बाड़मेर जालसाजी के प्रकरण में मुस्तगीस स्वयं निकला षडयंत्रकारी, मुस्तगीस आरोपी गिरफ्तार
मुस्तगीस श्री स्वरूपसिंह पुत्र उत्तमंिसह जाति राजपूरोहित निवासी जूडिया ने मुल. स्वरूपसिंह पुत्र कुम्पसिंह जाति राजपुरोहित निवासी जूडिया के विरूद्ध न्यायालय मार्फत प्रकरण संख्या 09 दिनांक 01.03.2017 धारा 420, 467, 468, 471, 120(बी) भा.द.स. पुलिस थाना गिराब में दर्ज करवाया गया था जिसमें श्रीमति पुष्पादेवी के नाम सहकारी किसान कार्ड वर्ष 2011 में मुल. स्वरूपसिंह पुत्र कुम्पसिंह जाति राजपूरोहित निवासी जूडिया व तत्कालिन जी.एस.एस.एस झणकली के सहायक व्यवस्थापक श्री सुरेष कुमार पुत्र देवाराम जाति माली निवासी षिव नेे साथ मिलकर श्रीमति पुष्पादेवी पत्नी स्वरूपसिंह के नाम से धोखाधड़ी पूवर्क फर्जी सहकार किसान कार्ड की डायरी बना कर अल्पकालीन सदस्यता प्राप्त कर ऋण प्राप्त किया गया उक्त दोनो मुल्जिमो को पूर्व में गिरफ्तार के पेष अदालत किया जा चुका है मुस्तगीस द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट में न्यायालय के समक्ष पेश श्रीमति पुष्पादेवी के नाम से वर्ष 2015 में जारी सहकारी किसान कार्ड की छायाप्रतिया के सम्बन्ध में अन्वैषण किया गया तो पाया गया कि वर्ष 2016 में प्रकरण मुल. स्वरूपसिंह पुत्र कुम्पसिंह ने मुस्तगीस श्री स्वरूपसिंह पुत्र उत्तमसिंह के विरूद्ध एक धोखाधडी का मामला दर्ज करवाया था जिसमें मुस्तगीस श्री स्वरूपसिंह/उत्तमंिसह जेल गया था इस कारण मुल. स्वरूपसिंह/कुम्पसिंह को फंसाने एवम् अपना बदला लेने के लिए प्रयास किये तब प्रकरण मुस्तगीस को पता चला कि स्वरूपसिंह /कुम्पसिंह की पत्नी पुष्पादेवी के नाम से फर्जी तरीके से सहकारी किसान कार्ड बना हुआ है तो उसने न्यायालय में एक परिवाद किया गया न्यायालय द्वारा सहकारी किसान कार्ड की नकल प्रति पेष करने का निर्देश दिया गया तब मुस्तगीस स्वरूपसिंह/उत्तमसिंह ने उक्त सहकारी किसान कार्ड की छाया प्रतिया प्राप्ति हेतु प्रयास किये मगर सहकारी किसान कार्ड की छायाप्रतिया प्राप्त नहीं हुई तब अपना बदला लेने हेतु मुस्तगीस स्वरूपसिंह पुत्र उत्तमसिंह जाति राजपूरोहित निवासी जूडिया ने फर्जी तरीके से सहकारी किसान कार्ड की डायरी एवम्ं हल्का पटवारी की मोहर प्राप्त कर श्रीमति पुष्पादेवी के नाम से फर्जी सहकारी किसान कार्ड बनाया गया जिससे स्वरूपसिंह पुत्र उत्तमसिंह के विरूद्ध जुर्म धारा जुर्म धारा 420, 467, 468, 471, 120(बी) भा.द.स. प्रमाणित पाया जाने पर आज दिनांक 22.8.2017 को गिरफ्तार किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें