बाड़मेर सैकंडरी सेटअप मंे कार्यग्रहण नहीं करने वाले षिक्षकांे का रूकेगा वेतन
बाड़मेर, 22 अगस्त। प्राइमरी सेटअप से सैकंडरी सेटअप मंे पदोन्नत होने वाले षिक्षकांे के नवीन नियुक्ति स्थल पर कार्यग्रहण नहीं करने की स्थिति मंे उनका वेतन रोका जाएगा। इसमंे ऐसे षिक्षकांे को रियायत दी गई है जिनके नवीन स्थल पर पदभार ग्रहण करने पर विद्यालय मंे कोई भी षिक्षक पीछे नहीं रहेगा।
जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि ऐसे विद्यालय जहां के एकल षिक्षक का सैकंडरी सेटअप मंे चयन हुआ है, लेकिन उसके नवीन स्थान पर पदभार ग्रहण करने से उस विद्यालय मंे षिक्षकांे की संख्या शून्य हो जाएगी, ऐसे षिक्षकांे को रियायत दी गई है। इसके अलावा समस्त षिक्षकांे को सैकंडरी सेटअप वाले विद्यालयांे मंे कार्य ग्रहण करना होगा। इस आदेष की पालना नहीं करने वाले षिक्षकांे का वेतन रोकने के आदेष दिए गए है।
Attachments area
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें