BSF ने गुजरात तट के निकट पाकिस्तानी नौका पकड़ी
भुज: गुजरात में कच्छ जिले के तटीय इलाके में दलदली हरामीनाला क्षेत्र से आज सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक पाकिस्तानी नौका बरामद की। बीएसएफ के एक डीआईजी स्तर के अधिकारी ने बताया कि इस नौका को सीमा स्तंभ संख्या 1163 के निकट से बरामद किया गया। इकलौती इंजन और छह लोगों को बैठाने की क्षमता वाली इस नौका पर सवार चार लोग बीएसएफ की गश्ती नौका को देख कुछ ही दूर पर स्थित पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश कर गए।
नौका से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। इसमें मछली पकडने के उपकरण, डीजल और कपडे वगैरह मिले हैं। पूर्व में भी इस क्षेत्र से इस तरह से पाकिस्तानी नौकाएं पकडी जाती रही हैं। हरामीनाला और सिर क्रीक आदि क्षेत्र झींगा मछली और समुद्री खाद्य पदार्थों से भरे हुए हैं और अक्सर पाकिस्तानी मछुआरे चोरी छुपे इस इलाके में मछली पकडने के लिए घुसपैठ करते रहते हैं।