गुरुवार, 10 नवंबर 2016

बाड़मेर,पीडब्ल्यूडी बीओटी सड़कों पर भी टोल संग्रहण 11 नवम्बर मध्य रात्रि तक स्थगित

बाड़मेर,पीडब्ल्यूडी बीओटी सड़कों पर भी टोल संग्रहण 11 नवम्बर मध्य रात्रि तक स्थगित

बाड़मेर, 10 नवंबर। राज्य सरकार ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अन्तर्गत बीओटी सड़कों पर पड़ने वाले सभी टोल प्लाजा पर 11 नवम्बर की मध्यरात्रि तक संग्रहण बंद करने करने के आदेश गुरूवार को जारी कर दिए हैं। 

सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव शिवलहरी शर्मा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 500 एवं 1000 मूल्य के नोटों को चलन से बाहर कर दिए जाने एवं कम मूल्य के नोटों की समुचित उपलब्धता नहीं होने के कारण टोल प्लाजा पर कानून व्यवस्था एवं अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इसे देखते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा पहले ही सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर 11 नवम्बर की मध्यरात्रि तक टोल का संग्रहण रोक दिया गया है। अब राज्य सरकार ने भी सभी बीओटी सड़कों पर 11 नवम्बर मध्यरात्रि तक टोल संग्रहण नहीं करने के आदेश देते हुए त्वरित प्रभाव से टोल संग्रहण पर रोक लगा दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें