सोमवार, 11 सितंबर 2017

नवीन पहचान के साथ अन्तर्राष्ट्रीय बाजारमेंउतरेगी थार की पारम्परिक रली



नवीन पहचान के साथ अन्तर्राष्ट्रीय बाजारमेंउतरेगी थार की पारम्परिक रली
थार की पारम्परिक गुदड़ी (रली) के लिए एक दिवसीय आयोजन ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान बाड़मेर व वनविभाग जैसलमेर-इन्दिरागांधी नहरपरियोजनास्टेज-द्वितीय द्वारा बलदेवनगर स्थित  ।जिसकेलिए 40 सदस्यीय भ्रमणदलजैसलमेरसेबाड़मेरपहूॅचा।इसआयोजनमेंरली के रंगसयोजन, डिजायन, कच्चामाल, मार्केटआदिपरविचारविमर्षहुआ।बाड़मेर की महिलादस्तकारों द्वारा खुबसुरतकषीदाकारीउत्पादोंऔरजैसलमेरसे पधारेदस्तकारों द्वारापारम्परिकरलीकाप्रर्दषनकरक्राफ्टकाआदान-प्रदानकियागया।कार्यक्रमकोसंबोधितकरतेहुए जैसलमेरउपवनसंरक्षकसुदीपकौर ने बतायाकिबाड़मेर के दस्तकारोंकोजोपहचानग्रामीणविकास एवमचेतनासंस्थान द्वारादीगयीहैवहीपहचानहमजैसलमेर की दस्तकारों के लिए भीचाहतेहैै।इनमहिलादस्तकारों के पास स्वंय काआय काकोईजरियानहींहै। स्वंय द्वाराप्राप्त की गयीछोटीआय भीकाफीमहत्वपूर्णहोतीहै।रोजगार के अन्य साधनों के अभावमें ये दस्तकारसिर्फक्राफ्ट के माध्यम सेकुछकरसकतीहै।

ग्रामीणविकास एवमचेतनासंस्थान अध्यक्ष रूमादेवी ने बतायाकिआर्थिक रूप सेहमेषापुरूषोंपरनिर्भररहनेवालीमहिलाऐंक्राफ्टकार्य के माध्यम सेआत्मनिर्भर बन सकतीहै।संस्थानसेजुड़ीकईमहिलादस्तकारइसकार्य के माध्यम सेअपनीपरिवारकीआर्थिकउन्नतिमेंसहयोगकररहीहै।संस्थानसचिवविक्रमसिंह ने बतायाकिथार की पारम्परिकरलीकाबड़ेपैमानेपरव्यवसायिकउत्पादननहींहुआहै। यह कार्यकरनेवालीदस्तकारोंकोरोजगारप्रदानकरनेहेतुसंस्थानप्रयासरत् है।पहलेसंस्थान द्वाराजर्मनी, सिंगापुरऔर एक्सपोर्टफेयरइंडियामेंइसरलीकाप्रर्दषनकियागया।संस्थानइनदस्तकारोंकोकच्चामालऔरमार्केटउपलब्ध करानेकाकार्यकरेगा।

(यह हैरलीकाइतिहास-रलीपाकिस्तान के ंिसंध प्रांतऔरभारत के थारप्रांतकीसंस्कृतिकाअहमहिस्सारहीहै, कपड़े के अलग-अलगरंगो के पैचजोड़करबननेवालीरली यहांपरओढने व बिछाने के लिए प्रयुक्तहोतीहै।इसपारम्परिकरलीकोअन्तर्राष्ट्रीय बाजार के अनुरूपबनाने के लिए इसकीसाईजमेंपरिवर्तनकियाजारहाहै।जिसमेंज्यामेट्रिकडिजायनकाप्रयोगकियाजायेगा।जिसकेउपरकषीदाकारी एप्लिक व रंनिगस्टीचकाप्रयोगकरइसे खुबसुरत रूप दियाजायेगा।रंगसंयोजन यूरोपीय टेस्ट के हिसाबसेकियाजायेगा।)

जैसलमेर के वनविभाग द्वाराप्रषिक्षित स्वंय सहायतासमूहों द्वारा रूडा के एप्लिक एम्ब्रोडरीकलस्टरकाविजिटकर एम्ब्रोडरीक्राफ्ट के बारेमेंजानकारीप्राप्त की गयी।कार्यक्रम के दौरानमानवप्रगतिसंस्थान, नागौर के अधिकारीप्रदीपजीपूनिया, वनविभाग के क्ष्¨त्रीय वनअधिकारीवीरेन्दसिंह व महेन्द्रसिंहसोनी,दस्तकारसतबाई, छोटीबाई, मूमलबाई, कमलादेवी, पुष्पादेवीजनक, रहिषातथासंस्थानकार्यक्रमअधिकारीगणेषकुमारबोसिया, कार्यकर्ताकेवलारामहींगड़ा, खेताराम, देरारामजोगाराम, अजय चैधरी, गौरवचैधरी, खीमाराम, धर्माराम, गीता, रमाआदिकासक्रिय योगदानरहा।

सांसद पटेल ने की कृषि विभाग के मुख्य सचिव नीलकमल दरबारी से मुलाकात



सांसद पटेल ने की कृषि विभाग के मुख्य सचिव नीलकमल दरबारी से मुलाकात
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बकाया क्लेम राषि किसानों को दी जायें
क्षेत्रिय सांसद देवजी पटेल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जालोर एवं सिरोही जिले में वर्ष 2016 के अन्तर्गत खरीफ फसल का किसानों को क्लैम राशि लम्बे समय से बकाया होने से किसानों द्वारा बार-बार क्लेम राशि के भुगतान हेतु मांग करने एवं धरने प्रदर्शन करने को देखते हुए सोमवार को जयपुर में कृषि विभाग में मुख्य सचिव नीलकमल दरबारी से मुलाकात कर अवगत करवाया। सांसद पटेल बताया कि केंद्र सरकार द्वारा किसान हित में जारी किये गए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जालोर एवं सिरोही जिले में वर्ष 2016 के अन्तर्गत खरीफ फसल के लिए किसानों द्वारा विभागीय नियमानुसार फसल प्रीमियम राशि जमा करवाने के उपरांत बाद भी फसल खराबे की क्लेम राशि का बीमा कंपनी द्वारा लंबे समय से भुगतान नहीं किया गया। बीमा कंपनी की मनमर्जी से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्षेत्र के ऋणी कृषक सहित गैर ऋणी कृषक को भी फायदा नहीं मिला हैं।

सांसद देवजी पटेल की मांग पर कृषि मुख्य सचिव नीलकमल दरबारी ने प्रधानमंत्री फसल बिमा योजनान्तर्गत वर्ष 2016 में खरीफ फसल की क्लेम राशि लगभग 46 करोड़ रूपये आज ही जारी कर शीघ्र किसानों को लाभान्वित करने की बात कही।

सांसद पटेल ने बताया की इस वर्ष जालोर एवं सिरोही जिले में अतिवृष्टि/बाढ़ को मध्यनजर रखते हुए खरीफ फसल का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत किसानों को यथाशीघ्र बीमा क्लेम राशि भुगतान की जायें। उन्होंने बताया कि सिरोही जिले में वर्ष 2017 में खरीफ फसलों में लगभग 98 प्रतिशत नुकसान हुआ हैं। जिस पर मुख्य सचिव ने नियमानुसार बीमा क्लेम की 25 प्रतिशत राशि शीघ्र किसानों को दी जायेंगी।

सांसद पटेल ने बताया कि जालोर सिरोही जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में प्राईवेट बीमा कंपनियों को मनमर्जी एवं लापरवाही के कारण क्षेत्र के किसानों को समय पर फायदा नहीं मिल रहा हैं, अतः सरकारी बीमा कंपनियों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत बीमा करने की अनुमति दी जायें साथ ही चालु विŸिाय वर्ष में किसानों को फसल खराबे का यथाशीघ्र बीमा क्लेम राशि दी जायें। इस अवसर पर जालोर जिला प्रमुख डाॅ. वन्नसिंह गोहिल मौजूद थे।

बाड़मेर,अंडरग्राउंड विद्युत केबल सुरक्षित डालने और डिवाइडर की चौड़ाई सही करने के निर्देश



बाड़मेर,अंडरग्राउंड विद्युत केबल सुरक्षित डालने और

डिवाइडर की चौड़ाई सही करने के निर्देश

बाड़मेर,11 सितंबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली, पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान डिस्काम के अधिकारियांे को शहर मंे अंडरग्राउंड विद्युत केबल सुरक्षित डालने के निर्देश दिए। उन्हांेने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को स्टेशन रोड़ पर सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए पर निर्माणाधीन गौरव पथ के डिवाइडर की चौड़ाई सही करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने डिस्काम के अधिकारियांे को निर्देश दिए कि शहर मंे कहीं पर भी अंडर ग्राउंड विद्युत केबल बाहर नहीं दिखनी चाहिए। साथ ही इसकी वजह से अगर कोई हादसा हुआ तो संबंधित विभागीय अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। इसी तरह सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर को निर्देशित किया कि वे स्टेशन रोड़ पर अहिंसा चौराहे से पेट्रोल पंप तक निर्माणाधीन गौरव पथ के डिवाइडर की चौड़ाई को सही करें। जिला कलक्टर ने मौजूदा समय मंे निर्माणाधीन डिवाइडर से हादसे होने की आश्ंाका जताते हुए विभागीय अधिकारियांे को मौका मुआयना करने एवं यातायात व्यवस्था के लिहाज से ही डिवाइडर बनाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने नगर परिषद के अधिकारियांे को पेचवर्क करवाने, गडडे भरवाने एवं सड़कांे के किनारे बबूल की झाडि़यां कटवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने समस्त अधिकारियांे को जनसंपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाले प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने औद्योगिक क्षेत्र मंे विद्युत चोरी रोकने के साथ दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के लाभार्थियांे की सूची संबंधित ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्रों मंे चस्पा करने के साथ सरपंच को भी उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया। इसी तरह चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को क्षतिग्रस्त भवन चिन्हित करने, मौसमी बीमारियांे की रोकथाम एवं इन्द्रधनुष अभियान की कार्य योजना प्रस्तुत करने को कहा गया। बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.सी.दीप्पन, अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, जी.आर.जीनगर, अधिशाषी अभियंता सुराराम चौधरी, ए.के.जैन, रूडिप के बंशीधर पुरोहित, नगर परिषद के राजस्व अधिकारी पवन कुमार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया
बाड़मेर, 11 सितंबर। भारत सरकार राष्ट्रीय सीएससी ई गवर्नेंस परियोजना के तहत बाड़मेर जिले में कॉमन सर्विस सेंटर धारकों की जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केंद्र मंे कार्यशाला आयोजित हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया गया।

इस दौरान सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथुर ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत पर कामन सर्विस सेंटर धारक सरकारी सेवाएं निर्धारित दरों पर दें। उन्हांेने कहा कि पीएमजी दिशा परियोजना में आ रही समस्याओं का जल्दी समाधान किया जाए। उन्हांेने कहा कि इस अभियान में उन कक्षा नौ से बारहवीं के विद्यार्थियांे को ज्यादा से ज्यादा जोड़कर लाभाविंत करें। सीएससी ई गवर्नेस जिला प्रबंधक चेनाराम चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत जिले में प्रत्येक ग्राम पर प्रशिक्षण केंद्र स्थापित कर ग्राम स्तरीय उद्यमी डिजिटल इंडिया का सपना साकार किया जाए। उन्हांेने कहा कि ग्रामीणों को इस अभियान से जोड़ने के लिए डिजिटल भारत बनाने के लिए सीखो नारे के साथ पहल करे, ताकि केन्द्र सरकार की इस योजना का फायदा आमजन को मिले।

इस दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान में गति लाने एवं समस्याओ से संबंध में विचार-विमर्श के साथ पीएमजी दिशा पोर्टल के बारे मंे सीएससी केंद्र धारको को प्रशिक्षण दिया गया। सीएससी वीएलई सोसायटी का गठनः कॉमन सर्विस सेंटर धारको ने जिले में सीएससी वीएलई सोसायटी का गठन किया गया है। जो प्रत्येक ग्राम तक सरकारी सेवाएं देने के साथ जन सेवा हित में कार्य करेगी। सीएससी ई गवर्नेस जिला प्रबंधक चेनाराम चौधरी ने बताया कि सोसायटी के सभी सदस्यों ने एक नई जन सेवा पहल करते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत पर सीएससी वीएलई की ओर से एक जरुरत मंद महिला को हर माह 500 रूपए सहयोग राशि देने का निर्णय लिया गया।

विकास कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश
बाड़मेर, 11 सितंबर। प्रगतिरत विकास कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाया जाए। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, बजट घोषणा समेत अन्य विकास योजनाआंे की प्रभावी मोनेटरिंग करने के साथ कार्याें की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के प्रगतिरत कार्याें को आगामी दस दिवस मंे पूर्ण करवाए जाए। उन्हांेने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो चुके है उनके पूर्णता प्रमाण पत्र एवं प्रगतिरत कार्याें के उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाएं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण की विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमंे जल संरक्षण के कार्याें को प्राथमिकता से शामिल किया जाए। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समयावधि मंे इसकी क्रियान्वित सुनिश्चित की जाए। कार्याें के समय पर पूरा नहीं होने एवं फोटो तथा कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र अपलोड नहीं करने को उच्च स्तर से गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्हांेने पंचायत समितिवार प्रगतिरत कार्याें की समीक्षा करते हुए कहा कि वित्तीय स्वीकृति जारी होने के तत्काल बाद कार्य प्रारंभ करवाएं। उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार, जन प्रतिनिधियांे एवं आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम समेत अन्य ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान वरिष्ठ लेखाधिकारी मेवाराम बालन, अधिशाषी अभियंता आर.बी.शर्मा, कबीर अख्तर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

पंचायत राज संस्थाओं के रिक्त पदों का उप चुनाव

रिटनिंग अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों

का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित

बाड़मेर, 11 सितंबर। पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए पंचायत समिति सदस्यों, उप सरपंचों एवं वार्ड पंचों के उप चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु मतदान दलों में नियुक्त रिटर्निग अधिकारियों, मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण देने एवं चुनाव सामग्री वितरण करने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि 12 सितंबर को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में प्रथम प्रशिक्षण वार्ड पंच के रिटनिंग ऑफिसर व प्रथम मतदान अधिकारी एवं नाम निर्देशन पत्र के लिए गन्तव्य स्थानों के लिए रवानगी होगी। इसी प्रकार 17 सितम्बर को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में मतदान दलों में नियुक्त समस्त कार्मिकों एवं जोनल मजिस्टेªट का प्रशिक्षण एवं उसके पश्चात् वार्ड पंच के चुनाव के लिए गन्तव्य स्थान के लिए रवानगी, 21 सितम्बर को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव हेतु पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण एवं उसके पश्चात् चुनाव हेतु गन्तव्य स्थान के लिए रवानगी की जाएगी। उप सरपंच का चुनाव 19 सितंबर को होगा।

उन्होने बताया कि पंचायत समिति सदस्य, उप सरपंच, वार्ड पंच के उप चुनाव की व्यवस्ािाओं के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी उतरदायी रहेंगे तथा प्रभारी अधिकारी, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि मतदान दलों को प्रशिक्षण के बाद गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना करेंगे एवं इसकी सूची उसी दिन दोपहर 3.00 बजे तक नियन्त्रण कक्ष को उपलब्ध करवाएगें।

बाड़मेर विकास कार्याें की प्राथमिकता से कार्य योजना तैयार करेंःचौधरी



बाड़मेर विकास कार्याें की प्राथमिकता से कार्य योजना तैयार करेंःचौधरी
-सांसद आदर्श ग्राम योजना मंे बायतू भोपजी एवं लीलसर मंे होने वाले विकास कार्याें पर हुई चर्चा।
बाड़मेर, 11 सितंबर। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत लीलसर मंे कराए जाने वाले विकास कार्याें की संबंधित विभाग प्राथमिकता से कार्य योजना तैयार करवाकर भिजवाएं। ताकि सांसद आदर्श ग्राम योजना के मापदंड के अनुरूप उसकी क्रियान्विति सुनिश्चित की जा सके। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर सांसद आदर्श ग्राम योजना संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

इस दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के मापदंड के अनुसार शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, दूरसंचार, यायायात जैसी आधारभूत विकसित किए जाने के लिए संबंधित विभाग आवश्यक कार्याें का आंकलन कर विकास अधिकारी को सूचना उपलब्ध करवाएं। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि बायतू भोपजी आदर्श ग्राम मंे प्रगतिरत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं। उन्हांेने कहा कि विकास कार्याें मंे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्हांेने कहा कि विकास कार्याें मंे लापरवाही पर संबंधित अधिकारियांे की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। जिला कलक्टर नकाते ने बायतू भोपजी मंे रिक्शों के जरिए डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने विलेज डवलपमेंट प्लान मंे हस्तशिल्प एवं उद्यानिकी के कार्याें को शामिल करने के निर्देश दिए। इस दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बायतू भोपजी मंे अंडरग्राडंड केबलिंग, टयूरिस्ट पैलेस विकसित करने एवं वाई फाई टावर लगाने समेत अन्य विकास कार्याें की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान डिस्काम के अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट ने बताया कि बायतू भोपजी मंे दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के तहत 21 सितंबर को कार्य प्रारंभ होगा। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने सांसद आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत प्रगतिरत कार्याें के बारे मंे बिन्दूवार जानकारी दी। धनाउ पंचायत समिति के विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि लीलसर मंे 1245 परिवारांे का सर्वे कर दिया गया है। उन्हांेने बताया कि विलेज डवलपमेंट प्लान तैयार किया जा रहा है। बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, सहायक वन संरक्षक उदाराम सियोल, , अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.सी.दीप्पन, अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, जी.आर.जीनगर, अधिशाषी अभियंता कबीर अख्तर, सुराराम चौधरी, नरसिंगाराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

हथियार डीलर के बंगले पर एटीएस की रेड, पकड़ा हथियारों का जखीरा

हथियार डीलर के बंगले पर एटीएस की रेड, पकड़ा हथियारों का जखीरा
हथियार डीलर के बंगले पर एटीएस की रेड, पकड़ा हथियारों का जखीराअजमेर. आनासागर लिंक रोड पर रविवार को एटीएस उदयपुर, जोधपुर व जयपुर की टीमों ने आर्म्स एंड एम्युनेशन डीलर वली मोहम्मद एंड संस के बंगले पर दबिश देकर अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा। हथियारों की संख्या कितनी है आैर किस-किस को गिरफ्तार किया गया इस बारे में फिलहाल खुलासा नहीं किया गया, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हथियारों की खेप कश्मीर सहित अन्य राज्यों तक पहुंच रही थी। मालूम हो कि वली मोहम्मद कई वर्षों पहले अवैध हथियारों के जखीरा पकड़े जाने के बाद सुर्खियाें में आया था। बंगले से भारी संख्या में विदेशी मार्का लगी बंदूकें, रिवाल्वर सहित अन्य हथियार बरामद हुए थे।

एटीएस को सूचना मिली थी कि वली मोहम्मद की मौत के बाद उसका बेटा उस्मान मोहम्मद आैर पोता जुबेर आर्म्स एंड एम्युनेशन के डीलर की आड़ में अवैध हथियारों की सौदेबाजी कर रहे हैं। एटीएस एसपी विकास कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। देर रात तक कार्रवाई जारी थी।

जोधपुर से एटीएस के एएसपी हरदयाल सिंह व उनकी टीम ने उस्मान के आनासागर रोड स्थित बंगला नंबर 32-ए पर दबिश दी। बंगले के बाहर एहतियातन क्रिश्चियन गंज थाना को पुलिस को तैनात किया गया। जैसे-जैसे शाम ढलती गई, वैसे-वैसे एटीएस के अधिकारियों का बंगले पर आना जारी रहा।

रात करीब 10.15 बजे एसटीएस के एसपी विकास कुमार मय जाप्ता वली मोहम्मद के पोते जुबेर को साथ लेकर बंगले पर पहुंचे। उस्मान एटीएस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है। एटीएस ने इसी मामले में पुष्कर, नसीराबाद, पाली सहित अन्य जगहों पर भी कार्रवाई की है।

हथियारों के फर्जी लाइसेंस बनाने से जुड़े दस्तावेज और मशीनें भी मिली

कश्मीर तक हथियारों की सप्लाई का अंदेशा

हथियारों की सप्लाई कश्मीर जैसे अतिसंवेदनशील राज्यों तक किए जाने का अंदेशा है। यह खेल लंबे समय से चल रहा था। एटीएस यह पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि हथियार कहां-कहां आैर किन्हें सप्लाई किए गए। बंगले से बरामद कितने हथियार लाइसेंसी हैं आैर कितने अवैध, इस बारे में भी जांच की जा रही है।




बंगले पर पाल रखे हैं घोड़े

हथियार बेचने की आड़ में तस्करी करने वाले इस परिवार के शौक भी हाईफाई हैं। उस्मान ने घर पर घोड़े पाल रखे हैं। बंगला भी करोड़ों की कीमत का है, पूर्व में इसी बंगले से पुलिस ने वली मोहम्मद को गिरफ्तार कर अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा था। हथियार यहीं मैन्युफेक्चर किए जाते थे, आैर पर विदेशी मार्का भी यहीं लगाया जाता था।
बंगले में रसूखदारों का लगा रहता था आना-जाना
वली मोहम्मद के बंगले में रसूखदारों का आना-जाना लगा रहता था। आसपास रहने वाले लोगों ने यह जानकारी एटीएस को दी है। रोजाना लग्जरी गाड़ियों में सवार हथियारों के खरीददार इस बंगले में आते-जाते थे। एटीएस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कितने लोगाें को अब तक अवैध हथियार सप्लाई किए गए हैं।
अजमेर में वली मोहम्मद एंड संस के आनासागर लिंक रोड स्थित बंगले सहित कुछ अन्य स्थानों पर एटीएस की टीमों ने कार्रवाई की है। हथियारों की डीलिंग को लेकर जांच की जा रही है।
विकास कुमार, एसपी, एटीएस

श्रीगंगानगर.ग्राहक बनका सौदा किया तय, इशारा मिलते हीे रेड मारी तो रैकेट हुआ एक्सपोज

ग्राहक बनका सौदा किया तय, इशारा मिलते हीे रेड मारी तो रैकेट हुआ एक्सपोज

ग्राहक बनका सौदा किया तय, इशारा मिलते हीे रेड मारी तो रैकेट हुआ एक्सपोज
श्रीगंगानगर. पुरानी आबादी में रवि चौक के पास पुलिस ने जिस्मफरोशी के अड्डे पर छापा मारा। यहां से 6 लड़कियों और 2 लड़कों को गिरफ्तार किया गया। लंबे समय से यहां जिस्मफरोशी की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई की। बोगस ग्राहक बनकर किया सौदा तय...

- जिस्मफरोशी के अड्डे पर पहले एक बोगस ग्राहक भेजा गया। बोगस ग्राहक ने एक हजार रुपए सौदा तय किया। जैसे ही मामले की पुष्टि हुई तो इशारा पाकर पुलिस ने कार्रवाई कर दी।

- सीओ सिटी तुलसीदास पुरोहित ने बताया कि मौके से वर्षा सोनी (36), कुलदीप कौर (35), हनुमानगढ़ की कमलजीत (30), रायसिंहनगर की रजनी (24), बिहार के गिरहड़ की रेखा (26), लालगढ़ जाटान की अमनदीप (22) , फाजिल्का जिले के सुखचैन सिंह (27)और मंगू सोनी (22) को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया है।

कश्मीर के पूर्व मंत्री के बेटे पर 200 महिलाओं को प्रताड़ित करने का आरोप

कश्मीर के पूर्व मंत्री के बेटे पर 200 महिलाओं को प्रताड़ित करने का आरोप

कश्मीर के पूर्व मंत्री के बेटे पर 200 महिलाओं को प्रताड़ित करने का आरोप
जम्मू. मेंगलुरू में एक लड़की ने पुलिस में शिकायत की कि आबिद गनी नाम के युवक ने उसे एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर प्रताड़ित किया और गलत फायदा उठाया। इस लड़की की शिकायत पर आबिद को गिरफ्तार किया गया। बीपीओ फर्म में काम करने वाला आबिद स्वयं को एचआर विभाग का प्रमुख बताता था। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उसने करीब 200 लड़कियों से इस तरह का बर्ताव करना कबूला।

- पिछले दो वर्ष से मेंगलुरू में रह रहा आबिद और कोई नहीं जम्मू-कश्मीर के इसी पूर्व मंत्री की दूसरी पत्नी का बेटा है।

- आबिद ने उत्तरप्रदेश की सिम ले रखी है। उसकी कॉल डिटेल से पता चला है कि वह अन्य युवतियों को भी इस तरह से परेशान करता रहता था।

पिता की भी एक महिला से फोन पर अश्लील वार्ता करने का ऑडियो सामने आया था

- बात 2014 की है। जम्मू कश्मीर में एक ऑडियो बहुत लोकप्रिय हुआ था। इसमें एक पूर्व मंत्री अब्दुल गनी वकील एक लड़की से अश्लील वार्ता करते हुए टेप किए गए थे। इसमें चर्चा हद पार करने वाली थी।

- तब कांग्रेस के जम्मू-कश्मीर के प्रमुख गुलाम नबी आजाद को यह कहना पड़ा था कि यदि यह टेप सही निकला तो गनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री लेकर वकालत करने वाले गनी के खिलाफ कथित सनसनीखेज ऑडियो ने जम्मू कश्मीर की राजनीति में उथल-पुथल मचा रखी थी।

- वकील इस बात का दावा करते हैं कि 2015 में उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। उनमें और सैफुद्दीन सोज में कभी नहीं बनी। जबकि पार्टी के मुताबिक कांग्रेस के 12 नेताओं ने हाईकमान को पत्र लिखकर उन्हें पार्टी से हटाने की गुजारिश की थी। उन पर अनर्गल बयान देने के भी आरोप लगाए गए थे।

नाम- आबिद गनी, बीपीओ कर्मचारी

आयु- 26 वर्ष

पिता- अब्दुल गनी (कश्मीर के पूर्व मंत्री), मां- अमीना (बैंक कर्मी)

क्यों चर्चा में- हाल ही में इसे लड़कियों को परेशान करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

छात्रा को पुरुष टॉयलेट मेें खड़ा करने के मामले ने पकड़ा तूल

छात्रा को पुरुष टॉयलेट मेें खड़ा करने के मामले ने पकड़ा तूल

छात्रा को पुरुष टॉयलेट मेें खड़ा करने के मामले ने पकड़ा तूल
हैदराबाद: तेलंगाना नगर प्रशासन और शहरी विकास मंत्री के. टी. रामाराव ने हैदराबाद के निकट रामचन्द्रपुरम में एक निजी स्कूल में पांचवी कक्षा की छात्रा को सजा के तौर पर पुरुष टॉयलेट में खड़ा करने के मामले को उप-मुख्यमंत्री (शिक्षा) कड़यिम श्रीहरी के समक्ष उठाने का पीड़तिों को आश्वासन दिया है। रामाराव ने ट्विटर पर कहा कि इतनी भद्दी और अमानवीय घटना को लेकर वह स्कूल प्रबंधन के खिलाफ उचित कार्रवाई के लिये यह मामला उपमुख्यमंत्री (शिक्षा) के संज्ञान में लाएंगे। गौरतलब है कि एक निजी स्कूल में निर्धारित यूनीफॉर्म में नहीं आने पर 11 वर्षीय छात्रा को पुरुष टॉयलेट में खड़े होने की सजा दी गयी थी।




छात्रा के परिजनों ने पीड़तिा के बयान का एक वीडियो बना लिया है जिसमें उसने कहा है कि वह स्कूल में परपरागत यूनीफॉर्म में गयी थी। उसकी शारीरिक शिक्षा विषय की शिक्षिका ने उससे निर्धारित यूनीफॉर्म में नहीं आने का कारण पूछा। छात्रा ने शिक्षिका से कहा कि उसकी मां ने यूनीफॉर्म धो दी थी जिसके कारण वह निर्धारित यूनीफॉर्म में नहीं आ सकी। जवाब से नाराज शिक्षिका ने कक्षा पांच की छात्रा को सजा के तौर पर पुरुष टॉयलेट में खड़ा कर दिया।




शिक्षिका ने छात्रा को यह गलती नहीं दोहराने की धमकी दी। लड़की ने शिक्षिका को उसकी डायरी देखने के लिये कहा जिसमें उसके परिजनों ने यूनीफॉर्म धुलने का उल्लेख किया था। शिक्षिका ने डायरी देखने से इन्कार कर दिया। इस दौरान अन्य शिक्षक भी उसकी डायरी देखने या छात्रा की मदद करने नहीं आये। छात्रा ने बताया कि टॉयलेट इस्तेमाल करने आ रहे छात्र उसे देखकर हंस रहे थे। कुछ समय बाद उसकी शिक्षिका ने उसे कक्षा में जाने की अनुमति दी।




यह घटना जब लोगों के संज्ञान में आयी तब विभिन्न बाल अधिकार कार्यकर्ताओं ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। उसके बाद से इस मामले ने तूल पकड़ लिया है।

प्रद्युम्न मर्डर केस में आया नया मोड़, बस ड्राइवर ने खोले कई राज

प्रद्युम्न मर्डर केस में आया नया मोड़, बस ड्राइवर ने खोले कई राज

गुरुग्राम: रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाले प्रद्युम्न की हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। प्रद्युम्न की हत्या के आरोप में कंडक्टर अशोक कुमार जहां पुलिस हिरासत में है वहीं स्कूल बस के ड्राइवर ने इस मामले में अब नया खुलासा करके पुलसि कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बस ड्राइवर सौरभ राघव ने कहा उसने पुलिस के दबाव में आकर चाकू को बस की टूल किट का हिस्सा बताया था। मेल टुडे से बात करते हुए बस ड्राइवर ने कहा कि क्योंकि मैं उसी बस का ड्राइवर हूं और मेरे से भी पूछताछ हुई।

प्रद्युम्न मर्डर केस में आया नया मोड़, बस ड्राइवर ने खोले कई राज


पुलिस वालों और स्कूल प्रबंधन के लोगों ने मुझपर दबाव बनाया कि चाकू के स्कूल टूल किट में शामिल होने की बात को कबूलो। उसने कहा कि पुलिस ने मुझे पकड़ा और उसके बाद लगातार ऐसा कहलवाने की कोशिश की, लेकिन मैंने मना कर दिया। उसने कहा कि स्कूल प्रिंसिपल, तीन शिक्षक, स्कूल प्रंबधन के लोगों के साथ पुलिस वाले भी मौजूद थे। सिविल वर्दी में एक पुलिस वाले ने मुझे धमकी दी अगर मैं ऐसा नहीं बोलूंगा तो मेरे पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया जाएगा।




घटना के एक दिन पहले ही मैंने टूल किट चैक की थी, और मुझे पता है कि चाकू उसका हिस्सा नहीं था। अब पुलिस बस ड्राइवर के बयान के बाद पुलिस किस थ्यूरी पर केस की जांच करेगी, यह देखने वाली बात है क्योंकि मृतक के परिजनों का भी आरोप है कि पुलिस केस की सही से जांच नहीं कर रही है और जो आरोपी हैं वो अभी भी गिरफ्त से बाहर हैं।

मोडासा किडनी कांड: 7 युवा दलालों के चंगुल से निकल भागने में कामयाब

मोडासा किडनी कांड: 7 युवा दलालों के चंगुल से निकल भागने में कामयाब

मोडासा किडनी कांड: 7 युवा दलालों के चंगुल से निकल भागने में कामयाब
मोडासा। यहां हुए किडनी कांड के शिकार बने दो मुस्लिम युवाओं को पुलिस ने 8 घंटे तक थाने में बिठाए रखा और पूछताछ की। युवाओं को किडनी के बदले 12 लाख रुपए देने की बात हुई थी, पर उन्हें केवल 2 लाख 40 हजार रुपए ही दिए गए। दलालों के खिलाफ रिपोर्ट लिखने में पुलिस पसोपेश में दिखाई दी। इससे उसकी भूमिका भी शक के दायरे में है। इस मामले में दलालों के चंगुल से 7 युवाओं के भाग निकलने की जानकारी है। पुलिस केस दाखिल ही नहीं करना चाहती थी…

जिनकी किडनी ली गई है, उनसे धोखाधड़ी की गई है। किडनी कांड का शिकार हुए लोगों से एक किडनी के 12 लाख रुपए देने का समझौता हुआ था, पर उन्हें केवल दो लाख 40 हजहार रुपए ही दिए गए। इस मामले में दो मुस्लिम युवाओं को पुलिस ने 8 घंटे तक थाने में बिठाए रखा। उनसे पूछताछ कर पुलिस ने संतोष कर लिया। दूसरी ओर दलालों के चंगुल से 7 लोग भागने में कामयाब रहे।

किडनी कांड को सामान्य माना पुलिस ने

मोडासा के रसिलाबाद सोसायटी में रहने वाला सलाउद्दीन मोयुद्दीन पीराने मोडासा और मुम्बई के दलालों द्वारा किडनी के 12 लाख रुपए देने का वादा कर किडनी निकाल ली। इसके बाद उन्हें 2 लाख 40 हजार रुपए देकर उन्हें रास्ते पर छोड़ दिया। इन लोगों ने जब पुलिस थाने में जाकर दलालों के खिलाफ रिपोर्ट लिखानी चाही, तो पुलिस ने इस मामले को सामान्य माना और शिकायतकर्ताओं को काफी समय तक थाने में बिठाए रखा। थोड़ी पूछताछ की। पुलिस की इस तरह की कार्रवाई से उसकी भूमिका भी शक के दायरे में आ गई है।

दोनों दलाल भाई फरार

एयरलाइंस नगर में रहने वाले और दर्जी का काम करने वाले इकबाल रसूल शेख भी किडनी दलालों के चंगुल में आ गया था। दिल्ली में किडनी निकालकर उसे केवल 3 लाख रुपए दिए गए। इसने पुलिस को बता दिया कि किडनी कांड का मास्टर माइंड मोडासा की जमजम सोसायटी में रहने वाले दो सगे भाई मोसीन और इमरान उर्फ जावेद हैं। इसके बाद भी पुलिस ने इन पर कोई कार्रवाई नहीं की। उनके खिलाफ एफआईआर लिखने में भी हीलाहवाला करती रही। अब उनके घर पर ताला लगा हुआ है, दोनों भाई कहीं फरार हो गए हैं।

सबूत के लिए मेडिकल आफिसर के बयान लिए जाएंगे

मोडासा किडनी कांड की जांच टाउन पीएसआई एनएम चौधरी को सौंपी गई है। उन्होंने टेलिफोन पर बताया कि बहरहाल इस मामले की जांच जारी है। इसके लिए पहले किडनी कांड के शिकार युवाओं का मेडिकल चेकअप होगा, उसके बाद मेडिकल आफिसर के बयान लिए जाएंगे।

7 युवा बच गए

एक जाग्रत नागरिक ने बताया कि शहर के सात युवा इन दलालों के चंगुल से बच गए हैं। मोडासा के सलाउद्दीन को 12 ला रुपए के बदले केवल दो लाख 40 हजार रुपए दिए गए। इस क्षेत्र के 7 युवा दलालों के चंगुल से बच निकले हैं।

दलालों की मां बच्चों की करतूतों से थी परेशान

किडनी कांड के खुलासे के साथ दोनों भाई फरार हो गए हैं। उनकी मां अपने दोनों बेटों की इस तरह की करतूत से तंग आ चुकी थी, इसलिए वह अलग ही अकेले रह रही थी। बच्चों का भांडा फूटने पर अब वह भी अपने घर पर नहीं है। उसके घर पर ताला लगा है। लोगों की कहना है कि इस किडनी कांड की निष्पक्ष जांच की जाए, तो कई और भी लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।

ये हैं रिटायर IAS अफसर, इस वजह रोज सब्जी मंडी में बीनते हैं सब्जियां

ये हैं रिटायर IAS अफसर, इस वजह रोज सब्जी मंडी में बीनते हैं सब्जियां गायो के लिए 
ये हैं रिटायर IAS अफसर, इस वजह रोज सब्जी मंडी में बीनते हैं सब्जियां
शिमला.शिमला सब्जी मंडी में शाम को राेजाना एक व्यक्ति दुकानों के बाहर लगे वेस्ट सब्जी के ढेरों से सब्जी चुनते दिखता है, यह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि लोक निर्माण विभाग से रिटायर्ड सुपरिंटेंडेट क्लास वन अधिकारी अशोक कुमार हैं। जी हां अशोक कुमार जिन्होंने रिटायरमेंट के बाद गौ सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है। पूरी पेंशन को भी इसी में खर्च करते हैं...




- पिछले तीन वर्षों से लोअर बाजार शिमला निवासी अशोक कुमार रोजाना गंदगी में उतरकर गायों के खाने योग्य सब्जियां एकत्रित करते हैं और इन्हें रोजाना शहर के बाहर बनी गौशालाओं तक पहुंचाते हैं।

- शाम के पांच बजे बोरियां उठाकर अशाेक कुमार अपने घर से निकलते हैं और सब्जी मंडी में दुकानदारों की ओर से वेस्ट सब्जियों और फलों को एकत्रित करके बोरियों में भरते हैं।

- उम्र ज्यादा होने की वजह से अब इन्हें बोरियों को पिकअप में चढ़ाने और उस तक पहुंचाने के लिए कुली की मदद लेनी पड़ती है।

- अशाेक कुमार रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली पूरी पेंशन को भी इसी काम में खर्च कर रहे हैं।

पहले लोग उड़ाते थे मजाक




- अशोक कुमार बताते हैं कि तीन वर्ष पहले जब उन्होंने गायों की सेवा करने के लिए यह काम शुरू किया तो आस पड़ोस, दुकानदारों और सब्जीवालों तक ने उनका मजाक उड़ाया।

- उनके घरवालों और सगे संबंधियों ने घर में रहकर आराम करने की सलाह दी।

- उनके परिवारजनों को भी गंदे कपड़े और उनसे आने वाली बदबू से परेशानी थी लेकिन वे इन सबकी परवाह किए बिना इस काम में लगे रहे और अब उनके काम की सभी सराहना करते हैं।

ऐसे मिली प्रेरणा




- धर्मकर्म में विश्वास रखने वाले अशोक कुमार बताते हैं कि वे मंदिरों के साथ भी जुड़े हैं और मंदिरों के पुजारियों से उनकी जान पहचान भी है।

- ऐसे में एक पुजारी ने कहा कि गायों को सूखे चारे के साथ हरा चारा भी जरूरी होता है इसलिए उन्हें हरा चारा भी भेजा करो।

- इसके बाद मैंने सब्जी मंडी में सब्जियों को चुनकर गौसदन भेजना शुरू किया।

रोजाना 35 बोरियां




- अशोक कुमार रोजाना सब्जी मंडी से वेस्ट सब्जियों को 35 बोरियों एकत्रित करते हैं और जीप में में कुलियों की सहायता से भरते हैं।

- हर माह इस काम के लिए 40 हजार रुपए तक का खर्च आता है।

- वे रोजाना बालूगंज, टुटू, घणाहट्टी, ढांडा, ममलीग, जाठिया देवी, ढुमैहर, चौरी और अन्य गौशालाओं तक गायों के लिए चारा भेज रहे हैं।

अब सबका साथ




- अशोक कुमार के काम को अब दुकानदारों ने हल्का आसान कर दिया है।

- विक्रेता अब खुद वेस्ट सब्जियों को कूड़े में न डालकर इन्हें एक कोने में अलग रख देते हैं और जैसे ही अशोक कुमार आते हैं वे इसे बोरियों में भर देते हैं।

- भुट्टे बेचने वाले भी भुट्टे के छिलकों को एकत्रित करके रखते हैं और जब अशोक आते हैं तो उन्हें सौंप देते हैं।

रविवार, 10 सितंबर 2017

अजमेर, बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा अनावरण समारोह डाॅ. अम्बेडकर ने शोषण एवं अन्याय के विरूद्ध सदैव आवाज उठायी - श्री मेघवाल



अजमेर, बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा अनावरण समारोह

डाॅ. अम्बेडकर ने शोषण एवं अन्याय के विरूद्ध सदैव आवाज उठायी

- श्री मेघवाल

अजमेर, 10 सितम्बर। केन्द्रीय जल संसाधन एवं नदी विकास राज्य मंत्राी श्री अर्जुन राज मेघवाल ने कहा कि बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर ने हर वर्ग को शोषण एवं अन्याय से बचाने के लिए आवाज उठायी। वे अन्याय के विरूद्ध कभी थके नहीं, झूके नहीं ।

केन्द्रीय जल संसाधन एवं नदी विकास राज्य मंत्राी रविवार को अजमेर के कायड़ में राजस्थान मेघवाल शिक्षा, शोध संस्थान एवं सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा अनावरण एवं सामाजिक जागरूकता समारोह में मुख्य अतिथ पद से संबोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता दानदाता श्री नानूराम ने की। उन्होंने कहा कि नदियों को जोड़ने का काम पहली बार बाबा साहेब ने प्रस्तावित किया था उसे अब हम पूरा करने का प्रयास करेंगे।

श्री मेघवाल ने बाबा साहेब के कुछ अनछूए पहलुओं को बताते हुए बताया कि अंग्रेजों के विरूद्ध आवाज उठाने वाले बाबा साहेब ही थे जिन्होंने अंग्रेजों की वित्त व्यवस्था पर सवाल खड़े कर सिस्टम को ठीक करने पर मजबूर किया था, उस कारण उनकी पीएचडी भी रोकी गयी, लेकिन अंत में देनी पड़ी। उन्होंने समाज सेवा का प्रण लेकर हर वर्ग के लिए कार्य किया। जिसमें मजदूरों को कार्य घंटे निर्धारित करने, महिलाओं को प्रसूति अवकाश, न्यूनतम मजदूरी तय करने तथा महिलाओं को मताधिकार दिये जाने के कार्य प्रमुख हैं। उन्होंने धारा 370 का सदैव विरोध किया । इसे हमारी एकता और अखण्डता को खतरा बताते हुए इसके प्रस्तावक नहीं बनें।

प्रारंभ में संस्थान के अध्यक्ष श्री डी.आर. जोधावत ने सभी का स्वागत किया तथा संस्थान द्वारा समाज सेवा के लिए किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी।

मूर्ति का अनावरण एवं निर्देशिका का विमोचन

केन्द्रीय जल संसाधन एवं नदी विकास राज्य मंत्राी श्री अर्जुन राम मेघवाल ने समारोह से पूर्व संस्थान कार्यालय को देखा तत्पश्चात बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने इस मौके पर संस्थान की त्रिवार्षिक प्रतिवेदन एवं निर्देशिका तथा गोपाल राज द्वारा लिखित पुस्तिका दलितों के कानूनी अधिकार का विमोचन भी किया।

पांच लाख रूपये की घोषणा

केन्द्रीय जल संसाधन एवं नदी विकास राज्य मंत्राी श्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस मौके पर संस्थान को सांसद मद से पांच लाख रूपये देने की घोषणा भी की।

इस मौके पर संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, कैलाश वर्मा, सीकर की जिला प्रमुख सुश्री अपर्णा रोलण, श्री बद्रीलाल रोलण, डाॅ. अशोक मेघवाल, श्री के.पी. वर्मा, श्री रूपाराम, श्री पूनाराम जोधावत, श्री मोहन लाल जोधावत, श्री मंगलाराम जोधावत, श्री बंशीलाल गहलोत सहित अनेक समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।




‘‘महिला सशक्तिकरणः चुनौतियों एवं सम्भावनाएं’’ विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी
अजमेर, 10 सितम्बर। सशक्त महिला वर्तमान की आवश्यकता व सुखद भविष्य की अनिवार्यता है। आज जितनी आवश्यकता वृक्षारोपण की है उतनी ही आवश्यकता बेटी को बचाने की भी है।

यह विचार डा0 भारती प्रकाश ने बीकानेर के स्वामी केशवानन्द कृषि विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अध्ययन विभाग की ओर से ‘‘महिला सशक्तिकरणः चुनौतियों एवं सम्भावनाएं’’ विषय पर आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में रखें।

महिला सशक्तिकरण की इस संगोष्ठी के तकनीकी सत्राः में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए उन्होनें कहा की वर्तमान में संविधान के अनुच्छेद 21, जीने का अधिकार की आवश्यकता नारी के लिए सर्वाधिक है क्योंकि मान, सम्मान, प्रतिष्ठता एवं सशक्तिकरण जीवन के अस्त्तिव में आने के बाद हैं। इतिहास का उदाहरण देते हुए उन्होनंे कहा कि उदय सिंह पूर्णत्य सुरक्षित है किन्त दुर्भाग्यवश पन्ना धाय संकट में आ रही है। भ्रुण परीक्षण व उनसे जुडे सामाजिक अपराधों का जिक्र करते हुए डां भारती प्रकाश ने कहा कि राजस्थान इस एक्ट के सफल क्रियान्वन मंे बुलन्दी छू रहा है। क्योंकि आसपास के नजदीकी राज्यों की तुलना में राजस्थान में पूरी दृढ़ता के साथ इस एक्ट की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है। महिला भू्रण की डायरी के एक पन्ने की प्रस्तूति करते हुए उन्होनें बताया कि समय आ गया है उन नन्ही ऊंगलियों को अपनी डायरी पूरी भरने के लिए पूरा अवसर दिया जाए और यह व्यक्ति विषेष,परिवार विशेष,समाज विषेष व सम्पूर्ण राज्य का अनिवार्य एवं प्रथम दायित्व होना चहिए। डाॅ भारती ने अपनी प्रस्तुति में तथ्यों के माध्यम से स्पष्ट किया कि लिंगानुपात का बढता असन्तुलन केवल बायोलोजिकल समस्या नहीं है अपितु यह विभिन्न समाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, राष्ट्रीय एवं अन्राष्ट्रीय समस्याओे का भयानक समूह है,। यदि इसके जाल को अभी नहीं तोडा गया तो यह भविष्य को भयावह ही नहीं बल्कि इसका अन्त भी कर देगा।

इस संगोष्ठी में सम्पूर्ण भारत से विभिन्न क्षेत्रों में महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, शोध, साहित्य, मीडिया, प्रशासन जैसे क्षेत्रों में प्रभावशाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। अजमेर से सम्राट पृथ्वीराज चैहान महाविद्यालय की प्राणीशास्त्रा विभाग की प्रवक्ता डाॅं0 भारती प्रकाश एवं तिरूपति महाविद्यालय केकडी की प्राचार्य डां राजेश्वरी आचार्य को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रा में योगदान देने हेतु सम्मानित किया गया।




मुख्यमंत्राी स्वच्छता सम्मान दिवस 12 सितम्बर को
अजमेर, 10 सितम्बर। जिला परिषद द्वारा मुख्यमंत्राी स्वच्छता सम्मान दिवस आगामी 12 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे सूचना केन्द्र में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वच्छताग्रहियों का सम्मान किया जाएगा। यह जानकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने दी।

जैसलमेर निवासी श्रीमती निशा भाटिया का इन्दौर में हुआ सम्मान



जैसलमेर निवासी श्रीमती निशा भाटिया का इन्दौर में हुआ सम्मान
जैसलमेर निवासी श्रीमती निशा भाटिया का इन्दौर में हुआ सम्मान। इन्दौर के श्री माधव विद्या पीठ की प्राचार्या व जैसलमेर की निवासी श्रीमती निशा भाटिया को नगर निगम इन्दौर द्वारा बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम देने पर सम्मनित किया गया है। जैसलमेर के जयनारायण व्यास कोलानी में रहने वाले आयुर्वेद विभाग के रिटायर उप निदेशक स्व. राजेश्वर भाटिया व भाजपा नेत्री श्रीमती प्रेमलता भाटिया की पुत्री एवं जिला केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव मनोज आर भाटिया की बहन श्री माधव विद्या पीठ की प्राचार्या श्रीमती निशा भाटिया का नगर निगम इन्दौर द्वारा गांधी हाल में आयोजित सरकारी व प्रायवेट स्कूल ,जिनका 10 वी व 12 वी का परीक्षा परिणाम 80% से अधिक रहा है, उन स्कूलों के प्राचार्यों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में नगर निगम इन्दौर की महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ द्वारा सम्मान किया गया । श्रीमती निशा भाटिया के सम्मानित होने पर उनके परिवार जनों समाज बंधुओ व जैसलमेर वासियों ने ख़ुशी व्यक्त की है।

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन पहुंची बाड़मेर, देखी वायुसेना की ताकत, -पद संभालने के बाद पहला दौरा, वायुसैनिकों की हौसला अफजाई की

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन पहुंची बाड़मेर, देखी वायुसेना की ताकत, 

-पद संभालने के बाद पहला दौरा, वायुसैनिकों की हौसला अफजाई की

बाड़मेर. १० सितंबर

रक्षा मंत्री बनने के बाद पहली बार राजस्थान की यात्रा पर पहुंची निर्मला सीतारमन ने रविवार को बाड़मेर पहुंच वायुसेना की ताकत देखी। अपने पहले दौरे में वे पश्चिमी सीमा पर सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बाड़मेर के उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन पर एयर क्राफ्ट से पहुंचीं। यहां एयरफोर्स के अधिकारी सुरक्षा को लेकर कमान संभाले हुए थे। रक्षामंत्री का गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने रक्षा मंत्री सीतारमन की अगुवानी की। रक्षा मंत्री ने एयर स्टेशन की व्यवस्थाए देखी। जहां उन्होंने वायुसैनिकों की हौसला अफजाई की। उल्लेखनीय है वर्ष 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध में उत्तरलाई एयर स्टेशन की भूमिका महत्वपूर्ण रही थी।

हमें वायु सेना गर्व है- रक्षामंत्री
रक्षामंत्री ने वायुसैनिको को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप वायु सेना के सार्जेंट विंग कमांडर कर रहे हो रहे है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी संभालने के दो दिन बाद आपके बीच आई हूं। आप हमारी ताकत हो, हमें उत्तरलाई एयर स्टेशन पर गर्व है।

देखी सुरक्षा व्यवस्था
सुरक्षा की दृष्टि से पिछले कुछ सालों में उत्तरलाई में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई है। एयर कमोडोर के रूप में यहां अधिकारी नियुक्त होने के साथ ही विंग भी बढ़ी है। सुरक्षा के लिए चार स्क्वाड्रन तैनात है, जो इस स्टेशन की सामरिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए हैं। इसमें सुरक्षा की नई तकनीक और ताकत जुड़ी है। पांच साल में उत्तरलाई को पश्चिमी सीमा की मजबूत दीवार के रूप में तैयार किया गया है। यहां उन्होंने सम्पूर्ण इंतजामों को लेकर जानकारी जुटाई।



सुखाई ने रक्षा मंत्री को सलामी दी
रक्षा मंत्री निर्मला सीमारमन के उत्तरलाई दौरे के दौरान वायुसेना ने अपनी ताकत दिखाई। लड़ाकू विमान सुखाई ने रक्षा मंत्री को सलामी दी। इसके बाद कई विमानों ने हवा में करतब दिखाते हुए जांबाजी का प्रदर्शन किया। यहां सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए है।

पति को छोड़ 'भईया' के साथ भाग गई ये लड़की, भाभी ने कही ये बात

पति को छोड़ 'भईया' के साथ भाग गई ये लड़की, भाभी ने कही ये बात

पति को छोड़ 'भईया' के साथ भाग गई ये लड़की, भाभी ने कही ये बात

लखनऊ. यूपी की राजधानी में पति-पत्नी और वो का मामला सामने आया है। यहां के गोमतीनगर थाने में एक लड़की ने केस दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि घर के सामने रहने वाली लड़की और उसका पति कहीं फरार हो गए हैं। शक है दोनों ने शादी भी कर ली है। पीड़‍िता अपने पति को वापस पाने के लिए दर-दर भटक रही है।




जीवनसाथी डॉट कॉम के जरिए हुई थी दोनों की मुलाकात

- मामला लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली निधि‍ (बदला नाम) ने बताया- 2007 में मेरी मुलाकात अभुदय नाम के लड़के से जीवनसाथी डॉट कॉम के जरिए हुई थी।

- अभुदय ने मेरी प्रोफाइल में इंटरेस्ट लिया। मुझे भी अभुदय की प्रोफाइल पसंद आई और हमने एक-दूसरे का नंबर एक्सचेंज किया। अभ्युदय हैदराबाद में एक बीपीओ में काम करता था। मैं लखनऊ में एक इवेंट कंपनी में कार्यरत थी।

- 23 नवंबर 2007 को फैमिली की रजामंदी से हमारी शादी हुई। शादी के बाद मैं और अभुदय कुछ दिन साथ रहे, फिर वो हैदराबाद जॉब के लिए चला गया। इस दौरान हमारी फोन पर बातें होती थी।

- 2009 में अभुदय ने हैदराबाद में जॉब छोड़ दी और लखनऊ शिफ्ट हो गया। इसके बाद उसने MBA करने का फैसला किया और 2010 में मुंबई चला गया। मैंने उसकी पढ़ाई का खर्च उठाया, क्योंकि उसकी जॉब छूट चुकी थी।

- 2012 में पढ़ाई पूरी करके लखनऊ आ गया और यहीं जॉब शुरू कर दी। सब कुछ ठीक चल रहा था। 2013 में हमारे घर के सामने एक फैमिली रहने के लिए आई, अंकित शर्मा और उसकी पत्नी सोनल।







ऐसे मिला रिश्ते में धोखा




- निधि‍ ने बताया- सोनल अक्सर मेरे घर आती थी, वो मेरे पति को भईया कह कर बुलाती थी। कुछ दिनों बाद उसने कहा कि वो अपनी शादी से परेशान है, उसका पति ठीक नहीं है। उसने हमसे उसका ड‍िवोर्स कराने में मदद मांगी।

- सोनल की प्रॉब्लम को देखते हुए मैंने उसे एडवोकेट सिद्धांत से मिलवाया। उसने अपने पति के ख‍िलाफ केस दर्ज किया। अभुदय उसके साथ वकील और पुलिस के पास जाते थे। मुझे दोनों पर ट्रस्ट था।

- एक दिन मैं काम से बाहर गई थी। वापस लौटी तो मैंने अभुदय और सोनल को फिजिकल रिलेशन बनाते रंगे हाथ पकड़ लिया। मैंने जब इसका विरोध किया तो अभुदय ने मारपीट करते हुए मुझे ड‍िवोर्स देने की धमकी दी।

- मैंने उसे ड‍िवोर्स देने से मना किया तो वो मुझे छोड़कर दूसरी जगह रूम लेकर अकेले रहने लगा। कुछ दिनों बाद मुझे लगा कि मेरे पति और सोनल में सब खत्म हो गया है। लेकिन दोनों छुप छुपके मिलते थे। इस बीच सोनल का ड‍िवोर्स हो गया।

- इसके बाद 2014 में अभुदय ने भी ड‍िवोर्स केस फाइल किया, जिसे मैंने एक्सेप्ट नहीं किया। कुछ दिनों बाद मुझे पता चला कि सोनल प्रेग्नेंट है। खबर मिली है कि दोनों ने कोर्ट में शादी भी कर ली है। मुझे बस मेरा पति वापस चाहिए और मैं कुछ नहीं चाहती।







पुलिस का क्या है कहना...




- सीओ गोमतीनगर दीपक कुमार का कहना है, अभुदय और सोनल ने कोर्ट में जो एमओयू दिया है, उसमें गलत एड्रेस लिखा है। उस एड्रेस पर पुलिस गई थी, लेकिन दोनों नहीं मिले।

- निधि‍ की तरफ से केस दर्ज कराया गया है। दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।

- एडवोकेट सोमा पाण्डेय कहती हैं, एक पत्नी के रहते दूसरी शादी हिन्दू लॉ में नहीं है। दोनों ने कोर्ट में जो एमओयू दिया है, उसमे गलत एड्रेस दिया है। इस केस में दोनों की गिरफ्तारी होनी चाहिए, क्योंकि ये लॉ का उल्लंघन है।