बाड़मेर अवैध षराब जब्त करने में सफलता
1. श्री भवरसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस जाबता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम रतनसिंह पुत्र हमीर सिंह उम्र 25 साल निवासी केरली नाडी सरहद सिवंाना के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 58 पव्वे देषी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
2. श्री भवरसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस जाबता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम उदय सिंह पुत्र रूपसिंह उम्र 38 साल पेषा मजदुरी नि सोलकिया का वास सिवाना के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 53 पव्वे देषी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
3. श्री नीम्बाराम हैड कानि. पुलिस थाना नागाणा मय पुलिस जाबता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम पदमसिह पुत्र लखसिह राजपुत निवासी बान्दरा के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 4 बोतल हथकडी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
4. श्री निम्बाराम हैड कानि. पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस जाबता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम भूराराम पुत्र देवाराम भील उम्र 22 साल निवासी धनबा हाल सिणधरी चारणान के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 96 पव्वे देषी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते पाये जाने पर कार्यवाही
5. श्री मगनखां स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस जाबता द्वारा मुखबीर की ईतला पर महावीर टाउन के पीछे सार्वजनिक स्थान पर मुलजिम किशनलाल पुत्र बालाराम माली नि. विष्णु कालानी, जगदीश पुत्र हुकमसिह राणा राजपुत नि. कल्याणपुरा व अरूण पुत्र सुखदेव वाल्मिकी नि. हरीजन बस्ती द्वारा तास के पतो पर दांव लगाकर जुआ खेलते हुए को दस्तयाब कर इनके कब्जा से 4350 रूपये जुआ राषी जब्त की जाकर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
1. श्री भवरसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस जाबता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम रतनसिंह पुत्र हमीर सिंह उम्र 25 साल निवासी केरली नाडी सरहद सिवंाना के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 58 पव्वे देषी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
2. श्री भवरसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस जाबता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम उदय सिंह पुत्र रूपसिंह उम्र 38 साल पेषा मजदुरी नि सोलकिया का वास सिवाना के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 53 पव्वे देषी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
3. श्री नीम्बाराम हैड कानि. पुलिस थाना नागाणा मय पुलिस जाबता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम पदमसिह पुत्र लखसिह राजपुत निवासी बान्दरा के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 4 बोतल हथकडी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
4. श्री निम्बाराम हैड कानि. पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस जाबता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम भूराराम पुत्र देवाराम भील उम्र 22 साल निवासी धनबा हाल सिणधरी चारणान के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 96 पव्वे देषी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते पाये जाने पर कार्यवाही
5. श्री मगनखां स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस जाबता द्वारा मुखबीर की ईतला पर महावीर टाउन के पीछे सार्वजनिक स्थान पर मुलजिम किशनलाल पुत्र बालाराम माली नि. विष्णु कालानी, जगदीश पुत्र हुकमसिह राणा राजपुत नि. कल्याणपुरा व अरूण पुत्र सुखदेव वाल्मिकी नि. हरीजन बस्ती द्वारा तास के पतो पर दांव लगाकर जुआ खेलते हुए को दस्तयाब कर इनके कब्जा से 4350 रूपये जुआ राषी जब्त की जाकर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें