सोमवार, 25 सितंबर 2017

बाड़मेर मिलावटखोरांे के खिलाफ कार्रवाई करने एवं ढ़ीले विद्युत तार हटाने के निर्देश



बाड़मेर मिलावटखोरांे के खिलाफ कार्रवाई करने एवं ढ़ीले विद्युत तार हटाने के निर्देश
-जिला कलक्टर ने कहा कि इन्द्रधनुष अभियान के दौरान क्रिटिकल एरिया मंे ज्यादा फोकस करें
बाड़मेर, 25 सितंबर। मिलावटखोरांे के खिलाफ कार्रवाई के लिए पूरे जिले मंे विशेष अभियान चलाया जाए। आगामी माह मंे प्रारंभ होने वाले इन्द्रधनुष अभियान की समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के साथ क्रिटिकल एरिया पर विशेष फोकस रखा जाए। जिला कलक्टर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बिजली, पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने डिस्काम के अधिकारियांे को विद्यालय भवनांे के ऊपर से गुजर रहे ढ़ीले तारांे को हटाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बाड़मेर शहर मंे निर्माणधीन नाले का कार्य नगर परिषद, डिस्काम, बीएसएनएल, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जलदाय विभाग के अधिकारियांे को आपसी समन्वय से प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने चिकित्सालयांे मंे दवाइयांे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने बजट घोषणा, आपका जिला आपकी सरकार एवं जिला कलक्टर्स कांफ्रेस के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना करवाने के बारे मंे विभागीय अधिकारियांे से अब तक की प्रगति की जानकारी ली। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को मोबाइल वैन के लिए प्रस्ताव भिजवाने के लिए कहा गया। जिला कलक्टर ने डिस्काम के अधिकारियों को बालोतरा के औद्योगिक क्षेत्र एवं अन्य इलाकांे मंे विद्युत चोरी की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। जलदाय विभाग के अधिकारियांे को पानी के अवैध कनेक्शन काटने, आरओ प्लांट का कार्य तीव्र गति से करने के निर्देश दिए गए। नगर परिषद के आयुक्त डा.गुंजन सोनी को शहर मंे सड़कांे के पेचवर्क करवाने तथा ड्रेनेज एवं सीवरेज के लिए रूडिप के साथ कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा गया। रूडिप के अधिकारियांे को फ्लो टेस्ट करवाने के लिए निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट,जलदाय विभाग के नेमाराम परिहार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के जी.आर.जीनगर, अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी, रूडिप के बंशीधर पुरोहित समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जैसलमेर चोरी और अपराध का ग्राफ बढ़ा, पुलिस को कम सफलता शहर की चिन्ता सोशल मीडिया पर



जैसलमेर चोरी और अपराध का ग्राफ बढ़ा, पुलिस को कम सफलता

शहर की चिन्ता सोशल मीडिया पर


- एक तरफ 16 वर्षीय बालिका की मौत तो दूसरी तरफ 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को लूटा गया
- चोरी और अपराध का ग्राफ बढ़ा
- चोरों को पकड़ने, चोरी हुआ माल जब्त करने और अपराध रोकने में पुलिस को कम सफलता
- पुलिस कप्तान और विभाग के लिए चुनौती बरकरार

आनंद एम् वासु की खास रिपोर्ट 
जैसलमेर । रविवार को शहर में घटी दो दुर्घटनाओं से शहर की पब्लिक में भय व्याप्त हो गया है । यह डर सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है । शहर में बढ़ रहे अपराध पर लोगों की जुबान पर चर्चा है तो सोशल मीडिया पर ‘शहर की शांति पर ग्रहण‘ बताया जा रहा है । जागरूक नागरिक सवाल कर रहे हैं कि श्हमारे शहर में चोर और अपराध का ग्राफ क्यों बढ़ रहा है ? ये चोर और अपराधी कहां से आए ? क्या हमारे शहर के लोग लुटेरे हैं ?

चोरी और अपराध का ग्राफ बढ़ा

रविवार को सामने आए अपराध के दो मामलों में एक तरफ 16 वर्षीय बालिका की मौत वहीं दूसरी ओर 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को लूटा गया । गड़ीसर से मिली बालिका की लाश के पोस्टमार्टम के बाद हत्या का संदेह व्यक्त करते हुए परिजनों में मामला दर्ज करवाया है । जैसलमेर में अपराध कम होने के बजाय बढ़ रहे है नहरी क्षेत्र की हालात किसी से छुपे नहीं है। शहर में चोरियों की संख्या में भी खासा इजाफा हुआ है । वाहनों की चोरियां आए दिन, आम और व्यस्त जगहों से हो रही है । वाहनों के लिए न गलियां सुरक्षित और न ही कॉलोनियां सुरक्षित । यहां तक जिला कलक्टर कार्यालय के सामने और पुलिस थाने से महज कुछ कदम दूर सरकारी अस्पताल से वाहन भी चोरी हो चुके हैं । आम से लेकर खास आदमियों तक के वाहन चोरी हो चुके हैं । चोरी की अन्य वारदाताएं भी सामने आती रहती है ।

बाहरी लोगों के सत्यापन की चर्चा

जैसलमेर शहर बढ़ रहा है । जिले की आबादी बढ़ रही है, बाहरी लोग भारी मात्रा में बढ़ रहे लेकिन सोशल मीडिया सहित चर्चा में एक प्रश्न है कि उस अनुपात में क्या पुलिस बल और उसका कार्य पर्याप्त है? बाहरी लोगों के सत्यापन की बात समयकृसमय पर उठती रही है और सोमवार के राजस्थान पत्रिका के अंक में भी इस मुद्दे को पुनरू प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है ।

ऐरिया के बीट कांस्टेबल की नजर और पकड़ कम ?

शहर में पुलिस की व्यवस्था अनुसार ऐरिया वाईज बीट कांस्टेबल बनाए हुए है जो उस क्षेत्र की हर संदिग्ध घटना और व्यक्ति पर नजर रखे और उसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दे । लेकिन इस जिम्मेदारी में कोई धार नहीं दिखाई दी है अब तक ।

चोर पुलिस पर हावी ?

शहर भर में वाहन चोरी की लगभग 40 से ज्यादा मामलों की सूची हो सकती है । लेकिन पुलिस कार्रवाई में 10 से 20 प्रतिशत तक ही चोर और चोरी का माल बरामद हो सका है । चोरी के मामलों में चोर और माल बरामद करने में पुलिस को आंशिक सफलता ही मिली है जिससे कि पीड़ितों को राहत और न्याय मिलना अभी बाकी है । कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं होगी कि चोर पुलिस पर हावी होते नजर आ रहे हैं ।

पुलिस कप्तान को चुनौती

हालांकि जैसलमेर के पुलिस कप्तान अपनी टीम के साथ चोरों और अपराधियों को पकड़ने के लिए मुश्तैद हैं लेकिन शातिर चोर उनसे आगे निकल जाते हैं । हत्याओं की कुछ गुत्थियों को सुलझाने में सफल हुई पुलिस कप्तानी से लोगों में उम्मीदें है कि वे शहर में बढ़ रही वाहन चोरियों पर अंकुश लगाने में कामयाब होंगे । पुलिस कप्तान सहित पुलिस महकमें के लिए जैसलमेर में चोरियां और अपराध चुनौती है जिसके लिए कप्तान की पूरी टीम तैयार है ।

जैसलमेर नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को दस वर्ष के कारावास एवं जुर्माने से दंडित किया --



जैसलमेर नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को दस वर्ष के कारावास एवं जुर्माने से दंडित किया --
-


अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश जैसलमेर ने आज एक मामले में नाबालिग के साथ

दुष्कर्म करने के आरोपी को पॉस्को अधिनियम के तहत दोषी मान कर नाबालिगों

के प्रति लगातार बढ़ रहे अपराधों को गंभीर मान कर आरोपी को दस वर्ष के

कारावास एवं जुर्माने से दंडित किया है। राज्य सरकार की और से अपर लोक

अभियोजक विपिन कुमार व्यास से पैरवी की ।।

बाड़मेर चिकित्सा विभाग के संविदा कार्मिकों ने की नियमितीकरण की मांग रहेंगे सामुहिक अवकाश पर

बाड़मेर चिकित्सा विभाग के संविदा कार्मिकों ने की नियमितीकरण की मांग
रहेंगे सामुहिक अवकाश पर

बाड़मेर 19 सितम्बर 2017 चिकित्सा विभाग में कार्यरत एनएचएम योजनान्तर्गत
कार्यरत संविदा कार्मिकों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाड़मेर
को ज्ञापन देकर नियमितीकरण की एक मात्र मांग को लेकर राज्यव्यापि सामुहिक अवकाश पर रहने की घोषणा की।
जिला सचिव जोगेश शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार
द्वारा एनएचएम अन्तर्गत कार्यरत नर्स, कम्पाउण्डर, आयुष डाॅक्टर, लैब सहायकों को तो नियमित कर दिया गया, परन्तु प्रबन्धकीय संवर्ग का नियमितीकरण नहीं किया गया, जबकि वर्तमान सरकार द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में इन्हें नियमित करने का वादा नहीं निभाया गया है। जिससे कार्मिकों में रोष व्याप्त है।
नियमितीकरण की मांग के लिए उक्त कार्मिकों ने सामुहिक अवकाश पर जाने की घोषणा की है।

जैसलमेर नाबालिग गड़ीसर में डूबी, मौत; परिजनों का आरोप तीन युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, 1 गिरफ्तार




जैसलमेर नाबालिग गड़ीसर में डूबी, मौत; परिजनों का आरोप तीन युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, 1 गिरफ्तार
अकेली गई गड़ीसर, सीसीटीवी कैमरे में तस्वीर सामने आई, मेडिकल में डूबने से मौत

रात में दादी के घर जाने का कहकर निकली थी नाबालिग, सुबह पुलिस ने परिजनों को दी मौत की सूचना
जैसलमेर




किशनघाटगांव की 10वीं में पढ़ने वाली एक 16 साल की नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की आशंका का मामला सामने आया है। संभवतया वारदात के बाद नाबालिग ने गड़ीसर में डूबकर अपनी जान दे दी। रविवार सुबह 8 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गड़ीसर तालाब में एक शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। शुरूआत में मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई लेकिन सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद शिनाख्त हो गई। नाबालिग किशनघाट की रहने वाली है। उसके परिजनों को सूचित कर मौके पर बुला लिया गया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी लाया गया। जहां परिजनों ने हत्या दुष्कर्म की आशंका जताते हुए पोस्टमार्टम से पहले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। देर शाम को पोस्टमार्टम हुआ। इस दौरान परिजनों ने तीन युवकों के खिलाफ संदेह के आधार पर नामजद मुकदमा भी दर्ज करवाया। परिजनों ने जगदीश ओड, प्रेमसिंह दशरथसिंह सहित अन्य युवकों के इस वारदात में शामिल होने का शक जताया।
^परिजनों की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया। शव का पोस्टमार्टम भी करवा दिया है और विसरा जांच के लिए भिजवा दिए गए हैं। पुलिस इस मामले में गंभीरता से अनुसंधान कर रही है। गौरवयादव, एसपी, जैसलमेर
 
शरीर में हल्की चोटों के निशान, कांटे भी लगे थे
पोस्टमार्टमरिपोर्ट में नाबालिग की डूबने से मौत होना सामने आया। वहीं ज्यादती की आशंका भी जताई जा रही है। मृतका के शरीर पर हल्के चोटों के निशान भी हैं। वहीं मृतका के पैरों पर कांटे भी लगे हुए थे जहां से खून निकल रहा था। मेडिकल बोर्ड के अनुसार उन्होंने हर तरह के विसरा ले लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजे जाएंगे।
बड़ा सवाल : साढ़े 5 घंटे तक कहां थी मृतका यहभी सामने आया कि मृतका अपने घर से 11 बजे से गायब थी। जबकि गड़ीसर तालाब पर वह साढ़े चार बजे नजर आई। ऐसे में बीच के साढ़े पांच घंटे तक वह कहां थी। संभवतया इसी दौरान उसके साथ सामूहिक ज्यादती हुई है। प्रथम दृष्टया यह सामने रहा है कि इसी साढ़े पांच घंटे के दौरान उसे बंधक बनाकर ज्यादती की और उसे सुबह साढ़े चार बजे उसे छोड़ दिया, ऐसे में पीड़ित विवश बालिका अपनी जान देने के लिए गड़ीसर तालाब पहुंच गई।
रत 11 बजे घर से गायब हुई थी मृतका मृतकाके परिजनों को सुबह 9 बजे पता चला कि उनकी बेटी की मौत हो गई। भास्कर ने उनके परिजनों से बात की तो सामने आया कि रात में 11 बजे किसी ने उसे घर के बाहर खड़ा देखा था। उसके घरवालों ने बताया कि वह उनके मकान के पीछे उसकी दादी के घर जाने का कहकर निकली थी। नाबालिग की मां ने सोचा कि वह दादी के घर है। मृतका उस समय दादी के घर गई थी लेकिन दादी ने बताया कि वह वापस चली गई। ऐसे में वह अपने अपनी दादी के मकान के बीच में से रात 11 बजे ही गायब हो गई।

आश्वासन एक नामजद को हिरासत में लेने पर उठाया शव : इसमामले को लेकर मृतका के परिजन रिश्तेदार मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए। पोस्टमार्टम के बाद भी शव नहीं उठाया। परिजनों ने अपहरण, दुष्कर्म हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट भी दर्ज करवाई। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन नामजद एक युवक जगदीश ओड को हिरासत में लेने तथा शेष दोनों युवकों को जल्द ही गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव उठा लिया। सुबह 4 बजकर 31 मिनट पर सीसीटीवी में गड़ीसर तालाब जाती हुई दिखाई दी : इसमामले में छानबीन पर सामने आया कि नाबालिग ने आत्महत्या की है। तालाब परिसर में एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो सुबह 4 बजकर 31 मिनट पर मृतका अकेली तालाब की ओर जाती हुई दिखाई दी। इससे पुलिस ने माना है कि उसने सुसाइड किया है। देर शाम को हुए पोस्टमार्टम में भी यह सामने आया कि नाबालिग की मौत पानी में डूबने से हुई है।



बाड़मेर दिन में ट्रेफिक पुलिस की ड्यूटी, रात को पुलिस गश्त, सीसीटीवी कैमरे फिर भी शहीद स्मारक पर तोड़फोड़ पुलिस की सुरक्षा पर बड़ा सवाल



बाड़मेर
दिन में ट्रेफिक पुलिस की ड्यूटी, रात को पुलिस गश्त, सीसीटीवी कैमरे फिर भी शहीद स्मारक पर तोड़फोड़ 
पुलिस की सुरक्षा पर बड़ा सवाल 
त्यौहारी सीजन में पुलिस का दावा गश्त बढ़ाई फिर भी यह हिमाकत 
3 दिन पहले रात को शहीद स्मारक की राइफल तोड़ी गई, सवालकहां है पुलिस 
बाड़मेर
शहरके शहीद सर्किल के पास ट्रेफिक पुलिस की गुमटी है। यहां पर रोजाना तीन से चार ट्रैफिककर्मी ड्यूटी करते हैं। शहीद सर्किल पर 24 घंटे ट्रैफिक रहता है। तीन दिन पहले रात को असामाजिक तत्व शहीद स्मारक पर लगी राइफल को तोड़कर चले जाते हैं। तीन दिन बाद पुलिस को सूचना मिलती है। औपचारिकता के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन लंबे समय से खराब है। इसका फायदा उठाकर रात को असामाजिक तत्वों ने स्मारक पर चढ़कर ग्रेनाइट पत्थर से बनी राइफल तोड़ डाली। तीन दिन बाद रविवार को शहर की पुलिस को इसकी सूचना मिली। इसके बाद डीएसपी रतनलाल, कोतवाल विजेंद्रसिंह सीला समेत कई अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। इस संबंध में डीएसपी ने जांच के निर्देश दिए।
^
शहीद स्मारक शहीद परिवारों पूर्व सैनिकों का नहीं पूरे जिलेवासियों के लिए गौरव स्थल है। यहां पर हर साल शहीदों की शहादत की याद में मेला लगता है। जिले का एकमात्र यह शहीद सर्किल है। एकाध लोगों की ओछी हरकत से स्मारक पर लगी राइफल तोड़ी गई।
शहरके प्रमुख चौराहों पर पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं। शहीद सर्किल पर लगे सीसीटीवी कैमरे लंबे समय से खराब है। इस वजह से सर्किल पर ट्रैफिक जाम होने वाहन चालकों ट्रैफिक कर्मियों के बीच आए दिन झगड़े होते हैं। इसके फुटेज उपलब्ध भी नहीं हो रहे हैं। अगर कैमरे सही होते तो शहीद स्मारक पर राइफल तोड़ने की हरकत करने वाले लोगों के फुटेज मिल सकते थे।
शहीद स्मारक के पास लगी पुलिस गुमटी में रोजाना तीन से चार ट्रैफिककर्मी मौजूद रहते हैं। सुबह 8 से रात 8 बजे तक शहीद सर्किल की ट्रैफिक व्यवस्था का जिम्मा संभालते हैं। रात को 10 बजे के बाद पुलिस जवान गश्त करने पहुंचते हैं और अलसुबह तक शहीद सर्किल पर ही रहते हैं। इतना ही नहीं शहीद सर्किल से महज 40 मीटर दूरी पर महावीर नगर पुलिस चौकी है। बावजूद इसके रात को असामाजिक तत्व स्मारक पर पहुंचते हैं और राइफल तोड़कर चले जाते हैं। इसकी पुलिस को तीन दिन बाद खबर लगती है। इससे बड़ी पुलिस के लिए शर्मनाक बात क्या होगी? सैनिक पूर्व सैनिकों के साथ -साथ लाखों लोगों की श्रद्धा से जुड़ा स्मारक सुरक्षित नहीं है तो शहर की सुरक्षा कैसे होगी?

एनएचएआई ने इंडिया गेट की तर्ज पर स्मारक बनाया और अभी तक उद्घाटन भी नहीं हुआ है। शहीदों के सम्मान से जुड़े प्रतीक चिन्ह राइफल को रात में अज्ञात लोग तोड़कर चले गए। पुलिस की 24 घंटे ड्यूटी के बावजूद तोड़फोड़ करने वाले लोगों का सुराग नहीं मिलना शर्मनाक है। पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए। -कैप्टनहीरसिंह भाटी, संरक्षक, पूर्व सैनिक परिषद बाड़मेर 

बाड़मेर युवती नाबालिग से दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामले दर्ज, जांच शुरू



बाड़मेर युवती नाबालिग से दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामले दर्ज, जांच शुरू
बाड़मेर | जिलेमें दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामले दर्ज हुए। आलपुरा निवासी पीड़िता ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि वो 3 माह पूर्व कम्प्यूटर सीख रही थी, तभी उसकी पहचान मदनलाल पुत्र हपाराम निवासी ढिबड़ी से हुई, जो कम्प्यूटर टीचर है। कम्प्यूटर सिखाने के बहाने वो उसके साथ अश्लील हरकतें करता रहा और उसके फोटो खींच ब्लैकमेल किया। 22 सितंबर को मदनलाल उसके घर आया और दुष्कर्म किया।

वहीं उसके अश्लील फोटो खींच वायरल करने की धमकी दी। दूसरे दिन आरोपी ने फोन कर कम्प्यूटर की सांचौर में परीक्षा दिलाने के नाम पर बस में ले गया,लेकिन सांचौर की बजाय गुजरात ले जाने लगा। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने झांसा दिया कि वहां दोनों शादी कर लेंगे। नाबालिग को रोते देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

पूर्वसरपंच ने किया नाबालिग के साथ दुष्कर्म : सेड़वा| खारीगांव के पूर्व सरपंच चनणाराम पुत्र गोरधन राम के विरुद्ध पुलिस थाना बाखासर में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। नाबालिग ने मामला दर्ज करवाया कि पूर्व सरपंच चनणाराम कई दिनों से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकियां भी देता रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

रविवार, 24 सितंबर 2017

हुक्का बार पर छापा तो नाबालिग भी कश लगाते मिले, कार्रवाई से शहर में हड़कंप

हुक्का बार पर छापा तो नाबालिग भी कश लगाते मिले, कार्रवाई से शहर में हड़कंप
हुक्का बार पर छापा तो नाबालिग भी कश लगाते मिले, कार्रवाई से शहर में हड़कंप

ब्यावर. सिटी थाना पुलिस ने शनिवार को बिजयनगर रोड पर संचलित हुक्का बार पर छापा मारकर संचालक समेत वहां नशा कर रहे नाबालिग व अन्य युवकों को गिरफ्तार कर लिया। देर शाम सभी को जमानत पर छोड़ दिया गया। सिटी थाना पुलिस ने बताया कि गत कुछ दिनों से लगातार बिजयनगर रोड पर अवैध हुक्का बार संचालित किए जाने की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर शनिवार को सिटी थाना प्रभारी यशवंत सिंह यादव के नेतृत्व में सिटी थाने के हेड कांस्टेबल संजय सिंह, कैलाश और सुखपाल ने बिजयनगर रोड स्थित एक जिम के ऊपर चल रहे हुक्का बार पर दबिश दी।

- मौके पर करीब एक दर्जन युवक और किशाेर हुक्कों के कश लगा रहे थे। जिस पर पुलिस ने हुक्का बार के संचालक नंदनगर निवासी कपिल कुमार समेत अन्य को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मौके से पुलिस ने हुक्कों के कश लेते हुए अन्नपूर्णा नगर निवासी यशवर्धन शर्मा(25), प्रताप कॉलोनी निवासी गौरव(23), लोहागल निवासी भवानी सिंह(19), नंद नगर निवासी कपिल कुमार(27), मेवाडी गेट बाहर निवासी शालीन(18), मालियान हथाई निवासी अक्षत(18) और बिजयनगर रोड निवासी मदन काठात(26) को गिरफ्तार कर लिया।

- पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक हुक्काें समेत 50 से अधिक विभिन्न फ्लेवर वाले तंबाकू और अन्य सामान जब्त कर लिया।

हुक्का बार में पुलिस ने मारा था छापा, केबिन में मिले कई लड़के-लड़कियां

हुक्का बार में पुलिस ने मारा था छापा, केबिन में मिले कई लड़के-लड़कियां
हुक्का बार में पुलिस ने मारा था छापा, केबिन में मिले कई लड़के-लड़कियां
बीकानेर. शहर में लंबे वक्त से चल रहे एक हुक्का बार पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने ये कार्रवाई नाबालिग लड़के-लड़कियों को इस जहर को मुहैया करवाने वालों के खिलाफ की थी। जिसमें कई लड़के-लड़कियाें को तंबाकू का सेवन करते पकड़ा भी, लेकिन पुलिस उस वक्त हैरान रह गई, जब उस हुक्का बार में बने केबिन में कई लड़के-लड़कियों को पाया। लड़के और लड़कियों को उनकी फैमिली बुलाकर सौंपा...

- सोमवार शाम सदर थाना पुलिस ने रथखाना स्थित हुक्काबार स्मोक्स एट जंक्शन रेस्टो एंड लॉज में दबिश दी।

- इस दौरान 21 लड़के-लड़कियों को तंबाकू सेवन करते पकड़ा है। मौके से हुक्का, चिलम, अलग-अलग फ्लेवर के तंबाकू बरामद कर संचालक को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही हुक्काबार की पहली मंजिल में केबिन बने थे, जहां से 16 लड़के और पांच लड़कियां बरामद हुईं।

- इसके अलावा हुक्काबार से पाइप लगे पांच हुक्के, पांच चिलम और अलग-अलग फ्लेवर वाले तंबाकू के 27 पैकेट बरामद किए गए हैं।

- पुलिस ने हुक्काबार चलाने वाले विकास अासोपा को राजस्थान धूम्रपान प्रतिषेध और अधूम्रपाई व्यक्तियों के स्वास्थ्य संरक्षण अधिनियम, 2000 के तहत गिरफ्तार कर लिया।

- लड़के और लड़कियों से तंबाकू सेवन पर कोटपा अधिनियम, 2003 के 200-200 रुपए जुर्माना वसूला और उनके परिजनों को बुलाकर सौंप दिया।

बहुत बुरा हुआ इस लड़की के साथ, लड़के ने इसलिए जिंदा जलाकर मार डाला

बहुत बुरा हुआ इस लड़की के साथ, लड़के ने इसलिए जिंदा जलाकर मार डाला
बहुत बुरा हुआ इस लड़की के साथ, लड़के ने इसलिए जिंदा जलाकर मार डालाबांसवाड़ा। शहर से करीब 20 किमी दूर उदयपुर मार्ग पर ईसरवाल गांव में पिता-पुत्र ने 18 साल की लड़की को जिंदा जलाकर मार दिया। इसके पहले लड़की को दौड़ाया, मारपीट कर सड़क पर फेंका और आखिर में केरोसिन डाल कर जला दिया। युवती के शरीर का 70 से 80 प्रतिशत हिस्सा जल चुका था। इससे उसकी रविवार शाम 6:15 में मौत हो गई।

- रात को बेसुध हालत में युवती को राजकीय महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया। जहां लड़की की शाम 6:15 में मौत हो गई।

-पीड़िता के परिजनों के अनुसार आरोपी लड़की से शादी करना चाहता है। लड़की के इनकार करने पर उसने यह अपराध किया।

- अस्पताल चौकी में दर्ज रिपोर्ट और चौकी पुलिस के अनुसार लड़की का इलाज चल रहा है। सदर थाने में देर रात को जानकारी दे दी गई है।

आधी रात को उदयपुर भेजा

- सीमा की तबीयत रात्रि 11.30 बजे तक अधिक बिगड़ने के बाद एमजी हॉस्पिटल के डाक्टरों ने उदयपुर रैफर कर दिया। बताया जा रहा है कि युवती का अधिकांश हिस्सा जल जाने से शरीर के अंदरूनी हिस्से से भी खून बहकर बाहर निकल रहा था। इससे उसकी रविवार शाम 6:15 में मौत हो गई।

एक तरफा प्यार में किया यह

- सीमा के अंकल नवीन ने बताया कि लड़की से आरोपी शादी करना चाहता है। सीमा ने उसे इनकार कर दिया तो वह आपा खो बैठा और अपने पिता के साथ यह वारदात की।

*बाड़मेर में शर्मनाक घटना।।शहीद सर्किल पे शहीद प्रतीक तोड़े।।डूब मरो।।शहीदों को भी जलालत साहनी पड़ रही*

 *बाड़मेर में शर्मनाक घटना।।शहीद सर्किल पे शहीद प्रतीक तोड़े।।डूब मरो।।शहीदों को भी जलालत साहनी पड़ रही*

*बाड़मेर बाड़मेर के लिए बेहद शर्मनाक घटना आज सामने आई।सिणधरी चौराहा स्थित शहीद स्मारक पर अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ कर शहीदों के प्रतीक बंदूक और पटिकाओ को तोड़ के फेंक दिया। बंदूक के ऊपर लगी केप को भी गिर दिया।।बाड़मेर के लिए चुल्लू भर पानी मे दुभ मरने की बात है।।शहीदों के स्मारक भी असामाजिक तत्वों से सुरक्षित नही रहे।।शहीद स्मारक पर जानबूझ कर शहीदों के स्मृतियों को नुकसन पहुंचाया गया।।मौके पे पुलिस पहुंची।।पुलिस अधिकारी जांच की बात कह रहे है। इसी स्थान पर सी सी टी वी कैमरे भी लगे हैं।।बहुत शर्मनाक घटना।।मौके पे कोई प्रशासनिक अधिकारी अभी नही पहुंचा।।*

बाड़मेर श्रमदान की बूंदों से निखरा ग्रामीण बस स्टैंड,इंदिरा सर्किल*

बाड़मेर श्रमदान की बूंदों से निखरा ग्रामीण बस स्टैंड,इंदिरा सर्किल*

*नगर परिषद,सीमा सुरक्षा बल ,ग्रुप फ़ॉर पीपल ,स्काउट टीम ने निभाई भगीदारी*

*जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते,उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम,आयुक्त गुंजन सोनी, अधीक्षण अभियंता दीपक गुप्ता,सभापति लूणकरण बोथरा क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेंद्र तनसुखानी,ने किया श्रमदान का आगाज़*














*सीमा सुरक्षा बल के करीब ढाई सौ जवानों ने ग्रामीण बस स्टेंड,इंदिरा सर्किल,मल्लीनाथ सर्किल,में श्रमदान कर कंटीली झाड़ियों को साफ किया जो चुनोउतिपूर्ण था,पूरा सर्किल दो घन्टे में चमक दिया।सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने भी अपना योगदान दिया।*

*ग्रुप फ़ॉर पीपल के संयोजक चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,मदन बारूपाल,रमेश सिंह इन्दा,महेश पनपालिया,रमेश पंवर,भगवान बारूपाल,शंकर गोली,दुर्जन सिंह गुडिसर,नरेंद्र कुमार तनसुखानी,राजेन्द्र लहुआ,छगन सिंह चौहान,जय परमार,हर्षद,मदन सिंह सिसोदिया,आईदान सिंह इन्दा,जितेंद्र छंगाणी,जगदीश परमार,सवाई सिंह राठौड़,नरेश माली,सहित कई सदस्यो ने अपना योगदान दिया। इंदिरा सर्किल ब्लॉक की झाड़ियों की कटाई के साथ पेड़ो के ठूठ काट साफ किया।।*

*चालीस पार्षदों में मात्र दो पार्षदों अर्जुन कुमार और बादल सिंह ने अपना योगदान दिया*

*आयुक्त गुंजन सोनी के नेतृत्व में नगर परिषद द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के तहत आज का श्रमदान यादगार रहा ।बिना औपचारिकता के जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते ने आधा घण्टा लगातार श्रमदान कर सकारात्मक संदेश दिया। आयुक्त गुंजन सोनी ,अधीक्षण अभियंता दीपक गुप्ताऔर उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने सराहनीय योगदान दिया।*

*नगर परिषद के कार्मिक स्वरुप आचार्य,सहायक अभियंता पुरखराम,गौरव सिंह,दीपक कुमारचन्द्रजीत खत्री,नरेश जैन,राजेन्द्र,भूपेश कुमार,विष्णु घारू,भगवान दास,सहित कई जनों ने अपना योगदान दिया,*

शनिवार, 23 सितंबर 2017

इस बिल्‍डर की 120 बीवियां, जिस शहर में बनाता है घर वहीं कर लेता है एक शादी

इस बिल्‍डर की 120 बीवियां, जिस शहर में बनाता है घर वहीं कर लेता है एक शादी

इस बिल्‍डर की 120 बीवियां, जिस शहर में बनाता है घर वहीं कर लेता है एक शादी
थाईलैंड में 58 साल के व्‍यक्ति ने की है 120 शादियां
थाईलैंड में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां रहने वाला एक शख्स 58 वर्ष की उम्र में 120 शादियां कर चुका है। थाईलैंड के नकोन नायोक प्रांत के रहने वाले तंबन प्रैजर्ट ने कुल 120 शादियां की है। तंबन नायोक प्रांत के फ्रॉमनी जिले का प्रमुख हैं। थाईलैंड में भी बहुविवाह प्रतिबंधित है। इसके बाद भी ये तंबन ने अवैध तरीके से 100 से ज्यादा शादियां की हैं। तंबन ने बताया कि वो पहले ही अपनी पत्नियों को बता देतें है कि वो शादी करने वाले है। वो जिस भी लड़की से शादी करते थे। सबसे पहले उसके माता-पिता से बात करते थे। इसके बाद शादी पूरे रीति-रिवाज और परंपराओं के साथ करते थे। तंबन ने हाल ही में फोन से शादी की है। फोन की उम्र 27 साल है।



17 साल की उम्र में तंबन की थी पहली शादी
तंबन की पहली शादी 17 साल की उम्र में हुई थी। उनकी बीवी उनसे दो साल छोटी थी। पहली बीवी से उनके तीन बच्चे भी है। तंबन से जब इतनी शादियां करने का कारण जब पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि अपना कंस्ट्रक्शन बिजनस शुरू करने के बाद वो बहुत सी लड़कियो से मिला करते थे। उनमें से ज्‍यादातर जवान और खूबसूरत होती थी। इसके बाद जहां भी उनकी कंस्‍ट्रक्‍शन साइट होती थी वहां वो एक लड़की से शादी करते थे। तंबन ने बताया मेरी बीवियों को इतनी सार शादियों से कोई दिक्कत नहीं है। वर्तमान में तंबन के 120 बीवियों और 28 बच्चे है। तंबन कहते हैं कि वो अपने अपने परिवार की सभी जरूरतों को पूरा करते है। उन्‍होंने अपनी बहुत सी बीवियों को घर भी बनवाकर दिया है।

वरिष्ठ पत्रकार और उनकी मां की गला रेतकर हत्या, घर से शव बरामद

वरिष्ठ पत्रकार और उनकी मां की गला रेतकर हत्या, घर से शव बरामद

वरिष्ठ पत्रकार और उनकी मां की गला रेतकर हत्या, घर से शव बरामद
चंडीगढ़। मोहाली के पॉश इलाके में एक वरिष्ठ पत्रकार और उनकी मां की हत्या कर दी गई। दोनों के शव उनके घर से बरामद हुए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।




जानकारी के मुताबिक मोहली के फेज 3-ए के मकान नंबर 1790 वरिष्ठ पत्रकार केजे सिंह और उनकी माता गुरचरन कौर का शव मिला। दोनों की गला रेतकर हत्या की गई है। जबकि घर के बाहर खड़ी उनकी कार भी गायब है। केजे सिंह ट्रिब्यून और इंडियन एक्सप्रेस में काम कर चुके थे।




मामले का खुलासा दोपहर में उस वक्त हुआ जब केजे सिंह के भतीजे अजय उनके आवास पर पहुंचे। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। हालांकि प्रारंभिक जांच में मामला लूट का नजर आ रहा है।

नोएडा में लड़की के साथ हुआ चलती गाड़ी में गैंग रेप, अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं

नोएडा में लड़की के साथ हुआ चलती गाड़ी में गैंग रेप, अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं


नोएडाः उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर-37 के पास दो कार सवारों ने एक लड़की का अपहरण कर चलती कार में उसके साथ गैंग रेप किया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़िता को दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास छोड़कर फरार हो गए.




सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि पीड़िता सेक्टर-36 में रहती है और एक बीपीओ में काम करती है. कल शाम करीब सात बजे वह गोल्फकोर्स मेट्रो स्टेशन के पास कैब का इंतजार कर रही थी. तभी कार में सवार दो युवकों ने युवती से रास्ता पूछा. वह जैसी ही रास्ता बताने लगी कार में पीछे बैठे एक आरोपी ने युवती को कार में जबरन खींच लिया.




उन्होंने कहा कि दोनों बदमाश युवती को लेकर नोएडा एक्सप्रेस-वे के रास्ते यमुना एक्सप्रेस-वे की तरफ चले गए. दोनों ने उसके साथ कार में ही गैंग रेप किया.




सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवती ने विरोध किया तो दोनों ने उसे जमकर पीटा. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी युवती को गंभीर हालत में दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास सड़क पर छोड़कर फरार हो गए. युवती ने दिल्ली पुलिस को घटना की सूचना दी. दिल्ली पुलिस उसे लेकर नोएडा आई.




उन्होंने बताया कि पीड़िता ने घटना की रिपोर्ट थाना सेक्टर-39 में दर्ज करायी है. इस घटना के बाद से पीड़िता सदमे है.