भीनमाल । शराब ठेकों पर लगाम लगाना पुलिस के लिए बना चुनौती..
--- माणकमल भण्डारी ---
भीनमाल ।
शहर में शराब का व्यवसाय इस कदर बढ़ गया है कि इन पर लगाम लगाना पुलिस के लिए भी टेढ़ी खीर साबित हो रहा है क्योंकि शराब बेचने वाले रसूखदार हो तो भला पुलिस की क्या मजाल जो इनके खिलाफ कार्रवाई कर दे पुलिस भी उनके खिलाफ कार्रवाई करने में कोताही नहीं बरत रही है, बल्कि अपने फर्ज सेे मजबूर है, अगर इन शराब ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कोई अधिकारी या कर्मचारी पहुंच जाता है तो उन्हें कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।
शहर के सभी ठेकों पर सवेरे से देर रात तक शराबियों का जमघट रहता है वहीं शहर की कुछ ऐसी कॉलोनी है जहां पर इन शराब ठेकेदारों ने अपना ही मनमाने ढंग से ब्रांच के नाम पर अवैध रूप से शराब बेचने का काम जोरों-शोरों से चल रहा है, करड़ा चार रस्ता पर पिछले कितने सालों से यस एंटरप्राइजेस नाम की एक दुकान पर बेधड़क खुलेआम शराब बिकती है और वहां से कभी-कभार पुलिस भी इमरजेंसी में शराब लाती है लेकिन उनके खिलाफ कभी कोई कार्यवाही नहीं हुई, खुलेआम शराब बेचता है लेकिन पुलिस की क्या मजाल जो इसके खिलाफ कार्रवाई कर दें... ऐसे मे कहीं ना कहीं पुलिस के कार्यप्रणाली पर शक होना लाजमी बनता है हालांकि पुलिस के आला अधिकारियों को शहर में चल रही अवैध दुकानों के बारे में जानकारी नहीं हो वह अलग बात है लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन को शहर में जहां जहां पर अवैध रूप से शराब बिक रही है पूर्ण रूप से जानकारी है अब देखना यह होगा कि क्या अवैध रूप से चल रही शराब की दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे या फिर महज खानापूर्ति हो जाएगी ।
शहर का खेतावत मार्केट बना शराबियो व जुआरियों का अड्डा,
शराबी दिनभर शराब पीकर लोगो को करते है परेशान आम जन को चलने मे हो रही है भारी दिक्कत देर रात तक शहर मे शराब के ठेके खुले होने की वजह से शराबियो को आसानी से मिल जाता है शराब, शहर का खेतावत मार्केट बना शराबियो व जुआरियों का अड्डा, विभागीय नुमाइंदों को नहीं है इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टाइम ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें