अजमेर जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत थल में की रात्रि चौपाल
समस्याएं सुन मौके पर ही हुआ समाधान
अजमेर, 17 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में शुक्रवार को किशनगढ़ पंचायत समिति की थल ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल आयोजित हुई। चौपाल में जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही उनका समाधान किया गया।
रात्रि चौपाल में थल ग्राम पंचायत के ग्रामीणाें ने अपनी समस्याओं को रखा इनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। जिला कलक्टर ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय थल में कक्षा कक्षों के निर्माण के लिए आवश्यक भूमि तथा खेल मैदान आंवटित करने के निर्देश प्रदान किए । थल ग्राम पंचायत को सुरसुरा, सिणगारा तथा बसांडा गांव की सड़कों का डामरीकरण एवं नई सड़क निर्माण कार्य प्राथमिकता के साथ करने के लिए कहा। इसी प्रकार पेयजल की समस्या को निस्तारित करने के लिए भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर किशनगढ़ प्रधान श्री हनुमान भादू, स्थानीय सरपंच श्री नन्दाराम थाकण, उपखण्ड अधिकारी श्री वीरेन्द्र यादव, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री भगवत सिंह, जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर, स्थानीय तहसीलदार श्री रामकुमार टाडा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
चक पींगलोद व पालड़ी पठानान क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया
अजमेर, 17 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयन के निर्देश पर आज किशनगढ़ तहसीलदार श्री रामकुमार टाडा द्वारा किशनगढ़ क्षेत्र के चक पींगलोद व पालड़ी पठानान क्षेत्र में लगभग 30 बीघा में हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया।
तहसीलदार ने बताया कि उक्त अतिक्रमण का मामला मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज था जिस पर आज जिला कलक्टर के निर्देशानुसार लगभग 30 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर लोगों को राहत प्रदान की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें