गुरुवार, 14 सितंबर 2017

बहन की बदनाम हरकतों से परेशान था भाई, प्रेग्नेंट पत्नी संग किया सुसाइड

बहन की बदनाम हरकतों से परेशान था भाई, प्रेग्नेंट पत्नी संग किया सुसाइड

बहन की बदनाम हरकतों से परेशान था भाई, प्रेग्नेंट पत्नी संग किया सुसाइड
लुधियाना.बहन की गलत हरकतों से गांव में हो रही बदनामी से दुखी युवक ने अपनी प्रेग्नेंट पत्नी के साथ एक ही रस्सी और एक ही हुक से लटककर जान दे दी। पति से तलाक के बाद बहन मायके में ही रह रही थी। इसी दौरान उसके एक फाइनेंसर से संबंध हो गए थे, इसका गांव विरोध कर रहा था। क्या है मामला...

- मामला थाना हठूर के गांव डल्ला का है। पुलिस को मौके से 10 पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला।

- गुरुवार सुबह सवा 6 बजे मां ने बरामदे में बेटे और बहू को लटके देखा।

- सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने मृतक की बहन को हिरासत में ले लिया है। फाइनेंसर पर भी केस होगा।

- गांव डल्ला के ट्रक ड्राइवर गुरदीप की शादी जनवरी में हरमीत से हुई थी। गुरदीप की दो बहनें हैं।

- साहनेवाल बिहाई बहन मंदीप कौर का डेढ़ साल पहले तलाक हो गया था।

- तलाक के बाद मंदीप 8 साल के बेटे संग मायके में रहने लगी। मायके में गुरदीप, उसकी पत्नी और मां रहती है।

- यहां तलाकशुदा बहन मंदीप के संबंध रायकोट के एक फाइनेंसर से बन गए थे।

- गुरदीप की गैरहाजिरी में फाइनेंसर बहन से मिलने घर आने लगा था। इससे बदनामी हो रही थी।

10 पेज का सुसाइड नोट

- सुसाइड में गुरदीप ने लिखा है कि उसकी बहन मंदीप की गलत हरकतों के कारण जल्दी शादी कर दी थी।

- बहन ने शादी के बाद भी ससुराल में किसी से संबंध बना लिए थे। इससे उसका तलाक हो गया।

- डेढ़ साल से वह मायके में रह रही थी। उसके एक फाइनेंसर मुनीश गर्ग से संबंध हो गए थे।

- ये सब मेरी पत्नी और गांव वालों को पसंद नहीं था। इससे घर में क्लेश होता था।

- कई बार बहन को समझाया लेकिन वह नहीं सुधरी। फिर मैं क्या करता कुछ समझ नहीं आ रहा था।

- मैं और बदनामी बर्दाश्त नहीं कर सकता था। इसलिए मैंने यह कदम उठाया।

बेटी से 8 साल बड़ा था महिला का प्रेमी, खेत में रस्में पूरी कर उठाया ये स्टेप

बेटी से 8 साल बड़ा था महिला का प्रेमी, खेत में रस्में पूरी कर उठाया ये स्टेप

बेटी से 8 साल बड़ा था महिला का प्रेमी, खेत में रस्में पूरी कर उठाया ये स्टेप
बालोद।यहां गांव में स्थित एक फार्म हाउस में मंगलवार की सुबह आम के पेड़ पर फंदे से लटके एक अविवाहित युवा और विवाहित महिला को देख सनसनी मच गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शवों को फंदे से उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मौके पर सिंदूर की पुड़िया और जमीन पर बिखरे फूल मिले हैं। बताया जा रहा है कि महिला जिस लड़के से प्रेम करती थी वो उसकी बेटी से उम्र में 8 साल ही बढ़ा है। जानिए क्यों हुआ ऐसा...




- घटना पलारी गांव की है। यहां के रहने वाले नारायण साहू की शादी 16 साल पहले अंजनि साहू से हुई थी।

- सबकुछ ठीक चल रहा था। अंजनि को एक बेटी और फिर एक बेटा भी हुआ। फिलहाल बेटी 15 साल की है और बेटा 7 साल का।

- 5 साल पहले अंजनि की लाइफ में गांव का ही का नौजवान लक्ष्मीकांत साहू आया। धीरे-धीरे दोनों में प्यार गहरा होने लगा और वो एक-दूसरे के करीब आने लगे।

- इसकी भनक अंजनि के पति को तो नहीं थी, लेकिन गांव में चर्चा जरूर होने लगी। दोनों एक-दूसरे के इतने करीब आ चुके थे कि दूर रहना गंवारा नहीं हो रहा था।

- पिछले कई दिनों से अंजनि पर पति की नजर थी। इसे लेकर घर में कुछ माहौल भी खराब हुआ था।

- घटना से तीन दिन पहले इस मामले को लेकर अंजनि और उसके पति में काफी विवाद भी हुआ था। इसके बाद मामला समाज के लोगों में पहुंचा था।

- शनिवार को बैठक बुलाई गई थी और अंजनि को काफी समझाया गया था। उस वक्त वो मान गई और प्रेमी के चक्कर में न पड़ने की बात कह पति के साथ घर चली गई थी।

- सोमवार की शाम को अंजनि और लक्ष्मीकांत घर से निकल आए और गांव में ही स्थित फार्म हाउस में जा पहुंचे।

- यहां 23 वर्षीय लक्ष्मीकांत ने खुद से 12 साल बड़ी अंजनि (35) की मांग में सिंदूर भरा और फिर जमीन पर फूल बिखेरकर एक-दूसरे के हो गए।

- इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के साथ ही दुनिया से अलविदा कह दिया। एक ही फंदे से आम के पेड़ पर लटक गए।

- सुबह कुछ ग्रामीणों ने देखा और गांव में शोर हो गया। मौके पर भीड़ लग गई। पुलिस को सूचना दी गई।

- पुलिस ने शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, मृतका के ससुराल के लोग अभी मामले पर चुप हैं।
दोनों ने लिख छोड़ा है सुसाइड नोट
- घटना के बाद जब पुलिस ने तलाशी ली तब लक्ष्मीकांत के जेब से सासाइड नोट मिला। उसने लिखा था कि वो अपनी प्रेमिका अंजनि के साथ ये दुनिया छोड़कर जा रहा है।
- इधर अंजनि ने भी अपने घर सुसाइड नोट छोड़ा था। उसके मुताबिक वो जीवन से तंग आकर मौत को गले लगाने जा रही है।

खेत में पत्नी का रेत दिया गला, दिनभर घूमता रहा फिर रात को घर में लगा ली फांसी

खेत में पत्नी का रेत दिया गला, दिनभर घूमता रहा फिर रात को घर में लगा ली फांसी
खेत में पत्नी का रेत दिया गला, दिनभर घूमता रहा फिर रात को घर में लगा ली फांसी

जयपुर के शाहपुरा में गुरुवार को एक व्यक्ति ने पत्नी की दिन में गला रेत कर हत्या कर दी और फिर रात को खुद भी फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। महिला का शव खेत में तो पति का शव घर में फंसी के फंदे से झूलता मिला। जानिए और इस बारे में ...

- शाहपुरा थाना पुलिस के एस आई सुभाष यादव ने बताया कि भवानी सिंह राजपूत (45) अपनी पत्नी संतोष कंवर (40) के साथ शाहपुरा के समीप जवानपुरा धोबी की ढाणी में रहता था। भवानी व संतोष के एक बेटा व दो बेटी हैं।

- भवानी बुधवार को संतोष को खेत में मिर्ची तोड़ने के लिए लेकर गया था। दरअसल वह संतोष को बाजरे के खेत में ले गया। वहां भवानी ने संतोष की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी।

- संतोष का शव खेत में ही छोड़कर भवानी घर लौट आया। वह दिनभर घूमता रहा। बच्चे व रिश्तेदार भवानी से संतोष के बारे में पूछते रहे। वह टालता रहा। रात तक सभी यह पूछते रहे कि तू मिर्ची तोड़ने के लिए संतोष को ले गया था वह लौटी क्यों नहीं।

रात को लगा ली फांसी

- रात को दो बजे परिजनों ने भवानी से बात करने के लिए उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो भीतर से काेई जवाब नहीं मिला। इस पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया। उन्होंने देखा कि भवानी कुंदे से फांसी के फंदा पर झूला हुआ था।

- परिजन उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए। तब तक उसकी सांसें चल रही थीं। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों ने पुलिस को फोन कर दिया।

- इस पर एएसपी रामस्वरूप शर्मा, डीएसपी भागचन्द मीणा, थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ वहां पहुंचे। अधिकारियों ने जयपुर से एफएसएल टीम को वहां बुला लिया।

बाजरे के खेत में मिला संतोष का शव

- पुलिस ने आकर पूछताछ की तो परिजनों ने बताया कि इसने फांसी लगाई है वहीं इसकी पत्नी संतोष गायब है।

- पुलिस रात को ही संतोष को तलाशने के लिए खेत में पहुंच गई। काफी देर तलाशने पर बाजरे के खेत में संतोष का शव मिला।

- संतोष के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

हत्या क्यों की पता नहीं चला

- पुलिस ने बताया कि भवानी शराब पीता था। पति-पत्नी में झगड़ा होता रहता था।

- अब यह पूछताछ में ही पता चलेगा कि उसने संतोष की हत्या के बाद सुसाइड क्यों किया।

बुधवार, 13 सितंबर 2017

बाड़मेर सरकारी विभाग के बीस लाख बैंक से निकलने के प्रयास में एक बुजुर्ग सहित दो गिरफ्तार

बाड़मेर सरकारी विभाग के बीस लाख बैंक से निकलने के प्रयास में एक बुजुर्ग सहित दो गिरफ्तार 

बाड़मेर- जिला मुख्यालय पर उस समय हड़कंप मच गया जब, एक करीब 75 वर्षीय बुजुर्ग कृषि विभाग के बैंक एकाउंट से 20 लाख रुपये निकालने जिला मुख्यालय स्थित एसबीआई बैंक पहुंचा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुजुर्ग नगाराम कृषि विभाग की डायरी (जिसमे करीब 1 करोड़ 90 लाख अंकित थे) लेकर जिला मुख्यालय स्थित एसबीआई बैंक पहुंचा और 20 लाख रुपये निकालने के लिए उसने विड्रॉल भरा।

क्यों हुआ बैंक अधिकारियों को संदेह
सरकारी विभाग के एकाउंट्स में विड्रॉल की बजाय चैक द्वारा ही लेन-देन होता है। जब बैंक अधिकारियों को इस बात का संदेह हुआ तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर
सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले पर संदेह जाहिर करते हुए 75 वर्षीय नगाराम सहित 1 और युवक को हिरासत में ले लिया। जिनसे पूछताछ जारी है।

बाड़मेर कर्मचारियों के हितो की सुरक्षा के लिए मजबूत प्रत्याषी चुनेः पंवार



बाड़मेर कर्मचारियों के हितो की सुरक्षा के लिए मजबूत प्रत्याषी चुनेः पंवार
सीपीएफ चुनाव में जाट के समर्थन मंे बायतु और षिव में किया प्रचार, आज तीन स्थानों पर होगा बैठको का आयोजन

बाड़मेर,13 सितंबर।

18 सितंबर को होने वाले सीपीएफ चुनावों मंे राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएषन के प्रत्याषी के पक्ष मंे मतदान के लिए जीन जान से जुट जाए। मजबूत प्रत्याषी के चयन से ही कर्मचारियों के हित सुरक्षित रहेगे। यह बात राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएषन बाड़मेर के प्रदेष प्रवक्ता रमेष पंवार ने सीपीएफ चुनावों में संगठन के प्रत्याषी रामप्रकाष जाट के समर्थन में बायतु और षिव में प्रचार बैठको के दौरान कही।

पंवार ने कहा कि तीन-तीन साल बीतने को है मगर अभी तक कर्मचारियों के सीपीएफ एकाउंट नहीं खुले हैं, पैसा कहां जा रहा हैं, कोई धणी धोरी नहीं हैं। कई कर्मचारियों के सीपीएफ ऋण के प्रकरण महिनों से लंबित हैं जो कि घोर विडम्बना हैं। आॅन लाईन एकाउंट की प्रक्रिया टेंडर दिये जाने के दो साल बाद भी पूरी नहीं हो पाई हैं। इसलिए इन सब समस्याओं के समाधान के लिए मजबूत प्रत्याषी रामप्रकाष जाट के पक्ष मंे शत-प्रतिषत मतदान कराना हैं। जिला अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह ने कहा कि 18 सितंबर को होने वाली सीपीएफ चुनाव महज चुनाव नहीं हैं, यह आत्म सम्मान की लड़ाई है जिसके जरिये खोया हुआ सम्मान पाया जा सकता हैं, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की कोई कसर नहीं रहनी चाहिए। सभी कर्मचारी इसके लिए पूरजोर प्रयास करे एवं 18 सितंबर को मतदान करे। बैठको के दौरान बायतु में उपखण्ड की बैठक को जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र चैधरी, रविषंकर, विनय कुमार, बलराम, हरचंदराम, करनाराम, मदन भाटिया, अषोक कुमार ने संबोधित किया। इसी क्रम में षिव उपखण्ड में जिला उपाध्यक्ष लिखमाराम चैधरी, बाबुलाल मुंढ़, खेमाराम, मूलाराम, तेजाराम, दलाराम, शंभुसिंह, राजू वैष्णव, रामबाबू गुर्जर, चन्दनमल, कुलदीप चरण ने संबोधित किया। बैठको में बायतु एवं षिव उपखण्ड के कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजुद रहे।

जाट आज तीन स्थानों पर करेगे बैठकेः

राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएषन के प्रदेष उपाध्यक्ष एवं सीपीएफ चुनावों मंे प्रत्याषी रामप्रकाष जाट बुधवार को जिले मंे तीन स्थानों पर प्रचार बैठको को संबोधित करेगे। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक रामप्रकाष जाट बुधवार सुबह 10 बजे पचपदरा, 12 बजे बाड़मेर जिला मुख्यालय एवं दोपहर 3 बजे चैहटन मुख्यालय पर बैठक कर मतदान की अपील करेगे। इन बैठको में जिले भर के कर्मचारी मौजुद रहेगे।

बाड़मेर जिला कलक्टर ने दिए गौरव पथ का कार्य रोकने के आदेश



बाड़मेर जिला कलक्टर ने दिए गौरव पथ का कार्य रोकने के आदेश
बाड़मेर, 13 सितंबर। जिला मुख्यालय पर गौरव पथ के निर्माण मंे गुणवत्ता युक्त सामग्री इस्तेमाल नहीं किए जाने एवं डिवाइडर की वजह से यातायात प्रभावित होने संबंधित शिकायतांे के बाद जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने यह कार्य रोकने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि गौरव पथ के निर्माण एवं बड़ी साइज का डिवाइडर बनाने संबंधित काफी शिकायतांे के बाद कार्य रोकने के आदेश दिए गए है। इधर, नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा ने भी बुधवार शाम कार्य स्थल पर पहुंचकर कार्य की गुणवत्ता सही नहीं होने एवं सड़क की चौड़ाई कम होने के बावजूद बड़ी साइज का डिवाइडर बनाए जाने के संबंध मंे जिला कलक्टर को अवगत कराया।

जालोर 12 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित



जालोर 12 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित

जालोर, 13 सितम्बर। जिले में पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव के तहत 12 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एलएन सोनी ने बताया कि जिले में पंचायती राज संस्थाओं में वार्ड पंचों के 13 रिक्त पदों पर उप चुनाव के तहत 13 सितम्बर बुधवार को नाम निर्देशन पत्रा वापस लेने के पश्चात् 12 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए। एक वार्ड पंच के पद पर नाम निर्देशन पत्रा प्राप्त नहीं होने से पद रिक्त रहा।

उन्होंने बताया कि निर्विरोध निर्वाचन में आहोर पंचायत समिति की चवरछा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 में हस्तुदेवी व बांकली ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 8 में कुकाराम, सायला पंचायत समिति की तूरा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 में हरिसिंह व तालियाणा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 में तीजो देवी, भीनमाल पंचायत समिति की नांदिया ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 3 में रीमजान, सांचैर पंचायत समिति की लाछीवाड़ ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 4 में देवाराम व वार्ड संख्या 5 में दीवा, चितलवाना पंचायत समिति की वीरावा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 7 में गोरधनराम व खेजड़ियाली ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 9 में उदा तथा रानीवाड़ा पंचायत समिति की सेवाड़ा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 में धनवन्ती देवी, भाटीप ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 1 में जगमालाराम व दहीपुर ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 4 में वगताराम निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसी प्रकार जालोर पंचायत समिति की मेड़ाउपरला ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 6 में वार्ड पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्रा प्राप्त नहीं होने से पद रिक्त रहा।

---000---

जिला स्तरीय मासिक जनसुनवाई का समय बदला



जालोर, 13 सितम्बर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रतिमाह द्वितीय गुरूवार को जिला कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई ‘‘जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर’’ के समय में बदलाव किया गया है। अब यह दोपहर 2 बजे के स्थान पर सुबह 11 बजे से होगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रतिमाह द्वितीय गुरूवार को आयोजित आयोजित होने वाली जनसुनवाई के समय में संशोधन किया गया है। भविष्य में यह जनसुनवाई दोपहर 2 बजे के स्थान पर सुबह 11 बजे से आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर एल.एन.सोनी की अध्यक्षता में 14 सितम्बर गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। कोई भी परिवादी निर्धारित समय पर कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र पहुंचकर अपना परिवाद प्रस्तुत कर सकते हैं।

----000----

सांसद देवजी पटेल सोमवार को बैठक लेंगे



जालोर, 13 सितम्बर। सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता में 18 सितम्बर सोमवार को कलेक्टेªट सभागार मंे विभिन्न बैठकों का आयोजन होगा। जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि सांसद पटेल सवेरे 10 बजे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक तथा दोपहर 3 बजे सांसद आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत होतीगांव के विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक लेंगे।

---000---

मुख्यमंत्राी विद्युत सुधार अभियान के तहत गठित समिति की बैठक सोमवार को



जालोर, 13 सितम्बर। मुख्यमंत्राी विद्युत सुधार अभियान के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर एल.एन.सोनी की अध्यक्षता में 18 सितम्बर सोमवार को सायं 5.30 बजे कलेक्टेªट सभागार में होगी।

जोधपुर डिस्काॅम जालोर के अधीक्षण अभियंता बी.एल.दईया ने बताया कि बैठक में अभियान के तहत बिजली तंत्रा में ढांचागत सुधार, अच्छी गुणवता की बिजली उपलब्ध करवाने, बिजली संबंधी समस्याओं के तुरन्त समाधान एवं विद्युत छीजत कम करने, विभिन्न कार्यकारी एजेन्सियों व विभागों में समन्वय तथा अभियान के प्रबोधन व समीक्षा तथा प्रभावी क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श किया जायेगा।

---000---

25 सितम्बर को वाहन पंजीयन सेवाओं के लिए परिवहन कार्यालय रहेगा बंद



जालोर, 13 सितम्बर। परिवहन विभाग जालोर के क्षेत्राधिकार में 26 सितम्बर से ‘वाहन 4.0’ आॅनलाइन संचालन कार्य प्रारंभ करने के लिए 25 सितम्बर को वाहन पंजीयन संबंधी सेवाओं के लिए परिवहन कार्यालय बंद रहेगा ।

जिला परिवहन अधिकारी प्रेमराज खन्ना ने बताया कि परिवहन विभाग के निर्देशानुसार परिवहन विभाग जालोर के क्षेत्राधिकार में ‘‘वाहन 4.0’’ का संचालन 26 सितम्बर से प्रारंभ किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में 25 सितम्बर को वाहन पंजीयन संबंधी सेवाओं के लिए आमजन के लिए कार्यालय बंद रहेगा तथा पूर्व में किसी ने पंजीयन संबंधी कोई आवेदन किया है तो 18 सितम्बर तक निस्तारण करवा लेवें। उसके बाद आवेदन संबंधी कठिनाई के लिए स्वयं उत्तरदायी होंगे। 26 सितम्बर से परिवहन कार्यालय में आमजन को सेवाएं पुनः प्रारम्भ की जाएगी।

---000----

आठ उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्रा निलम्बित



जालोर, 13 सितम्बर। जिला रसद अधिकारी ने वितरण व्यवस्था में गंभीर अनियमितता बरतने पर आठ डीलरों के प्राधिकार पत्रा निलम्बित किए हैं।

जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि भीनमाल प्रवर्तन अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार रंगाला ग्राम के डीलर देवाराम पुत्रा केसाजी व बावड़ी ग्राम डीलर ग्राम सेवा सहकारी समिति बावड़ी की ओर से वितरण व्यवस्था में गंभीर अनियमिमता बरतने तथा राजस्थान संपर्क पोर्टल से प्राप्त शिकायत की भीनमाल प्रवर्तन अधिकारी द्वारा की गई जांच में कोडीध्वेचा डीलर गुलाम खां के विरूद्ध अनियमितता पाये जाने पर प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया है। तवाव के उचित मूल्य दुकानदार नारायणराम द्वारा वितरण व्यवस्था में गंभीर अनियमितता बरतने पर तवाव ग्राम की वैकल्पिक व्यवस्था तुरन्त प्रभाव से हटाई गई है। रंगाला ग्राम की वैकल्पिक व्यवस्था खोखा ग्राम डीलर अब्दुर शकूर को, कोड़ीध्वेचा की वैकल्पिक व्यवस्था जैसवास उचित मूल्य दुकानदार दीपेन्द्र कुमार को, बावड़ी ग्राम की वैकल्पिक व्यवस्था नोसराम उचित मूल्य दुकानदार रमेश कुमार को एवं तवाव ग्राम की वैकल्पिक व्यवस्था तवाव ग्राम के उचित मूल्य दुकानदार पुनमंिसंह को दी गई है। भैंसवाड़ा ग्राम के उचित मूल्य दुकानदार रमेश कुमार की मृत्यु हो जाने पर दुकान की वैकल्पिक व्यवस्था माधोपुरा ग्राम के उचित मूल्य दुकानदार खसाराम को दी गई है।

उन्होंने बताया कि सांचैर प्रवर्तन अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर कोड ग्राम डीलर ग्राम सेवा सहकारी समिति कोड, हाडेतर ग्राम डीलर ग्राम सेवा सहकारी समिति हाडेतर, सिद्धेश्वर ग्राम डीलर मफाराम व बावरला ग्राम डीलर शंकराराम द्वारा वितरण व्यवस्था में गंभीर अनियमितता बरतने पर प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से निलंबित किया गया है। कोड ग्राम की वैकल्पिक व्यवस्था भडवल ग्राम डीलर ईश्वरलाल, हाडेतर की वैकल्पिक व्यवस्था लासडी ग्राम डीलर समीम खां, सिद्धेश्वर ग्राम की वैकल्पिक व्यवस्था कारोला ग्राम के डीलर बहादुरसिंह व बावरला ग्राम की वैकल्पिक व्यवस्था हाडेचा ग्राम के डीलर जालमसिंह को सौंपी गई हैं। पमाणा ग्राम के डीलर गोरधनदास की मृत्यु हो जाने के कारण पमाणा ग्राम की वैकल्पिक व्यवस्था ग्राम सेवा सहकारी समिति बिजरोल को सौंपी गई है। इसी प्रकार जालोर प्रवर्तन निरीक्षक तालियाना ग्राम की डीलर कुमारी पंकज/पुराराम द्वारा वितरण व्यवस्था में गंभीर अनियमितता बरतने पर प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर दुकान की वैकल्पिक व्यवस्था दुधवा उचित मूल्य दुकानदार दलपतसिंह पुत्रा कल्याणसिंह को दी गई है।

---000---

जैसलमेर बीसूका में मासिक कार्य योजना बनाकर लक्ष्य उपलब्धि अर्जित करें- जिला कलक्टर


जैसलमेर बीसूका में मासिक कार्य योजना बनाकर लक्ष्य उपलब्धि अर्जित करें- जिला कलक्टर 

जैसलमेर, 13 सितम्बर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बीसूका कार्यक्रम से जुडें सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अभी से ही मासिक कार्य योजना बनाकर लक्ष्य की उपलब्धि अर्जित करें। यह सुनिष्चित करें एवं रेटिंग वाले सभी सुत्रों में नियमित रूप से ‘‘ ए ‘‘ श्रेणी अर्जित होती रहें। उन्होंनंे कहा कि राज्य सरकार बीस सूत्री कार्यक्रम को गंभीरता से ले रही है इसलिए इन सूत्रों में पूरी गुणवता का ध्यान रखें एवं पात्र लोगों को लाभान्वित कर राहत पंहुचावें।

जिला कलक्टर मीना ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बीसूका की मासिक प्रगति समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। उन्होंनंे बैठक में रेटिंग वाले बिन्दुआंे की सूत्रवार प्रगति की समीक्षा की एवं जिन विभागों के ‘‘ बी, सी एवं डी ‘‘ श्रेणी थी उनको विषेष प्रयास कर ‘‘ ए ‘‘ श्रेणी अर्जित करने के निर्देष दिये।

उन्होंने सचिव नगर विकास न्यास एवं नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे शहरी क्षेत्र में गरीब लोगों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ईडब्ल्यूएस/एलआईजी आवास योजना के प्रस्ताव बनवाकर उच्च स्तर से इसकी स्वीकृति प्राप्त करें ताकि शहरी आवास निर्माण के क्षेत्र में समय रहते अच्छी उपलब्धि अर्जित हो सकें। उन्होंने इस कार्य को गंभीरता से लेने के निर्देष दिये।

जिला कलक्टर मीना ने रूटीन टीकाकरण कार्य में भी अच्छी प्रगति नहीं होने पर निर्देष दिये कि वे लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिषत बच्चांे का सम्पूर्ण टीकाकरण करवाना सुनिष्चित करें एवं साथ ही संस्थागत प्रसव मंे बढोतरी लाने के लिए विषेष प्रयास करें। उन्होंनें महिला एवं बाल विकास को निर्देष दिये कि वे भी टीकाकरण एवं संस्थागत प्रसव में पूरा सहयोग करें साथ ही क्रियाषील आंगनवाडी केन्द्रों की संख्या में बढोतरी लावें।

उन्होंनंे अनुसूचित जाति/जनजाति, अल्पसंख्यक, अन्य पिछडा वर्ग कल्याण क्षेत्र में भी पात्र लोगों को लाभान्वित कराने के निर्देष दियें। उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे शहरी गरीब परिवारों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए शहरी पोप योजना में अधिक से अधिक ऋण आवेदन पत्र तैयार कर उसकी स्वीकृति करावें।

समय पर भेजें मासिक सूचना

उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे बीसूका के संबंध में प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक माह की 5 तारीख तक आयोजना अधिकारी को उपलब्ध करवा दें। आयोजना अधिकारी डाॅ.बी.एल.मीणा ने बैठक में बीसूका के माह अगस्त तक की विभागवार प्रगति से अवगत कराया।

-----000-----

पंचायत समिति सदस्य उप चुनाव -2017

पंचायत समिति जैसलमेर के निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक में

उप चुनाव के लिए 2 प्रत्याषी रहे मैदान में

जैसलमेर, 13 सितम्बर। पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों पर उप चुनाव कार्यक्रम-2017 के अनुसार पंचायत समिति जैसलमेर के निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक (सामान्य महिला) में रिक्त पद पर होने वाले उप चुनाव के लिये नाम निर्देषन पत्र वापस लेने की तिथि बुधवार, 13 सितम्बर को निर्दलीय प्रत्याषी लक्ष्मी कंवर ने अपना नाम वापस ले लिया है।

रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर हसमंुख कुमार ने बताया कि जैसलमेर समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 में अब 2 प्रत्याषी चुनाव मैदान में रहें है जिसमें भारतीय जनता पार्टी की मंजू उर्फ मंजूला तथा इण्डियन नेषनल कांग्रेस की सुषीला है। उन्होंने बताया कि भाजपा की मंजूला को कमल एवं इण्डियन नेषनल कांग्रेस की सुषीला को हाथ चुनाव चिन्ह् आंवटित किया है।

----000----

ईवीएम मषीनों का द्वितीय रेण्डमाईजेषन गुरूवार को

जैसलमेर, 13 सितम्बर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार ईवीएम मषीनों का द्वितीय रेण्डमाईजेषन एनआईसी जैसलमेर कलेक्ट्रेट परिसर में गुरूवार, 14 सितम्बर को प्रातः 11 बजे किया जाएगा। उन्होंनें जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, इण्डियन नेषनल कांग्रेस (ई), बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को पत्र पे्रषित कर आग्रह किया कि वे ईवीएम मषीनों के द्वितीय रेण्डमाईजेषन के दौरान उपस्थित होवें।

----000----

जैसलमेर बीएडीपी में पूर्ण कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र शीघ्र पेष करावें-जिला कलक्टर



जैसलमेर  बीएडीपी में पूर्ण कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र शीघ्र पेष करावें-जिला कलक्टर
जैसलमेर, 13 सितम्बर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के कार्यो की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए इस कार्यक्रम से जुडें लाईन डिपार्टनेन्ट के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे वर्ष 2015-16 और 2016-17 के जितने भी कार्य पूर्ण हो गए है उन सभी कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र शीघ्र ही जिला परिषद में पेष कर दें। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि उनके जो भी बकाया कार्य उनको शीघ्र ही पूरा करवाकर पूर्णता प्रमाण पत्र पेष करें।

आधारभूत सुविधाएं विकसित करें

जिला कलक्टर, मीना ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित बीएडीपी की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, उप वन संरक्षक इगानप श्रीमती सुदीप कौर के साथ ही अन्य कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारी उपस्थित थें। उन्होंने बीएडीपी में विषेष रूप से आमजन से जुडें पेयजल, विद्युत, सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देष दिए कि वे इसमें विषेष रूचि दिखाकर कार्यो को निर्धारित की गई समयसीमा में पूर्ण करावें। उन्होंनें बैठक में वर्ष 2014-15, 2015-16 एवं 2016-17 के कार्यो की प्रगति की लाईन डिपार्टमेन्ट वार विस्तार से समीक्षा की एवं कार्य देरी पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंनें कहा कि इस कार्यक्रम में भारत सरकार का पैसा है इसलिए समय पर आंवटित धनराषि को खर्च कर आधारभूत सुविधाएं विकसित करावें।

जिला कलक्टर ने तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे वर्ष 2016-17 तक के सभी कार्यो को 31 अक्टूबर तक पूर्ण करवाकर पूर्णता प्रमाण पत्र पेष करें। उन्होंनें कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे बीएडीपी के कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान रखें एवं उसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करें।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव ने बैठक में कार्यकारी एजेन्सीवार स्वीकृत कार्यो, पूर्ण कार्यो के साथ ही यूसी समायोजित की राषि के बारे में जानकारी दी वहीं कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे पूर्ण हुए कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र अतिषीघ्र पेष करें।

बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत सी.एस.मीना, पीडब्लयूडी सुनील कालानी, विकास अधिकारी सम समिति सुखराम विष्नोई, जैसलमेर धनदान देथा, सांकड़ा नारायणलाल सुथार, जलदाय विभाग के अधिषाषी अभियन्ता पराग स्वामी, एस.डी. सोनी, उपस्थित थे।

---000---

सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना मे कार्यो

को 30 अक्टूबर तक पूर्ण करावेंे - जिला कलक्टर


जैसलमेर, 13 सितम्बर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने सांसद एवं विधायक स्थानीय विकास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए विकास अधिकारियों के साथ ही अन्य लाईन डिपार्टमेन्ट को निर्देष दिए कि वे इस योजना में वर्ष 2015-16 में स्वीकृत कार्यो को 30 सितम्बर तक एवं 2016-17 तक के सभी कार्याें को 30 अक्टूबर तक पूर्ण उनके पूर्णता प्रमाण पत्र पेष करें। उन्होंनें इस कार्य में किसी भी प्रकार की षिथिलता नहीं बरतने के निर्देष दिये।

उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस योजना में व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्यो को समय पर पूर्ण करावें एवं कार्यो पूर्णता प्रमाण पत्र पेष करें। उन्होंने इस योजना में कार्यो में देरी नहीं करने की हिदायत दी एवं समय पर अनुषंषित कार्यो को पूर्ण करानें पर जोर दिया। उन्होंने अधिषाषी अभियंता को निर्देष दिये कि एमपी व एमएलए लेड मे स्वीकृत कार्यो, उनकी तकनीकी स्वीकृति, वित्तीय स्वीकृति, कार्य चालू करने एवं पूर्ण करने की तिथि सहित पूरी सूचना प्रस्तुत करें। उन्होंने इस योजना में नई गाईड लाईन के अनुरूप कार्य कराने पर जोर दिया।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव ने बैठक में सांसद स्थानीय एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के वर्षवार कार्यो की स्वीकृति एवं पूर्ण हुए कार्यो की प्रगति से अवगत कराया।

अधिषाषी अभियंता जिला परिषद ने सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की वर्ष वार प्रगति की जानकारी दी।

----000----

मनरेगा में श्रमिकों के खातों का आधार सीडिंग शत्-प्रतिषत करावें - जिला कलक्टर

बकाया दायित्वों का भुगतान शीघ्र ही करने के निर्देष दिये

जैसलमेर, 13 सितम्बर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने महात्मा गांधी नरेगा योजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे महानरेगा में श्रमिकों के खातों का शत्-प्रतिषत आधार सीडिंग करावें। उन्होंनंे आधार कन्सेन्ट बैंक प्रगति की समीक्षा की एवं विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इसके लिए बैंकर्स अधिकारियों के साथ बैठक कर शत्-प्रतिषत खातों को आधार आधारित लिंकेज कराने की कार्यवाही करें।

जिला कलक्टर मीना ने कलक्टेªट सभागार में आयोजित मनरेगा एवं अन्य विकास योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे महानरेगा पर श्रमिकों के नियोजन में बढोतरी लाने के साथ ही बकाया दायित्वों का भुगतान पूर्ण कराने के निर्देष दिये। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव के साथ ही विकास अधिकारी एवं अन्य कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारी उपस्थित थें।

समय पर करें श्रमिको को भुगतान

उन्होने विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे श्रमिकों को समय पर भुगतान करावें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि श्रमिकों को किसी भी सूरत में देरी से भुगतान न हो इस बात का विकास अधिकारी विषेष ध्यान रखें एवं विलम्ब होने पर संबंधित से क्षतिपूर्ति राषि का भुगतान करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंनंे समीक्षा के दौरान विकास अधिकारी सांकडा को निर्देष दिये कि वे महानरेगा में विभिन्न बिन्दुओं पर विषेष ध्यान देकर प्रगति लावें ताकि जिले की रैंकिंग में बढोतरी हो।

प्रधानमंत्री आवास योजना में अक्टूबर तक हो सभी आवासों का निर्माण

जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे वर्ष 2016-17 में स्वीकृत हुए आवासों में से 70 प्रतिषत आवासों की तृतीय किष्त सितम्बर के अन्त तक एवं शेष रहे 30 प्रतिषत आवासों की तृतीय किष्त अक्टूबर के अन्त तक जारी करने के सख्त निर्देष दिये। उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि सभी आवास अक्टूबर माह के अन्त तक पूर्ण हा े जावें।

उन्होंने विकास अधिकारियों को यह भी निर्देष दिये कि वे वर्ष 2017-18 में जितने आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है उनकी सितम्बर माह के अन्त तक स्वीकृति जारी करा दें एवं इन कार्यो को तीव्र गति से कराते हुए नवम्बर माह तक पूर्ण कराने पर जोर दिया। वहीं आदर्ष आवास के रूप में उनको विकसित कर उनके वहां शौचालय निर्माण करने एवं बिजली के कनेक्षन कराने पर भी बल दिया। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि यह फ्लेगषिप योजना है इसलिए सभी अधिकारी इसमें विषेष रूचि दिखाकर कार्यो को समय पर पूरा करें।

शत् प्रतिषत बीपीएल परिवार हो लाभान्वित

जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि जितने भी बीपीएल परिवार है उन सभी को महानरेगा के तहत अपना काम अपना खेत योजना में कार्यो की स्वीकृति करने, टांका निर्माण एवं पषुबाडा स्वीकृति जारी करावें।

इन्होंनें दी जानकारी

मुख्य कार्यकारी अधिकारी भार्गव ने बैठक में विकास अधिकारियों को महानरेगा के तहत अपूर्ण कार्यो को शीघ्र ही पूर्ण कराने के निर्देष दिये। उन्होंने बताया कि वर्तमान में महानरेगा के तहत 1745 कार्य चल रहें है जिन पर 25496 श्रमिक कार्यरत है। उन्होंनें बैठक के दौरान विलंबित भुगतान, बकाया दायित्वों, आधार सीडिंग, जाॅब कार्ड सत्यापन, जियो टेगिंग की प्रगति पर विस्तार से प्रकाष डाला।

----000----

बाड़मेर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे आमजन की भागीदारी जरूरी



बाड़मेर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे आमजन की भागीदारी जरूरी
बाड़मेर, 13 सितंबर। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे आमजन की भागीदारी जरूरी है। आमजन एवं जन प्रतिनिधियांे की सक्रिय भागीदारी से जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने वाले यह योजना सफल हो पाएगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत आयोजित जन प्रतिनिधियांे की एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान यह बात कही।

इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि इस अभियान के जरिए जल संरक्षण मंे आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाना है। उन्हांेने कहा कि इसके तहत जल संरक्षण के कार्याें को प्राथमिकता दी जाए। उन्हांेने कहा कि इस अभियान को जन-जन का अभियान बनाते हुए इस प्रकार कार्य करें कि लक्ष्य के अनुरूप सफल हो सकें। उन्होंने अभियान से जुड़े विभागों के अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियांे से कहा कि इस अभियान के तृतीय चरण का सर्वे संयुक्त रूप से किया जाए। उन्हांेने अभियान के तृतीय चरण का सर्वे कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्हांेने पंचायत समिति स्तर पर भी मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत प्रशिक्षण आयोजित करवाने के निर्देश दिए। कार्यशाला मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे चिन्हित ग्राम पंचायतों के सरपंचांे, प्रधान एवं अन्य जन प्रतिनिधियांे के साथ विभागीय अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह ने प्रोजेक्टर के जरिए मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के प्रथम एवं द्वितीय चरण मंे रही कमियांे को दूर करते हुए जल संरक्षण के कार्याे को कार्य योजना मंे शामिल किया जाए। कार्यशाला के दौरान संभागियांे की ओर से मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की गतिविधियांे की विस्तार से जानकारी देने के साथ योजना की क्रियान्विति से संबंधित शंका समाधान किया गया।

बूंद-बूंद बचाकर खेती करने के लिए किसान को मिलेंगे तीन लाख
बाड़मेर, 13 सितंबर। पानी की बूंद-बूंद बचाकर खेती को बढ़ावा देने के मकसद से राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत कृषि सिंचाई योजना शुरू की है। इस योजना का संचालन जलग्रहण विकास एवं प्रबंधन विभाग के माध्यम से किया जाएगा। इसके तहत किसानों को वाटर प्रबंधन, हाईब्रिड किस्मों का बीज खेत की मेड़बंदी तक का खर्चा दिया जाएगा। एक किसान इन कार्यों के लिए अधिकतम तीन लाख रुपए तक की मदद ले सकेगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि किसानांे को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत अपने खेत मंे टांका, तलाई, मेड़बंदी, फलदार जैविक खेती आदि कार्यों के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। एक हैक्टेयर में फलदार खेती, फसलों के बीज आदि के लिए अधिकतम 30 हजार एवं बारिश के पानी के प्रबंधन के लिए तीन लाख तक की सहायता का प्रावधान किया गया है। उनके मुताबिक स्वीकृत राशि में किसान को 5 से 10 फीसदी तक हिस्सा राशि जमा करानी होगी। एससी-एसटी के किसान को पांच प्रतिशत सामान्य श्रेणी के किसान को 10 फीसदी हिस्सा राशि जमा करानी होगी। योजना के अनुसार, स्कीम में प्रत्येक ब्लॉक 225 लाख रुपए का बजट जारी किया जाएगा। गाइड लाइन के अनुसार प्रत्येक ब्लॉक में किसानों को मांग के अनुसार सिंचाई में पानी बचाने की इकाई स्थापित करने एवं अन्य कार्यों के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके लिए ब्लॉक क्षेत्र में आवंटित बजट कम पड़ने पर कृषि विभाग की ओर से संचालित अन्य योजना अथवा मनरेगा में बजट स्वीकृत किया जाएगा।

सरपंच को करना होगा आवेदनः प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत चयन के लिए सरपंच की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत स्तर पर 10 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है। किसान को कमेटी अध्यक्ष को आवेदन करना होगा। कमेटी की मीटिंग में किसान के आवेदन पर चर्चा की जाएगी। इसके आधार पर वाटर सैड विभाग के जेईएन के द्वारा प्रोजेक्ट तैयार कर बजट आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

पालनहार योजना का भुगतान एक सप्ताह में करने के निर्देश
बाड़मेर,13 सितंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए है कि पालनहार योजना में लंबित भुगतान को एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करें।

निदेशक डॉ. समित शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि पालनहारों का बायोमैट्रिक सत्यापन फिलहाल स्थगित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के अध्ययन प्रमाण-पत्र विद्यालयों से आ गए हैं, उन्हें नए पालनहार पोर्टल से तत्काल जोड़ा जाए। उन्होंने बताया कि 2 लाख 25 हजार बच्चे पालनहार योजना से जुड़े हैं, जिनका पालन-पोषण एवं शिक्षा की व्यवस्था इस योजना से होती है।

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आज
बाड़मेर, 13 सितंबर। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन गुरूवार को प्रातः 10 बजे अटल सेवा केन्द्र में होगा। जन सुनवाई के साथ जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेकर मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

प्रभारी मंत्री गोयल 23 को योजनाआंे की समीक्षा करेंगे
बाड़मेर, 13 सितंबर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल 23 सितंबर को बाड़मेर जिला मुख्यालय विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

निजी सहायक दुर्गासिंह ने बताया कि जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री 22 सितंबर को दोपहर 3 बजे रवाना होकर शाम 5.30 बजे बाड़मेर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। बाड़मेर मंे रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 3 बजे जेतारण के लिए रवानगी का कार्यक्रम निर्धारित है।

रामसर एवं गडरारोड़ मंे स्वच्छ भारत मिशन कार्यशाला कल
बाड़मेर, 13 सितंबर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बाड़मेर जिले को खुले मंे शौच से मुक्त कराने एवं पंचायत समिति स्तर पर अभियान की प्रगति की समीक्षा के लिए रामसर एवं गडरारोड़ पंचायत समिति मुख्यालय पर शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन होगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 12 बजे रामसर पंचायत समिति मुख्यालय एवं दोपहर 3.30 बजे गडरारोड़ पंचायत समिति मुख्यालय पर सभागार मंे स्वच्छ भारत मिशन कार्यशाला का आयोजन होगा। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की समीक्षा करेंगे। उन्हांेने बताया कि इस दौरान सरपंच एवं अन्य जन प्रतिनिधियांे, ब्लाक स्तरी अधिकारियांे, पंचायत प्रारंभिक अधिकारियांे एवं ग्रामसेवकांे को आमंत्रित किया गया है।

भीनमाल । शराब ठेकों पर लगाम लगाना पुलिस के लिए बना चुनौती..

भीनमाल  । शराब ठेकों पर लगाम लगाना पुलिस के लिए बना चुनौती..

                          --- माणकमल भण्डारी --- 
भीनमाल  । 

शहर में शराब का व्यवसाय इस कदर बढ़ गया है कि इन पर लगाम लगाना पुलिस के लिए भी टेढ़ी खीर साबित हो रहा है क्योंकि शराब बेचने वाले रसूखदार हो तो भला पुलिस की क्या मजाल जो इनके खिलाफ कार्रवाई कर दे पुलिस भी उनके खिलाफ कार्रवाई करने में  कोताही नहीं बरत रही है, बल्कि अपने फर्ज सेे मजबूर है, अगर इन शराब ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कोई अधिकारी या कर्मचारी पहुंच जाता है तो उन्हें कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । 

शहर के सभी ठेकों पर सवेरे से देर रात तक शराबियों का जमघट रहता है वहीं शहर की कुछ ऐसी कॉलोनी  है जहां पर इन शराब ठेकेदारों ने अपना ही मनमाने ढंग से ब्रांच के नाम पर अवैध रूप से शराब बेचने का काम जोरों-शोरों से चल रहा है, करड़ा चार रस्ता पर पिछले कितने सालों से यस एंटरप्राइजेस नाम की एक दुकान पर बेधड़क खुलेआम शराब बिकती है और वहां से कभी-कभार पुलिस भी इमरजेंसी में शराब लाती है लेकिन उनके खिलाफ कभी कोई कार्यवाही नहीं हुई, खुलेआम शराब बेचता है लेकिन पुलिस की क्या मजाल जो इसके खिलाफ कार्रवाई कर दें... ऐसे मे कहीं ना कहीं पुलिस के कार्यप्रणाली पर शक होना लाजमी बनता है हालांकि पुलिस के आला अधिकारियों को शहर में चल रही अवैध दुकानों के बारे में जानकारी नहीं हो वह अलग बात है लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन को शहर में जहां जहां पर अवैध रूप से शराब बिक रही है पूर्ण रूप से जानकारी है अब देखना यह होगा कि क्या अवैध रूप से चल रही शराब की दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे या फिर महज खानापूर्ति हो जाएगी । 

शहर का खेतावत मार्केट बना शराबियो व जुआरियों का अड्डा, 
शराबी दिनभर शराब पीकर लोगो को करते है परेशान आम जन को चलने मे हो रही है भारी दिक्कत देर रात तक शहर मे शराब के ठेके खुले होने की वजह से शराबियो को आसानी से मिल जाता है शराब, शहर का खेतावत मार्केट बना शराबियो व जुआरियों का अड्डा, विभागीय नुमाइंदों को नहीं है इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टाइम   ।

गंगानगर दुष्कर्मियों को गिरफ्तार करने के लिए मांगी रिश्वत ,धरा गया सब इन्स्पेक्टर

गंगानगर दुष्कर्मियों को गिरफ्तार करने के लिए मांगी रिश्वत ,धरा गया सब इन्स्पेक्टर 


 गंगानगर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों की बीकानेर टीम ने बुधवार को बड़ी कार्यवाही कर घड़साना थाने में तैनात संब इस्पेक्टर बचन सिंह को पच्चीस हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। यह कार्रवाई बुधवार सुबह एसीबी के एसीपी रजनीश पूनियां के नेतृत्व में की गई। ब्यूरों की पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया कि एसआई द्वारा दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने के लिये रिश्तव मांगे जाने की शिकायत का सत्यापन करवाया गया तो इसकी पुष्टि हुई। सत्यापन के दौरान एसआई बचन सिंह ने मुकदमे में मदद करने का भरोसा दिलाते हुए 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इस पर उसे पकडऩे के लिए जाल बिछाया गया, तय कार्यक्रम के अनुसार कांकराला निवासी दुष्कर्म पीडि़ता का रिश्तेदार आमीन बुधवार सुबह नई मंडी घड़साना में किराये के मकान में रहने वाले एसआई बचन सिंह को रुपए देने पहुंचा। जैसे ही बचन सिंह ने रुपए लिए, इशारा मिलने पर वहां पहले से मोर्चाबंदी करके बैठी एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उससे रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई। इस कार्रवाई में एसीबी के एएसपी रजनीश पूनियां, सीआई मनोज कुमार, अशोक कुमार, रामप्रताप, नरेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, गिरधारी दान, हंसराज, ज्ञानेन्द्रसिंह व चालक महेश शामिल थे। रिश्वतखोर एसआई के मकान से एक लाख बरामद

दुष्कर्म पीडि़ता के केस में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की एवज में पीडि़ता की ओर से 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार एसआई बच्चन सिंह के किराये के मकान से एसीबी ने एक लाख रुपए की नगदी भी बरामद की है। यह नगदी बंद कमरे में रखी हुई थी। इस संबंध में एसीबी की टीम ने एसआई बच्चन सिंह से पूछताछ भी की, लेकिन इस नगदी के बारे में एसआई को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये। एसीबी सूत्रों के अनुसार एसआई बच्चन सिंह को ट्रेप करने से पहले सत्यापन के दौरान की गई रिकॉर्डिंग में एसआई, थानाधिकारी विक्रम सिंह चौहान को भी रिश्वत की रकम में हिस्सा देने की बात कह रहा है। एसीबी के अधिकारी इस मामले में एसएचओ की भूमिका की जांच पड़ताल कर रहे हैं।

मंगलवार, 12 सितंबर 2017

आनासागर झील बनेगी शहर की लाइफ लाइन

आनासागर झील बनेगी शहर की लाइफ लाइन


झील में यात्राी परिवहन शुरू करने का प्रस्ताव, एक से दूसरे कोने तक जा सकेंगे यात्राी
अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड आॅफ डायरेक्टर्स की बैठक सम्पन्न
शहर के विकास को लगेंगे पंख, शीघ्र शुरू कराए जाएंगे विभिन्न विकास कार्य
दिसम्बर तक जारी कर दिए जाएंगे नए सीवरेज कनेक्शन, जलापूर्ति सुधार के लिए भी प्रस्ताव
अजमेर, 12 सितम्बर। अजमेर शहर की तकदीर और तस्वीर बदलने जा रही स्मार्ट सिटी सहित अन्य योजनाओं से आमजन को शीघ्र ही लाभ मिलने लगेगा। स्मार्ट सिटी योजना में सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास के लिए  आनासागर झील में वाटर स्पोर्टस एवं यात्राी परिवहन भी प्रस्तावित किया जा रहा है। इसके तहत यात्राी झील के किनारे शहर के एक कोने से दूसरे कोने तक नाव से यात्रा कर सकेंगे। स्मार्ट सिटी सहित अन्य योजनाओं के तहत कार्यों को शीघ्र पूरा कराया जाएगा। शहर में शेष रहे सीवरेज कनेक्शन शीघ्र जारी किए जाएंगे। जलापूर्ति सुधार के लिए भी स्मार्ट सिटी योजना में प्रस्ताव लिए जा रहे है। 
अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड आॅफ डायरेक्टर्स की बैठक आज कम्पनी के चेयरमैन तथा नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री मंजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में योजना के तहत कराए जाने वाले विभिन्न कामों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में श्री सिंह ने अजमेर में सीवरेज कनेक्शन जारी करने की समीक्षा करते हुए कहा कि शेष रहे उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द सीवरेज कनेक्शन जारी किए जाएं। उन्होंने कलेक्ट्रेट में स्थापित किए जा रहे कमांड कंट्रोल सेन्टर की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि इसका अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया जाए। यह सुरक्षा एवं विकास की दृष्टि से शहर का अहम कंट्रोल रूम बनने जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा सेवाओं को इससे जोड़ा जाए। 
प्रमुख शासन सचिव श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हैरिटेज योजना के तहत जयपुर रोड के सौन्दर्यीकरण सहित अन्य कामों को शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने सुभाष उद्यान में चल रहे सौन्दर्यीकरण के कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि यह कार्य भी तय समय सीमा में पूरा करवा लिया जाए। जवाहर रंगमंच को पूरी तरह एयर कंडीशनर बनाने तथा इसके आधुनिकीकरण के कार्य को भी प्रस्तावित किया गया। 
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आनासागर झील को शहर की लाइफ लाइन की तर्ज पर विकसित करने की बात कहते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत यहां वाटर स्पोटर्स व वाटर एम्यूजमेन्ट पार्क के साथ ही यात्राी परिवहन की भी पर्याप्त संभावनाएं हैं। झील के चैपाटी वाले कोने से सामने की तरफ विश्राम स्थली वाले किनारे तक नावों को इस तरह संचालित किया जा सकता है कि यात्राी इनका उपयोग कर सके। विश्राम स्थली की तरफ बड़ी संख्या में काॅलोनियां हैं। ऐसे में यह जल रूट सस्ता परिवहन साधन साबित हो सकता है। बैठक में शहर में साईकलिंग के लिए रूट तैयार करने, पार्किंग के नए स्थान तैयार करने, ओपन एयर जीम तैयार करने, शहर को खुले में शौच से मुक्त करने आदि पर चर्चा की गई। जिला प्रशासन शीघ्र ही रेलवे लाइन के दोनो ओर भी मोबाइल टाॅयलेट तैयार करवाएगा ताकि पटरियां खुले में शौच से मुक्त हो सके। 
बैठक में शहर में सफाई एवं घर-घर कचरा संग्रहण की भी समीक्षा की गई। बैठक में महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि पंचशील स्थित कांजी हाउस को तीन मंजिला कांजी हाउस के रूप में विकसित किया जाएगा। इसी तरह अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा तथा नगर निगम के आयुक्त श्री हिमांशु गुप्ता ने भी विभिन्न सुझाव दिए। बैठक में स्मार्ट सिटी योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों, सहित अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 


जिला लोक शिकायत एवं सतर्कता समिति की बैठक 14 सितम्बर को 
अजमेर, 12 सितम्बर। राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल द्वारा द्वितीय अपील प्राधिकारी के रूप में जिला लोक शिकायत एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार 14 सितम्बर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी। इस जनसुवनाई में जिलेवासी अपनी समस्याओं को रख सकते है। 


राजकीय संग्रहालयों में प्रवेश निःशुल्क 
अजमेर, 12 सितम्बर। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर 27 सितम्बर को राज्य के समस्त राजकीय संग्रहालयों एवं संरक्षित स्मारकों में देशी-विदेशी पर्यटकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा। यह जानकारी पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक ने प्रदान की। 

मुख्यमंत्राी स्वच्छता सम्मान समारोह आयोजित
शौचालय प्रोत्साहन राशि का किया आॅनलाइन भुगतान
मौके पर ही लाभान्वितों के मोबाइल पर आए बैंक से मैसेज 
अजमेर, 12 सितम्बर। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता के क्षेत्रा में बेहतरीन कार्य करने वाले व्यक्तियों को मंगलवार को सूचना केन्द्र में आयोजित मुख्यमंत्राी स्वच्छता सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। साथ ही अभियान के अन्तर्गत निर्मित व्यक्तिगत शौचालयों की प्रोत्साहन राशि का आॅनलाइन भुगतान किया गया।
मुख्यमंत्राी स्वच्छता सम्मान समारोह में जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया ने कहा कि जिलेवासियों के सहयोग से जिला ग्रामीण क्षेत्रा में खुले में शौच से मुक्त हुआ है। ग्रामीणों के प्रयास को सरकार द्वारा समय-समय पर सराह गया है। बेसलाइन सर्वे में शामिल होेने से वंचित ग्रामीणों द्वारा शौचालय निर्माण करने के उपरान्त भी अजमेर जिले में लगभग 40,000 पात्रा परिवारों का शौचालय निर्माण हेतु देय प्रोत्साहन राशि का भुगतान अटका हुआ था। जिससे ग्रामीण जन परेशान थे। जिले की  यह समस्या जब मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे की जानकारी में आयी तो उन्होंने स्वयं रूचि लेकर केन्द्र सरकार में उच्च स्तर पर  विशेष प्रयास किये । मुख्यमंत्राी के प्रयासों के कारण वंचित परिवारों को बेसलाइन सर्वे में जोड़ने की अनुमति भारत सरकार ने प्रदान कर दी है।  इससे जिले के बेसलाइन सर्वे से वंचित परिवारों को लाभ होगा। उन्हें  12,000 प्रोत्साहन राशि प्रति लाभार्थी की दर से लगभग 50 करोड़ रूपये का लम्बे समय से बकाया भुगतान आॅनलाइन किया गया। इससे ग्रामीण क्षेत्रा के गरीब परिवारों को योजना का लाभ प्राप्त हुआ। 
किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी ने कहा कि देश तेजी से बदल रहा है। विश्व पटल पर भारत अग्रणी देशों में शामिल हो गया है। आने वाली सदी निश्चित तौर पर भारत की है। प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आरम्भ किए गए स्वच्छता अभियान में अजमेर अग्रणी जिला है। जिले के ग्रामीणों ने शहरों से पहले खुले में शौच से मुक्त होकर सबके लिए प्रेरणा का काम किया है। स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण एक दूसरे के पूरक है। 
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि अजमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों ने मिशन मोड में काम करके खुले में शौच से मुक्त होने का गौरव प्राप्त किया है। अजमेर जिले के शहरी क्षेत्रा भी शीघ्र ही खुले में शौच से मुक्त हो जाएंगे। इससे अजमेर जिला देश के अन्य जिलों के रोल माॅडल बन पाएगा। उन्होंने कहा कि मुण्डोती का विकास माॅडल गांव की तरह हुआ है। यहा के युवा क्लब ने स्वच्छता का शानदार माहौल तैयार किया है। सभी घरों में कचरा पात्रा है। घर-घर से कचरा संग्रहित करके उसका खाद बनाने में उपयोग किया जाता है। अजमेर जिले के अन्य गांव भी इसी प्रकार स्वच्छता के क्षेत्रा में अपनी मिसाल कायम करेंगे। इसी  प्रकार महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से पक्की सड़के बनाने की पहल को अन्य जिलों द्वारा भी अपनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत निर्मित व्यक्तिगत शौचालयों की प्रोत्साहन राशि बेसलाइन सर्वे में नाम नहीं होने वाले परिवारों को नहीं मिल पायी थी। उन्हें राशि दिलाने के लिए मुख्यमंत्राी द्वारा भारत सरकार से सम्पर्क किया गया। भारत सरकार द्वारा भेजे गए दल ने जिले में विभिन्न स्थानों पर शौचालयों का भौतिक सत्यापन किया। इसके पश्चात सभी पात्रा व्यक्तियों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान स्वीकृत किया गया। 
समारोह में इन्टीग्रेटिड राज ई पंचायत पोर्टल के माध्यम से लाभान्वितों को आॅनलाइन सीधे लाभ हस्तांतरण किया गया। कड़े ग्राम पंचायत के रविन्द्र कुमार टांक, ओम प्रकाश एवं धन्नाराम ने प्रोत्साहन राशि मिलने पर खुशी जाहिर की। आॅनलाइन भुगतान होते ही धन्नाराम के फोन पर बैंक का मैसेज राशि जमा होने के संबंध में आया। यह मैसेज अतिथियों द्वारा देखा गया। 12 हजार की राशि जमा होने से खाते का अन्तिम शेष के बारे में खुशी के साथ बताया। 
मुख्यमंत्राी स्वच्छता सम्मान समारोह में पीसांगन प्रधान दिलीप पचार, स्वच्छता प्रेरक श्री नानूनाथ, कम्प्यूटर आॅपरेटर श्री धर्मीचंद कुमावत, अरांई के स्वच्छता प्रेरक श्री हरीमोहन कुड़ी, भिनाय के साक्षरता प्रेरक श्रीमती सुशीला सेन, जवाजा के कम्प्यूटर आॅपरेटर श्री सुरेश कुमार बागड़ी, केकड़ी के वार्ड मेम्बर श्री दुर्गालाल रेगर, किशनगढ़ के कम्प्यूटर आॅपरेटर श्री जसवंत सिंह, नलू के सरपंच श्री सुखवीर गुर्जर, मुण्डोती नवयुवक मण्डल के उपाध्यक्ष श्री गोपाल डाबरिया एवं शोधार्थी श्री हरीश चैधरी, तिलोनिया के कार्यक्रम अधिकारी सुश्री काव्या रमण, वार्ड मेम्बर श्री दुर्गा सिंह, मसूदा के ब्लाॅक समन्वयक श्री मनोज कुमार शर्मा, डी.आर.जी श्री कैलाश चैधरी, सरवाड़ के ग्राम रोजगार सहायक श्री शिवराज रेगर, श्रीनगर के स्वच्छता प्रेरक श्री मनोहर लाल एवं  श्री नेमीचंद, कम्प्यूटर आॅपरेटर सोनू रील, अजमेर के जिल समन्वयक श्री दिनेश कुमार वर्मा तथा लेखाकार श्री चन्द्रमोहन शर्मा को प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मसूदा प्रधान श्री नारायण सिंह रावत, सरवाड़ प्रधान श्री किशनलाल बैरवा, जवाजा प्रधान श्रीमती गायत्राी रावत, भिनाय प्रधान श्रीमती अनु शर्मा, किशनगढ़ प्रधान श्री हनुमान भादू, श्रीनगर प्रधान श्रीमती सुनिता रावत, पीसांगन प्रधान श्री दिलीप पचार, सरपंच संघ अध्यक्ष महेन्द्र सिंह मझेवला, उप जिला प्रमुख श्री टीकम चंद चैधरी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग, प्रशिक्षु आईएएस टीना डाबी सहित जिले के समस्त विकास अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 


गुरू गोलवलकर जनभागीदारी विकास योजना
जिले में 55 लाख रूपये के 7 विकास कार्य मंजूर
अजमेर, 11 सितम्बर। जिले में गुरू गोलवलकर जनभागीदारी विकास योजनान्तर्गत जिले में 55 लाख रूपये के सात विकास कार्य मंजूर किये गये हैं।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने बताया कि जवाजा पंचायत समिति में कब्रिस्तान की चारी दीवारी हरराजपुरा एवं सामुदायिक भवन रहमान खेड़ा पर पन्द्रह- पन्द्रह लाख रूपये मंजूर किये गये है। इसी प्रकार श्रीनगर पंचायत समिति में ग्राम पंचायत झडवासा में कब्रिस्तान की चार दीवारी निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत बीर में नाथों के शमशान की चारी दीवारी मय चबूतरा निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत झडवासा में राजपूत शमशान में चार दीवारी निर्माण कार्य, ग्राम पचांयत रामसर में श्रीनगर रोड पर शमशान की चार दीवारी निर्माण कार्य तथा ग्राम पंचायत बीर में झालरा शमशान की चार दीवारी मय चबूतरा निर्माण कार्य पर पांच - पांच लाख रूपये मंजूर किये गये हैं।  


सरकारी विध्यालय¨ं की कक्षा 10 के 3500 विध्या£थय¨ं ने कम्प्युटर पर दिया आॅनलाइन टेस्ट 
अजमेर 12 सितम्बर। माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं म¨इनी फ़ाउंडेशन जयपुर के सहय¨ग से संचालित प्र¨जेक्ट उत्कर्ष के तहत शहर के चयनित 125 सरकारी आईसीटी विद्यालय¨ं म­ कक्षा 10 के विद्या£थय¨ं के लिए 8 दिवसीय आॅनलाइन टेस्ट का आय¨जन किया गया। इसमें लगभग 3500 विद्या£थय¨ं ने आॅनलाइन टेस्ट दिया।
    अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दर्शना शर्मा ने बताया की प्र¨जेक्ट उत्कर्ष के तहत कक्षा 9 व 10 विद्या£थय¨ं द्वारा क्विज आधारित प्रश्न¨त्तरी काफी उत्साह के साथ हल की जा रही है। साथ ही स्मार्ट क्लास शिक्षक¨ं द्वारा विद्या£थय¨ं क¨ स्मार्ट क्लास म­ ज¨ड़ने का कार्यक्रम भी चरणबð तरीके से चल रहा है। इसी के चलते सत्रा के प्रथम चरण म­ 4 सितम्बर से 12 सितम्बर के मध्य कक्षा 10 के विद्या£थय¨ं के लिए एक आॅनलाइन टेस्ट का आय¨जन किया गया। इसमें जिले के करीब 3500 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
ये है ब­चर्माक टेस्ट
प्र¨जेक्ट प्रबन्धक यतिश स्वर्णकार ने बताया की ब­चर्माक टेस्ट के तहत कक्षा 10 के पाठ्यक्रम के अनुसार गणित, विज्ञान व अँग्रेजी जैसी विषय¨ क¨ शामिल किया गया है। इसका उदेश्य विद्या£थय¨ं के शैक्षणिक ज्ञान का स्तर जाचना है। टेस्ट म­ भाग लेने वाले विद्या£थय¨ं की रिप¨र्ट विद्यालय स्तर जारी की जाएगी तथा कम अंक प्राप्त करने वाले विद्या£थय¨ं की जानकारी संस्था प्रधान एवं शिक्षक¨ं क¨ दी जाएगी। इस प्रकार ब­चर्माक टेस्ट के माध्यम से अध्यापक कमज¨र विद्या£थय¨ं की पहचान कर उनके कक्षा म­ उनके स्तर क¨ बढ़ाने का प्रयास कर पाएंग­। 
टेस्ट के सुचारु संचालन के लिए इसकी माॅनिटरिंग जिला क्लक्टर कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी कैलाश चन्द्र झंवर, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दर्शना शर्मा, जगनारायण व्यास,  जिला समन्वयक रतिराम बेनीवाल, पियूष सिंग¨दिया व अरुण पाल तथा प्र¨जेक्ट उत्कर्ष कार्यालय जयपुर से की गई।  

बाड़मेर अज्ञात कॉलर से सूचना साझा नहीं किये जाने के निर्देश

बाड़मेर अज्ञात कॉलर से सूचना साझा नहीं किये जाने के निर्देश

बाड़मेर, 12 सितंबर। जिले में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनसे दूरभाष या अन्य माध्यम से किसी भी व्यक्ति द्वारा सम्पर्क किये जाने पर अति महत्वपूर्ण एवं आंतरिक सुरक्षा को प्रभावित करने वाली गोपनीय एवं संवेदनशील सूचनाएं साझा नहीं करने, फोन प्राप्त होने पर सावधानी बरतने तथा किसी प्रकार के प्रलोभन में नहीं आने तथा पीआईओएस की गतिविधियों व कार्यप्रणाली को प्रचारित कराने के निर्देश दिए गए है।

कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि पाक इन्टेलीजेन्स आपरेटिवज (पीआईओएस) से छदम नाम से टेलीफोन, मोबाइल फोन द्वारा अथवा फर्जी ई मेल के माध्यम से सरकारी कर्मचारियों से पहचान बनाकर विभिन्न प्रकार के लालच व प्रलोभन देकर उनके विभागों की सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण सूचनाएं तथा गोपनीय सूचनाएं प्राप्त करने में प्रयासरत है। उन्होने जिले में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनसे दूरभाष या अन्य माध्यम से किसी भी व्यक्ति द्वारा सम्पर्क किये जाने पर अति महत्वपूर्ण एवं आंतरिक सुरक्षा को प्रभावित करने वाली गोपनीय एवं संवेदनशील सूचनाएं साझा नहीं करने, फोन प्राप्त होने पर सावधानी बरतने तथा किसी प्रकार के प्रलोभन में नहीं आने के निर्देश दिए है।

बाड़मेर 16 विकास अधिकारियांे से मांगा स्पष्टीकरण



बाड़मेर 16 विकास अधिकारियांे से मांगा स्पष्टीकरण
बाड़मेर, 12 सितंबर। जिले की 16 पंचायत समितियांे के विकास अधिकारियांे ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने ई-पंचायत साफ्टवेयर संबंधित कार्य संपादित नहीं किए जाने पर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण नहीं दिए जाने पर 17 सीसीए के तहत आरोप पत्र शासन सचिव को भिजवाने की चेतावनी दी गई है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने गडरारोड़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी गणपतराम सुथार, रामसर एवं चौहटन पंचायत समिति के हनुवीरसिंह, सेड़वा के किशनलाल, धोरीमन्ना के नरेन्द्र सोउ, गुड़ामालानी एवं सिणधरी के हीराराम, सिवाना के भोमसिंह, बालोतरा के सांवलाराम, कल्याणपुर के गौरव विश्नोई, पाटोदी के हरफूलसिंह, बायतू के गौतम चौधरी, शिव के डा. चांगदेव सोपान कामठे, गिड़ा पंचायत समिति के विकास अधिकारी शैलेन्द्र जोशी से ई-पंचायत साफ्टवेयर संबंधित कार्य संपादित करने मंे बरती गई शिथिलता के संबंध मंे स्पष्टीकरण मांगा है।


निःशुल्क टैंकर भरवाने के लिए सहायक अभियन्ता अधिकृत
बाडमेर, 12 सितम्बर। बाडमेर शहर पेयजल योजना की कारेली नाडीे जाने वाली लाइन एवं दानजी की होदी जाने वाली डीआई लाइन में सुधार के लिए लगभग तीन दिन इन क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई बन्द रहेगी।

अधिशाषी अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खण्ड लिच्छूराम चौधरी ने बताया कि 14 सितंबर तक या इससे पूर्व कार्य पूर्ण होने तक नागरिकों को पेयजल की समस्या को ध्यान में रखते हुए इन क्षेत्रवासियों की प्रार्थना पर कनिष्ठ अभियन्ता, सहायक अभियन्ता नगर उपखण्ड राजस्व एवं वितरण बाडमेर को महावीर नगर हाईड्रेन्ट पर निःशुल्क टैंकर भराने हेतु अधिकृत किया गया है। उन्होने बताया कि किसी भी घर वाले को एक से ज्यादा टैकर नहीं भराया जाए तथा समस्त टैंकरों का रिकार्ड मय उपभोक्ता का नाम, पता, फोन नम्बर आदि संधारित किया जाए ताकि किसी प्रकार का दुरूपयोग नहीं हो सकें। इस अवधि के उपरान्त सशुल्क इसी हाईडेन्ट से टैंकर भरे जा सकते है।

विशेष योग्यजन पुरस्कार के लिए 30 सितम्बर तक प्रस्ताव आमंत्रित
बाड़मेर, 12 सितंबर। राज्य के सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजनों एवं विशेष योग्यजनों के कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों एवं संस्थाओं को 14 श्रेणियों में ”वर्ल्ड डिसएबिलिटी डे“ के अवसर पर 3 दिसम्बर, 2017 को राज्य स्तरीय विशेष योग्यजन पुरस्कार योजना में सम्मानित करने के लिए 30 सितम्बर, 2017 तक प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं।




विशेष योग्यजन निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि आवेदक अपने जिले के जिला अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय में सम्पर्क कर अपनी पात्रतानुसार सम्बन्धित श्रेणी के निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र 30 सितम्बर, 2017 तक जिला अधिकारी को प्रस्तुत करें। समस्त जानकारी विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।