बुधवार, 13 सितंबर 2017

गंगानगर दुष्कर्मियों को गिरफ्तार करने के लिए मांगी रिश्वत ,धरा गया सब इन्स्पेक्टर

गंगानगर दुष्कर्मियों को गिरफ्तार करने के लिए मांगी रिश्वत ,धरा गया सब इन्स्पेक्टर 


 गंगानगर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों की बीकानेर टीम ने बुधवार को बड़ी कार्यवाही कर घड़साना थाने में तैनात संब इस्पेक्टर बचन सिंह को पच्चीस हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। यह कार्रवाई बुधवार सुबह एसीबी के एसीपी रजनीश पूनियां के नेतृत्व में की गई। ब्यूरों की पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया कि एसआई द्वारा दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने के लिये रिश्तव मांगे जाने की शिकायत का सत्यापन करवाया गया तो इसकी पुष्टि हुई। सत्यापन के दौरान एसआई बचन सिंह ने मुकदमे में मदद करने का भरोसा दिलाते हुए 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इस पर उसे पकडऩे के लिए जाल बिछाया गया, तय कार्यक्रम के अनुसार कांकराला निवासी दुष्कर्म पीडि़ता का रिश्तेदार आमीन बुधवार सुबह नई मंडी घड़साना में किराये के मकान में रहने वाले एसआई बचन सिंह को रुपए देने पहुंचा। जैसे ही बचन सिंह ने रुपए लिए, इशारा मिलने पर वहां पहले से मोर्चाबंदी करके बैठी एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उससे रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई। इस कार्रवाई में एसीबी के एएसपी रजनीश पूनियां, सीआई मनोज कुमार, अशोक कुमार, रामप्रताप, नरेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, गिरधारी दान, हंसराज, ज्ञानेन्द्रसिंह व चालक महेश शामिल थे। रिश्वतखोर एसआई के मकान से एक लाख बरामद

दुष्कर्म पीडि़ता के केस में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की एवज में पीडि़ता की ओर से 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार एसआई बच्चन सिंह के किराये के मकान से एसीबी ने एक लाख रुपए की नगदी भी बरामद की है। यह नगदी बंद कमरे में रखी हुई थी। इस संबंध में एसीबी की टीम ने एसआई बच्चन सिंह से पूछताछ भी की, लेकिन इस नगदी के बारे में एसआई को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये। एसीबी सूत्रों के अनुसार एसआई बच्चन सिंह को ट्रेप करने से पहले सत्यापन के दौरान की गई रिकॉर्डिंग में एसआई, थानाधिकारी विक्रम सिंह चौहान को भी रिश्वत की रकम में हिस्सा देने की बात कह रहा है। एसीबी के अधिकारी इस मामले में एसएचओ की भूमिका की जांच पड़ताल कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें