जैसलमेर पुलिस कर्मी ने दिया ईमानदारी का परिचय
बेस कीमति मोबाईल उसके स्वामी का लोटाया
मोबाईल मालिक ने पुलिस कर्मी की ईमानदारी की भूरी भूरी प्रंशसा
पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर में अपराध शाखा में पदस्थापित कानि0 चन्द्रभान 475 को कलक्टर परिसर के बाहर स्थित एटीएम में एक बेस कीमति मोबाईल पडा मिला, जिसके आस पास उसके मालिक की तलाश की मगर कोई पता नहीं चला, तब कानि0 चन्द्रभान वह फोन लेकर कार्यालय पुलिस अधीक्षक जैसलमेर में आया व अपराध सहायक श्री राजूराम निपु को सुपर्द किया जिस पर श्री राजूराम के द्वारा अथक प्रयास कर उसके स्वामी का पता लगा कर मोबाईल के मालिक श्री अरविन्द कुमार भार्गव को कार्यालय में बुलाकर उसका मोबाईल उसे सही सूपर्द किया। जिस पर मोबाईल के मालिक श्री अरविन्द कुमार भार्गव ने पुलिस कर्मी श्री चन्द्र भान कानि0 के उक्त ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का पालन करने पर उसके कार्य की भूरी भूरी प्रंशसा की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें