शुक्रवार, 18 अगस्त 2017

आए थे भगवान के दर्शन करने, जंगल में गर्ल्स संग रेव पार्टी करते मिले लड़के

आए थे भगवान के दर्शन करने, जंगल में गर्ल्स संग रेव पार्टी करते मिले लड़के
आए थे भगवान के दर्शन करने, जंगल में गर्ल्स संग रेव पार्टी करते मिले लड़के

उदयपुर. यहां नाथद्वारा के दर्शन करने आए लड़के बुधवार को एक फार्म हाउस में रेव पार्टी करते हुए पकड़े गए। इनके साथ 3 लड़कियों को भी पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो कमरों में चल रही रेव पार्टी में गुजरात के 8 लड़कों और पुणे मुंंबई की 3 लड़कियों को गिरफ्तार किया है। 25 लोग फरार हो गए। जंगल के अंदर बना था फार्म हाउस...


- डीवाईएसपी माधुरी वर्मा ने बताया कि घने जंगल के अंदर स्थित फार्म हाउस में रेव पार्टी में शराब पराेसी जा रही थी।

- मौके से एक कार जब्त कर थाने लाई गई है, जो गुजरात नंबर की है।

- गिरफ्तार लोगों में संजय पुत्र नरसिंह भाई पटेल के रूप, विजय पुत्र कांतिलाल पटेल राजकोट, प्रफुल्ल पुत्र शांतिलाल पटेल, राजकोट, राजेश पुत्र देवराज पटेल, मोर्वी गुजरात, नीलेश पुत्र रामजी पटेल, रमेश पुत्र पुरुषोत्तम पटेल, राजेंद्र पुत्र वसल भाई पटेल, प्रवीण पुत्र अमर सिंह पटेल सभी गुजरात निवासी शामिल हैं।

- इन लोगों के पास से नगदी के साथ मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस कार्रवाई रात 3 बजे के बाद तक भी जारी रही।

पकड़े गए युवक-युवतियां




- गुजरात-राजस्थान सीमापर स्थित होटलों में जुआ और रेव पार्टी पकड़ने के मामले लगातार आते रहते हैं।

- पिछले माह भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक होटल में जुआ खेलते कई लोगों को गिरफ्तार किया था।

- गिरफ्तार लोगों में अधिकतर आरोपी गुजरात के थे। पुलिस ने 48 लाख से ज्यादा की नगदी के साथ एक करोड़ का हिसाब भी बरामद किया था।

- पुलिस के अनुसार इसे लेकर बड़ी चेन है। सीमा पर स्थित होटल मालिकों और रेव पार्टियां कराने वालों में साठगांठ की बात भी पहले सामने चुकी है जहां सीमा पर स्थित होटलों को भारी पैसे देकर जुआ और रेव पार्टियां कराते हैं।

पुलिस के आते ही मची अफरा-तफरी, अंधेरे का फायदा उठा भागे




- कुकड़े श्वरमहादेव के जंगलों में स्थित फार्म हाउस में देर रात पुलिस कार्रवाई करने पहुंची तो पार्टी में शामिल युवक युवती 5 फीट की दीवार फांदकर जंगल में फरार हो गए।

- पुलिस ने उनका पीछा भी किया लेकिन सभी फरार हो गए। पुलिस ने फार्म हाउस के सभी कमरों तलाश ली और सभी को जब्त कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें