शुक्रवार, 18 अगस्त 2017

वीडियो कांफ्र्रेसिंग से मुख्यमंत्री ने की बाड़मेर की बालिकाओं से बातचीत

वीडियो कांफ्र्रेसिंग से मुख्यमंत्री ने की बाड़मेर की बालिकाओं से बातचीत

बाड़मेर, 18 अगस्त। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर कोटा में आयोजित राजस्थान डिजीफेस्ट के दौरान मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को बाड़मेर जिले की बालिकाआंे से बातचीत की।
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कोटा मंे डिजीफेस्ट से बाड़मेर जिले के अंतरीदेवी विद्यालय की बालिकाआंे अन्तरी देवी बालिकाओं जयश्री, दिव्या, हिना, निक्की, भावना, लक्ष्मी, जनक से बातचीत करते हुए डिजी फेस्ट में जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के उपनिदेशक देवेन्द्र माथुर ने बालिकाओं को डिजी फेस्ट के महत्व की जानकारी दी। राजस्थान डिजी फेस्ट मंे बाड़मेर जिले एवं सभी ब्लॉकों के विभिन्न कॉलेजों,विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अटल सेवा केन्द्रांे में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से भाग लिया। इस दौरान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसके विजेताआंे को सम्मानित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें