सोमवार, 11 सितंबर 2017

जैसलमेर सितम्बर के अंत तक राजश्री एवं जननी सुरक्षा के बकाया भुगतान शुन्य हो जावें - जिला कलक्टर



जैसलमेर सितम्बर के अंत तक राजश्री एवं जननी सुरक्षा के

बकाया भुगतान शुन्य हो जावें - जिला कलक्टर




जैसलमेर, 11 सितम्बर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने राजश्री एवं जननी सुरक्षा योजना के भुगतान की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सख्त निर्देष दिए कि सितम्बर माह के अंत तक राजश्री एवं जननी सुरक्षा योजना का बकाया भुगतान शुन्य हो जायें यह सुनिष्चित करले। उन्होंने इसके लिए उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एम.डी.सोनी को प्रभारी अधिकारी लगाने के निर्देष दिए एवं कहा कि वे प्रतिदिन इसके भुगतान की माॅनेटरिंग करेगें।

जिला कलक्टर मीना ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी, बिजली के साथ ही मौसमी बीमारियों की साप्ताहिक बैठक में यह निर्देष दिये। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे अपने सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सा अधिकारियों को निर्देषित करे कि वे मौसमी बीमारी के प्रति विषेष चैकसी बरतें एवं जो भी रोगी आवंे उनका समय पर उपचार करें। उन्होंने आसकन्द्रा में राजश्री के प्रकरणों में भुगतान नहीं होने पर नोटिस जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पिलाये जा रहे काढ़े की जानकारी ली एवं निर्देष दिये कि इसको वार्डवार एवं ग्रामवार लोगों को काढा पिलावें।

उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे शहर में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनावें वहीं जहां भी सफाई अभियान चलें वहां पर हाथांे-हाथ कचरा उठानंे की कार्यवाही सुनिष्चित की जावें। उन्होंने शहर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाएं रखने पर जोर दिया। नगर में 48 घंटे के अंतराल में पेयजल आपूर्ति हो रही है।

जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को निर्देष दिये कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाएं रखें एवं लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को कहा कि जैसलमेर शहर के गौरव पथ के पास जो विद्युत पोल हटाने है उसको हटाने की कार्यवाही करें एवं इस संबंध में अधिषाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी ने बताया कि विद्युत पोल षिफ्टिंग के लिए राषि विभाग द्वारा वि़द्युत वितरण निगम को उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होने सहायक निदेषक पषुपालन को निर्देष दिये कि वे कल ही आसकंद्रा जाकर पषुओं का पषु स्वास्थ्य बीमा करावें। उन्होंने अब तक जिले में बहुत कम हुए पषु स्वास्थ्य बीमें के प्रति नाराजगी जताई एवं इसमें विषेष प्रयास कर अधिक से अधिक पषुओं का स्वास्थ्य बीमा कराने के सख्त निर्देष दिए। उन्होंने पषुओं में भी फैलने वाली बीमारी के प्रति पूरी चैकसी बरतें एवं इसके लिए पषु चिकित्सा अधिकारियों को भी पाबंद कर दें।

बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत सी.एस.मीणा, जलदाय जे.पी.जोरवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, पीएमओ डाॅ. जे.आर.पंवार, आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. अनिरुद्ध गौतम , उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एम.डी.सोनी, सहायक निदेषक पषुपालन डाॅ. छाजेड़, अधिषाषी अभियंता जलदाय एस.डी.सोनी,, नगरपरिषद राजीव कष्यप उपस्थित थें एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।



--000--

ग्राम पंचायत रामा में रात्रि चैपाल मंगलवार को
जैसलमेर, 11 सितम्बर। ग्राम पंचायत रामा में रात्रि चैपाल का आयोजन मंगलवार, 12 सितम्बर को रखा गया है। जिला कलक्टर कैलाषचन्द मीना रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएॅं सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे। ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी ग्रामीणजनों से आह्वान किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपनी समस्याओं को रखें ताकि उनका विभागीय अधिकारियों द्वारा निराकरण किया जा सकें।

--000--

’’ नये भारत के संकल्प से सिद्धि ’’ को सफल बनाने का किया आह्वान


जैसलमेर, 11 सितम्बर। सीमावर्ती जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों व विधवाओं और उनके आश्रितों सेे आह्वान किया गया है कि हम सब मिल कर भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात से संकल्प लें कि एक नए भारत का निर्माण करें और इसमें अपनी भागीदारी निभाएॅं।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (से.नि.) भोजराजसिंह राठौड़ ने इन सभी भूतपूर्व सैनिकों व विधवाओं और उनके आश्रितों से आह्वान किया है कि वे जिस प्रकार सन् 1942 में हमारे स्वतंत्रता सैनानियों ने संकल्प लिया था अं्रग्रेजों भारत छोडो का और सन् 1947 में वह सफल महान् संकल्प साबित हुआ था और उसी के अनुरुप हम सब को एकजुट होकर मिलकर इस वर्ष 2017 में भी यह संकल्प लेना है कि हम मिलजुल कर सन् 2022 तक एक नये भारत का निर्माण के लिए सकारात्मक शौच के साथ सिद्धि हासिल करने के लिए एक मजबूत चरित्र निर्माण कर हम सब मिल कर यह संकल्प लेते है कि स्वच्छ भारत बनाने का ,गरीबी मुक्त भारत बनाने का , भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का ,आतंकवाद मुक्त भारत बनाने का , साम्प्रदायवाद मुक्त भारत बनाने का ,जातिवाद मुक्त भारत बनाने का तथा छुवाछूत मुक्त भारत बनाने का संकल्प लेने पर विषेष जोर दिया है।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार से हम सब नये भारत के निर्माण में इन संपूर्ण संकल्पों की सिद्धि के लिए मन और कर्म से राष्ट्र भावना के साथ जुटेगें तथा अपने आचरण व व्यवहार में इसका अनुसरण कर इन बुराईयों को दूर भगाएगें। इसमें अवष्य ही हम सभी को सफलता और कामयाबी मिलेगी जो नए भारत के निर्माण में नींव का पत्थर साबित होगा।

---000--

जैसलमेर अवैध शराब बेचने वालोे के खिलाफ कार्यवाही एक गिरफ्तार

 
 जैसलमेर अवैध शराब बेचने वालोे  के खिलाफ कार्यवाही एक गिरफ्तार       


अवेैध शराब अपने कब्जा के खिलाफ पुलिस ने छेड रखा है, अभियान
    ज्गौरव यादव पुलिस अधीक्षक जिला, जैसलमेर के आदेशानूसार अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगो की ज्यादा से ज्यादा गिरफतारी करने के आदेश प्रसारित किये गये है। जिस पर श्री मुलाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड मय पुलिस जाब्ता ने दिनांक 10.09.17 को दौराने हल्का गस्त के मुखबिर ईतलानूसार सरहद मेहराजोत से मुलिजम रूगनाथसिंह पुत्र विजयसिंह राजपूत नि0 मेहराजोत को गिरफतार कर उसके कब्जा से देशी मदिरा शराब ढोला मारू के 132 पव्वे व 24 बोतल बीयर  बरामद की जाकर के मुलजिम को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफतार किया जाकर प्रकरण दर्ज करवाया, जिसमें बाद अनुसंधान व बरामदगी के मुलिजम रूगनाथसिंह को दिंनाक 11.09.17 को पेश अदालत किया गया । 

जैसलमेर पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जैसलमेर के पांचों संगठनो की महत्वपूर्ण बैठक आज

जैसलमेर पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जैसलमेर के पांचों संगठनो की महत्वपूर्ण बैठक आज 
राज्य योग निरीक्षक भागीरथ पुरुषार्थी लेंगे बैठक 

जैसलमेर।  पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जैसलमेर के पांचों संगठनो की महत्वपूर्ण बैठक  मंगलवार 12 सितम्बर 2017 को सवेरे 7:30 बजे स्थानीय शहीद पूनम सिंह स्टेडियम जैसलमेर में आयोजित की जाएगी । पतजंलि योग समिति के जिलाध्यक्ष चूनी लाल पंवार ने बताया की  पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प से राज्य योग निरीक्षक भाई भागीरथ पुरुषार्थी जैसलमेर की पावन धरा पर पधार रहै है । जिलाध्यक्ष पंवार ने पतंजलि के पांचों संगठनो के जिला प्रभारी, सहजिलाप्रभारी, योग प्रचारक, मीडिया प्रभारी,  तहसील प्रभारी,  प्रखंड प्रभारी, योगशिक्षक, सहयोग शिक्षक, कार्यकर्ता, और सभी योगनिष्ठ योगी भाई बहिन से अपील की हे की वह खुद व परिवार सहित ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधाकर  मीटिंग को सफल बनाये तथा अपने साथ ज्यादा से ज्यादा आमजनों को लाने का प्रयास करें एवं नियमित योगशिविर का रजिस्टर भी साथ में लायें। कार्यवाहक जिला संयोजक मनोज भाटिया ने कहा कि जो भाई बहिन योग प्रचारक बनना चाहते है वो अपने साथ बायोडाटा अवश्य लाएं उनका मौखिक व शारीरिक साक्षात्कार लिया जायेगा। योग प्रचारक की कार्यविधि के साथ साथ आगे के लिए मार्गदर्शित किया जाएगा ।

बाड़मेर,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण करेंगे ‘‘ब्लू व्हेल चौलेन्ज गेम’’ के खतरों के प्रति जागरूक



बाड़मेर,अवधिपार ऋण जमा कराने की योजना की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ाई
बाड़मेर, 11 सितंबर। केन्द्रीय सहकारी बैंकों से जुड़े किसानों के ओवर ड्यू हुए ऋण को जमा कराने की तिथि 31 दिसंबर, 2017 तक बढ़ा दी गई है।

सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बताया कि इस योजना से ऐसे ऋणियों एवं किसानों को फायदा होगा, जो किन्हीं कारणों से अपने ऋणों का समय पर नहीं चुका पाए थे। ऐसे किसानों के लिए एक मुश्त समझौता योजना लागू की थी और यह योजना 30 जून तक लागू थी। अब ऐसे किसान जो 31 दिसम्बर तक ऋण का चुकारा करेंगे उन्हें दो से 9 प्रतिशत तक ब्याज दर में फायदा मिलेगा। सहकारिता मंत्री ने बताया कि 30 जून के बाद ऐसे ऋणी जो अपने अवधिपार ऋण जमा करा चुके हैं तथा योजना के दायरे में आते हैं, उन्हें भी योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना में ऋण के अवधिपार होने की दिनांक से राशि चुकाने की दिनांक तक ऋण स्वीकृति पत्र में अंकित ब्याज दर या 10 प्रतिशत ब्याज दर, जो भी कम हो, साधारण ब्याज वसूल किया जाएगा। इस योजना से प्रदेश के लगभग 1 लाख 65 हजार किसानों को फायदा होगा और 300 से 400 करोड़ रुपये की किसानों को राहत मिलेगी। उन्हांेने बताया कि इस योजना के तहत वे सभी कृषि एवं अकृषि ऋण सम्मिलित किए गए हैं, जो कि एक अप्रेल, 2013 या इससे पहले ही अवधिपार हो चुके हैं।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण करेंगे ‘‘ब्लू व्हेल चौलेन्ज गेम’’

के खतरों के प्रति जागरूक

बाड़मेर, 11 सितंबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे ‘‘ब्लू व्हेल चौलेन्ज गेम’’ के खतरों के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए विधिक जागरूकता अभियान चलाएं।

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव एस.के.जैन ने बताया कि केन्द्र सरकार ने वाट्स एप, फेसबुक, गूगल, इंस्टाग्राम आदि को निर्देश देते हुए ब्लू व्हेल गेम को प्रतिबंधित कर दिया है। अतः इस गेम के खतरों से बच्चों को जागरूक करने के लिए सभी जिला सेवा प्राधिकरणों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पैरा लीगल वॉलंटियर, लीगल अवेयरनैस टीम, पैनल एडवोकेट्स, एनजीओ, एफटीएस सहित अन्य संबंधित व्यक्तियों के सहयोग से लोगों के बीच जागरूकता फैलाएं। जैन ने बताया कि इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों, प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण और स्कूल प्रबन्धन का सहयोग लेने के भी निर्देश दिए गए हैं।

अजमेर मुख्यमंत्राी के विशेष प्रयासों से मिली राहत जिले के 40 हजार परिवारों को मिलेगी शौचालय निर्माण प्रोत्साहन राशि ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर



अजमेर मुख्यमंत्राी के विशेष प्रयासों से मिली राहत

जिले के 40 हजार परिवारों को मिलेगी शौचालय निर्माण प्रोत्साहन राशि ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर

स्वच्छता सम्मान दिवस समारोह मंगलवार को होगा सूचना केन्द्र में

अजमेर, 11 सितम्बर। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के विशेष प्रयासों से अजमेर जिले की एक बड़ी समस्या का समाधान हो गया है। केन्द्र सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्त अभियान में बेसलाईन सर्वे से वंचित परिवारों को भी अब प्रोत्साहन राशि देने के आदेश जारी कर दिये है। इस निर्णय से जिले के 40 हजार परिवार लाभान्वित होंगे। इन परिवारों कोे लगभग 50 करोड़ रूपये की राशि का भुगतान हो सकेगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा शौचालय निर्माण करने के उपरान्त भी बेसलाइन सर्वे में नाम नहीं होने के कारण अजमेर जिले में लगभग 40,000 पात्रा परिवारों का शौचालय निर्माण हेतु देय प्रोत्साहन राशि का भुगतान अटका हुआ था। जिससे ग्रामीण जन परेशान थे। जिले की यह समस्या जब मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे की जानकारी में आयी तो उन्होंने स्वयं रूचि लेकर केन्द्र सरकार में उच्च स्तर पर विशेष प्रयास किये । मुख्यमंत्राी के प्रयासों के कारण वंचित परिवारों को बेसलाइन सर्वे में जोड़ने की अनुमति भारत सरकार ने प्रदान कर दी है। इससे जिले के 40 हजार परिवारों को लाभ होगा। उन्हें 12,000 प्रोत्साहन राशि प्रति लाभार्थी की दर से लगभग 50 करोड़ रूपये का लम्बे समय से बकाया भुगतान होगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रा के गरीब परिवारों को योजना का लाभ मिलेगा।

स्वच्छता सम्मान दिवस समारोह मंगलवार को होगा सूचना केन्द्र में

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत मंगलवार 12 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे सूचना केन्द्र अजमेर के सभागार में मुख्यमंत्राी स्वच्छता सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में जिले के सांसद राज्यसभा, मंत्राीगण, जिले के समस्त विधायक, समस्त प्रधान, समस्त जिला परिषद सदस्यगण उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख एवं अध्यक्ष जिला स्वच्छता मिशन सुश्री वंदना नोगिया करेगी। कार्यक्रम में पात्रा लाभार्थियों को आॅनलाईन भुगतान किया जाकर इस भुगतान प्रक्रिया का शुभारम्भ किया जाएगा एवं साथ ही स्वच्छता के क्षेत्रा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छताग्रहियों का सम्मान भी किया जाएगा।







युवाओं को रोजगार में राजस्थान होगा देश में अव्वल - डाॅ.यादव

श्रम,नियोजन, कौशल, उद्यमिता मंत्राी ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक

अधिकारियों को दिए संवेदनशील होकर काम करने के निर्देश

कहा, लगातार तरक्की कर रहा है प्रदेश

अजमेर, 11 सितम्बर। राज्य के श्रम, कौशल, नियोजन, उद्यमिता तथा कारखाना व बाॅयलर्स निरीक्षण विभाग के मंत्राी डाॅ. जसवंत सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में देश और प्रदेश लगातार तरक्की कर रहा है। युवाओं को हुनरमंद बनाने और रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में राजस्थान में शानदार कार्य हो रहा है। शीघ्र ही हम इस क्षेत्रा में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होंगे। उन्होंने श्रमिकों को राज्य की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए अधिकारियों को संवेदनशील होकर कार्य करने के निर्देश दिए।

राज्य के श्रम, कौशल, नियोजन, उद्यमिता तथा कारखाना व बाॅयलर्स निरीक्षण विभाग के मंत्राी डाॅ. जसवंत सिंह यादव ने आज सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे चाहती है कि राज्य के युवा रोजगार के क्षेत्रा में आगे बढ़े और आत्मनिर्भर बनें। इसके लिए राजस्थान राज्य आजीविका एवं कौशल विकास निगम के माध्यम से विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया है। इसी तरह प्रत्येक माह लगने वाले रोजगार मेलों में भी युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। अधिकारी यह प्रयास करें कि कोई भी हुनरमंद युवा किसी कारणवश रोजगार से वंचित ना रहे। इसके लिए स्थानीय एवं बाहरी सभी तरह की कम्पनियों से सम्पर्क साधा जाए। कैम्पस प्लेसमेंट से भी युवाओं को ज्यादा से ज्यादा से लाभ निकलवाने के लिए गम्भीरता से प्रयास किए जाएं।

उन्होंने श्रम विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने श्रमिकों का पंजीकरण कर उन्हें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा है। श्रमिकों को उनके पुत्रा, पुत्रियों के शिक्षण, विवाह एवं दुर्घटना बीमा सहित राज्य की सर्वाधिक लाभाकारी योजना भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से भी जोड़ा गया है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि अजमेर जिले का कोई भी पात्रा व्यक्ति इन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित ना रहे। इस कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डाॅ. यादव ने कारखाना एवं बाॅयलर्स निरीक्षण विभाग के अधिकारियों कि उनके क्षेत्रा में आने वाले विभिन्न उद्यमों का प्रभावी निरीक्षण कर नियमों का पालन एवं श्रमिकों के हित सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सतत भागीदारी निभाएं। राजस्थान में युवाओं के उत्थान की दिशा में शानदार काम हो रहा है।

इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, अध्यक्ष श्री अरविंद यादव एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चैहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा में 99 लाख 86 हजार के 9 विकास कार्य स्वीकृत
अजमेर, 11 सितम्बर। विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा में विधायक एवं महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल के अनुशंसा पर 99 लाख 86 हजार रूपए के 9 विकास कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि दयानन्द काॅलेज ब्यावर रोड अजमेर में एक बाॅस्केट बाॅल ग्राउंड निर्माण कार्य पर 7 लाख 26 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। जबकि अजमेर वाड़ संख्या 43 में तोपदड़ा मेन सड़क निर्माण कार्य पर 11 लाख 50 हजार रूपए, वार्ड संख्या 35 में मेयो लिंक रोड पर इन्द्रा दिक्षित के मकान से एस्केप चैनल की गली में सड़क निर्माण कार्य पर 6 लाख रूपए, वार्ड़ संख्या 34 में गूजर धरती में महिला स्नानगृह निर्माण कार्य पर 5 लाख रूपए, वार्ड संख्या 34 में संगम काॅलोनी में सड़क निर्माण कार्य पर 10 लाख 10 हजार रूपए, वार्ड संख्या 24 में कपिलनगर अजमेर में सड़क एवं नाली निर्माण कार्य पर 20 लाख रूपए, वार्ड संख्या 21 में संस्कार काॅलोनी में सड़क एवं नाली निर्माण कार्य पर 15 लाख रूपए, वार्ड संख्या 19 में मूलचंद हलवाई वाली गली से सड़क एवं नाली निर्माण कार्य पर 13 लाख रूपए एवं वार्ड संख्या 18 में सीसी रोड एवं नाले का निर्माण कार्य पर 12 लाख रूपए स्वीकृत किए गए है।



औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 12 एवं 14 सितम्बर को
अजमेर, 11 सितम्बर। जिला उद्योग केन्द्र के द्वारा औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन श्रीनगर में 12 तथा भिनाय में 14 सितम्बर को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सभागार में किया जाएगा। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री. सी.बी.नवल ने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र 12 सितम्बर को पंचायत समिति श्रीनगर एवं 14 सितम्बर को पंचायत समिति भिनाय के सभा भवन में प्रातः 11 बजे से एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में में उद्योग विभाग, राजस्थान वित निगम खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, बैंक के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

शिविर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्याम से संबंधित, उद्योग आधार मेमोरेण्डम, हस्तशिल्पियों के पंजीयन, बुनकरों के पंजीयन, प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम, भामाशाह रोजगार सृजन योजना की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। इसमें सभी उद्यमी, बेरोजगार युवक, दस्तकार व बुनकर लाभान्वित हो सकते है।


उचित मूल्य की दुकानों की होगी दो स्तरों पर जांच - जिला कलक्टर
अजमेर, 11 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उचित मूल्य की दुकानों की दो स्तरों पर जांच कराने के निर्देश प्रदान किए।

श्री गोयल ने कहा कि जिले की समस्त उचित मूल्य की दुकानों की जांच कर दो स्तरों पर स्टाॅक का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। प्रथम स्तर पर पटवारी द्वारा तथा द्वितीय स्तर पर नायब तहसीलदार, तहसीलदार, जिला रसद अधिकारी, विकास अधिकारी, प्रवर्तन निरीक्षक एवं उपखण्ड अधिकारी स्तर पर की जाएगी। इसके अन्तर्गत एक सितम्बर को रिकाॅर्ड के अनुसार तथा मौके पर उपलब्ध सामग्री का मिलान कर भौतिक सत्यापन किया जाएगा। जांच के दौरान निर्धारित प्रपत्रा में निरीक्षणकर्ता द्वारा समस्त सूचनाएं भरी जाएगी।

उन्होंने कहा कि अजमेर जिले की चार तहसीलों अजमेर, पुष्कर, नसीराबाद एवं पीसांगन का सैटलमेंट सर्वे कृत्रिम उपग्रह की सहायता से किया जाएगा। विभिन्न स्थानों पर ग्राउंड कंट्रोल यूनिट की स्थापना की जाएगी। उपग्रह के द्वारा तैयार किए गए मानचित्रा का अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से राजस्व नक्शे बनाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी आपकी बेटी योजना के लाभान्वितों को प्रोत्साहन की राशि जारी की जाए। अजमेर जिले में 279 नजूल सम्पत्तियों का निस्तारण किया जाए। उनमे से अजमेर में 207, किशनगढ़ में 52 तथा सरवाड़ में 20 नजूल सम्पत्ती है। रिजनल काॅलेज के पास निर्मित सिवरेज ट्रीटमेंट प्लाण्ट का उपयोग पूरी क्षमता के साथ करना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। चैरसियावास से आने वाले नाले को एक सप्ताह में सिवरेज ट्रीटमंेट प्लाण्ट तक जोड़ेने के लिए निर्देशित किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, श्री अबु सूफियान चैहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग, नगर निगम के आयुक्त श्री हिमांशु गुप्ता, जिला भामाशाह अधिकारी श्रीमती पुष्पा सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।







डीआरडीए भवन में संचालित होगा वन स्टोप सेन्टर
अजमेर, 11 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में अपराजिता-वन स्टोप क्राइसिस मेनेजमेंट सेन्टर फोर वूमेन - सखी की प्रबंध समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इसमें सेंन्टर को डीआरडीए भवन में स्थित सीडीपीओ ब्लाॅक में अस्थायी रूप से संचालित करने के निर्देश प्रदान किए।

श्री गोयल ने कहा कि अपराजिता-वन स्टोप क्राइसिस मेनेजमेंट सेन्टर फोर वूमेन -सखी का संचालन अस्थायी तौर पर डीआरडीए भवन में खाली हुए सीडीपीओ ब्लाॅक में किया जाएगा। इससे पीड़ीत महिलाओं को राहत प्राप्त होगी। केन्द्र के संचालन के लिए प्राप्त निविदाओं को अनुमोदन के लिए निदेशालय स्तर पर भिजवाने के निर्देश प्रदान किए गए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सुफियान चैहान, महिला एवं बाल विभाग की उप निदेशक श्रीमती अनुपमा टेलर, कोषाधिकारी श्री मनोज शर्मा, सीडीपीओ श्री नितेश यादव उपस्थित थे।

जालोर ढाणियों एवं व्यक्तिगत उपभोक्ताओं तक जल्द नियमित बिजली सप्लाई चालू करें:कलक्टर सोनी



 जालोर ढाणियों एवं व्यक्तिगत उपभोक्ताओं तक जल्द नियमित बिजली सप्लाई चालू करें:कलक्टर सोनी
µजिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में बिजली, स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा सहित अन्य जरूरी सेवाओं की समीक्षा
जालोर, 11 सितम्बर। जिला कलक्टर एलएन सोनी ने कहा कि विद्युत विभाग अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रा के सभी गांवों में बिजली आपूर्ति सुचारू करने के बाद अब दूरस्थ ढाणियों एवं व्यक्तिगत उपभोक्ताओं तक नियमित बिजली सप्लाई जल्द चालू करना सुनिश्चित करें। सोनी सोमवार को कलक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क सहित अन्य जरूरी सेवाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रा में बिजली आपूर्ति की समीक्षा के दौरान जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता बीएल दहिया ने बताया कि जिले के सभी गांवों में मुख्य फीडर से सप्लाई प्रारंभ कर दी है। कलक्टर सोनी ने निर्देशित किया कि अब दूसरे चरण में ढाणियों एवं व्यक्तिगत कनेक्शनों को सुचारू कर जल्द से जल्द हर उपभोक्ता के घर नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को बरसाती पानी से टूटी सड़कों की मरम्मत कर सभी गांवों में शीघ्र सम्पर्क सुचारू ढंग से बहाल करने के निर्देश दिए। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह तीन गांवों में सम्पर्क बहाल कर दिया। शेष गांवों में भी सड़क सम्पर्क जल्द सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है।

सोनी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि मौसमी बीमारियों एवं स्वाइन फ्लू की आशंका के मध्यनजर सभी गांवों में पुनः एक राउंड स्क्रीनिंग कराकर एंटी लार्वा सहित अन्य एहतिहाती उपाय कर अगली बैठक में पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करें। महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पद भरने के लिए रिक्त पदों का पुनः विज्ञापन निकालें। पूर्व में आवेदन करने वालों को दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं रखें। पुराने आवेदनों पर भी विचार करें और पात्रा होने पर नियुक्ति दें। उन्होंने कहा कि संबंधित अटल सेवा केन्द्रों पर विज्ञापन की प्रति चस्पा करें और रिक्त आवेदन पत्रा उपलब्ध कराएं।

कलक्टर ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जवाई बांध से पानी की निकासी की मात्रा एवं उस निकास से जालोर जिले में पड़ने वाले असर के संबंध में निरन्तर पाली के अधिकारियों से सम्पर्क रखते हुए जिला प्रशासन को अवगत कराते रहें। साथ ही अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त जिन बांधों में अभी तक तात्कालिक मरम्मत नहीं हुई है उसे शीघ्र पूरा करें।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ने बताया कि आईसीटी लेब के भौतिक सत्यापन एवं आॅनलाइन शिक्षण को स्कूल की समय सारणी में शामिल करने के लिए सभी संस्था प्रधानों को निर्देश जारी कर दिए हैं। कलक्टर ने अगली बैठक में निर्देशों की पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) को पिछले साल एवं इस वर्ष के नामांकन की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि वास्तविक नामांकन बढ़ोतरी की समीक्षा की जा सके। साथ ही जागरूक की ढाणी स्कूल में पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध नहीं होने के संबंध में शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। रमसा एडीपीसी को तीन अपूर्ण शादरे छात्रावासों का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता एवं निर्माण की प्रगति से अवगत कराएं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि उनकी ओर से दिए प्रमाण पत्रा के मुताबिक 30 सितम्बर से पहले काम पूरा हो जाए ।

अवैध बजरी खनन रोकने के लिए चलेगा अभियान

जिले में अवैध बजरी खनन एवं अधिक राॅयल्टी वसूलने की मिल रही शिकायतों के संबंध में कलक्टर सोनी ने कहा कि खनन विभाग पुलिस एवं परिवहन विभाग से समन्वय कर सप्ताह में कम से कम एक बार सघन अभियान चलाएं। अगले सोमवार को होने वाली बैठक में इसकी प्रगति से अवगत कराना होगा। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं नर्मदा प्रोजेक्ट के अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं हुए जिससे जिले में पेयजल आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा नहीं हो सकी। बैठक में उप वन संरक्षक अनिता, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

दो दिवसीय रक्षा पेंशन अदालत का आयोजन जयपुर में 19 व 20 को
जालोर, 11 सितम्बर। जालोर, पाली व सिरोही जिलों के रक्षा पेंशनरों व डिफेंस सिविलियन्स की पेंशन संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए 19 व 20 सितम्बर को जयपुर में दो दिवसीय पेंशन अदालत का आयोजन किया जायेगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी.एस.भाटी ने बताया कि सैनिक कल्याण विभाग राजस्थान के निदेशक ब्रिगेडियर करण सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार जालोर, सिरोही व पाली व उसके आस-पास के क्षेत्रों में निवास कर रहे रक्षा पेंशनरों तथा डिफेंस सिविलियन्स की पेंशन संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए कन्ट्रोलर जनरल अकाउन्ट्स नई दिल्ली द्वारा 19 व 20 सितम्बर को प्रातः 10 बजे सप्त शक्ति आॅडिटोरियम, साउथ वेस्टर्न कमाण्ड जयपुर में दो दिवसीय पेंशन अदालत किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सभी रक्षा पेंशनर्स जिन्हें उनकी पेंशन से संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या हैं वे निर्धारित प्रारूप में दस्तावेजों की प्रतियों के साथ हिन्दी या अंग्रेजी में अपना आवेदन आर के राजपूत, अदालत अधिकारी डीपीडीओ कार्यालय ए-82 उर्मिला मार्ग, अनुमान नगर वैशाली नगर जयपुर-30200 को भिजवाये। उन्होंने पेंशनरों से अनुरोध किया है कि वे अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए सम्बन्धित दस्तावेजों के साथ निश्चित तिथि को प्रातः 8.30 बजे पेंशन अदालत में भाग लेवें।

---000---

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
जालोर, 11 सितम्बर। जालोर शहर में 12 सितम्बर मंगलवार को 11केवी शिवाजी नगर फीडर से जुड़े क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 8 से प्रातः 10 बजे बाधित रहेगी।

जालोर शहर के कनिष्ठ अभियन्ता राजन लहवासिया ने बताया कि जालोर शहर में 12 सितम्बर मंगलवार को नवरात्रा पर्व को देखते हुए विद्युत रख-रखाव व मरम्मत का कार्य किया जायेगा जिसके कारण 11 केवी शिवाजी नगर फीडर से जुड़े क्षेत्रा की विद्युत आपूर्ति प्रातः 8 बजे से प्रातः 10 बजे बाधित रहेगी।

---000---

नवीन पहचान के साथ अन्तर्राष्ट्रीय बाजारमेंउतरेगी थार की पारम्परिक रली



नवीन पहचान के साथ अन्तर्राष्ट्रीय बाजारमेंउतरेगी थार की पारम्परिक रली
थार की पारम्परिक गुदड़ी (रली) के लिए एक दिवसीय आयोजन ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान बाड़मेर व वनविभाग जैसलमेर-इन्दिरागांधी नहरपरियोजनास्टेज-द्वितीय द्वारा बलदेवनगर स्थित  ।जिसकेलिए 40 सदस्यीय भ्रमणदलजैसलमेरसेबाड़मेरपहूॅचा।इसआयोजनमेंरली के रंगसयोजन, डिजायन, कच्चामाल, मार्केटआदिपरविचारविमर्षहुआ।बाड़मेर की महिलादस्तकारों द्वारा खुबसुरतकषीदाकारीउत्पादोंऔरजैसलमेरसे पधारेदस्तकारों द्वारापारम्परिकरलीकाप्रर्दषनकरक्राफ्टकाआदान-प्रदानकियागया।कार्यक्रमकोसंबोधितकरतेहुए जैसलमेरउपवनसंरक्षकसुदीपकौर ने बतायाकिबाड़मेर के दस्तकारोंकोजोपहचानग्रामीणविकास एवमचेतनासंस्थान द्वारादीगयीहैवहीपहचानहमजैसलमेर की दस्तकारों के लिए भीचाहतेहैै।इनमहिलादस्तकारों के पास स्वंय काआय काकोईजरियानहींहै। स्वंय द्वाराप्राप्त की गयीछोटीआय भीकाफीमहत्वपूर्णहोतीहै।रोजगार के अन्य साधनों के अभावमें ये दस्तकारसिर्फक्राफ्ट के माध्यम सेकुछकरसकतीहै।

ग्रामीणविकास एवमचेतनासंस्थान अध्यक्ष रूमादेवी ने बतायाकिआर्थिक रूप सेहमेषापुरूषोंपरनिर्भररहनेवालीमहिलाऐंक्राफ्टकार्य के माध्यम सेआत्मनिर्भर बन सकतीहै।संस्थानसेजुड़ीकईमहिलादस्तकारइसकार्य के माध्यम सेअपनीपरिवारकीआर्थिकउन्नतिमेंसहयोगकररहीहै।संस्थानसचिवविक्रमसिंह ने बतायाकिथार की पारम्परिकरलीकाबड़ेपैमानेपरव्यवसायिकउत्पादननहींहुआहै। यह कार्यकरनेवालीदस्तकारोंकोरोजगारप्रदानकरनेहेतुसंस्थानप्रयासरत् है।पहलेसंस्थान द्वाराजर्मनी, सिंगापुरऔर एक्सपोर्टफेयरइंडियामेंइसरलीकाप्रर्दषनकियागया।संस्थानइनदस्तकारोंकोकच्चामालऔरमार्केटउपलब्ध करानेकाकार्यकरेगा।

(यह हैरलीकाइतिहास-रलीपाकिस्तान के ंिसंध प्रांतऔरभारत के थारप्रांतकीसंस्कृतिकाअहमहिस्सारहीहै, कपड़े के अलग-अलगरंगो के पैचजोड़करबननेवालीरली यहांपरओढने व बिछाने के लिए प्रयुक्तहोतीहै।इसपारम्परिकरलीकोअन्तर्राष्ट्रीय बाजार के अनुरूपबनाने के लिए इसकीसाईजमेंपरिवर्तनकियाजारहाहै।जिसमेंज्यामेट्रिकडिजायनकाप्रयोगकियाजायेगा।जिसकेउपरकषीदाकारी एप्लिक व रंनिगस्टीचकाप्रयोगकरइसे खुबसुरत रूप दियाजायेगा।रंगसंयोजन यूरोपीय टेस्ट के हिसाबसेकियाजायेगा।)

जैसलमेर के वनविभाग द्वाराप्रषिक्षित स्वंय सहायतासमूहों द्वारा रूडा के एप्लिक एम्ब्रोडरीकलस्टरकाविजिटकर एम्ब्रोडरीक्राफ्ट के बारेमेंजानकारीप्राप्त की गयी।कार्यक्रम के दौरानमानवप्रगतिसंस्थान, नागौर के अधिकारीप्रदीपजीपूनिया, वनविभाग के क्ष्¨त्रीय वनअधिकारीवीरेन्दसिंह व महेन्द्रसिंहसोनी,दस्तकारसतबाई, छोटीबाई, मूमलबाई, कमलादेवी, पुष्पादेवीजनक, रहिषातथासंस्थानकार्यक्रमअधिकारीगणेषकुमारबोसिया, कार्यकर्ताकेवलारामहींगड़ा, खेताराम, देरारामजोगाराम, अजय चैधरी, गौरवचैधरी, खीमाराम, धर्माराम, गीता, रमाआदिकासक्रिय योगदानरहा।

सांसद पटेल ने की कृषि विभाग के मुख्य सचिव नीलकमल दरबारी से मुलाकात



सांसद पटेल ने की कृषि विभाग के मुख्य सचिव नीलकमल दरबारी से मुलाकात
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बकाया क्लेम राषि किसानों को दी जायें
क्षेत्रिय सांसद देवजी पटेल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जालोर एवं सिरोही जिले में वर्ष 2016 के अन्तर्गत खरीफ फसल का किसानों को क्लैम राशि लम्बे समय से बकाया होने से किसानों द्वारा बार-बार क्लेम राशि के भुगतान हेतु मांग करने एवं धरने प्रदर्शन करने को देखते हुए सोमवार को जयपुर में कृषि विभाग में मुख्य सचिव नीलकमल दरबारी से मुलाकात कर अवगत करवाया। सांसद पटेल बताया कि केंद्र सरकार द्वारा किसान हित में जारी किये गए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जालोर एवं सिरोही जिले में वर्ष 2016 के अन्तर्गत खरीफ फसल के लिए किसानों द्वारा विभागीय नियमानुसार फसल प्रीमियम राशि जमा करवाने के उपरांत बाद भी फसल खराबे की क्लेम राशि का बीमा कंपनी द्वारा लंबे समय से भुगतान नहीं किया गया। बीमा कंपनी की मनमर्जी से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्षेत्र के ऋणी कृषक सहित गैर ऋणी कृषक को भी फायदा नहीं मिला हैं।

सांसद देवजी पटेल की मांग पर कृषि मुख्य सचिव नीलकमल दरबारी ने प्रधानमंत्री फसल बिमा योजनान्तर्गत वर्ष 2016 में खरीफ फसल की क्लेम राशि लगभग 46 करोड़ रूपये आज ही जारी कर शीघ्र किसानों को लाभान्वित करने की बात कही।

सांसद पटेल ने बताया की इस वर्ष जालोर एवं सिरोही जिले में अतिवृष्टि/बाढ़ को मध्यनजर रखते हुए खरीफ फसल का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत किसानों को यथाशीघ्र बीमा क्लेम राशि भुगतान की जायें। उन्होंने बताया कि सिरोही जिले में वर्ष 2017 में खरीफ फसलों में लगभग 98 प्रतिशत नुकसान हुआ हैं। जिस पर मुख्य सचिव ने नियमानुसार बीमा क्लेम की 25 प्रतिशत राशि शीघ्र किसानों को दी जायेंगी।

सांसद पटेल ने बताया कि जालोर सिरोही जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में प्राईवेट बीमा कंपनियों को मनमर्जी एवं लापरवाही के कारण क्षेत्र के किसानों को समय पर फायदा नहीं मिल रहा हैं, अतः सरकारी बीमा कंपनियों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत बीमा करने की अनुमति दी जायें साथ ही चालु विŸिाय वर्ष में किसानों को फसल खराबे का यथाशीघ्र बीमा क्लेम राशि दी जायें। इस अवसर पर जालोर जिला प्रमुख डाॅ. वन्नसिंह गोहिल मौजूद थे।

बाड़मेर,अंडरग्राउंड विद्युत केबल सुरक्षित डालने और डिवाइडर की चौड़ाई सही करने के निर्देश



बाड़मेर,अंडरग्राउंड विद्युत केबल सुरक्षित डालने और

डिवाइडर की चौड़ाई सही करने के निर्देश

बाड़मेर,11 सितंबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली, पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान डिस्काम के अधिकारियांे को शहर मंे अंडरग्राउंड विद्युत केबल सुरक्षित डालने के निर्देश दिए। उन्हांेने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को स्टेशन रोड़ पर सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए पर निर्माणाधीन गौरव पथ के डिवाइडर की चौड़ाई सही करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने डिस्काम के अधिकारियांे को निर्देश दिए कि शहर मंे कहीं पर भी अंडर ग्राउंड विद्युत केबल बाहर नहीं दिखनी चाहिए। साथ ही इसकी वजह से अगर कोई हादसा हुआ तो संबंधित विभागीय अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। इसी तरह सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर को निर्देशित किया कि वे स्टेशन रोड़ पर अहिंसा चौराहे से पेट्रोल पंप तक निर्माणाधीन गौरव पथ के डिवाइडर की चौड़ाई को सही करें। जिला कलक्टर ने मौजूदा समय मंे निर्माणाधीन डिवाइडर से हादसे होने की आश्ंाका जताते हुए विभागीय अधिकारियांे को मौका मुआयना करने एवं यातायात व्यवस्था के लिहाज से ही डिवाइडर बनाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने नगर परिषद के अधिकारियांे को पेचवर्क करवाने, गडडे भरवाने एवं सड़कांे के किनारे बबूल की झाडि़यां कटवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने समस्त अधिकारियांे को जनसंपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाले प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने औद्योगिक क्षेत्र मंे विद्युत चोरी रोकने के साथ दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के लाभार्थियांे की सूची संबंधित ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्रों मंे चस्पा करने के साथ सरपंच को भी उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया। इसी तरह चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को क्षतिग्रस्त भवन चिन्हित करने, मौसमी बीमारियांे की रोकथाम एवं इन्द्रधनुष अभियान की कार्य योजना प्रस्तुत करने को कहा गया। बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.सी.दीप्पन, अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, जी.आर.जीनगर, अधिशाषी अभियंता सुराराम चौधरी, ए.के.जैन, रूडिप के बंशीधर पुरोहित, नगर परिषद के राजस्व अधिकारी पवन कुमार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया
बाड़मेर, 11 सितंबर। भारत सरकार राष्ट्रीय सीएससी ई गवर्नेंस परियोजना के तहत बाड़मेर जिले में कॉमन सर्विस सेंटर धारकों की जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केंद्र मंे कार्यशाला आयोजित हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया गया।

इस दौरान सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथुर ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत पर कामन सर्विस सेंटर धारक सरकारी सेवाएं निर्धारित दरों पर दें। उन्हांेने कहा कि पीएमजी दिशा परियोजना में आ रही समस्याओं का जल्दी समाधान किया जाए। उन्हांेने कहा कि इस अभियान में उन कक्षा नौ से बारहवीं के विद्यार्थियांे को ज्यादा से ज्यादा जोड़कर लाभाविंत करें। सीएससी ई गवर्नेस जिला प्रबंधक चेनाराम चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत जिले में प्रत्येक ग्राम पर प्रशिक्षण केंद्र स्थापित कर ग्राम स्तरीय उद्यमी डिजिटल इंडिया का सपना साकार किया जाए। उन्हांेने कहा कि ग्रामीणों को इस अभियान से जोड़ने के लिए डिजिटल भारत बनाने के लिए सीखो नारे के साथ पहल करे, ताकि केन्द्र सरकार की इस योजना का फायदा आमजन को मिले।

इस दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान में गति लाने एवं समस्याओ से संबंध में विचार-विमर्श के साथ पीएमजी दिशा पोर्टल के बारे मंे सीएससी केंद्र धारको को प्रशिक्षण दिया गया। सीएससी वीएलई सोसायटी का गठनः कॉमन सर्विस सेंटर धारको ने जिले में सीएससी वीएलई सोसायटी का गठन किया गया है। जो प्रत्येक ग्राम तक सरकारी सेवाएं देने के साथ जन सेवा हित में कार्य करेगी। सीएससी ई गवर्नेस जिला प्रबंधक चेनाराम चौधरी ने बताया कि सोसायटी के सभी सदस्यों ने एक नई जन सेवा पहल करते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत पर सीएससी वीएलई की ओर से एक जरुरत मंद महिला को हर माह 500 रूपए सहयोग राशि देने का निर्णय लिया गया।

विकास कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश
बाड़मेर, 11 सितंबर। प्रगतिरत विकास कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाया जाए। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, बजट घोषणा समेत अन्य विकास योजनाआंे की प्रभावी मोनेटरिंग करने के साथ कार्याें की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के प्रगतिरत कार्याें को आगामी दस दिवस मंे पूर्ण करवाए जाए। उन्हांेने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो चुके है उनके पूर्णता प्रमाण पत्र एवं प्रगतिरत कार्याें के उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाएं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण की विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमंे जल संरक्षण के कार्याें को प्राथमिकता से शामिल किया जाए। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समयावधि मंे इसकी क्रियान्वित सुनिश्चित की जाए। कार्याें के समय पर पूरा नहीं होने एवं फोटो तथा कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र अपलोड नहीं करने को उच्च स्तर से गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्हांेने पंचायत समितिवार प्रगतिरत कार्याें की समीक्षा करते हुए कहा कि वित्तीय स्वीकृति जारी होने के तत्काल बाद कार्य प्रारंभ करवाएं। उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार, जन प्रतिनिधियांे एवं आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम समेत अन्य ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान वरिष्ठ लेखाधिकारी मेवाराम बालन, अधिशाषी अभियंता आर.बी.शर्मा, कबीर अख्तर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

पंचायत राज संस्थाओं के रिक्त पदों का उप चुनाव

रिटनिंग अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों

का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित

बाड़मेर, 11 सितंबर। पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए पंचायत समिति सदस्यों, उप सरपंचों एवं वार्ड पंचों के उप चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु मतदान दलों में नियुक्त रिटर्निग अधिकारियों, मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण देने एवं चुनाव सामग्री वितरण करने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि 12 सितंबर को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में प्रथम प्रशिक्षण वार्ड पंच के रिटनिंग ऑफिसर व प्रथम मतदान अधिकारी एवं नाम निर्देशन पत्र के लिए गन्तव्य स्थानों के लिए रवानगी होगी। इसी प्रकार 17 सितम्बर को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में मतदान दलों में नियुक्त समस्त कार्मिकों एवं जोनल मजिस्टेªट का प्रशिक्षण एवं उसके पश्चात् वार्ड पंच के चुनाव के लिए गन्तव्य स्थान के लिए रवानगी, 21 सितम्बर को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव हेतु पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण एवं उसके पश्चात् चुनाव हेतु गन्तव्य स्थान के लिए रवानगी की जाएगी। उप सरपंच का चुनाव 19 सितंबर को होगा।

उन्होने बताया कि पंचायत समिति सदस्य, उप सरपंच, वार्ड पंच के उप चुनाव की व्यवस्ािाओं के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी उतरदायी रहेंगे तथा प्रभारी अधिकारी, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि मतदान दलों को प्रशिक्षण के बाद गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना करेंगे एवं इसकी सूची उसी दिन दोपहर 3.00 बजे तक नियन्त्रण कक्ष को उपलब्ध करवाएगें।

बाड़मेर विकास कार्याें की प्राथमिकता से कार्य योजना तैयार करेंःचौधरी



बाड़मेर विकास कार्याें की प्राथमिकता से कार्य योजना तैयार करेंःचौधरी
-सांसद आदर्श ग्राम योजना मंे बायतू भोपजी एवं लीलसर मंे होने वाले विकास कार्याें पर हुई चर्चा।
बाड़मेर, 11 सितंबर। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत लीलसर मंे कराए जाने वाले विकास कार्याें की संबंधित विभाग प्राथमिकता से कार्य योजना तैयार करवाकर भिजवाएं। ताकि सांसद आदर्श ग्राम योजना के मापदंड के अनुरूप उसकी क्रियान्विति सुनिश्चित की जा सके। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर सांसद आदर्श ग्राम योजना संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

इस दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के मापदंड के अनुसार शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, दूरसंचार, यायायात जैसी आधारभूत विकसित किए जाने के लिए संबंधित विभाग आवश्यक कार्याें का आंकलन कर विकास अधिकारी को सूचना उपलब्ध करवाएं। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि बायतू भोपजी आदर्श ग्राम मंे प्रगतिरत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं। उन्हांेने कहा कि विकास कार्याें मंे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्हांेने कहा कि विकास कार्याें मंे लापरवाही पर संबंधित अधिकारियांे की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। जिला कलक्टर नकाते ने बायतू भोपजी मंे रिक्शों के जरिए डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने विलेज डवलपमेंट प्लान मंे हस्तशिल्प एवं उद्यानिकी के कार्याें को शामिल करने के निर्देश दिए। इस दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बायतू भोपजी मंे अंडरग्राडंड केबलिंग, टयूरिस्ट पैलेस विकसित करने एवं वाई फाई टावर लगाने समेत अन्य विकास कार्याें की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान डिस्काम के अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट ने बताया कि बायतू भोपजी मंे दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के तहत 21 सितंबर को कार्य प्रारंभ होगा। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने सांसद आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत प्रगतिरत कार्याें के बारे मंे बिन्दूवार जानकारी दी। धनाउ पंचायत समिति के विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि लीलसर मंे 1245 परिवारांे का सर्वे कर दिया गया है। उन्हांेने बताया कि विलेज डवलपमेंट प्लान तैयार किया जा रहा है। बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, सहायक वन संरक्षक उदाराम सियोल, , अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.सी.दीप्पन, अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, जी.आर.जीनगर, अधिशाषी अभियंता कबीर अख्तर, सुराराम चौधरी, नरसिंगाराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

हथियार डीलर के बंगले पर एटीएस की रेड, पकड़ा हथियारों का जखीरा

हथियार डीलर के बंगले पर एटीएस की रेड, पकड़ा हथियारों का जखीरा
हथियार डीलर के बंगले पर एटीएस की रेड, पकड़ा हथियारों का जखीराअजमेर. आनासागर लिंक रोड पर रविवार को एटीएस उदयपुर, जोधपुर व जयपुर की टीमों ने आर्म्स एंड एम्युनेशन डीलर वली मोहम्मद एंड संस के बंगले पर दबिश देकर अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा। हथियारों की संख्या कितनी है आैर किस-किस को गिरफ्तार किया गया इस बारे में फिलहाल खुलासा नहीं किया गया, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हथियारों की खेप कश्मीर सहित अन्य राज्यों तक पहुंच रही थी। मालूम हो कि वली मोहम्मद कई वर्षों पहले अवैध हथियारों के जखीरा पकड़े जाने के बाद सुर्खियाें में आया था। बंगले से भारी संख्या में विदेशी मार्का लगी बंदूकें, रिवाल्वर सहित अन्य हथियार बरामद हुए थे।

एटीएस को सूचना मिली थी कि वली मोहम्मद की मौत के बाद उसका बेटा उस्मान मोहम्मद आैर पोता जुबेर आर्म्स एंड एम्युनेशन के डीलर की आड़ में अवैध हथियारों की सौदेबाजी कर रहे हैं। एटीएस एसपी विकास कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। देर रात तक कार्रवाई जारी थी।

जोधपुर से एटीएस के एएसपी हरदयाल सिंह व उनकी टीम ने उस्मान के आनासागर रोड स्थित बंगला नंबर 32-ए पर दबिश दी। बंगले के बाहर एहतियातन क्रिश्चियन गंज थाना को पुलिस को तैनात किया गया। जैसे-जैसे शाम ढलती गई, वैसे-वैसे एटीएस के अधिकारियों का बंगले पर आना जारी रहा।

रात करीब 10.15 बजे एसटीएस के एसपी विकास कुमार मय जाप्ता वली मोहम्मद के पोते जुबेर को साथ लेकर बंगले पर पहुंचे। उस्मान एटीएस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है। एटीएस ने इसी मामले में पुष्कर, नसीराबाद, पाली सहित अन्य जगहों पर भी कार्रवाई की है।

हथियारों के फर्जी लाइसेंस बनाने से जुड़े दस्तावेज और मशीनें भी मिली

कश्मीर तक हथियारों की सप्लाई का अंदेशा

हथियारों की सप्लाई कश्मीर जैसे अतिसंवेदनशील राज्यों तक किए जाने का अंदेशा है। यह खेल लंबे समय से चल रहा था। एटीएस यह पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि हथियार कहां-कहां आैर किन्हें सप्लाई किए गए। बंगले से बरामद कितने हथियार लाइसेंसी हैं आैर कितने अवैध, इस बारे में भी जांच की जा रही है।




बंगले पर पाल रखे हैं घोड़े

हथियार बेचने की आड़ में तस्करी करने वाले इस परिवार के शौक भी हाईफाई हैं। उस्मान ने घर पर घोड़े पाल रखे हैं। बंगला भी करोड़ों की कीमत का है, पूर्व में इसी बंगले से पुलिस ने वली मोहम्मद को गिरफ्तार कर अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा था। हथियार यहीं मैन्युफेक्चर किए जाते थे, आैर पर विदेशी मार्का भी यहीं लगाया जाता था।
बंगले में रसूखदारों का लगा रहता था आना-जाना
वली मोहम्मद के बंगले में रसूखदारों का आना-जाना लगा रहता था। आसपास रहने वाले लोगों ने यह जानकारी एटीएस को दी है। रोजाना लग्जरी गाड़ियों में सवार हथियारों के खरीददार इस बंगले में आते-जाते थे। एटीएस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कितने लोगाें को अब तक अवैध हथियार सप्लाई किए गए हैं।
अजमेर में वली मोहम्मद एंड संस के आनासागर लिंक रोड स्थित बंगले सहित कुछ अन्य स्थानों पर एटीएस की टीमों ने कार्रवाई की है। हथियारों की डीलिंग को लेकर जांच की जा रही है।
विकास कुमार, एसपी, एटीएस

श्रीगंगानगर.ग्राहक बनका सौदा किया तय, इशारा मिलते हीे रेड मारी तो रैकेट हुआ एक्सपोज

ग्राहक बनका सौदा किया तय, इशारा मिलते हीे रेड मारी तो रैकेट हुआ एक्सपोज

ग्राहक बनका सौदा किया तय, इशारा मिलते हीे रेड मारी तो रैकेट हुआ एक्सपोज
श्रीगंगानगर. पुरानी आबादी में रवि चौक के पास पुलिस ने जिस्मफरोशी के अड्डे पर छापा मारा। यहां से 6 लड़कियों और 2 लड़कों को गिरफ्तार किया गया। लंबे समय से यहां जिस्मफरोशी की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई की। बोगस ग्राहक बनकर किया सौदा तय...

- जिस्मफरोशी के अड्डे पर पहले एक बोगस ग्राहक भेजा गया। बोगस ग्राहक ने एक हजार रुपए सौदा तय किया। जैसे ही मामले की पुष्टि हुई तो इशारा पाकर पुलिस ने कार्रवाई कर दी।

- सीओ सिटी तुलसीदास पुरोहित ने बताया कि मौके से वर्षा सोनी (36), कुलदीप कौर (35), हनुमानगढ़ की कमलजीत (30), रायसिंहनगर की रजनी (24), बिहार के गिरहड़ की रेखा (26), लालगढ़ जाटान की अमनदीप (22) , फाजिल्का जिले के सुखचैन सिंह (27)और मंगू सोनी (22) को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया है।

कश्मीर के पूर्व मंत्री के बेटे पर 200 महिलाओं को प्रताड़ित करने का आरोप

कश्मीर के पूर्व मंत्री के बेटे पर 200 महिलाओं को प्रताड़ित करने का आरोप

कश्मीर के पूर्व मंत्री के बेटे पर 200 महिलाओं को प्रताड़ित करने का आरोप
जम्मू. मेंगलुरू में एक लड़की ने पुलिस में शिकायत की कि आबिद गनी नाम के युवक ने उसे एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर प्रताड़ित किया और गलत फायदा उठाया। इस लड़की की शिकायत पर आबिद को गिरफ्तार किया गया। बीपीओ फर्म में काम करने वाला आबिद स्वयं को एचआर विभाग का प्रमुख बताता था। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उसने करीब 200 लड़कियों से इस तरह का बर्ताव करना कबूला।

- पिछले दो वर्ष से मेंगलुरू में रह रहा आबिद और कोई नहीं जम्मू-कश्मीर के इसी पूर्व मंत्री की दूसरी पत्नी का बेटा है।

- आबिद ने उत्तरप्रदेश की सिम ले रखी है। उसकी कॉल डिटेल से पता चला है कि वह अन्य युवतियों को भी इस तरह से परेशान करता रहता था।

पिता की भी एक महिला से फोन पर अश्लील वार्ता करने का ऑडियो सामने आया था

- बात 2014 की है। जम्मू कश्मीर में एक ऑडियो बहुत लोकप्रिय हुआ था। इसमें एक पूर्व मंत्री अब्दुल गनी वकील एक लड़की से अश्लील वार्ता करते हुए टेप किए गए थे। इसमें चर्चा हद पार करने वाली थी।

- तब कांग्रेस के जम्मू-कश्मीर के प्रमुख गुलाम नबी आजाद को यह कहना पड़ा था कि यदि यह टेप सही निकला तो गनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री लेकर वकालत करने वाले गनी के खिलाफ कथित सनसनीखेज ऑडियो ने जम्मू कश्मीर की राजनीति में उथल-पुथल मचा रखी थी।

- वकील इस बात का दावा करते हैं कि 2015 में उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। उनमें और सैफुद्दीन सोज में कभी नहीं बनी। जबकि पार्टी के मुताबिक कांग्रेस के 12 नेताओं ने हाईकमान को पत्र लिखकर उन्हें पार्टी से हटाने की गुजारिश की थी। उन पर अनर्गल बयान देने के भी आरोप लगाए गए थे।

नाम- आबिद गनी, बीपीओ कर्मचारी

आयु- 26 वर्ष

पिता- अब्दुल गनी (कश्मीर के पूर्व मंत्री), मां- अमीना (बैंक कर्मी)

क्यों चर्चा में- हाल ही में इसे लड़कियों को परेशान करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

छात्रा को पुरुष टॉयलेट मेें खड़ा करने के मामले ने पकड़ा तूल

छात्रा को पुरुष टॉयलेट मेें खड़ा करने के मामले ने पकड़ा तूल

छात्रा को पुरुष टॉयलेट मेें खड़ा करने के मामले ने पकड़ा तूल
हैदराबाद: तेलंगाना नगर प्रशासन और शहरी विकास मंत्री के. टी. रामाराव ने हैदराबाद के निकट रामचन्द्रपुरम में एक निजी स्कूल में पांचवी कक्षा की छात्रा को सजा के तौर पर पुरुष टॉयलेट में खड़ा करने के मामले को उप-मुख्यमंत्री (शिक्षा) कड़यिम श्रीहरी के समक्ष उठाने का पीड़तिों को आश्वासन दिया है। रामाराव ने ट्विटर पर कहा कि इतनी भद्दी और अमानवीय घटना को लेकर वह स्कूल प्रबंधन के खिलाफ उचित कार्रवाई के लिये यह मामला उपमुख्यमंत्री (शिक्षा) के संज्ञान में लाएंगे। गौरतलब है कि एक निजी स्कूल में निर्धारित यूनीफॉर्म में नहीं आने पर 11 वर्षीय छात्रा को पुरुष टॉयलेट में खड़े होने की सजा दी गयी थी।




छात्रा के परिजनों ने पीड़तिा के बयान का एक वीडियो बना लिया है जिसमें उसने कहा है कि वह स्कूल में परपरागत यूनीफॉर्म में गयी थी। उसकी शारीरिक शिक्षा विषय की शिक्षिका ने उससे निर्धारित यूनीफॉर्म में नहीं आने का कारण पूछा। छात्रा ने शिक्षिका से कहा कि उसकी मां ने यूनीफॉर्म धो दी थी जिसके कारण वह निर्धारित यूनीफॉर्म में नहीं आ सकी। जवाब से नाराज शिक्षिका ने कक्षा पांच की छात्रा को सजा के तौर पर पुरुष टॉयलेट में खड़ा कर दिया।




शिक्षिका ने छात्रा को यह गलती नहीं दोहराने की धमकी दी। लड़की ने शिक्षिका को उसकी डायरी देखने के लिये कहा जिसमें उसके परिजनों ने यूनीफॉर्म धुलने का उल्लेख किया था। शिक्षिका ने डायरी देखने से इन्कार कर दिया। इस दौरान अन्य शिक्षक भी उसकी डायरी देखने या छात्रा की मदद करने नहीं आये। छात्रा ने बताया कि टॉयलेट इस्तेमाल करने आ रहे छात्र उसे देखकर हंस रहे थे। कुछ समय बाद उसकी शिक्षिका ने उसे कक्षा में जाने की अनुमति दी।




यह घटना जब लोगों के संज्ञान में आयी तब विभिन्न बाल अधिकार कार्यकर्ताओं ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। उसके बाद से इस मामले ने तूल पकड़ लिया है।

प्रद्युम्न मर्डर केस में आया नया मोड़, बस ड्राइवर ने खोले कई राज

प्रद्युम्न मर्डर केस में आया नया मोड़, बस ड्राइवर ने खोले कई राज

गुरुग्राम: रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाले प्रद्युम्न की हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। प्रद्युम्न की हत्या के आरोप में कंडक्टर अशोक कुमार जहां पुलिस हिरासत में है वहीं स्कूल बस के ड्राइवर ने इस मामले में अब नया खुलासा करके पुलसि कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बस ड्राइवर सौरभ राघव ने कहा उसने पुलिस के दबाव में आकर चाकू को बस की टूल किट का हिस्सा बताया था। मेल टुडे से बात करते हुए बस ड्राइवर ने कहा कि क्योंकि मैं उसी बस का ड्राइवर हूं और मेरे से भी पूछताछ हुई।

प्रद्युम्न मर्डर केस में आया नया मोड़, बस ड्राइवर ने खोले कई राज


पुलिस वालों और स्कूल प्रबंधन के लोगों ने मुझपर दबाव बनाया कि चाकू के स्कूल टूल किट में शामिल होने की बात को कबूलो। उसने कहा कि पुलिस ने मुझे पकड़ा और उसके बाद लगातार ऐसा कहलवाने की कोशिश की, लेकिन मैंने मना कर दिया। उसने कहा कि स्कूल प्रिंसिपल, तीन शिक्षक, स्कूल प्रंबधन के लोगों के साथ पुलिस वाले भी मौजूद थे। सिविल वर्दी में एक पुलिस वाले ने मुझे धमकी दी अगर मैं ऐसा नहीं बोलूंगा तो मेरे पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया जाएगा।




घटना के एक दिन पहले ही मैंने टूल किट चैक की थी, और मुझे पता है कि चाकू उसका हिस्सा नहीं था। अब पुलिस बस ड्राइवर के बयान के बाद पुलिस किस थ्यूरी पर केस की जांच करेगी, यह देखने वाली बात है क्योंकि मृतक के परिजनों का भी आरोप है कि पुलिस केस की सही से जांच नहीं कर रही है और जो आरोपी हैं वो अभी भी गिरफ्त से बाहर हैं।