मंगलवार, 22 अगस्त 2017

बाड़मेर विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रो का किया निरिक्षण,अनुपस्थित रहने वालो पर होगी कार्यवाही

बाड़मेर विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रो का किया निरिक्षण,अनुपस्थित रहने वालो पर होगी कार्यवाही
बाड़मेर 22 अगस्त। मौसमी बिमारियों को लेकर विभाग की ओर से लगातार मोनिटिरिंग की जा रही है। विभाग की ओर से लगातार विभिन्न क्षेत्रो का निरिक्षण कर आवष्यक दिषा निर्देष जारी कर आमजन को तुरन्त राहत पहुंचाने के प्रयास किये जा रहे है। मंगलवार को उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थय डाॅ प्रेमचन्द दीप्पन ने विभिन्न गांवो के स्वास्थ्य केन्द्रो एवं अतिवृश्टि वाले क्षेत्रो में चल रहे कैम्पो का निरिक्षण कर आवष्यक दिषा निर्देष जारी किये। उन्होने स्वास्थ्य कर्मीयों को कहा कि आमजन के राहत में कोताही पर कडी कार्यवाही की जायेगी। दीप्पन ने मंगलवार को एण्डपोस्ट बाछडाऊ का निरिक्षण किया जिसमें वार्ड बाॅय ईषराराम दो दिन से अनुपस्थित पाया गया। उन्होने उपस्वास्थ्य केन्द्र मांगता,सुदाबेरी,बोर चारणान,पीएचसी धोरीमन्ना का निरिक्षण किया जहां सारी व्यवस्थाएं दुरूस्त पायी गई। उन्होने प्रषासन की ओर से उपलब्ध टेक्टर पर चल रही मोबाईल टीमो का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान टीम संख्या 04 में एएनएम सरोज मीणा अनुपस्थित पाई गई। उसके बाद दीप्पन चैनपुरा,बोर चारणान के अटल सेवा केन्द्र में चल रहे स्वास्थ्य कैम्प का भी निरिक्षण जिसमें आयुश चिकित्सक डाॅ मोहनलाल जागिंड अनुपस्थित मिले। षेश स्टाफ को उन्होने कर आवष्यक दिषा निर्देष करते हुए कहा कि जहां आवष्यकता है वहां एन्टीलार्वा डाला जाए। वहां से दीप्पन अरणीयाली पहुंचे ओर एन्टी लार्वा टीमो के कार्य को देखा वहां एन्टी लार्वा को लेकर किया जा रहा कार्य सन्तोश जनक पाया गया। निरिक्षण के दौरान धोरीमन्ना के ब्लाॅक सीएमओं डाॅ विश्णुराम विष्नाई साथ रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें