बाड़मेर, मनरेगा के कार्याें का अवलोकन किया
बाड़मेर, 18 अगस्त। महात्मा गांधी नरेगा योजना के क्रियान्वयन से आए बदलाव से रूबरू होने के लिए चार राज्यांे मंे हो रहे अध्ययन के तहत डा.प्रतिमा पांडे की अगुवाई मंे बाड़मेर जिले की बायतू पंचायत समिति मंे हुए कार्यांें का अवलोकन किया गया।
वन प्रबंधन संस्थान भोपाल से अध्ययन करने आई डा.प्रतिमा पांडे एवं रश्मि पालकर ने बायतू पंचायत समिति की बायतू पनजी एवं बायतू भीमजी ग्राम पंचायत मंे मनरेगा कार्याें के अवलोकन के साथ इससे आए बदलाव के बारे मंे ग्रामीणांे से जानकारी दी। इस दौरान मनरेगा के अधिशाषी अभियंता कबीर अख्तर एवं अन्य विभागीय अधिकारी उनके साथ रहे। अध्ययन दल को ग्रामीणांे ने बताया कि मनरेगा योजना शुरू होने से स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलने के साथ पेयजल की समस्या का भी समाधान हुआ है। इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें