ज्ञान चुप रहता है और भक्ति चर्चा करती है -मुरारी बापू
जनमेदिनी डूबी भक्ति रस में
मानस रामदेव पीर के छठे दिन उमडा जनसैलाबरामदेवरा, 10 नवम्बर। ज्ञान चुप रहता है और भक्ति भगवत में लीन रहती है। सांसारिक जीवन में सबसे बडा पदार्थ भक्ति है। जहां भक्ति है वहां जग है। भक्ति बैकुण्ठ में नही बल्कि पृथ्वी पर है क्योंकि भक्ति पृथ्वी की बेटी है। यह उद्गार राश्ट्रीय संत मुरारी बापू ने रामदेवरा में आयोजित रामकथा के छठे दिन गुरूवार को व्यासपीठ से अपने आषीर्वचन प्रदान करते हुए व्यक्त किये।बापू ने भक्ति के बारें में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि भगवान को भक्ति के भवन में ठहराया जा सकता है। जहां भक्ति होती है वह भवन ही सुन्दर होता है, वहां भगवान का वास होता है। भगवत चर्चा का इंसान को सदुपयोेग करना चाहिए। किसी परम का स्पर्ष होते ही बुद्धि षुद्ध हो जाती है। परमात्मा को छोडकर परमात्मा में खो जाना यह सदगुरू का ही प्रभाव है। बापू ने रामकथा के दौरान प्रभु राम के नगर भ्रमण के प्रसंगों कोे दर्षाया। रामदेव पीर आज की आवष्यकतामुरारी बापू ने रामकथा के छठे दिन मानस रामदेव पीर के वृतांत को आगे बढ़ाते हुए कहा कि बाबा क्रांतिकारी, षांतिकारी एवं भ्रांतिहारी अवतारी थे। वो आज के युग की आवष्यकता है। जो दूसरों की पीर को समझे वही पीर है। सत्य, प्रेम और करूणा का प्रचार नही करना पडता है। पीर कोई भी हो लेकिन उसके मन में षिव का संकल्प होना जरूरी हैं। कुपात्र और अपात्र को पात्रता दे वही पीर कहलाता है। जो षाष्वत रहता है उसकेे मूल में सच्चाई व पिराई होती है। परम तत्व अवतरित होते है तो उसके साथ अन्य चेतनायें भी आती है जो किसी ना किसी रूप में उस परम तत्व से जुडी हुई रहती है। हरेक देषकाल में कोई ना कोई परम तत्व हुआ है। जीवन में पात्र का नही पात्रता का मूल्य होता है। अहंकार इंसान की पात्रता को कमजोर करता है। स्वर्ग उपाधियों से एवं रामदेवरा समाधियों से भरा है। धर्म प्रीत एवं साधना को स्वयं उन व्यक्तियों के पास चला जाना चाहिए जिनके पास इनका अभाव है। जीवन के भय से भाग चुके लोगों को सचेत करना मृतक व्यक्ति को जीवित करने के समान है।अब तो बादल जाने या वसुन्धराबीज तो मैने बोया है, अब बादल या वसुन्धरा (पृथ्वी) जाने। साई मकरंद दवे की उक्त पंक्तियों का उल्लेख करते हुए मुरारी बापू ने राजस्थान को हरा भरा करने के लिए नव वन क्षेत्र विकसित करने का राजस्थानवासियों एवं सरकार से आह्वान किया है। उन्होने नव वन क्षेत्र के रूप में बाबा रामदेव पीर वन, श्रीनाथद्वारा वन, महादेव (एकलिंगजी) वन क्षेत्र, मीरा वन, महाराणा प्रताप वन, भामाषाह वन, साहित्यकारों के नाम पर कवि मनीशी वन, षील, संस्कार एवं सतीत्व वन तथा नीम (निम्बार्क) वन को विकसित करने का आह्वान किया तथा पर्यावरण के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ाने के लिए बापू ने स्वयं संकल्प लिया कि वे स्वयं रामदेवरा में पांच पौधे लगाकर जायेंगे।राश्ट्रनीति में तीन मत जरूरीबापू ने कहा कि राश्ट्रनीति में तीन मतों का षुमार होना जरूरी है। पहला मत साधु या आचार्य का होता है जिसमें तीन षील जरूरी है। वह निर्भय हो, निश्पक्ष हो तथा निरवैर हो। बापू ने दूसरा मत लोकमत तथा तीसरा मत मूल ग्रंथों एवं वेदों के निचोड को बताया। गुजरात एवं राजस्थान का अभिन्न सम्बन्धबापू ने कहा कि राजस्थान एवं गुजरात का गहरा नाता है। राजस्थान का सम्बन्ध मीरा, महाराणा प्रताप और बाबा रामदेव से है तो द्वारिकाधीष, चेतक और बाबा रामदेव के अवतार की प्रक्रिया गुजरात से है। राजस्थान ने महाराणा प्रताप जैसा सोना तथा मीरा जैसा रतन दिया है। वही गुजरात में गौ लोक और वैकुण्ठ से कृश्ण ब्रज आये तथा ब्रज से सौराश्ट्र होकर बाबा रामदेव के रूप में रामदेवरा आये। बापू ने कहा कि विष्व में मंदिर कही भी बने लेकिन ज्यादातर उसकी मूर्तियां राजस्थान की खदानों से बनी हुई है। बाबा रामदेव अवतार के फूल में यहां खिलें लेकिन उनकी खुषबु मक्का तक रही है। मरूधरा वैसें तो बहुत खुष है लेकिन मीरा के आंसू ने इस धरा को सींचा है।रामकथा के छठे दिन कथा स्थल पर भाजपा के राश्ट्रीय महासचिव कैलाष विजयवर्गीय, राजस्थान सरकार के खान, पर्यावरण एवं वन मंत्री राजकुमार रिणवा के साथ ही कथा संयोजक मदन पालीवाल, प्रकाष पुरोहित, रविन्द्र जोषी, रूपेष व्यास, विकास पुरोहित सहित कई गणमान्य अतिथियों ने व्यासपीठ पर पुश्प अर्पित किये तथा कथा श्रवण का लाभ लिया।आकाषवाणी कलाकार चैहान ने बांधा समारामकथा के दौरान पाण्डाल में मौजूद मूलतः फलौदी के रहने वाले आकाषवाणी जोधपुर के कलाकार ओमप्रकाष चैहान ने बापू के कहने पर बाबा रामदेव का भजन ‘‘रूणिचे रा राजा अजमाल जी रा बेटा’’ सुनाकर संपूर्ण पाण्डाल को भक्तिमय बना दिया।आज के कार्यक्रमरामकथा की सांस्कृतिक संध्या के तहत षुक्रवार को सिने अभिनेता, लेखक एवं निर्देषक मकरंद देषपाण्डे अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे। देषपाण्डे जंगली, सरफरोष, स्वदेष, मकडी और डरना जरूरी है जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके है।
जयपुर में आयोजित ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट के प्रति जैसलमेर के किसानों में दिखाई दे रही है उत्साह
गुरूवार को भी महिला एवं पुरूष किसान दल जयपुर के लिए रवाना जैसलमेर,10 नवंबर। ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ळत्।ड.2016) का आयोजन जयपुर एक्जीवेषन एण्ड कन्वेषंन सेन्टर सीतापुरा में चल रहा है, इस सम्मेलन के लिए जैसलमेर जिले के किसानों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। पंचायत समिति जैसलमेर एवं सांकड़ा के 250 कृषक अब तक भाग ले चुके है, जिसकी परिवहन एवं अन्य समस्त व्यवस्थाएं कृषि विभाग द्वारा की गई है। इस आयोजन के लिए गुरूवार, 10 नवंबर को भी जिले के 50 महिला कृषक एवं 200 पुरूष किसान भाग लेने के लिए प्रस्थान कर दिया है। ग्राम 2016 में कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों की उन्नत कृषि तकनिकी उत्पादन, मूल्य सर्वधन, देषी-विदेषी कृषकों से सीधा संवाद, पशुपालन कृषि एवं उद्यानिकी की गतिविधियों का सजीव प्रदर्षन, जाजम चैपाल का अयोजन किया जा रहा है। जिसका सीधा प्रसारण पंचायत समिति मुख्यालय पर वेब कास्टिंग के माध्यम से किया जा रहा है, एवं 11 नवंबर को कान्फ्रेंस का आयोजन किया जायेगा जिसमें जिले के 15 प्रगतिषील किसान एवं विभागीय अधिकारियों के द्वारा भाग लिया जायेगा इस कान्फ्रेंस में कृषि में नवीनतम कृषि उत्पादन एवं वृद्धि की चर्चा की जायेगी। दिवसीय ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ळत्।ड.2016) का समापन 11 नवंबर को किया जायेगा।दूसरे दिन भी ग्राम का लाईव प्रसारण किसानों ने उत्साह के साथ के साथ ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ळत्।ड.2016) के कार्यक्रम के बारे में जयपुर से प्रसारित किए गए कार्यक्रम को वाॅल लाईव प्रसारण के साथ ही पंचायत सतिति जैसलमे, सम एवं सांकडा के अटल सेवा केन्द्र के वीसी हाॅल में पंहुचें एवं लाईव प्रसारण उत्साह के साथ देखा एवं उन्नत कृषि की जानकारी हासिल की। किसानों ने अपने इस कृृषि सम्मेलन में उन्हें रूबरू कार्यक्रम देखने का अवसर देखने मिलेगा एवं नई कृषि योजनाओं की जानकारी मिलेगी।----000----ग्राम पंचायत खींया में रात्रि चैपाल शुक्रवार कोजिला कलक्टर सुनेगें रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएंजैसलमेर, 10 नवंबर। ग्राम पंचायत खींया में ग्रामीणांे की जन समस्याओं का ग्राम पंचायत स्तर पर निराकरण करने के लिए जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में रात्रि चैपाल का आयोजन शुक्रवार, 11 नवंबर को रखा गया है। जिला कलक्टर चैपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनेगें एवं उनका निराकरण करेगें।अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने जिला अधिकारियों को कहा कि वे रात्रि चैपाल में उपस्थित होवंे। उन्होंनें केलावा पंचायत के ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर अपनी समस्याओं का निराकरण करावें।
अजमेर जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक
जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों की रजिस्ट्रार के माध्यम से होगी औचक जांच - जिला कलक्टर अजमेर, 10 नवम्बर। जिले की सहकारी समितियों की औचक जांच रजिस्ट्रार सहकारी समितियांे के माध्यम से करवाने के लिए जिला कलक्टर गौरव गोयल ने गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक में निर्देश प्रदान किए। उन्होंने निर्देशित किया कि भगवानपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति में वित्तीय अनियमितताओं में जांच के उपरान्त दोषी पाए गए व्यक्तियों के विरूद्ध वित्तीय जिम्मेदारी तय करने के लिए नियमानुसार प्रकरण दर्ज करवाया जाए। जिले की अन्य सहकारी समितियों पर पर्याप्त माॅनिटरिंग के लिए रजिस्ट्रार सहकारी समितियों के माध्यम से औचक निरीक्षण करवाया जाएगा। भगवानपुरा सहकारी समिति के विषय में बैंक स्तर पर पूर्व में प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। सहकारी समिति में वित्तीय अनियमितताओं की जांच उपरान्त दोषी पाए गए व्यक्तियों से वसूली उप रजिस्ट्रार के माध्यम से की जाएगी। प्रार्थी द्वारा पुलिस जांच अधिकारी बदलने के लिए कहा गया। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच किसी अन्य उच्च अधिकारी को सौंपने के लिए कहा गया। उन्होंने ब्यावर के दौलतपुरा में अतिक्रमण कार्य के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित भूमि को सीज करके उसका सीमा ज्ञान करवाया जाए। अतिकर्मी द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की स्थिति में उसे 24 घण्टे में बेदखल किया जाए। कालेसरा ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के विषय में परिवेदना की जांच के विषय में प्रार्थी द्वारा बताए गए बिन्दुओं को भी जांच में शामिल किया जाएगा। देवलियाकलां में इन्द्रा काॅलोनी प्राथमिक विद्यालय के पीछे काबिज अतिक्रमी को बेदखल करने के लिए निर्देश दिए गए। बेदखली में ग्राम सेवक, जनप्रतिनिधि एवं ग्राम पंचायत द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा। पीपरोली ग्राम में चरागाह भूमि पर से समस्त अतिक्रमियों के अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार टाटगढ़ में सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण कर विद्यालय संचालन के प्रकरण पर अतिक्रमी को निर्माण तोड़कर बेदखल करने तथा संबंधित के विरूद्ध शिक्षा विभाग द्वारा विभागीय कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान जिले के विभिन्न स्थानों से आए हुए नागरिकों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत की। इन पर आवश्यक कार्यवाही करने के संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन, अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता जे.आर.छाबा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। विधिक सेवा सप्ताह का समापन शुक्रवार को अजमेर, 10 नवम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित विधिक सेवा सप्ताह का समापन समारोह शुक्रवार 11 नवम्बर को प्रातः 10 बजे संयोगिता नगर स्थित एडीए सेन्टर में होगा। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव श्री राकेश कुमार गोरा ने दी। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला: 11 से 14 तक शराब की दुकाने बन्द रहेगी अजमेर, 10 नवम्बर। जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने एक आदेश जारी कर अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला 2016 के अन्तर्गत लोक शान्ति बनाए रखने के लिए राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत क्षेत्रा में 11 से 14 नवम्बर को लाईसेंस शुदा शराब की बिक्री की दुकाने बन्द रखने के आदेश दिए है। आदेश के तहत ग्राम पंचायत देवनगर में ग्राम बांसेली, कानस तथा देवनगर रोड सांसी बस्ती, ग्राम पंचायत गनाहेड़ा में गनाहेड़ा, नागौर रोड गनाहेड़ा, ग्राम नाला, गनाहेड़ा गोदाम तथा ग्राम पंचायत तिलोरा में नागौर रोड तिलोरा की दुकान बन्द रहेगी। विधिक सेवा सप्ताह के तहत कैदियों को दी कानूनी जानकारीअजमेर, 10 नवम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजमेर द्वारा मनाएं जा रहे विधिक सेवा सप्ताह के तहत गुरूवार को न्यायिक अधिकारियों द्वारा केन्द्रीय कारागृह में पीड़ित प्रतिकर स्कीम, स्थायी लोक अदालत, पर्यावरण सुरक्षा, मेंटल हैल्थ एक्ट आदि के बारे में उपस्थित कैदियों को कानूनी जानकारियां दी गई। प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव श्री राकेश गोरा ने पाॅलिथिन के उपयोग नहीं करने एवं करने पर होने वाले दुष्परिणामों से कैदियों को जागरूक किया साथ ही नालसा (गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2015 के बारे में बताया। प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी सुश्री शुभ्रा शर्मा ने शिविर के माध्यम से बंदियों को उनके अधिकारों से अवगत कराया गया एवं उनकी सजा के विरूद्ध की जाने वाली अपील के तरीकों को बताया। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा की जाने अपील में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किस प्रकार उनकी सहायता कर सकता है। कैदियों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा छपवाये गये विभिन्न प्रकार के पेम्पलेट्स का भी वितरण किया गया। प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी श्री मनीष शर्मा द्वारा परिरूद्ध बंदियों हेतु सुविधाएं, बंदियों के अधिकार, कारावास में अनुशासन, समय पूर्व रिहाई के प्रावधान के साथ-साथ ही कानूनी सेवा क्लिनिक, बंदी पैरालीगल वाॅलंटीयर, निःशुल्क विधिक सहायता, वैकल्पिक विवाद निस्तारण व्यवस्था, राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम-2011 के बारे में भी बताया। इस मौके पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री डी.आर. कसवां, न्यायिक अधिकारी पूर्वा चतुर्वेदी, न्यायिक अधिकारी मीनाक्षी तिवारी, शुभ्रा जी ने भी शिविर के माध्यम से उपस्थित कैदियों को विभिन्न प्रकार की कानूनी जानकारियां प्रदान की गई। जिले में लगेगें 846 पंचायत सहायक, ग्राम सभा से होगा चयन
16 नवम्बर को पंचायत समितियां जारी करेगी विज्ञप्तिअजमेर 10 नवम्बर। जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत मे 3-3 पंचायत सहायकों का चयन ग्राम सभा द्वारा किया जायेगा। ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक के चयन हेतु पंचायत समितियों द्वारा 21 नवम्बर को विज्ञप्ति जारी की जायेगी। जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत मे 3-3 पंचायत सहायकों का चयन ग्राम सभा द्वारा 28 नवम्बर को किया जायेगा। ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक के चयन हेतु पंचायत समितियों द्वारा 21 नवम्बर को विज्ञप्ति जारी की जायेगी। चयनित व्यक्ति को छः हजार प्रतिमाह का मानदेय दिया जायेगा। आवेदक राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर से सिनियर सैकण्डरी या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीण अभ्यर्थी जिसकी आयु 18 से 40 वर्ष होने वाले व्यक्ति का चयन 28 नवम्बर को आयोजित ग्राम सभा द्वारा किया जायेगा।
बाड़मेर कच्ची बस्ती पहुँचा विधिक सेवा समिति, लोगो से रूबरू हुए न्यायाधीशआमतौर पर अपने आस पास समस्याएं और रोजमर्रा की दिक्कतें देखने वाले नेहरू नगर के बाशिंदों के बीच गुरुवार को वह लोग थे जिनके हाथ में जिले न्याय व्यवस्था है। मौका था विधिक सहायता शिविर का।ताल्लुक विधिक सेवा समिति बाड़मेर की तरफ से स्थानीय नेहरू नगर में विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे गरीबी उन्मूलन पर चर्चा की गई। शिविर को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार खरे ने बताया कि गरीब लोगों को स्व-रोजगार के लिए तैयार करना संभवतः गरीबी उन्मूलन का चिर स्थायी हल हो सकता है। विकसित एवं विकासशील दोनों तरह के देशों में आर्थिक संवृद्धि एवं विकास और गरीबी तथा बेरोजगारी उन्मूलन के लिए उद्यमिता को मुख्य उत्प्रेरक माना गया है। अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश सिम्पल शर्मा ने बताया कि उद्यमिता नवोन्मेष को बढ़ावा देती है। प्रतिस्पर्धात्मक लाभ और आर्थिक समृद्धि को बढ़ाती है और संपन्नता एवं नौकरी के अवसर प्रदान करती है जिसके परिणामस्वरूप व्यक्ति, उसके परिवार और समुदाय के जीवन-स्तर में सुधार होता है। इस अवशर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट ललित कुमार डाभी ने बताया कि गरीबों एवं दबे-कुचले लोगों को सशक्त बनाने का एक प्रभावी ज़रिया है और इससे उन्हें गरीबी एवं दयनीयता की स्थिति से बाहर निकालने में मदद मिलती है। इस अवसर पर जिला पैनल अधिवक्ता अमित बोहरा, लीगल वोलेंटियर अधिवक्ता पन्नालाल,उधमी दरबार सिंह,पार्षद सुशीला देवी लौहार गाडोलिया लोहार संघ अध्यक्ष प्रकाश सोलंकी समेत कई लोग मौजूद थे।
बाडमेर समुदायिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण आयोजित
आज दिनाक 10.11.2016 को ग्राविस उपकेद्र बाडमेर के तहत गांव भादरेस गांधव में राज वेस्टपावर लि. के दवारा संचालित परियोजना सामुदायिक स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें परियोजना समन्वयक श्रीकान्त भारहाज ने ग्राविस संस्था व राज वेस्टपावर संचालित गतिविधिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गईतथाआयुर्वैदक दवाइ जेसे नीम गिलोय उपयोग करने से राहत मिल जाती है तथा आज केप्रशिक्षणमेे संदर्भ व्यक्ति ए. एन. एम. गुणवती जोशी ने बताया किस्वस्थ रहने के लिये नियमित शारीरिक स्वच्छता व संतुलित स्वच्छ खान पान करना आवश्यक हैं तथा बच्चो व गर्भवती माताओ का नियमित टीकाकरण करवाना जरूरी हैं ओर कोई भी बुखार आने पर नजदिकी अस्पताल जाकर अपनी जांच करवानी चाहिए इस शिविर मे फिल्ड सुपर वाइजर भूराराम पंवार ने बताया किस्वच्छभारत मिशन के तहत गंाव मे शोचलय निर्माण हो रहे हैंजो शोवालय उपयोग करने की नियमित आदत डालने की जरूरत हैं तथा इस शिविर मे फिल्ड सुपर वाइजर सुरज कंवर ओर महिलायें गीतादेवी निरमा व केंकु देवी इत्यादि सहभागियो ने भाग लिया गया
जालोर ,श्री महावीर गोसेवाश्रम गोलासन मे चारे, पानी एवं चिकित्सा की पर्याप्त व्यवस्थाजालोर ,10 नवम्बर -जालोर जिले की सांचैर उपखण्ड क्षेत्रा के गोलासन गांव स्थित श्री महावीर गोसेवाश्रम की व्यवस्था प्रशासन, पुलिस एवं जन सहयोग से की जा रही है। गोैशाला मे चारा , पानी एवं पशु चिकित्सा की पर्याप्त व्यवस्था है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रहलाद सहाय नागा ने बताया कि श्री महावीर गोसेवाश्रम गोलासन प्रबन्धक कमेटी द्वारा गत 6 नवम्बर को लगभग 12000 नन्दीयो को अकेले छोडकर जाने के बाद से गोशाला की व्यवस्था प्रशासन , पुलिस एवं जनसहयोग से सुचारू रूप से संचालित की जा रही है। उन्होने बताया कि गोैशाला के सुचारू संचालन के लिये जन सहयोग की अपील का असर भी हुआ है जिसके तहत 7 नवम्बर को 30 क्विटंल चारा व 8 नवम्बर को 29 टन चारा दानादाताओं द्वारा गौशाला मे भिजवाया गया है । इसके साथ ही 9 नवम्बर को 18 टन चारा तथा गुरूवार को 43 टन चारा प्रशासन एवं पुलिस द्वारा क्रय किया जा कर नन्दीयों के लिये आहार की व्यवस्था की गई है। उन्होने बताया कि गोैशाला मे बीमार नन्दीयों का पशु चिकित्सकों द्वारा ईलाज किया जा रहा है तथा पानी व चारे के अभाव मे किसी भी पशु की अभी तक कोई मौत नही हुई है। उन्होने बताया कि जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल द्वारा 5 लाख 50 हजार रूपये चारे की व्यवस्था हेतु प्रदान किय गये है तथा जिला प्रशासन के द्वारा समाज सेवको , स्वयंसेवी संस्थाओ , व्यापारियो, कम्पनीयो , सभी संगठनों एवं गौसेवा सम्बंधित कुशल मजदूरो से अपील की है कि वे इस गोैसेवा के पुनित कार्य मे अपना तन , मन एव धन से सहयोग प्रदान करे। उन्होने बताया कि एएसपी जसाराम बाॅस, तहसीलदार सांचैर व समस्त पटवारी व भू.अ.निरीक्षको द्वारा गत 6 नवम्बर से ही इस गौशाला की व्यवस्था की जा रही थी एवं वर्तमान मे तहसीलदार सांचैर , भीनमाल , रानीवाडा , बागोडा व चितलवाना द्वारा मय अपने स्टाफ, प्रशासन के अन्य कई अधिकारियों एवं ग्रामीणो के सहयोग से व्यवस्था संभाली जा रही है । ---000---जालोर ,पंजीकृत गौशालाओं के सम्बन्ध में बैठक शुक्रवार कोजालोर 10 नवम्बर - जिले में स्थित पंजीकृत गौशाला प्रबन्धन के सम्बन्ध में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 11 नवम्बर शुक्रवार को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जायेगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर पी.एस.नागा ने बताया कि बैठक में गौशालाओं के प्रबन्ध के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धित सभी अधिकारियों को बैठक में निर्धारित समय पर आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया हैं। ---000---जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक स्थगितजालोर 10 नवम्बर - सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता में 11 नवम्बर शुक्रवार को आयोजित होने वाली जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक को स्थगित किया गया हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रहलाद सहाय नागा ने बताया कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता में 11 नवम्बर को आयोजित की गई थी जिसे अब स्थगित किया गया हैं। ---000---शनिवार को होगा जन कल्याण पंचायत शिविरों का आयोजनजालोर 10 नवम्बर - जिले मंे पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर कार्यक्रम के तहत 12 नवम्बर शनिवार को 16 ग्राम पंचायतों में जन कल्याण पंचायत शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि 9 से 11 नवम्बर को सीतापुरा औधोगिक क्षेत्रा जयपुर मे ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट का आयोजन है जिसमे ग्रामीण क्षेत्रा के आम जन द्वारा भाग लिये जाने की सम्भावना के कारण 11 नवम्बर शुक्रवार को आयोजित होने वाले पं.दीन दयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर को 12 नवम्बर शनिवार को आयोजित किये जायेंगे जिसके निर्धारित कार्यक्रम के तहत सामुजा, देवकी, उम्मेदपुर, बिठुडा, उम्मेदाबाद, ओटवाला, वाडाभाडवी, कूका, करवाडा, दांतवाडा, पावली, सावीधर, जानवी, केसूरी, सुरावा व सांकड में पंचायत जन कल्याण शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों के पंचायत स्तरीय कार्यो का निस्तारण किया जायेगा। ---000---
जोधपुर,कटे विद्युत कनेक्शन पुःन जोड़ने की एमनेस्टी योजना अवधि 30 नवम्बर तक बढ़ाई
जोधपुर, 10 नवम्बर। जोधपुर विद्युत वितरण निगम में कटे विद्युत कनेक्शन पुनः जोडने की एमनेस्टी योजना की अवधि 30 नवम्बर, 2016 बढ़ाई गई है। योजना के तहत बकाया राशि एकमुष्त जमा करवाने पर ब्याज व पैनल्टी में पूरी तरह छूट दी जाएगी। पूर्व में इसकी अवधि 30 सितम्बर, 2016 तक ही थी।
प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि योजना सभी श्रेणी के उपभोक्ता के लिए है जिसके तहत वे बकाया राशि जमा करवा कर कटे हुए कनेक्शन को पुनः जुड़वा भी सकते है। योजना का लाभ ऐसे उपभोक्ताओं को ही मिलेगा, जिनके बिजली कनेक्शन बकाया राशि नही जमा कराने के कारण 31 मार्च, 2015 तक या उससे पूर्व कट गए थे और उन्होंने गत 5 वर्षो में इस तरह की योजनाओं का लाभ नही लिया है।
पांच लाख तक की पूरा बकाया राशि एक मुश्त जमा कराने पर ब्याज व पेनल्टी में पूरी छूट-
उन्होंने बताया कि 5 लाख रुपए तक की सम्पूर्ण बकाया राषि एकमुष्त जमा कराने पर ब्याज एवं पेनल्टी में षत-प्रतिषत छूट मिलेगी। इसके अतिरिक्त यदि बकाया राषि 5 लाख रुपए से अधिक है तो 5 लाख रुपए या मूल बकाया राषि का 25 प्रतिषत जो भी अधिक हो जमा कराने पर ब्याज व पेनल्टी में षत-प्रतिषत छूट व षेष राषि आसान किष्तों में 5 माह में वसूली के लिए सहायक अभियन्ता/लेखाधिकारी-एचटीबी को मासिक किष्त करने के लिए अधिकृत किया गया है। निर्धारित किष्त की राषि जमा नही कराने वाले उपभोक्ताओं को एमनेस्टी योजना का लाभ देय नही होगा एवं उनसे ब्याज एवं पेनल्टी की सम्पूर्ण राषि की वसूली की जाएगी।
बिजली चोरी एवं दुरूपयोग मामले में छूट नहीं:-
उन्होंने बताया कि एमनेस्टी योजना के प्रावधानों के अनुसार बिजली चोरी एवं दुरुपयोग से सम्बन्धित बकाया राषि पर इस योजना के तहत छूट नही मिलेगी और कृषि श्रेणी में कटे कनेक्षन कृषि नीति के प्रावधानों के अनुसार ही पुनः जोड़े जा सकेगें। कटे कनेक्षन को सम्पूर्ण मूल बकाया राषि, रि-कनेक्षन षुल्क, सिक्यूरिटी चार्जेज एवं आवष्यक होने पर कनेक्षन के लिए अतिरिक्त लाईन की लागत राषि जमा कराने पर ही पुनः जोड़े जाएंगे।
न्यायालय में लंबित प्रकरणों में छूट नहीं:-
ऐसे उपभोक्ता जिनके बकाया राषि से सम्बन्धित प्रकरण न्यायालय में लम्बित है और वे इस एमनेस्टी योजना का लाभ लेना चाहते है तों उनको सम्पूर्ण मूल राषि जमा कराने और एक माह में प्रकरण को वापस लेने की अण्डरटेकिंग प्रस्तुत करनी होगी। इसके साथ ही योजना अवधि में उपभोक्ता षिकायत निवारण एवं सेटलमेन्ट फोरम की बैठक साप्ताहिक आयोजित होगी एवं यदि किसी उपभोक्ता का मूल राषि का विवाद है तो ऐसे उपभोक्ता सम्बन्धित फोरम में जाकर प्रकरण का निस्तारण करवाने के बाद इस योजना का लाभ ले सकते है। योजना अवधि में सम्बन्धित फोरम षिकायतों के समयबद्ध निस्तारण को सुनिष्चित करेगें।
प्रबंध निदेशक ने अपील की है कि सामान्य उपभोक्ता सम्बन्धित सहायक अभियन्ता एवं एचटी कंज्यूमर-लेखाधिकारी (एचटीबी) को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर इस योजना का लाभ उठावें।
जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने जिला स्तरीय जन सुनवाई में सुनंे लोगों के परिवाद
आयुक्त नगरपरिषद को विषेष दी हिदायत, प्रकरणों के निस्तारण के दिए निर्देष जैसलमेर , 10 नवंबर । जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयेाजित जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान लोगों की समस्याओं के प्रार्थना-पत्र प्राप्त कर उनकी परिवेदनाओं को सुनी एवं संबधित अधिकारियों को समय पर निस्तारण करने के निर्देष दिए। इन परिवेदनाओं को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज किया जाकर संबंधित विभाग को प्रेषित की जाएगी। जिला कलक्टर ने इन प्रकरणों का 15 दिवस में निस्तारण करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे कहा कि जन सुनवाई में अधिकाषं प्रकरण नगरपरिषद के होते है वहीं अन्य प्रकरण पानी, बिजली, राजस्व एवं अन्य विभागों के होते है। उन्होंनंे आयुक्त नगरपरिषद के साथ ही जिन 7-8 विभागों के प्रकरण थे उनकों निर्देष दिए कि वे प्रकरणों की जांच कर आवष्यक कार्यवाही करें एवं परिवादी को समय पर राहत पंहुचावें। जन सुनवाई के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उपखंड अधिकारी कैलाषचन्द्र शर्मा के साथ ही अन्य विभागांे के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने एक-एक परिवादी की समस्या को ध्यानपूर्वक सुना एवं उसे विष्वास दिलाया कि नियमानुसार कार्यवाही की जाकर उनके प्रकरण में राहत प्रदान की जाएगी। उन्होंनें अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जन सुनवाई के दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता से लें एवं आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करावें।इन्होंनें पेष की परिवदेनाएं, निराकरण के दिए निर्देष जन सुनवाई के दौरान लक्ष्मीचन्द सांवल काॅलोनी के निवासियों ने काॅलोनी में बिजली कनेक्षन की कार्यवाही करानें, गिरधर भाटिया ने गोपा चैक स्थित उनकी दुकान के आगे अवैध रूप से लगाए गए केबिन को हटाने, टीकमचन्द जीनगर मौहल्लें में पानी की आपूर्ति सुचारू कराने, सिटी पार्क में हाईमास्क लाईट लगाने तथा बबूल की झाडियों की कटाई करानें व सफाई करानें, मनोहरलाल ने मेघवालों की मठ के पास खुलें चैक में रखें गए कचरें एवं निर्माण सामग्री को हटाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिए। जिला कलक्टर ने आयुक्त नगरपरिषद को इन प्रकरणों में समय पर निस्तारण करने के निर्देष दिए। जन सुनवाई में अलादीन खां ने कलरों की ढाणी भू में नलकूप खुदवानें, गोमाराम ने डांगरी के पाबनासर की हमीरा ढाणी में जीएलआर बनाने एवं हैण्डपंप खुदवानें, ईधन खां चीना ने चनेसर की ढाणी में अवैध पेयजल कनेक्षन हटाने एवं लीकेज सही करवानें, नरपतराम ने कीता के चैनाराम की ढाणी में जीएलआर में पानी की आपूर्ति करानें के संबंध में प्रार्थना-पत्र पेष किए। इस संबंध में जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को इसकी जांच कर जिला पूर्ति सुचारू करानें के निर्देष दिए। रमदान खां ने हमीर खां की ढाणी हांसुवा में आबादी विस्तार करानें एवं पट्टे जारी करनें, श्रीमती देवकी ने पेंषन की एरियर राषि दिलाने, परमेष्वरी मंगलिया अध्यापिका ने 6 माह के बकाया वेतन का भुगतान करानें, फकीराराम खुईयाला ने मुरब्बे की खातेदारी दिलानें के संबंध में प्रार्थना-पत्र पेष किए इसी प्रकार बलीखां ने कुछडी तालाब पर किए गए अतिक्रमरण को हटानें, भगवानाराम चिन्नु माईनल के चक नं. 1 पर मोगे का निर्माण करानें के संबंध में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किए। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इन प्रार्थना-पत्रों की जांच कर आवष्यक कार्यवाही समय पर सुनिष्चित करें।राज सम्पर्क पोर्टल में दर्ज बकाया प्रकरणों का निस्तारण करें जिला कलक्टर ने जन सुनवाई के दौरान राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की एवं जिन विभागों के बकाया प्रकरण थे उन अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे 17 नवंबर से पहले अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण कर पोर्टल पर अपलोड की कार्यवाही करें। उन्होंनें पोर्टल में दर्ज प्रकरणों को 15 दिवस में निस्तारण करने के निर्देष दिए।एडोप्टर्स करें समय पर सत्यापन जिला कलक्टर ने एडोप्टर्स को निर्देष दिए कि वे जिन विभागों द्वारा परिवादियों के प्रकरण निस्तारित कर दिए है उनका सत्यापन कर समय पर आॅनलाईन अपलोड करने की कार्यवाही कर दें। उन्होंनें उपखंड अधिकारियांे को निर्देष दिए कि वे उपखंड स्तरीय जन सुनवाई में प्रभावी ढंग से कार्यवाही करें।----000----सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों में प्राथमिकता से कार्यवाही करें-जिला कलक्टर
समिति में दर्ज 27 प्रकरणों में से 14 प्रकरण निस्तारित जैसलमेर , 10 नवंबर । जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करने की कार्यवाही करें ताकि लोगों को इस उच्च स्तरीय फोर्म से समय पर राहत मिलें। जिला कलक्टर ने बैठक में समिति में दर्ज एक-एक प्रकरण की विस्तार से समीक्षा की एवं परिवादियों को भी मौके पर सुना। समिति में दर्ज 27 प्रकरणों में से विभागीय अधिकारियों द्वारा आवष्यक कार्यवाही किए जाने के बाद 14 प्रकरण समिति स्तर से निस्तारित कर दिए गए जिससें परिवादियों को राहत मिली है। जिला कलक्टर शर्मा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उपखंड अधिकारी कैलाषचन्द्र शर्मा के साथ ही संबधित विभागांे के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।इन्हें मिली राहत बैठक में जिला कलक्टर ने प्रकरण वार चर्चा की एवं परिवादी पिंकी देवी पोकरण के मामलें में रोडवेज द्वारा उसकी पेंषन पीपीओं स्वीकृत करनें पर इस प्रकरण को समिति स्तर से निस्तारित कर दिया गया इसी प्रकार परिवादी फतेहखां निवासी कलरों की बस्ती नाचना व अमरसिंह निवासी रूपसी के बिजली बिल की ज्यादा राषि के मामलें में विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा बिल में सुधार करनें पर, परिवादी लखाराम के मामलें में विकास अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत को नियमानुसार कार्य करने के लिए निर्देषित कर दिाय है, परिवादी तमीचाखां के मामले में बताया कि परिवादी की निर्धारित आयु होने पर पेंषन में बढोतरी कर दी जाएगी इसलिए ये प्रकरण निस्तारित कर दिए गए। परिवादी परमेष्वर के बकाया वेतन के मामले में षिक्षा विभाग द्वारा बिल बनाकर भेज दिया है इसलिए यह प्रकरण भी निस्तारित कर दिया गया।आवष्यक कार्यवाही के दिए निर्देष जिला कलक्टर ने परिवादी अकलों देवी, रमणसिंह, संतोष, श्रीमती मोहिनी देवी के मामले में आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिए कि वे विधिक नियमों के अनुसार इन प्रकरणों में एक माह में आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करें वहीं लक्ष्मीचंद सांवल काॅलोनी में विद्युत एलटी लाईन का कार्य कराने के निर्देष दिए, समरथाराम निवाीसी देवा के मामलें में अधिषाषी अभियंता जलदाय को पाइपलाइन पट्टा सुदा भूखण्ड में से जाती हो तो उसकी जांच कर हटानें के निर्देष दिए इसी प्रकार गरीब शैताराराम निवासी किषनघाट के मामलें में विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर को किसी योजना में इसे लाभान्वित करनें के, परिवादी सुषीलकुमार पुरोहित के बकाया यात्रा बिलों के भुगतान के संबंध में जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक को समय पर यात्रा भत्ता का भुगतान कराने के निर्देष दिए। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिति सुचारू रूप से चल रही है। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बैठक में समिति में दर्ज एक-एक प्रकरण को विस्तार से रखा एवं विभागों द्वारा प्रस्तुत अनुपालना रिपोर्ट से अवगत कराया उन्होंनें विभागीय अधिकारियों को अनुपालना रिपोर्ट बैठक से पूर्व भेजने के निर्देष दिए। जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया ने जिले की सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर प्रकाष डाला।
बाड़मेर,प्रभारी मंत्री गोयल कल विकास योजनाआंे की समीक्षा करेंगेबाड़मेर, 10 नवंबर। जिले के प्रभारी एवं ग्रामीण विकास तथा पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल शनिवार को जिला मुख्यालय पर बैठक के दौरान विभिन्न विभागांे की ओर संचालित विकास योजनाआंे की समीक्षा करेंगे। बाड़मेर प्रवास के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गोयल विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल 11 नवंबर को दोपहर एक बजे जयपुर से रवाना होकर शाम 8 बजे बाड़मेर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। बाड़मेर मंे रात्रि विश्राम के बाद 12 नवंबर को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिले मंे विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 2 बजे सर्किट हाउस पंचायत समिति पाटोदी के लिए रवाना होंगे। जहां वे भाजपा कार्यकर्ताआंे के सम्मेलन मंे भाग लेंगे। इसके उपरांत शाम 4 बजे उनका जेतारण के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।राज्य सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने पर होंगे कई कार्यक्रमबाड़मेर, 10 नवंबर। वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने पर संभाग एवं जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसकी तैयारियां प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए है। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जोधपुर संभाग मुख्यालय पर 17 दिसंबर को संभाग स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके उपरांत जिला मुख्यालयांे पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके तहत जिला स्तरीय प्रदर्शनी, रोजगार मेलांे तथा स्वास्थ्य जांच शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि इस दौरान भामाशाह योजना, श्रमिक कार्ड के साथ व्यक्तिगत लाभ की विभिन्न योजनाआंे के लाभार्थियांे को संबंधित दस्तावेजांे का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताएं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान करने वाली प्रतिभाओं को संभाग स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रदीप चौधरी ने बताया कि जिला विकास पुस्तिका का प्रकाशन किया जाएगा। इसके अलावा होर्डिग्स तथा डिजिटल डिस्प्ले बोर्डाें के माध्यम से विधानसभावार उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। उन्हांेने बताया कि जिला विकास पुस्तिका के अलावा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समुचित जानकारी से संबंधित पुस्तक भी प्रकाशित की जाएगी। सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभाग की उपलब्धियां मय फोटोग्राफ भिजवाने के निर्देश दिए गए है।
बाड़मेर34 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर कल-ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक के कारण इस बार शुक्रवार के बजाय प्रत्येक पंचायत समिति की दो ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर शनिवार को आयोजित होंगे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर।
बाड़मेर, 10 नवंबर। ग्रामीण जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए शनिवार को बाड़मेर जिले की 34 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर लगाए जाएंगे। इसमें ग्रामीण जनता की विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक के कारण इस बार शुक्रवार के बजाय शनिवार को शिविरांे का आयोजन होगा।जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति की दो समीपस्थ ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर शनिवार को प्रातः 9.30 से प्रारंभ होंगे। इसमंे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, वन, आयोजना, श्रम, कृषि, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा जनजाति क्षेत्रीय विभाग के अधिकारी शामिल होकर आम जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं का समाधान करेंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को बाड़मेर पंचायत समिति रामसर का कुआं, कुड़ला, सेड़वा की कारटिया एवं चिचड़ासर, बालोतरा की टापरा एवं कालूड़ी, गुड़ामालानी की आमलियाला एवं भेडाणा, सिणधरी की सिणधरी चौसीरा एवं सिणधरी चारणान, सिवाना की सिणेर एवं इन्द्राणा, चौहटन की केरनाडा एवं चौहटन, शिव की उंडू एवं राजबेरा, धोरीमन्ना की मीठड़ाखुर्द एवं कोजा, गडरारोड़ की शहदाद का पार एवं खलीफा की बावड़ी, धनाउ मंे बामणोर एवं कितनोरिया, बायतू की बोड़वा एवं सेवनियाला, पाटोदी की सिमरखिया एवं दुर्गापुरा, कल्याणपुरा की ढाणी सांखला एवं कांकराला, गिड़ा की रतेउ एवं केसूंबला भाटियान, रामसर की बूठिया एवं पादरिया, समदड़ी की बामसीन एवं लालाना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरांे का आयोजन होगा।
बाड़मेर जन सुनवाई मंे हुआ आमजन की समस्याआंे का मौके पर समाधान-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल ने आमजन की समस्याआंे को सुनकर संबंधित अधिकारियांे को निस्तारण के निर्देश दिए। बाड़मेर, 10 नवंबर। जिला मुख्यालय पर गुरूवार को आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान आमजन की अधिकतर समस्याआंे का मौके पर समाधान किया गया। वहीं अन्य प्रकरणांे को संपर्क पोर्टल पर दर्ज करने के साथ संबंधित अधिकारियांे को प्राथमिकता से कार्रवाई कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए। जिला मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल ने आमजन की परिवेदनाआंे को सुना। इस दौरान मौके पर निस्तारित होने वाले प्रकरणांे का निस्तारण किया गया। जन सुनवाई के दौरान सेवानिवृत शिक्षक मांगीलाल शर्मा के प्रकरण मंे जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियांे को वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। इसी तरह बलदेवनगर निवासी तेजाराम माचरा एवं अन्य ग्रामीणांे की ओर से परिवाद पेश किया गया कि नगर परिषद की ओर से विकास शुल्क वसूला गया है। लेकिन सड़क तथा रोड़ लाइटांे की व्यवस्था नहीं है। इस पर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने नगर परिषद आयुक्त श्रवण विश्नोई को रोड लाइटें लगवाने के निर्देश दिए। सड़कांे संबंधित प्रकरण मंे उक्त क्षेत्र नगर परिषद मंे शामिल नहीं होने के कारण सीमा विस्तार के लिए उच्च स्तर से निर्देश लेने को कहा गया। ग्रामीणांे ने मटमेले पानी की आपूर्ति होने संबंधित समस्या सुनाई, इस पर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता महेश शर्मा को वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए गए। बालेरा निवासी मोतीसिंह पुरोहित ने भामाशाह कार्ड नहीं बनने संबंधित समस्या बताई। इस पर जिला कलक्टर शर्मा ने मौके पर ही भामाशाह कार्ड जारी करने की प्रक्रिया संपादित करवाने के निर्देश दिए। आंबेडकर कालोनी निवासी धर्माराम पंवार ने मेडिकल ग्रांट बकाया होने का प्रकरण रखा। इस पर जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियांे को आवश्यक कार्यवाही कर प्रार्थी को राहत दिलाने को कहा। वहीं आंबेडकर कालोनी मंे नाले की सफाई नहीं होने संबंधित प्रकरण संपर्क पोर्टल पर दुबारा दर्ज करने के निर्देश दिए गए। जन सुनवाई के दौरान जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, उपखंउ अधिकारी जीतेन्द्रसिंह, कोषाधिकारी जसराज चौहान, उपवन संरक्षक लक्ष्मणलाल, अधिशाषी अभियंता मनरेगा कबीर अख्तर, डिस्काम के अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट, जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी, जिला आबकारी अधिकारी मोहनराम पूनिया समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान मालपूरा निवासी चूनाराम ने पोस्टआफिस मंे उसके खातांे मंे जमा मनरेगा का भुगतान दिलवाने, बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र मंे भूखंड आवंटन करवाने, हरीश चांडक ने बिना अनुमति निर्माण कार्य रूकवाने, नेहरूनगर निवासी रामदास सांगेला ने अतिक्रमण हटाने के मामले मंे निष्पक्ष कार्रवाई करने, नेहरूनगर मंे वार्ड 28 मंे व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए नगर परिषद से स्वीकृति जारी करने, बाल वाहिनियांे की ओर से किराया बढाने, किसान भवन के पास नाला निर्माण करवाने, डिमांड पत्र मंे नाम परिवर्तित करवाने, हीरालाल जीनगर ने नगर परिषद मंे लंबित प्रकरण का निस्तारण करवाने, सियाणी निवासी देवाराम द्वारा छात्रवृति दिलवाने समेत विभिन्न प्रकरण आमजन की ओर से पेश किए गए। इन प्रकरणांे को मौके पर निस्तारण करने के साथ शेष मामलांे मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।डायरी उपलब्ध कराने के लिए दूरभाष पर निर्देशः जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के समक्ष खीमाराम ने परिवाद पेश किया कि उसको श्रम विभाग से पुत्री विवाह सहायता नहीं मिल रही है। साथ ही उसकी श्रम विभाग से जारी डायरी उसने नवीनीकरण के लिए बालोतरा मंे दी थी। उसको वापिस नहीं दी जा रही है। इस पर जिला कलक्टर के निर्देश पर जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन ने दूरभाष पर डायरी उपलब्घ कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने श्रम विभाग से उसको सहायता राशि दिलवाने का भरोसा दिलाया।एक सप्ताह मंे सीमांकन करवाने के निर्देशः जन सुनवाई के दौरान चीलानाडी निवासी केसाराम ने परिवाद पेश किया कि संबंधित पटवारी की ओर से उसके खेत का सीमांकन नहीं करवाया जा रहा है। इस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने संबंधित पटवारी को एक सप्ताह के भीतर सीमाकंन करवाने के निर्देश दिए।
बाड़मेर,पीडब्ल्यूडी बीओटी सड़कों पर भी टोल संग्रहण 11 नवम्बर मध्य रात्रि तक स्थगित
बाड़मेर, 10 नवंबर। राज्य सरकार ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अन्तर्गत बीओटी सड़कों पर पड़ने वाले सभी टोल प्लाजा पर 11 नवम्बर की मध्यरात्रि तक संग्रहण बंद करने करने के आदेश गुरूवार को जारी कर दिए हैं।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव शिवलहरी शर्मा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 500 एवं 1000 मूल्य के नोटों को चलन से बाहर कर दिए जाने एवं कम मूल्य के नोटों की समुचित उपलब्धता नहीं होने के कारण टोल प्लाजा पर कानून व्यवस्था एवं अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इसे देखते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा पहले ही सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर 11 नवम्बर की मध्यरात्रि तक टोल का संग्रहण रोक दिया गया है। अब राज्य सरकार ने भी सभी बीओटी सड़कों पर 11 नवम्बर मध्यरात्रि तक टोल संग्रहण नहीं करने के आदेश देते हुए त्वरित प्रभाव से टोल संग्रहण पर रोक लगा दी है।
बाड़मेर पंचायतीराज उप चुनाव 29 नवंबर कोबाड़मेर, 10 नवंबर। राज्य निर्वाचन आयोग ने 31 अगस्त तक रिक्त पदांे उप चुनाव कराने के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई है। बाड़मेर जिले मंे पनावड़ा एवं रानीदेशीपुरा ग्राम पंचायत मंे सरपंच पद के लिए उप चुनाव होगा।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि चुनाव घोषणा के साथ ही संबंधित नगरपालिका क्षेत्र एवं पंचायतों में तत्काल प्रभाव से चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। यह चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति तक लागू रहेगी। उन्हांेने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नियम 58 के तहत 15 नवंबर को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी। नाम निर्देशन पत्रांे की प्राप्ति, संवीक्षा एवं वापिसी 25 नवंबर को होगी। उन्हांेने बताया कि नाम निर्देशनांे की प्राप्ति प्रातः 8 से प्रातः 11 बजे तक, संवीक्षा प्रातः 11.30 बजे से एवं वापिसी दोपहर 3 बजे तक की जा सकेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने बताया कि जरूरत होने की स्थिति मंे 29 नवंबर को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के बाद मतगणना होगी।
बालोतरा.सोच समझ कर नहीं लिया नोट बंद करने का निर्णय : पायलटकांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि काले धन पर लगाम लगाने के लिए कांग्रेस केंद्र सरकार के हर कदम पर साथ देगी, लेकिन सरकार ने नोट बंद करने का निर्णय सोच-समझकर नहीं लिया। इस पर लम्बे समय तक आम आदमी को परेशानी उठानी पड़ेगी। यहां गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत में पायलट ने कहा कि देश में जितने भी नोट हैं, उनमें से 86 फीसदी 500-1000 के हैं। 17 लाख करोड़ कीमत के नोट दुबारा अर्थव्यवस्था में डालने होंगे। बेहतर होता कि सरकार आत्मशक्ति दिखाती। जो भ्रष्ट, बदमाश व अपराधिक प्रवृत्ति के हैं, चाहे वे नेता, अधिकारी व व्यापारी हो, उनके कालेधन को जब्त कर नीलाम करती, बेनामी जमीन को जब्त करती। सरकार ने नोट बंद करने के निर्णय का सही मूल्यांकन नहीं किया। शादियों का सीजन है। आमजन को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि करोड़ों के बैंक खाते, पेनकार्ड नहीं है। इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से जुड़े हुए नहीं है। सरकार ने विदेशों में जमा 6 लाख करोड़ काला धन सौ दिन में लाने का वादा किया था, लेकिन ढाई वर्ष में कोई कार्य नहीं किया, उल्टा किसान, दिहाड़ी मजदूर जो मजदूरी करके पैसा कमाता है, उसके नोट को रद्दी बना दिया। 120 करोड़ देशवासी काले धन से नहीं जुड़े हैं।प्रदेश में मंत्री असहायउन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री ने एकीकृत शासन कर रखा है। मंत्री असहाय हैं। वे स्वयं भ्रष्टाचार बढऩे की बात कह रहे हैं। बंद कमरे में भाजपा नेता भी कहते हैं कि उल्टी गिनती शुरू हो गई, जाना तय है। प्रदेश सरकार ने वादा खिलाफी की है। 15 लाख नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन एक को नौकरी नहीं दी। नई परियोजनाएं चालू करने की नियत नहीं है। वहीं पूर्व योजनाओं को बंद कर सकने की हिम्मत नहीं है। सरकार की आलोचना व खामियां निकालने का काम ही कांग्रेस नहीं करेगी, प्रदेश के 7 करोड़ नागरिकों को वैकल्पिक व्यवस्था का विवरण प्रस्तुत करेगी। सभी क्षेत्रों में किए जाने वाले विकास के बारे में बताया जाएगा।
तमिलनाडु तमिलनाडु: 2 हजार के 36 हजार नए नोट जब्त, खुला राज़
देश भर के बैंकों में गुरुवार से दो हजार रुपये के नए नोट मिलने शुरू हो गए हैं। पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट के बदले इन्हें दिया जा रहा है। इस बीच तमिलनाडु में नए नोट जारी होने से पहले ही दो हजार रुपये के 36 हजार नए नोट मिलने से हड़कंप मच गया।
दरअसल तंजावुर में चुनाव अधिकारियों की सर्विलांस टीम ने एक वैन से 7 करोड़ 85 लाख रुपये जब्त किए। पट्टुकोटई रोड पर मेलावस्ताचावड़ी इलाके में खुफिया जानकारी मिलने के बाद चुनाव अधिकारियों ने वैन की जांच की, तो उससे करोड़ों रुपये मिले।
19 नवंबर को विधानसभा चुनाव
चुनाव अधिकारी यह देखकर हैरान रह गए कि जब्त पैसों में दो हजार रुपये के नए नोटों की बहुत ज्यादा संख्या है। दरअसल बैंकों में 10 नवंबर यानी आज से दो हजार के नए नोट मिल रहे हैं। जांच के दौरान गाड़ी के दस्तावेज कैश वैन के कागजों से मेल नहीं खा रहे थे, जिस पर चुनाव अधिकारियों को शक हुआ। दरअसल 19 नवंबर को तंजावुर में विधानसभा चुनाव होने हैं।
एटीएम में डालने के लिए भेजे नए नोट
छानबीन के दौरान पता चला कि पकड़ा गया पैसा बैंक ऑफ बड़ौदा का है। इसे एटीएम मशीन में डालने के लिए लाया जा रहा था। दो हजार के नए नोटों की इतनी बड़ी खेप मिलने से एकबारगी अधिकारी चौंक गए, लेकिन बैंक का पैसा होने की तस्दीक के बाद उनकी जान में जान आई। अधिकारियों के मुताबिक जब्त हुए सात करोड़ 85 लाख में से दो हजार रुपये के 36 हजार नए नोट और 100 रुपये के 65 हजार नोट शामिल हैं। पैसे को सरकारी खजाने में जमा किया गया।
चुनाव से लेना-देना नहीं
कैश वैन से जो पैसे मिले उसमें दो हजार के नए नोट वाले सात करोड़ 20 लाख रुपये हैं। इसके अलावा 100 के नोट वाले 65 लाख रुपये बरामद हुए। नए नोटों को मंगलवार के एलान के बाद जारी किया गया था।तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश लखोनी का कहना है कि इस पैसे का चुनव से कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि यह बैंक ऑफ बड़ौदा के पैसे हैं।