिसम्बर माह के द्वितीय सप्ताह में एक नया नवाचार करते हुए सभी अधिवक्तागण और पक्षकारों को एमएमएस के जरिए उनके द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर उनके प्रकरण सूचिबद्ध होने पर सूचना दी जाएगी।

राजस्व मण्डल के निबंधक श्रीमती विनीता श्रीवास्तव ने बताया कि गुरूवार को एनआईसी राजस्थान के महानिदेशक श्रीमती इंदू गुप्ता के साथ मण्डल अध्यक्ष श्री वी.श्रीनिवास के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में भविष्य में होने वाले डिजीटालाईजेशन के संबंध में चर्चा करते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रथम चरण में तीन दिन के भीतर राजस्व मण्डल के सभी अधिवक्तागण को राजस्व मण्डल द्वारा प्रद्धत्त पोर्टल पर उनके मोबाइल नम्बर व रजिस्ट्रेशन नम्बर तथा मैल आई डी दर्ज कराने होंगे।

बैठक में राजस्व मण्डल के सदस्य श्री मोडूदान देथा, निबंधक श्रीमती विनीता श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक (एसए) सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें