बाड़मेर विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रो का किया निरिक्षण,अनुपस्थित रहने वालो पर होगी कार्यवाहीबाड़मेर 22 अगस्त। मौसमी बिमारियों को लेकर विभाग की ओर से लगातार मोनिटिरिंग की जा रही है। विभाग की ओर से लगातार विभिन्न क्षेत्रो का निरिक्षण कर आवष्यक दिषा निर्देष जारी कर आमजन को तुरन्त राहत पहुंचाने के प्रयास किये जा रहे है। मंगलवार को उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थय डाॅ प्रेमचन्द दीप्पन ने विभिन्न गांवो के स्वास्थ्य केन्द्रो एवं अतिवृश्टि वाले क्षेत्रो में चल रहे कैम्पो का निरिक्षण कर आवष्यक दिषा निर्देष जारी किये। उन्होने स्वास्थ्य कर्मीयों को कहा कि आमजन के राहत में कोताही पर कडी कार्यवाही की जायेगी। दीप्पन ने मंगलवार को एण्डपोस्ट बाछडाऊ का निरिक्षण किया जिसमें वार्ड बाॅय ईषराराम दो दिन से अनुपस्थित पाया गया। उन्होने उपस्वास्थ्य केन्द्र मांगता,सुदाबेरी,बोर चारणान,पीएचसी धोरीमन्ना का निरिक्षण किया जहां सारी व्यवस्थाएं दुरूस्त पायी गई। उन्होने प्रषासन की ओर से उपलब्ध टेक्टर पर चल रही मोबाईल टीमो का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान टीम संख्या 04 में एएनएम सरोज मीणा अनुपस्थित पाई गई। उसके बाद दीप्पन चैनपुरा,बोर चारणान के अटल सेवा केन्द्र में चल रहे स्वास्थ्य कैम्प का भी निरिक्षण जिसमें आयुश चिकित्सक डाॅ मोहनलाल जागिंड अनुपस्थित मिले। षेश स्टाफ को उन्होने कर आवष्यक दिषा निर्देष करते हुए कहा कि जहां आवष्यकता है वहां एन्टीलार्वा डाला जाए। वहां से दीप्पन अरणीयाली पहुंचे ओर एन्टी लार्वा टीमो के कार्य को देखा वहां एन्टी लार्वा को लेकर किया जा रहा कार्य सन्तोश जनक पाया गया। निरिक्षण के दौरान धोरीमन्ना के ब्लाॅक सीएमओं डाॅ विश्णुराम विष्नाई साथ रहे।
अलविदा बाड़मेर महिला सैन्य कैमल सफारी का जैसलमेर में प्रवेश ,सुंदरा में दी विदाई
BSF-AIR FORCE Camel expedition 2017.
बाड़मेर कैमल अभियान दल की सीमा सुरक्षा बल और भारतीय वायु सेना की वीरांगनाएं "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" योजना की जन जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाते हुए शाम के 2000 बजे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सुंदरा पहुँची, वहाँ उनकी आगवानी 151वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री हरेंद्र सिंह तोमर, रेहमत सिंह, सरपंच सुंदरा, चतुर सिंह, सरपंच, रोहिरी, श्याम सिंह सोढ़ा, उप-सरपंच, मोहन सिंह एवं भँवर सिंह,सीमा जन कल्याण समिति बाड़मेर, सीमा सुरक्षा बल के जवानों और 500 से ज्यादा स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से किया। तत्पश्चात सुंदरा गांव की बालिकाओं ने कैमल अभियान दल की बहादुर बेटियों का स्वागत तिलक लगाकर किया। उप महानिरीक्षक,सीमा सुरक्षा बल श्री प्रतुल गौतम के आगमन के बाद मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा प्रस्तुत भांगरा डांस और स्थानीय कलाकारों का लोक-नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।
लोगों की भीड़ और उनका उल्लास देख कर ऐसा लगता है कि "बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ" माननीय प्रधान मंत्रीजी का सपना भारतवर्ष के पश्चिमी सरहद के अंतिम गांव तक साकार हो रहा है। सीमा सुरक्षा बल की महिला अधिकारी तनुश्री पारेख और वायु सेना की स्क्वाड्रन लीडर अनुष्का लोमस ने अपने ओजपूर्ण अविभाषण के दौरान स्थानीय लोगों से लड़कियों की उच्च शिक्षा और बेटियों को सशक्त, आत्म निर्भर एवं स्वावलंबी बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में श्री प्रतुल गौतम, डी. आई.जी.महोदय ने कहा कि महिलाएं आज किसी भी फिल्ड में पुरुषों से कम नहीं है और महिलाओं को शिक्षित कर हम एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं।डी.आई.जी. महोदय के अभिभाषण के साथ कार्यक्रम का समापन रात लगभग 2245 बजे हुआ।
कैमल अभियान दल की ये वीरांगनाएं 22अगस्त 2017 के प्रातः 1010 बजे बाड़मेर जिले की अंतिम सीमा चौकी नूरी का टिब्बा को पार कर जैसलमेर जिले की पहली सीमा चौकी रायथनवाला में 1115 बजे "बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ" अभियान का अलख जगाने पहुँच गईं।
जालोर,केन्द्रीय दल ने बाढ़ से हुए नुकसान की गहन समीक्षा की
कहा - केंद्र से शीघ्र मिलेगी हरसम्भव मदद जालोर, 22 अगस्त। भारत सरकार के अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल ने मंगलवार को जालोर कलेक्टेªट सभागार में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक मंे जिले में बाढ़ एवं अतिवृष्टि से हुए नुकसान की समीक्षा की और शीघ्र सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। जिला कलक्टर श्री एल.एन.सोनी ने पाॅवर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से बाढ़ व अतिवृष्टि से हुए नुकसान की विस्तृत जानकारी से दल को अवगत करवाया। उन्होंने बाढ़ प्रभावित सभी क्षेत्रों में जनहानि, फसल खराबे, आधारभूत ढांचे एवं भवनों को हुए नुकसान तथा पशु हानि का विवरण प्रस्तुत करते हुए शीघ्र सहायता एवं मुआवजा राशि दिलाए जाने का आग्रह किया। बैठक में विद्युत, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जल संसाधन, सार्वजनिक निर्माण सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित खराबे का विवरण केन्द्रीय दल के समक्ष रखा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने भी केन्द्रीय दल के सदस्यांे से बाढ़ एवं अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुए आधारभूत ढांचे को दुरूस्त करवाने के लिए शीघ्र केंद्रीय मदद उपलब्ध करवाने तथा पीड़ितों को मुआवजा राशि दिलवाने का आग्रह किया। केन्द्रीय दल के सदस्य केन्द्रीय जल आयोग के निदेशक श्री पुनीत कुमार मित्तल तथा ग्रामीण विकास मंत्रालय की संयुक्त निदेशक श्रीमती शालिनी दास ने बाढ़ एवं अतिवृष्टि से हुए नुकसान की गहन समीक्षा करने के बाद कहा कि केन्द्र सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र सहायता पहुंचाने के लिए गंभीर है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पुनः बहाल करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा हरसंभव मदद प्रदान की जायेगी तथा पीड़ितों को मुआवजा राशि अतिशीघ्र दिलाई जाएगी। बैठक में रानीवाड़ा विधायक श्री नारायण सिंह देवल, भीनमाल प्रधान श्री धुखाराम राजपुरोहित, प्रमुख शासन सचिव कृषि श्रीमती नील कमल दरबारी, जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकास शर्मा, मुख्य लेखाधिकारी श्री विश्वजीत सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री नरेश बुनकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। केंद्रीय दल बुधवार को करेगा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा जिला कलेक्टर श्री एल.एन. सोनी ने बताया कि केंद्रीय दल के सदस्य बुधवार को जालोर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालातों का जायजा लेंगे। केंद्रीय दल प्रातः जालोर से रवाना होगा और दोपहर तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का जायजा लेगा। ----000---
बाड़मेर छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों मंे 15 सितंबर तक हो सकेगी आक्षेपों की पूर्ति-अंतिम अवसर इसके बाद स्थायी रूप से आवेदन पत्र होंगे निरस्त बाड़मेर, 22 अगस्त। उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वर्ष 2015-16 के दौरान राजकीय एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राष्ट्रीय स्तर की राजकीय शिक्षा संस्थानों के पाठ्यक्रमों में ऑनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों में लगे आक्षेपों की पूर्ति के लिए 15 सितंबर तक अंतिम अवसर दिया गया है।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि 15 सितंबर तक विद्यार्थी द्वारा सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं को एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा प्रपोजल लॉक कर send proposal के माध्यम से लॉक कर आक्षेपित आवेदन पत्र स्वीकृतकर्ता अधिकारी को ऑनलाईन नहीं करने की स्थिति में 15 सितम्बर के बाद छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों को स्थायी रूप से निरस्त कर पोर्टल का लिंक निष्क्रिय कर दिया जाएगा। शर्मा ने बताया कि ऑनलाईन आवेदन पत्रों में से कुछ आवेदन पत्रों में आंशिक कमियां होने के कारण स्वीकृतकर्ता अधिकारी एवं शिक्षण संस्थाओं की ओर से आक्षेपित किया गया था। किन्तु अनेक अवसर दिये जाने के उपरान्त अब तक विद्यार्थियों एवं शिक्षण संस्थाओं ने आक्षेपों की पूर्ति कर स्वीकृतकर्ता अधिकारी को प्रेषित नहीं किए है। उनके मुताबिक ऐसे मामलांे मंे संबंधित विद्यार्थियों एवं संस्थाओं से अपील की गई है कि आक्षेपों की पूर्ति कर स्वीकृतकर्ता अधिकारी को 15 सितंबर तक ऑनलाईन प्रेषित करें,ताकि छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा सके। विशेष योग्यजन शिविरों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज होगी समीक्षा बाड़मेर, 22 अगस्त। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी. महान्ति बुधवार को दोपहर 3 बजे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविरों की समीक्षा करेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिला स्तर एवं पंचायत समिति स्तर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक, सीडीपीओ, सहायक बाल विकास अधिकारी एवं पर्यवेक्षक, शिक्षा विभाग के शिक्षा अधिकारी, प्राथमिक एवं माध्यमिक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तथा सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारियांे को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि अटल सेवा केन्द्रों मंे स्थिति ई-मित्रांे पर दिव्यांगांे का निःशुल्क पंजीकरण किया जा रहा है। उनके मुताबिक 24 सितंबर तक दिव्यांगों का पंजीकरण होगा। इसके बाद 25 सितंबर से शिविर का दूसरा चरण प्रारम्भ होगा।
बाड़मेर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के विविध पहलूआंे से अवगत करायाबाड़मेर, 22 अगस्त। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के विविध पहलूआंे से अवगत कराने के लिए मंगलवार को जिला मुख्यालय पर बजाज एलायंस की ओर से कलिंगा होटल मंे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कृषि विभाग के आयुक्त विकास सीताराम जी भाले, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, निदेशक आत्मा दयालसिंह चौधरी एवं दी सेट्रल कापरेटिव बैंक के प्रबंधक भंवरदान चारण समेत विभिन्न अधिकारियांे ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे मंे जानकारी दी। इस अवसर पर कृषि विभाग के आयुक्त विकास सीताराम जी भाले ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ की फसल के लिए 2 एवं रबी की फसल के लिए 1.5 फीसदी प्रीमियम का भुगतान निर्धारित किया गया है। यह योजना खरीफ और रबी की फसलों के साथ वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिए भी सुरक्षा प्रदान करती है। उन्हांेने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि बाड़मेर जिले मंे प्रदेश मंे सर्वाधिक 282 करोड़ रूपए की बीमा राशि का भुगतान स्वीकृत हुआ है। उन्हांेने अधिकाधिक किसानांे को फसल बीमा योजना से लाभांवित करवाने के लिए समन्वित प्रयास करने की जरूरत जताई। उन्हांेने कार्यशाला मंे आमजन की ओर से प्रस्तुत की गई समस्याआंे का यथाशीघ्र समाधान करवाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे दी सेंट्रल कापरेटिव बैंक की ओर से 600 करोड़ का ऋण किसानांे को वितरित किया गया है। उन्हांेने किसानांे की बैंकर्स से संबंधित समस्याआंे का प्राथमिकता से समाधान करवाने की बात कही। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले मंे पहली बार फसल का मुआवजा दिलवाने के लिए ड्रोन से सर्वे करवाया गया है। सेट्रल कापरेटिव बैंक के ग्राहकांे को जल्दी एटीएम उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस दौरान दी बाड़मेर सेट्रल कापरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक भंवरदान चारण, कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा, लीड बैंक अधिकारी अशोक कुमार गीगल, बजाज एलायंस के दीपक कुमार समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी, बैंकर्स एवं किसान उपस्थित रहे। इस दौरान किसानांे की ओर से फसल बीमा संबंधित विभिन्न समस्याआंे से अवगत कराया गया।पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृति
के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रितबाड़मेर, 22 अगस्त। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2017-18 में देय पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृति के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं से ऑनलाईन आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि इसके लिए छात्र-छात्राएं आगामी 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। ऋण नहीं चुकाने वाले डिफाल्टरों की होगी प्रोफाइल तैयारबाड़मेर, 22 अगस्त। राजस्थान राज्य पिछडा वर्ग वित्त एवं विकास सहकारी निगम की ओर से दिए गए ऋण को नहीं चुकाने वाले डिफाल्टरों का 15 दिन में कारणों सहित जिलेवार प्रोफाइल तैयार की जाएगी। इस संबंध में अनुजा निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी.मोहन्ती ने भारत सरकार के ऋण को भुगतान की समीक्षा करते हुए भुगतान के लिए 3 तरह की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए है। राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास सहकारी निगम की ओर से प्रदेश में 8977 लोगों को स्वरोजगार के लिए रियायती दरों पर ऋण दिए गए थे, जिसमें अब भी लगभग 4 हजार से अधिक लोगों से ऋण की वसूली नहीं हो सकी है।
, जालोर किसानो की मांगें राज्य सरकार के स्तर पर विचाराधीनशीघ्र समाधान के प्रयास जालोर, 22 अगस्त। भीनमाल उपखण्ड कार्यालय के बाहर विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रहे किसानों का ज्ञापन जिला प्रशासन द्वारा प्रतिदिन राज्य सरकार को भेजा जा रहा है। राज्य सरकार के स्तर पर इन मांगों पर विचार किया जा रहा है। किसानों की उचित मांगों का शीघ्र समाधान निकाले जाने के प्रयास जारी हैं। जिला कलेक्टर श्री एल.एन. सोनी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि किसानों का ज्ञापन 8 अगस्त, 2017 को प्राप्त हुआ था, उसी दिन मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद द्वारा पंचायत समिति भीनमाल और रानीवाड़ा के विकास अधिकारियों को पानी के बहाव क्षेत्रा से झाड़ियां हटाने के आदेश दे दिए गए थे एवं इसकी एक प्रतिलिपि किसानों के प्रतिनिधि श्री सुरेश व्यास को भी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि झाड़ियां हटाने का कार्य चल रहा है। किसानों की अन्य मांगें राज्य सरकार के स्तर पर विचाराधीन है।श्री सोनी ने बताया कि मंगलवार को जिला परिषद सीईओ श्री हरिराम मीणा तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री नरेश बुनकर किसानों से वार्ता के लिए भीनमाल गए। वार्ता के अनुरूप किसानों का पक्ष जानकर राज्य सरकार के समक्ष शीघ्र रखा जाएगा। ---000----ग्राम पंचायतों ने करवाई पानी के बहाव क्षेत्रों में झाड़ियों व बबूलों की कटाईजालोर, 22 अगस्त। जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों की ओर से बाढ़ व अतिवृष्टि से पानी के बहाव क्षेत्रा में आने वाली झाड़ियों व बबूलों की कटाई करवाकर रास्तों का दुरूस्तीकरण किया गया है। जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि सम्बन्धित विकास अधिकारियों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आहोर पंचायत समिति की कवराडा, बांकली, शंखवाली, पादरली, नोसरा, आहोर, नोरवा, भोरड़ा, काम्बा, चांदराई, पावटा, भंवरानी, रायथल, रामा, अजीतपुरा, अगवरी, चवरछा, डोडियाली, गुडा बालोतान, हरजी, थांवला, उम्मेदपुर, भैंसवाड़ा, बिठुडा, बाला, भाद्राजून व सुगालिया जोधा ग्रम पंचायत में, रानीवाड़ा पंचायत समिति की रानीवाड़ा कलां, रानीवाड़ा खुर्द, मैत्राीवाड़ा, भाटीप, धानोल, दहीपुर, चितरोड़ी, कोडका, कूड़ा, करड़ा, जालेराखुर्द, सुरजवाडा, मेडा, बडगांव, धामसीन, जाखड़ी, गांग, आखराड़, रतनपुर व रोपसी ग्राम पंचायत में झाड़ियों एवं बबूलों की कटाई की गई है। चितलवाना पंचायत समिति की जोधावास, झाब, आकोली, देवड़ा, चितलवाना, परावा, हाडेचा, गोमी, वीरावा, भीमगुडा,जानवी, सेसावा, केसूरी, डहूकियों व साहू की ढ़ाणी, हेमागुडा, दूठवा, काछेला, ईटादा, जाखड़ी, टांपी, डबाल, सिवाडा, होथीगांव व संुथडी ग्राम पंचायत में, सायला पंचायत समिति की सायला, तीखी, सांफाडा, उम्मेदाबाद, ओटवाला, आसाणा, तूरा, सुराणा, तिलोड़ा, दादाल, देताकलां व थलवाड़ ग्राम पंचायत में तथा भीनमाल पंचायत समिति की चैनपुरा, निम्बावास, पुनासा, वाडाभाड़वी, कावतरा, राउता, कुका, डूंगरवा, धुम्बड़िया, जैसावास, भागलभीम, दांतीवास, सेवड़़ी, भालणी, नई मोरसीम, जैरण, बाली, दासपां, नरता व जुंजाणी ग्राम पंचायत में सम्बन्धित ग्राम पंचायतों द्वारा अतिवृष्टि व बाढ़ से पानी के बहाव क्षेत्रा में आने वाली झाड़ियों व बबूलों की कटाई करवाकर रास्तों का दुरूस्तीकरण किया गया है। ---000---विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत 38.96 लाख की स्वीकृति जारीजालोर, 22 अगस्त। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत तीन कार्य के लिए 38 लाख 96 हजार 800 रूपए की वित्तीय स्वीकृति के साथ ही प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण करने की स्वीकृति जारी की हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित की अनुशंसा पर विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत चांदना ग्राम पंचायत में काण्दर बस स्टेण्ड से जैन मंदिर तक सी.सी.रोड़ निर्माण कार्य के लिए 10 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। प्रथम किश्त के रूप में 8 लाख की राशि हस्तांतरण करने की स्वीकृति भी जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी की अनुश्ंाषा पर भीनमाल विधानसभा क्षेत्रा के ब्लाॅक राप्रावि व राउप्रावि में छात्रा-छात्राओं के लिए फर्श दरी क्रय करने के लिए 19 लाख 96 हजार 800 की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त के रूप में 16 लाख की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की गई हैं। साथ ही गजीपुरा ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोडिटा में दो अतिरिक्त कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य के लिए 9 लाख की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त के रूप में 7 लाख 20 हजार रूपयों की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की गई हैं। ---000---मृत्तक कीे पत्नी को 5 लाख की आर्थिक सहायता मंजूरजालोर, 22 अगस्त। जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बाढ़ एवं अतिवृष्टि के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके परिजनों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से एक लाख व आपदा राहत में चार लाख रूपयों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की हैं। जिला कलक्टर एलएन सोनी ने बताया कि अतिवृष्टि के दौरान सायला तहसील के पोषाणा निवासी मीठाराम पुत्रा जोराराम माली की अतिवृष्टि एवं बाढ़ से घटित दुर्घटना में कोमता नदी के तेज बहाव में बह जाने के कारण 26 जुलाई, 2017 को मृत्यु हो गई थी। संबंधित उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों की रिपोर्ट के आधार पर मृतक की पत्नी श्रीमती जमू देवी को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से एक लाख रुपए व आपदा राहत में चार लाख रूप्यों की राशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं। साथ ही मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे ने मृतकों के आश्रितों को संवेदना प्रकट की है। ---000---जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद् व सतर्कता समिति की बैठक बुधवार कोजालोर, 22अगस्त। जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद् एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर एल.एन. सोनी की अध्यक्षता में 23 अगस्त बुधवार को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभागार में आयोजित की जाएगी। जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद् के सदस्य सचिव व जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि बैठक में पूर्व आयोजित बैठक की पालना प्रगति सहित उपभोक्ता जागृति के लिए प्रचार-प्रसार, उपभोक्ता संरक्षण, संवर्धन व प्रोत्साहन आदि पर चर्चा की जाएगी। ---000---
बाड़मेर शहर मंे आज से आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जाएगाबाड़मेर,22 अगस्त। बाड़मेर शहर मंे मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देषानुसार बुधवार से निःषुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जाएगा। जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.नरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जिला प्रषासन एवं आयुर्वेद विभाग के सहयोग से 23 एवं 24 अगस्त को बाड़मेर शहर मंे बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेषन, जिला आयुर्वेद चिकित्सालय एवं राजकीय चिकित्सालय मंे प्रातः 8 से 12 बजे तक निःषुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जाएगा। जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि मलेरिया, डेंगू, स्वाइन फ्लू एवं अन्य मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए काढ़ा तैयार किया जा रहा है। यह काढ़ा शरीर को रोगांे से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है। उनके मुताबिक वृद्विचंद जैन केन्द्रीय बस स्टेण्ड पर डा.प्रदीप धनदे, रेलवे स्टेषन पर डा.पकंज विष्नोई, राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय मंे डा.नरेन्द्र कुमार एवं राजकीय चिकित्सालय मंे डा.शालिनी तथा डा.सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व मंे निःषुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जाएगा। घर मंे काढ़ा बनाने के लिए सूखा काढ़ा नजदीकी आयुर्वेदिक चिकित्सालय से भी निःषुल्क प्राप्त किया जा सकता है।
बाड़मेर सैकंडरी सेटअप मंे कार्यग्रहण नहीं करने वाले षिक्षकांे का रूकेगा वेतनबाड़मेर, 22 अगस्त। प्राइमरी सेटअप से सैकंडरी सेटअप मंे पदोन्नत होने वाले षिक्षकांे के नवीन नियुक्ति स्थल पर कार्यग्रहण नहीं करने की स्थिति मंे उनका वेतन रोका जाएगा। इसमंे ऐसे षिक्षकांे को रियायत दी गई है जिनके नवीन स्थल पर पदभार ग्रहण करने पर विद्यालय मंे कोई भी षिक्षक पीछे नहीं रहेगा।जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि ऐसे विद्यालय जहां के एकल षिक्षक का सैकंडरी सेटअप मंे चयन हुआ है, लेकिन उसके नवीन स्थान पर पदभार ग्रहण करने से उस विद्यालय मंे षिक्षकांे की संख्या शून्य हो जाएगी, ऐसे षिक्षकांे को रियायत दी गई है। इसके अलावा समस्त षिक्षकांे को सैकंडरी सेटअप वाले विद्यालयांे मंे कार्य ग्रहण करना होगा। इस आदेष की पालना नहीं करने वाले षिक्षकांे का वेतन रोकने के आदेष दिए गए है।Attachments area
जैसलमेर पुलिस कर्मी ने दिया ईमानदारी का परिचय
बेस कीमति मोबाईल उसके स्वामी का लोटाया
मोबाईल मालिक ने पुलिस कर्मी की ईमानदारी की भूरी भूरी प्रंशसा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर में अपराध शाखा में पदस्थापित कानि0 चन्द्रभान 475 को कलक्टर परिसर के बाहर स्थित एटीएम में एक बेस कीमति मोबाईल पडा मिला, जिसके आस पास उसके मालिक की तलाश की मगर कोई पता नहीं चला, तब कानि0 चन्द्रभान वह फोन लेकर कार्यालय पुलिस अधीक्षक जैसलमेर में आया व अपराध सहायक श्री राजूराम निपु को सुपर्द किया जिस पर श्री राजूराम के द्वारा अथक प्रयास कर उसके स्वामी का पता लगा कर मोबाईल के मालिक श्री अरविन्द कुमार भार्गव को कार्यालय में बुलाकर उसका मोबाईल उसे सही सूपर्द किया। जिस पर मोबाईल के मालिक श्री अरविन्द कुमार भार्गव ने पुलिस कर्मी श्री चन्द्र भान कानि0 के उक्त ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का पालन करने पर उसके कार्य की भूरी भूरी प्रंशसा की।
बाड़मेर,अंतर मंत्रालयिक केन्द्रीय अध्ययन दल आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेगाबाड़मेर, 22 अगस्त। अंतर मंत्रालयिक केन्द्रीय अध्ययन दल बुधवार को बाड़मेर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रांे का दौरा करेगा। जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि आर.बी.कौल की अगुवाई मंे तीन सदस्यीय अंतर मंत्रालयिक केन्द्रीय अध्ययन दल बुधवार को धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी पंचायत समिति के विभिन्न गांवांे का दौरा बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेगा। इस केन्द्रीय अध्ययन दल मंे आर.बी.कौल के अलावा सुभाषचन्द्र एवं देषराज मीना शामिल है।कृषि आयुक्त ने फसल बीमा एवं आपदा प्रबंधन कार्यों की जानकारी लीबाड़मेर, 22 अगस्त। कृषि विभाग के आयुक्त विकास सीताराम जी भाले ने मंगलवार को बाड़मेर जिले मंे फसल बीमा, अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रांे मंे राहत भुगतान एवं रेस्टोरेशन कार्यों की जानकारी ली। जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते ने कृषि विभाग के आयुक्त विकास सीताराम जी भाले को बाड़मेर जिले में अतिवृष्टि के दौरान खराब हुई फसलों, भुगतान प्रक्रिया एवं अतिवृष्टि के दौरान जिला प्रशासन की ओर से किए गए बचाव एवं राहत कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान आयुक्त भाले ने अतिवृष्टि से फसलों मंे हुए खराबे के संदर्भ में विस्तृत चर्चा करते हुए बाड़मेर जिले मंे आवश्यकतानुसार बजट आवंटित करवाने का भरोसा दिलाया।
बाड़मेर अवैध षराब जब्त करने में सफलता
1. श्री भवरसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस जाबता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम रतनसिंह पुत्र हमीर सिंह उम्र 25 साल निवासी केरली नाडी सरहद सिवंाना के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 58 पव्वे देषी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
2. श्री भवरसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस जाबता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम उदय सिंह पुत्र रूपसिंह उम्र 38 साल पेषा मजदुरी नि सोलकिया का वास सिवाना के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 53 पव्वे देषी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
3. श्री नीम्बाराम हैड कानि. पुलिस थाना नागाणा मय पुलिस जाबता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम पदमसिह पुत्र लखसिह राजपुत निवासी बान्दरा के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 4 बोतल हथकडी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
4. श्री निम्बाराम हैड कानि. पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस जाबता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम भूराराम पुत्र देवाराम भील उम्र 22 साल निवासी धनबा हाल सिणधरी चारणान के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 96 पव्वे देषी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते पाये जाने पर कार्यवाही
5. श्री मगनखां स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस जाबता द्वारा मुखबीर की ईतला पर महावीर टाउन के पीछे सार्वजनिक स्थान पर मुलजिम किशनलाल पुत्र बालाराम माली नि. विष्णु कालानी, जगदीश पुत्र हुकमसिह राणा राजपुत नि. कल्याणपुरा व अरूण पुत्र सुखदेव वाल्मिकी नि. हरीजन बस्ती द्वारा तास के पतो पर दांव लगाकर जुआ खेलते हुए को दस्तयाब कर इनके कब्जा से 4350 रूपये जुआ राषी जब्त की जाकर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
बाड़मेर जालसाजी के प्रकरण में मुस्तगीस स्वयं निकला षडयंत्रकारी, मुस्तगीस आरोपी गिरफ्तार मुस्तगीस श्री स्वरूपसिंह पुत्र उत्तमंिसह जाति राजपूरोहित निवासी जूडिया ने मुल. स्वरूपसिंह पुत्र कुम्पसिंह जाति राजपुरोहित निवासी जूडिया के विरूद्ध न्यायालय मार्फत प्रकरण संख्या 09 दिनांक 01.03.2017 धारा 420, 467, 468, 471, 120(बी) भा.द.स. पुलिस थाना गिराब में दर्ज करवाया गया था जिसमें श्रीमति पुष्पादेवी के नाम सहकारी किसान कार्ड वर्ष 2011 में मुल. स्वरूपसिंह पुत्र कुम्पसिंह जाति राजपूरोहित निवासी जूडिया व तत्कालिन जी.एस.एस.एस झणकली के सहायक व्यवस्थापक श्री सुरेष कुमार पुत्र देवाराम जाति माली निवासी षिव नेे साथ मिलकर श्रीमति पुष्पादेवी पत्नी स्वरूपसिंह के नाम से धोखाधड़ी पूवर्क फर्जी सहकार किसान कार्ड की डायरी बना कर अल्पकालीन सदस्यता प्राप्त कर ऋण प्राप्त किया गया उक्त दोनो मुल्जिमो को पूर्व में गिरफ्तार के पेष अदालत किया जा चुका है मुस्तगीस द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट में न्यायालय के समक्ष पेश श्रीमति पुष्पादेवी के नाम से वर्ष 2015 में जारी सहकारी किसान कार्ड की छायाप्रतिया के सम्बन्ध में अन्वैषण किया गया तो पाया गया कि वर्ष 2016 में प्रकरण मुल. स्वरूपसिंह पुत्र कुम्पसिंह ने मुस्तगीस श्री स्वरूपसिंह पुत्र उत्तमसिंह के विरूद्ध एक धोखाधडी का मामला दर्ज करवाया था जिसमें मुस्तगीस श्री स्वरूपसिंह/उत्तमंिसह जेल गया था इस कारण मुल. स्वरूपसिंह/कुम्पसिंह को फंसाने एवम् अपना बदला लेने के लिए प्रयास किये तब प्रकरण मुस्तगीस को पता चला कि स्वरूपसिंह /कुम्पसिंह की पत्नी पुष्पादेवी के नाम से फर्जी तरीके से सहकारी किसान कार्ड बना हुआ है तो उसने न्यायालय में एक परिवाद किया गया न्यायालय द्वारा सहकारी किसान कार्ड की नकल प्रति पेष करने का निर्देश दिया गया तब मुस्तगीस स्वरूपसिंह/उत्तमसिंह ने उक्त सहकारी किसान कार्ड की छाया प्रतिया प्राप्ति हेतु प्रयास किये मगर सहकारी किसान कार्ड की छायाप्रतिया प्राप्त नहीं हुई तब अपना बदला लेने हेतु मुस्तगीस स्वरूपसिंह पुत्र उत्तमसिंह जाति राजपूरोहित निवासी जूडिया ने फर्जी तरीके से सहकारी किसान कार्ड की डायरी एवम्ं हल्का पटवारी की मोहर प्राप्त कर श्रीमति पुष्पादेवी के नाम से फर्जी सहकारी किसान कार्ड बनाया गया जिससे स्वरूपसिंह पुत्र उत्तमसिंह के विरूद्ध जुर्म धारा जुर्म धारा 420, 467, 468, 471, 120(बी) भा.द.स. प्रमाणित पाया जाने पर आज दिनांक 22.8.2017 को गिरफ्तार किया गया।
मुख्यमंत्राी आपकी बेटी योजना की बालिकाओं को मिलेगी 13-13 लाख रूपए की वित्तीय सहायताअजमेर, 22 अगस्त। मुख्यमंत्राी हमारी बेटी योजना के लिए चयनित बालिकाओं से प्रशासनिक अधिकारियों ने मिलकर कैरियर के बारे में विचार विमर्श कर मार्गदर्शन किया। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा में जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली दो मेधावी छात्राओं एवं एक बीपीएल परिवार छात्रा को कुल 13 लाख 75 हजार तक की वित्तीय सहायता मुख्यमंत्राी हमारी बेटी योजना के अन्तर्गत करवायी जाएगी। हमारी बेटी योजना में सत्रा 2017-18 के लिए चयनित बालिकाओं से मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार एवं श्री अबु सूफियान चैहान मिले। उन्होंने बताया कि सत्रा 2017-18 के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा के अन्तर्गत जिले में मेधावी वर्ग में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर की तमन्ना कटिरिया प्रथम तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर रोड की आरती मीना द्वितीय स्थान पर रही। इसी प्रकार बीपीएल मेधावी वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चापानेरी की पिंकी साहु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन बालिकाओं को मुख्यमंत्राी हमारी बेटी योजना के माध्यम से कक्षा 11 एवं 12 में अधिकतम एक-एक लाख कोचिंग फीस तथा 15-15 हजार अन्य खर्चो के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे। साथ ही इसके पश्चात आगे पढ़ने के लिए आगामी 5 वर्ष तक प्रतिवर्ष अधिकतम 2-2 लाख रूपए फीस एवं 25-25 हजार सामान्य खर्चो के लिए दिए जाएंगे। फीस की राशि संस्थान को भेजी जाएगी तथा सामान्य खर्चो की राशि बालिका के बैंक खाते में जमा करवायी जाएगी। यह राशि बालिका शिक्षा फाउंडेशन के द्वारा उपलब्ध करवाया उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर से मिलकर बालिकाओं ने अपनी आगामी शैक्षिक योजनाओं के बारे में चर्चा की। तमन्ना कटिरिया चिकित्सक बनकर भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छुक है तथा आरती मीना भारतीय प्रशासनिक सेवा को अपना कैरियर बनाना चाहती है। पिंकी साहु के पिता श्री मोहन लाल ने पिंकी को सीकर में विज्ञान वर्ग के अन्तर्गत अध्ययन करने के लिए भेजा है। इन बालिकाओं को प्रशासनिक अधिकारियों ने अध्ययन रणनिति तथा विषयों के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया। जलापूर्ति रहेगी सामान्य अजमेर, 22 अगस्त। अजमेर जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 23 एवं 24 अगस्त को जलापूर्ति सामान्य रहेगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री अरूण श्रीवास्तव ने बताया कि थडोली से नसीराबाद के मध्य 1500 एमएम की पाइप लाइन में केकड़ी आफटेक पर वाॅल्व में हो रहा लीकेज आंशिक नियंत्रित कर लिया गया है एवं लीकेल को बिना शट-डाउन लिये ओर कम करने की कार्यवाही जारी है। अतः 23 अगस्त को प्रातः 9 बजे से प्रस्तावित शट-डाउन फलहाल स्थगित किया गया है। आईटीआई में काउंसलिंग 31 अगस्त कोअजमेर, 22 अगस्त। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रिक्त रहे व्यवसायों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 31 अगस्त को प्रातः 10 बजे होगी। आॅनलाइन प्रक्रिया एवं मैनुअल काउंसलिंग के उपरान्त रिक्त रहे व्यवसायों में व्यक्तिगत काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए 29 अगस्त को सायं 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। काउंसलिंग में अभ्यर्थी को मूल दस्तावेजों एवं निर्धारित शुल्क के साथ उपस्थित होना होगा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य श्री नरेश शर्मा ने बताया कि रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए अन्तिम अवसर प्रदान किया जाएगा। वैल्डर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, आईसीटीएसएम, प्लम्बर, पैटर्न मैकर, वायरमेन, फाऊंड्रीमेन, फोर्जर एण्ड हीट ट्रीटर, कारपेंटर, शीटमेटल, स्टेनों अंग्रेजी एवं आॅफसेट मशीन कम बुक वाइंडर के नियमित व स्ववितपोषित व्यवसायों में प्रवेश की इच्छुक अभ्यर्थी लाइवलीहुड पोर्टल से आवेदन डाउनलोड कर सकते है। महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि संस्थान में इलेक्ट्राॅनिक्स मैकेनिक, इंटीरियर डिजाइन एण्ड डेकोरेशन, फेशन डिजाइन टेक्नोलाॅजी, बेसिक काॅस्मेटोलाॅजी, स्वीईंग टेक्नोलाॅजी एवं इन्र्फोमेशन एण्ड कम्यूनेशन टेक्नोलाॅजी सिस्टम मैन्टेनेंस (एसएफएस) में रिक्त स्थानों पर प्रवेश के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए है। स्वीईंग टेक्नोलाॅजी व्यवसाय की योग्यता 8वीं तथा अन्य व्यवसायों के लिए योग्यता माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। अब एडीए में आॅनलाइन जमा होगी अर्नेस्ट मनी व प्रोसेसिंग फीस अजमेर, 22 अगस्त। अजमेर विकास प्राधिकरण में अब टेण्डर प्रक्रिया के तहत अर्नेस्ट मनी, टेण्डर काॅस्ट व प्रोसेसिंग फीस भी आॅनलाइन जमा होगी। इससे समय की बचत होगी तथा सभी को फायदा मिलेगा। प्राधिकरण ने सभी पंजीकृत ठेकेदारों से रजिस्ट्रेशन करवाकर पासवर्ड प्राप्त करने का आग्रह किया है। प्राधिकरण के अनुसार राज्य सरकार के निर्देशानुसार एडीए में टेण्डर की प्रक्रिया आॅनलाइन की जा रही है। अब प्राधिकरण में अर्नेस्टमनी, टेण्डर काॅस्ट व प्रोसेसिंग फीस भी आॅनलाइन जमा करानी होगी। इसके लिए सभी पंजीकृत ठेकेदारों को रजिस्ट्रेशन कराकर पासवर्ड प्राप्त करना होगा। इसके लिए प्राधिकरण के कमरा नम्बर 14 अथवा मोबाइल नम्बर 9352323606 एवं 8696558855 पर सम्पर्क किया जा सकता है। आगामी दिनों में टेण्डर प्रक्रिया आॅनलाइन ही अपनायी जाएगी जिसे विभाग की साइट व पोर्टल पर देखा जा सकता है। जिला स्तरीय विज्ञान सेमीनार कल माॅडल स्कूल में अजमेर, 22 अगस्त। राजस्थान शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तरीय विज्ञान सेमीनार कल सुन्दर विलास स्थित राजकीय माॅडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की जाएगी।
बाड़मेर,पश्चिमी सरहद के अंतिम गांव अकली पहुंचा बेटी बचाने का संदेश-बीएसएफ एवं वायुसेना की जवानांे के कैमल सफारी दल का ग्रामीणांे ने किया स्वागतबाड़मेर, 21 अगस्त। सीमा सुरक्षा बल एवं वायुसेना के कैमल सफारी दल के सदस्यांे ने सोमवार को पश्चिमी सरहद के अंतिम गांव अकली मंे महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। इस दौरान ग्रामीणांे ने कैमल सफारी दल का गर्मजोशी से स्वागत किया। सीमा सुरक्षा बल की पहली महिला अधिकारी तनुश्री पारीख एवं भारतीय वायु सेना की स्क्वाड्रन लीडर अनुष्का लोमस की अगुवाई मंे कैमल सफारी दल सोमवार प्रातः 9.30 बजे अकली गांव पहुंचा। अकली गांव मंे आयोजित कार्यक्रम मंे 151वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के द्वितीय कमान अधिकारी रविन्द्र ठाकुर, गडरारोड़ प्रधान तेजाराम मेघवाल, सरपंच श्रीमती इंद्रा देवी एवं गणमान्य लोगों ने महिला दल की अगवानी की। कैमल सफारी दल के विद्यालय प्रांगण मंे पहुंचने पर ग्रामीणों, स्कूली बच्चों ने पुष्प-वर्षा कर और छात्राओं ने तिलक लगा कर इन महिला जवानांे का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में राजकीय माध्यमिक विद्यालय अकली के साथ केन्द्रीय विद्यालय, जैसिंदर के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थीं।इस दौरान दल का नेतृत्व कर रही सीमा सुरक्षा बल की पहली महिला अधिकारी तनुश्री पारीख एवं भारतीय वायु सेना की स्क्वाड्रन लीडर अनुष्का लोमस ने परिवार और समाज में लड़कियों को समान अधिकार और पुरुषों के बराबर का हक दिलाने के लिए स्त्री-शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही उपस्थित अभिभावकों से बालिकाओं को किसी भी परिस्थिति में विद्यालय नहीं छुड़ाने की शपथ ली। इस कार्यक्रम के अंत में द्वितीय कमान अधिकारी रविन्द्र ठाकुर ने विद्यालय परिवार और ग्राम वासियों को सहयोग और इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
खूबसूरत नजारे, सकारात्मक नजरिया और विकसित अजमेर -श्री देवनानीसूचना केन्द्र में तीन दिवसीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता व प्रदर्शनी “चित्रांजलि“ का समापन विजेताओं को किया पुरस्कृत, खूब जमा प्रदर्शनी का रंगअजमेर, 21 अगस्त। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि तीर्थ गुरू पुष्कर और ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की आध्यात्मिकता तथा हिन्दू हृदय सम्राट पृथ्वीराज चैहान के शौर्य की नगरी अजमेर प्राकृतिक दृष्टि से भी बेहद खूबसूरत है। महिलाओं ने इसे अपने नजरिये से क्लिक कर और भी खूबसूरत बना दिया है। खूबसूरत नजारे, सकारात्मक दृष्टिकोण और विकसित अजमेर का यह संगम अजमेर को नई ऊंचाईयों तक ले जाएगा। अजमेर के सूचना केन्द्र में विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य में चल रही तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता चित्रांजलि का आज समापन हुआ। प्रदर्शनी आयोजन में जिला प्रशासन, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, अजमेर विकास प्राधिकरण तथा पृथ्वीराज फाउन्डेशन का सहयोग रहा। सूचना केन्द्र सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री देवनानी ने कहा कि हमारा अजमेर कितना खूबसूरत है। यह जानना है तो चित्रांजलि में प्रदर्शित फोटो को देखना बहुत जरूरी है। सबसे खास बात महिलाओं ने जब कैमरा उठाया तो अपने नजरिये से इन नजारों को और भी सुन्दर बना दिया। किसी भी शहर के विकास के लिए इस तरह का सकारात्मक दृष्टिकोण बेहद जरूरी है। श्री देवनानी ने सभागार को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधिया शहर में निरंतर होती रहनी चाहिए ताकि कलाकारों को प्रोत्साहन मिलता रहे। उन्होंने पृथ्वीराज फाउंडेशन को इस विशाल एवं भव्य आयोजन के लिए बधाई देते हुए इस अनूठी पहल की सराहना की। अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा ने कहा कि फोटाग्राफ के माध्यम से अजमेर के विभिन्न स्थानों की खूबसूरती सामने आयी है। इनको दृष्टिगत रखते हुए विकास के लिए नए रास्ते बनाए जाएंगे। अजमेर विकास प्राधिकरण जिले में कला को आगे बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर है। महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने फाउंडेशन की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि रंगमल्हार जैसे आयोजन कर प्रदूषण नियंत्राण को अपनाने की आमजन में मानसिकता बनाने का कार्य किया है और अब सिर्फ महिलाओं द्वारा की गई फोटोग्राफी जैसे नवाचार किए जाने सराहनीय है। इससे महिलाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे। नगर निगम द्वारा घर-घर कचरा संग्रहण के कार्य को भी महिलाओं ने अपने फोटोग्राफ का विषय बनाया। यह अजमेर के स्मार्ट सिटी बनने का एक प्रमाण है। इस मौके पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव श्रीमती मेघना चैधरी ने फोटो पत्राकारिता की महता बताते हुए कहा कि एक फोटो हजार शब्दों को अपने में समेट सकता है। वह अपने आप में पूर्ण समाचार भी होता है ।इस क्षेत्रा में महिलाओं द्वारा आगे आकर अजमेर शहर को अपने कैमरे में समेटना महत्वपूर्ण है। प्रारम्भ में पृथ्वीराज फाउंडेशन के संयोजक श्री दीपक शर्मा ने फोटो प्रदर्शनी की तीन दिवसीय गतिविधियों की जानकारी देते हुए इस सफल आयोजन के लिए सहयोग देने वालों का आभार व्यक्त किया। इसमें 85 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिनके करीब 300 फोटोग्राफ इस प्रदर्शनी में दर्शाए गए। इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग की निदेशक श्रीमती स्नेहलता पंवार, नगर निगम उपायुक्त सुश्री ज्योति ककवानी, निर्णायक मोनिका पंचोली, राजस्थान बोर्ड की वित्तीय सलाहकार श्रीमती आनंद आशुतोष, सूचना केन्द्र के उप निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा सहित गणमान्य नागरिक एवं प्रतिभागी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. पूनम पाण्डे ने किया। आभार श्री अनिल कुमार जैन ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में श्री ऋषिराज सिंह, राजेश कश्यप, नदीम खान, अमित बजाज, रूपश्री जैन, कुसुम शर्मा, अदिति भार्गव एवं हंसराज मण्डरावलिया का सहयोग रहा। कार्यक्रम में सहयोग करने वाले साथियों का भी सम्मान किया गया। आज मयूर, ब्लोसम एवं टर्निग पाॅइन्ट स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इनको मिला पुरस्कार अजमेर 360 श्रेणी में प्रथम स्थान पर निवेदिता पाठक, द्वितीय अन्वेषा पाठक, तृतीय मीनाक्षी वर्मा रही। स्पेशल मेंशन में हिना खत्राी, वर्षा शर्मा, करूणा शर्मा रहे। लैंस 360 श्रेणी में प्रथम अंजलि जैन, द्वितीय करूणा फिलीप एवं तृतीय नम्रता गांधी रही। स्पेशल मेंशन में वर्षा शर्मा, भावना ठाकुर, अंशिका माहेश्वरी रहे। प्रदर्शनी का अवलोकन समापन समारोह से पूर्व अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा विभिन्न कोणों से महिला प्रतिभागियों द्वारा खिंचे गए सुन्दर फोटोग्राफ की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन फोटोग्राफ को देखकर कोई भी अनुमान लगा सकता है कि हमारा अजमेर कितना सुन्दर है। शहर के हर क्षेत्रा का होगा विकास -श्री देवनानी
फ्रेंड्स काॅलोनी क्षेत्रा में 74 लाख रूपये की लागत से हांेगे विकास कार्य
ऊंचाई वाले क्षेत्रों तक पहुंचेगा बीसलपुर का पानी, सड़क निर्माण से होगा क्षेत्रा का विकास अजमेर, 21 अगस्त। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार शहरी क्षेत्रों में मुख्य मार्ग व काॅलोनियों सहित अंदरूनी क्षेत्रों के विकास के प्रति भी संकल्पबद्ध है। पिछले साढ़े तीन सालों में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा के प्रत्येक इलाके में हमने विकास कार्य कराए हैं। विकास की यह रफ्तार जारी रहेगी। स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होते शहर के प्रत्येक कोने तक हम विकास की गंगा पहुंचाएंगे । शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने आज चैरसियावास क्षेत्रा में 74 लाख रूपये की लागत से सड़क निर्माण एवं पेयजल पाइप लाइन कार्य का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए योजनाबद्ध ढंग से काम कर रही है। शहरों के विकास के लिए बजट में कोई कमी नही आने दी जा रही है। अजमेर तो केन्द्र व राज्य सरकार की विशेष प्राथमिकता वाला शहर है जहां स्मार्ट सिटी, हेरिटेज सिटी, अमृत व प्रसाद जैसी योजनाओं को लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत अजमेर में 2 हजार करोड़ रूपये के विकास कार्य करवाए जाएंगे। इसके तहत बुनियादी सुविधाओं का विकास, सौन्दर्यकरण, आमजन के लिए सुविधाओं का विकास, पर्यटन के उत्थान के लिए योजनाआंे का क्रियान्वयन एवं अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर योजना तैयार की गई है। आगामी कुछ सालों में अजमेर देश के विकसित शहरों की पंक्ति मंे खड़ा दिखायी देगा। उन्होंने कहा कि चैरसियावास, ईदगाह एवं फे्रन्ड्स काॅलोनी क्षेत्रा में लम्बे समय से सड़क और पेयजल की समस्या बनी हुई थी। राज्य सरकार से विशेष आग्रह कर योजना के लिए 74 लाख रूपये स्वीकृत कराएं गए है। 40 लाख रूपये की लागत से सड़क तथा 34 लाख रूपये की लागत से पाइप लाइन डाली जाएगी। इससे क्षेत्रा के विकास को नई गति मिलेगी। कार्यक्रम में महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव, स्थानीय पार्षद श्री वीरेन्द्र वालिया सहित बड़ी संख्या मंे आमजन उपस्थित थे। पालनहार विद्यार्थियों के अध्ययन प्रमाण पत्रा उपलब्ध करवाए शैक्षणिक संस्थान अजमेर, 21 अगस्त। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इसमें पालनहार योजना का लाभ प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के अध्ययन प्रमाण पत्रा समस्त शैक्षिणक संस्थानों को उपलब्ध करवाने के निर्देश प्रदान किए गए। श्री किशोर कुमार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित विभिन्न वर्गों के अनुसार पात्रा विद्यार्थियों को पालनहार योजना का लाभ दिलाया जाना आवश्यक है। पालनहार योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी के अध्ययनरत होने अथवा आंगनबाड़ी केन्द्र में पंजीकृत होने का प्रमाण पत्रा संलग्न करना होगा। वर्तमान सत्रा में अध्ययनरत होने के प्रमाण पत्रा में विद्यार्थी का नाम, माता-पिता का नाम, लिंग, जन्मतिथि, वर्तमान कक्षा तथा शिक्षण संस्था में पंजीकृत एवं नामांकित होने की संख्या एवं दिनांक की जानकारी देनी होगी। संस्था प्रधान को भी अपने नाम पते एवं मोबाइल नम्बर की सूचना भी संलग्न करनी होगी। आंगनबाड़ी केन्द्र में पंजीकृत होने की स्थिति में भी समस्त सूचनाए देनी होगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा केन्द्र के नाम पते एवं स्वयं के मोबाइल नम्बर भी प्रमाण पत्रा में लिखने होंगे। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्रा के साथ पालनहारकर्ता के बैंक पासबुक की फोटो प्रति, आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, राशन कार्ड एवं वर्ष 2015-16 की मार्कशीट की फोटो प्रति साथ लगानी होगी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान, उप वन संरक्षक श्री अजय चित्तौड़ा, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री संजय माथुर सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। कक्षा अध्यापकों का प्रशिक्षण अब अजमेर, 21 अगस्त। कक्षा अध्यापकों का स्किल्ड प्रशिक्षण अब स्वामी विवेकानन्द राजकीय माॅडल विद्यालय माकड़वाली (श्रीनगर) अजमेर में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के सहायक परियोजना समन्वयक श्री रामनिवास गालव ने बताया कि 26 एवं 27 अगस्त को अजमेर जिले के आदर्श विद्यालय प्रथम चरण के कक्षा 6,7,8 एवं 9 के कक्षा अध्यापकों का स्किल्ड प्रशिक्षण स्वामी विवेकानन्द राजकीय माॅडल विद्यालय माकड़वाली अजमेर में आयोजित होगा। पूर्व में यह प्रशिक्षण स्वामी विवेकान्द राजकीय माॅडल विद्यालय खेड़ली खुर्द दौसा में सम्पन्न होना था। सहायक प्रो. अग्रवाल को मिली पीएचडी अजमेर, 21 अगस्त। राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय अजमेर के सहायक प्रोफेसर डाॅ.सुरेन्द ्रकुमार अग्रवाल को इलेक्ट्राॅनिक्स और संचार अभियांत्रिकी विषय में शोध कार्य के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई हैं।गौरतलब है कि राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान कुरूक्षेत्रा के डाॅ. ओ.पी. साहू के निर्देशन में शोध शीर्षक ’’डिजाइनिंग नियर परफेक्ट रिकंस्ट्रक्शन टु चैनल क्यूएमफ बैंक’’पर विश्वविद्यालय ने सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल को पीएचडी की उपाधि प्रदान की।