जयपुर में आयोजित ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट के प्रति जैसलमेर के किसानों में दिखाई दे रही है उत्साह
गुरूवार को भी महिला एवं पुरूष किसान दल जयपुर के लिए रवाना
जैसलमेर,10 नवंबर। ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ळत्।ड.2016) का आयोजन जयपुर एक्जीवेषन एण्ड कन्वेषंन सेन्टर सीतापुरा में चल रहा है, इस सम्मेलन के लिए जैसलमेर जिले के किसानों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। पंचायत समिति जैसलमेर एवं सांकड़ा के 250 कृषक अब तक भाग ले चुके है, जिसकी परिवहन एवं अन्य समस्त व्यवस्थाएं कृषि विभाग द्वारा की गई है। इस आयोजन के लिए गुरूवार, 10 नवंबर को भी जिले के 50 महिला कृषक एवं 200 पुरूष किसान भाग लेने के लिए प्रस्थान कर दिया है।
ग्राम 2016 में कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों की उन्नत कृषि तकनिकी उत्पादन, मूल्य सर्वधन, देषी-विदेषी कृषकों से सीधा संवाद, पशुपालन कृषि एवं उद्यानिकी की गतिविधियों का सजीव प्रदर्षन, जाजम चैपाल का अयोजन किया जा रहा है। जिसका सीधा प्रसारण पंचायत समिति मुख्यालय पर वेब कास्टिंग के माध्यम से किया जा रहा है, एवं 11 नवंबर को कान्फ्रेंस का आयोजन किया जायेगा जिसमें जिले के 15 प्रगतिषील किसान एवं विभागीय अधिकारियों के द्वारा भाग लिया जायेगा इस कान्फ्रेंस में कृषि में नवीनतम कृषि उत्पादन एवं वृद्धि की चर्चा की जायेगी। दिवसीय ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ळत्।ड.2016) का समापन 11 नवंबर को किया जायेगा।
दूसरे दिन भी ग्राम का लाईव प्रसारण किसानों ने उत्साह के साथ के साथ
ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ळत्।ड.2016) के कार्यक्रम के बारे में जयपुर से प्रसारित किए गए कार्यक्रम को वाॅल लाईव प्रसारण के साथ ही पंचायत सतिति जैसलमे, सम एवं सांकडा के अटल सेवा केन्द्र के वीसी हाॅल में पंहुचें एवं लाईव प्रसारण उत्साह के साथ देखा एवं उन्नत कृषि की जानकारी हासिल की। किसानों ने अपने इस कृृषि सम्मेलन में उन्हें रूबरू कार्यक्रम देखने का अवसर देखने मिलेगा एवं नई कृषि योजनाओं की जानकारी मिलेगी।
----000----
ग्राम पंचायत खींया में रात्रि चैपाल शुक्रवार को
जिला कलक्टर सुनेगें रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएं
जैसलमेर, 10 नवंबर। ग्राम पंचायत खींया में ग्रामीणांे की जन समस्याओं का ग्राम पंचायत स्तर पर निराकरण करने के लिए जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में रात्रि चैपाल का आयोजन शुक्रवार, 11 नवंबर को रखा गया है। जिला कलक्टर चैपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनेगें एवं उनका निराकरण करेगें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने जिला अधिकारियों को कहा कि वे रात्रि चैपाल में उपस्थित होवंे। उन्होंनें केलावा पंचायत के ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर अपनी समस्याओं का निराकरण करावें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें